अगर आप 12वीं कक्षा पास कर चुके हैं और आप जानना चाहते हैं कि 12th ke baad कौन-कौन सी जॉब कर सकते हैं तो ये आर्टिकल आपको लास्ट तक जरूर पढ़ना चाहिए
क्योंकि इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं कि आप 12th ke baad kaun kaun si job kar sakte hain
दोस्तों अगर आपने 12वीं साइंस , कॉमर्स तथा आर्ट्स इनमें से किसी भी स्ट्रीम में पास की है तो
आप 12th ke baad kaun kaun si job kar sakte hain इस सवाल का जवाब इस आर्टिकल में मिल जाएगा
12th ke baad कौन-कौन सी जॉब कर सकते हैं
जो छात्र 12वीं पास करने के बाद सरकारी नौकरी का सपना देखते हैं वे अधिकतर एसएससी (SSC) तथा रेलवे परीक्षाओं के लिए आवेदन करते हैं
लेकिन इस आर्टिकल में आपको SSC , Railway परीक्षाओं के अलावा भी जानकारी मिलेगी।
तो आइए जानते हैं कि 12th ke baad kaun kaun si job kar sakte hain
SSC CHSL Exam (एसएससी सीएचएसएल एग्जाम )
CHSL Exam का पूरा नाम Staff Selection Commission Combined Higher Secondary Level Exam होता है। यह एग्जाम नेशनल लेवल पर कराया जाता है।
इस एग्जाम को 12th पास छात्र दे सकते हैैं। आपने 10+2 की परीक्षा किसी भी स्ट्रीम में कंप्लीट की है तो आप इस एग्जाम को दे सकते हैं।
SSC CHSL की परीक्षा लोअर डिविजन क्लर्क , जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट , पोस्टल असिस्टेंट , सॉर्टिंग असिस्टेंट , डाटा एंट्री ऑपरेटर तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड ए इन सभी पदों पर भर्ती के लिए आयोजित कराई जाती है।
दोस्तों अलग-अलग पदों के लिए योग्यता के बारे में नीचे विस्तृत जानकारी दी गई है आप ध्यान से पढ़िए
एलडीसी (LDC) / जेएसए(JSA), पीए(PA) / एसए(SA) तथा डीईओ(DEO) इन पदों पर भर्ती हेतु उम्मीदवारों को कम कम 12वीं पास होना चाहिए।
12वीं आपने किसी भी स्ट्रीम (Science/Arts/Commerce) में पास की है तो आप इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। अक्सर स्टूडेंट्स यह भी सवाल करते हैं
कि 12वीं में कम से कम कितने पर्सेंट मार्क्स होने चाहिए? तो इसका जवाब है कि 12वीं में आपके कम से कम पासिंग मार्क्स होने जरूरी है।
भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (Comptroller and Auditor General of India) के कार्यालय में DEO Grade A पोस्ट पर भर्ती होने के लिए उम्मीदवार को
12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा साइंस स्ट्रीम में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास होना चाहिए।ध्यान रहे कि 12वीं में गणित (मैथमेटिक्स) सब्जेक्ट होना जरूरी है।
आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए
12th ke baad SI kaise bane
Sub Inspector (दरोगा) का काम क्या होता है?
सब इंस्पेक्टर कैसे बनें पूरी जानकारी
सॉफ्टवेयर इंजीनियर Kaise bane
SSC Stenographer Exam (एसएससी स्टेनोग्राफर एग्जाम)
दोस्तों यह एग्जाम एसएससी(SSC) यानि कि स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा कराया जाता है। इस एग्जाम के अंतर्गत दो पोस्ट आती हैं जो कि निम्नलिखित हैं-
स्टेनोग्राफर ग्रेड सी (Stenographer Grade C)
Stenographer Grade D
SSC Stenographer का एग्जाम देने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या यूनिवर्सिटी से 12वीं या उसके समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। 12वीं में आपके कम से कम पासिंग मार्क्स होने जरूरी हैं।
राज्य पुलिस कांस्टेबल एग्जाम (State Police Constable Exam)
दोस्तों अलग-अलग राज्यों में पुलिस कांस्टेबल की काफी संख्या में भर्तियां निकलती हैं।
12वीं आपने किसी सब्जेक्ट से पास किया है
तो आप पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
अगर आप उत्तर प्रदेश पुलिस में कॉन्स्टेबल बनना चाहते हैं तो आपको UP Police Constable Exam देना होगा।
इसी तरीके से अलग अलग राज्यों में कॉन्स्टेबल का एग्जाम कराया जाता है।
अगर आप पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो आपको कांस्टेबल परीक्षा पास करनी होगी।
दोस्तों 12th ke baad kaun kaun si job kar sakte hain
इसके बारे में विस्तार से बताया गया है इसलिए आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़िए।
RRB NTPC Exam (आरआरबी एनटीपीसी
दोस्तों आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम में दो लेवल की पोस्ट होती हैं 1. ग्रेजुएशन लेवल पोस्ट 2. 10+2 लेवल पोस्ट
12th लेवल पर जो पोस्ट होती हैं वो नीचे बताई गई हैं 12वीं के बाद आप उनके लिए अप्लाई कर सकते हैं –
कमर्शियल कम टिकट क्लर्क ( Commercial Cum Ticket Clerk )
अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट ( Accounts Clerk Cum Typist )
जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट ( Junior Clerk Cum Typist )
Junior Time Keeper
ट्रेन क्लर्क ( Trains Clerk )
दोस्तों RRB NTPC एग्जाम के लिए जब ऑफिशियल नोटिफिकेशन आए
तब आप उसे जरूर पढ़िए जिससे आपको हर एक चीज अच्छे से क्लियर हो जाए जो नोटिफिकेशन में उल्लेखित की गई है।
रक्षा क्षेत्र की परीक्षाएं (Defence Sector Exams)
दोस्तों 12th ke baad kaun kaun si job kar sakte hain
इसके बारे में विस्तार से बताया गया है इसलिए आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़िए।
इंडियन एयर फोर्स ग्रुप एक्स एंड वाई एग्जाम ( Indian Air Force Group X and Y Exam)
Indian एयर फोर्स ग्रुप एक्स एंड वाई एग्जाम के लिए 12वीं पास छात्र अप्लाई कर सकते हैं।
12वीं में आपके पास फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथमेटिक्स और इंग्लिश यह सब्जेक्ट होने जरूरी है।
इंडियन कोस्ट गार्ड एग्जाम ( Indian Cost Guard Exam )
इंडियन कोस्ट गार्ड एग्जाम के द्वारा 12वीं पास छात्र नाविक पोस्ट (Navik Post) के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 12वीं में आपके पास फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथमेटिक्स यह सब्जेक्ट होने जरूरी है।
एनडीए एग्जाम ( National Defence Academy Exam )
अगर आपने 12वीं कक्षा साइंस , आर्ट्स और कॉमर्स इनमें से किसी भी स्ट्रीम से पास की है तो आप NDA (Indian Army) Exam के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
अगर आपने 12वीं कक्षा साइंस स्ट्रीम में फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथमेटिक्स (PCM) से पास की है तो आप NDA Exam देकर Indian Air Force & Indian Navy भी ज्वाइन कर सकते हैं।
इंडियन नेवी एसएसआर एंड एए एग्जाम (Indian Navy SSR and AA Exam)
SSR का पूरा नाम Senior Secondary Recruits
तथा AA का पूरा नाम Artificer Apprentice होता है।
इंडियन नेवी के द्वारा SSR & AA एग्जाम कराया जाता है।
इंडियन नेवी SSR & AA एग्जाम देने के लिए
आपको 12वीं कक्षा साइंस स्ट्रीम में फिजिक्स, केमिस्ट्री एवं मैथमेटिक्स इत्यादि विषयों के साथ होना जरूरी है।
SSC MTS Exam (एसएससी एमटीएस एग्जाम)
MTS एग्जाम देने के लिए उम्मीदवार को कम से कम 10वीं कक्षा पास होना जरूरी है।
अगर आप 12वीं पास हैं तब भी आप 10वीं के आधार पर SSC MTS परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं। एसएससी एमटीएस के लिए अप्लाई करने से पहले आपको Age limit का ध्यान रखना है।
SSC GD Exam ( एसएससी जीडी एग्जाम )
SSC GD एग्जाम देने के लिए उम्मीदवार को कम से कम 10वीं कक्षा पास होना जरूरी है। अगर आप 12वीं पास हैं तब भी आप 10वीं के आधार पर SSC GD परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
एसएससी जीडी के लिए अप्लाई करने से पहले आपको Age limit का ध्यान रखना है।
दोस्तों 12th ke baad kaun kaun si job kar sakte hain
इसके बारे में विस्तार से बताया गया है इसलिए आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़िए।
RPF Constable Exam (आरपीएफ कांस्टेबल एग्जाम)
RPF कांस्टेबल एग्जाम देने के लिए उम्मीदवार को कम से कम 10वीं कक्षा पास होना जरूरी है।
अगर आप 12वीं पास हैं तब भी आप 10वीं के आधार पर RPF कांस्टेबल परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं। एसएससी एमटीएस के लिए अप्लाई करने से पहले आपको Age limit का ध्यान रखना है।
Conclusion – 12th ke baad kaun kaun si job kar sakte hain
Finally मुझे उम्मीद है कि ये जानकारी 12th ke baad कौन-कौन सी जॉब कर सकते हैं आपको सरकारी नौकरी प्राप्त करने में मदद करेगी। अगर कोई प्रश्न है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं और ये आर्टिकल आपको कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताइए ।
ये आर्टिकल आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।
अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं