BDO ki Taiyari kaise kare - BDO कैसे बने

bdo ki taiyari kaise kare और दोस्तों bdo kaise bane इससे संबंधित अगर आप हर एक चीज जानना चाहते हैं तो आपसे निवेदन है कि आप इस आर्टिकल को अंत जरूर पढ़िए।

BDO ki Taiyari kaise करें

पसंदीदा विषय से ग्रेजुएशन पास करें

राज्य पीसीएस परीक्षा का फॉर्म भरे

स्टेट पीसीएस एग्जाम अच्छी रैंक के साथ क्वालीफाई करे

कोई भी परीक्षा हो उसमें सफलता प्राप्त करने के लिए सबसे पहले उसके बारे में पूरी जानकारी होना जरूरी है। जैसे कि उस परीक्षा में बैठने के लिए योग्यता

क्या होनी चाहिए, एग्जाम पैटर्न तथा सिलेबस क्या होता है

और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी। इसलिए आइए जानते हैं बी डी ओ (BDO) बनने से संबंधित हर एक चीज के बारें में

इस आर्टिकल के अंत में bdo ki taiyari kaise kare इससे संबंधित कुछ टिप्स भी शेयर करेंगे।

BDO ka kaam kya hai

जैसा कि हम जानते हैं कि हर एक जिला यानि District कई सारे ब्लॉक में बंटा होता है ।

हर ब्लॉक में एक ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर ( BDO Officer ) होता है।

ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर का हिंदी अर्थ प्रखंड विकास अधिकारी होता है

लेकिन अधिकतर लोग इसे खंड विकास अधिकारी के नाम से जानते हैं।

बीडीओ ऑफिसर का काम सरकार द्वारा चलाई जाने वाली विकास परियोजनाओं

( Development Projects ) को अपने ब्लॉक में सुचारू रूप से संचालित करना होता है।

इस तरीके से हम कह सकते हैं कि इनका काम अपने ब्लॉक में विकास कार्य को गतिशील बनाने रखना होता है।

बीडीओ ऑफिसर अपने ब्लॉक क्षेत्र में हो रहे विकास कार्य की देखरेख और जांच करता है।

अगर ब्लॉक में कोई ‌प्रोजेक्ट ( जैसे कि फैक्ट्री लगाना , सड़क निर्माण कार्य ) बनना है तो उसके लिए ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर यानि कि खंड विकास अधिकारी से

अनुमति लेनी होती है तभी वह प्रोजेक्ट बनना शुरू हो सकता है।

दोस्तों bdo kaise bane और bdo ki taiyari kaise kare इस बारे में जानकारी आपको आगे मिलेगी इसलिए इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़िए।

खंड विकास अधिकारी ( BDO Officer ) के मुख्य कार्य निम्नलिखित हैं

विकास परियोजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करना।

परियोजना के बारे में लोगों को जागरूक करना।

विकास परियोजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाना।

ब्लॉक में हो रहे या होने वाले विकास कार्यों की देखरेख करना।

आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए

12th ke baad SI kaise bane
Sub Inspector (दरोगा) का काम क्या होता है?
सब इंस्पेक्टर कैसे बनें पूरी जानकारी
सॉफ्टवेयर इंजीनियर

BDO kaise bane BDO ki Taiyari kaise करें

बीडीओ ऑफिसर बनने के लिए आपको BDO का एग्जाम देना होगा।

इसका एग्जाम राज्य लोक सेवा आयोग (State Public Service Commission) के द्वारा आयोजित कराया जाता है।

जैसे कि उत्तर प्रदेश में UPPSC यानि कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के द्वारा बीडीओ का एग्जाम कराया जाता है।

इस तरीके से बिहार में BPSC तथा मध्यप्रदेश में MPPSC द्वारा एग्जाम कराया जाता है।

इसी तरीके से दोस्तों अलग-अलग राज्यों में बीडीओ का एग्जाम कराया जाता है। इस एग्जाम में तीन मुख्य चरण होते हैं

प्रीलिम्स परीक्षा (Preliminary Exam)
मेन्स परीक्षा (Main Exam)
साक्षात्कार (Interview)
or Personality Test

Finally अगर आप इन तीनों चरणों (Stages) को अच्छे तरीके से पास कर लेते हैं तो

आपको बीडीओ ऑफिसर की पोस्ट मिल जाती है।

मुझे उम्मीद है कि अब आप समझ गए होंगे कि (bdo kaise bane) आइए अब हम जानते हैं कि बीडीओ ऑफिसर बनने के लिए योग्यता के बारे में

BDO ke liye Qualification in hindi – बीडीओ के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए

अगर आपने किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से स्नातक (ग्रेजुएशन) किया है तो आप बीडीओ का एग्जाम दे सकते हैं।

ग्रेजुएशन आपने किसी भी स्ट्रीम में किया है यानि कि आपने BA ,BSc, BTech, B.Com, BCA, BBA, MBBS, BDS , BSc Nursing , LLB and BHM इनमें से कोई भी बैचलर डिग्री की है

तो आप इस एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स भी इस एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

कुछ स्टूडेंट्स यह भी सवाल करते हैं कि BDO Exam देने के लिए ग्रेजुएशन में कितने परसेंट मार्क्स होने चाहिए? 

इसका जवाब- ग्रेजुएशन में अगर आपने कम से कम Passing Marks ही प्राप्त किए हैं तब भी आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।

BDO ke liye age limit ( BDO Age limit )

दोस्तों सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 21 से 40 वर्ष है।

इसके आलावा आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए उम्रसीमा में छूट भी मिलती है।

SC/ST के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट मिलती है।

OBC के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट मिलती है।

 person with a disability उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में  15 साल की छूट प्रदान की जाती है।

State Govt. Employees of U.P. (including Teachers/Staff of Basic Shiksha Parishad and Govt. aided Madhyamik Vidyalayas) के उम्मीदवारों को

अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट मिलती है।

Group- ‘B’ posts for the Emergency Commissioned Officers / Short Service Commissioned Officers / Ex-Army Personnel with experience of 5 years के

उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट मिलती है।

Skilled players of U.P. of Classified Games के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट मिलती है।


ध्यान रखें- यह Age Limit UPPSC के अनुसार है । अन्य राज्य लोक सेवा आयोग (State Public Service Commission) के लिए Age Limit भिन्न हो सकती है।

ध्यान रखिएगा कि जब BDO Exam के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन आए तब आपको अच्छे तरीके से पढ़ना है। जिससे अच्छे तरीके से हर एक चीज समझ आ जाए।

BDO Exam Pattern ( बीडीओ एग्जाम पैटर्न )

दोस्तों bdo officer banne ke liye kya karna padta hai ( bdo kaise bane ) इस सवाल का जवाब आपको मिल गया होगा आइए अब हम जानते हैं कि बीडीओ एग्जाम पैटर्न क्या होता है?

bdo kaise bane
BDO kaise bane

Preliminary Exam Pattern

Page
Name
Total
Qs.
Total
Marks
Duration
General Studies 1 150 2002 Hours
General Studies 2
(CSAT)
1002002 Hours

इस एग्जाम (Prelims) में सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप (MCQs) होते हैैं।

UPPSC के नए एग्जाम पैटर्न के अनुसार इसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.33% नकारात्मक अंकन होगा

Paper 2 केवल Qualifying होता है । इस पेपर में कम से कम 33% अंक लाना जरूरी है।

अगर आप प्रीलिम्स को क्लियर कर लेते हैं तो आपको मुख्य परीक्षा (Main Exam) देने का मौका मिलता है। जिसका पैटर्न नीचे दिया गया है।

Main Exam Pattern

Paper Name Marks
General Hindi150
Eassy150
General Studies 1200
General Studies 2200
General Studies 3200
General Studies 4200
Optional Subject Paper1200
Optional Subject Paper1200
Total Marks1500

इस एग्जाम में पेपर Descriptive टाइप यानि लिखने वाले होते हैं। इसमें कुल 8 पेपर देने होते हैं।

इसमें आपको कुल 8 पेपर देने होते हैं।

आपको एक ऑप्शनल सब्जेक्ट  चुनना होता है जिसके आपको दो पेपर देने होते हैं।

ऑप्शनल सब्जेक्ट की लिस्ट नीचे दी गई है आप इनमें से अपनी रूचि के अनुसार कोई भी एक सब्जेक्ट चुन सकते हैं।

Agriculture  Management 
Zoology Political Science & International Relations 
Chemistry History 
Physics Anthropology
Mathematics Civil Engineering 
Geography Mechanical Engg 
Economics Electrical Engg 
Sociology English Literature 
Philosphy Hindi Literature 
Geology Sanskrit Literature 
Psychology Commerce & Accountancy 
Botany Public Administration 
Law Urdu Literature 
Animal Husbandry & Veterinary Science Medical Science 
Statistics  

ध्यान दें – जो एग्जाम पैटर्न हमने आपको बताया है ये Uttar Pradesh Public Service Commission (UPPSC) के लिए है अन्य राज्यों के लिए एग्जाम पैटर्न और सिलेबस भिन्न हो सकता है

इसलिए जरूरी है कि आप जिस State PSC  के लिए अप्लाई करना चाहते हैं आप उसके लिए एग्जाम पैटर्न और सिलेबस देख लीजिएगा।

Interview (साक्षात्कार)

Preliminary and Main Exam क्लियर करने के बाद अब बारी आती है इंटरव्यू की। इंटरव्यू बहुत महत्वपूर्ण होता है यह डिसाइड करता है कि आप बीडीओ ऑफिसर के रूप में सिलेक्ट होंगे या नहीं।

इंटरव्यू 100 मार्क्स का होता है।

इंटरव्यू में आपके आत्मविश्वास तथा आपकी निर्णय लेने की क्षमता इसके अलावा अन्य चीजों का परीक्षण किया जाता है। अगर आप इंटरव्यू के लिए अच्छे तरीके से तैयारी करते हैं

तो आप इंटरव्यू क्लियर करके फाइनली ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर यानी कि खंड विकास अधिकारी के रूप में सिलेक्ट हो सकते हैं।

दोस्तों हमने जाना कि bdo kaise bane आइए अब हम जानते हैं BDO Salary के बारे में

बीडीओ की सैलरी कितनी होती है?

Block Development Officer के लिए Pay Scale Rs. 9300-34800 होता है और Grade Pay Rs. 4600 होता है। इसके अलावा सरकार की तरफ से अन्य भत्ते और सुविधाएं मिलती हैं।

जैसे जैसे आपकी सर्विस का समय बढ़ता जाता है वैसे वैसे आपकी सैलरी और बढ़ती जाती है।

जूनियर स्केल पे बैंड: रु। 9300-34800 ग्रेड पे के रूप में 4600 रुपये के साथ।
सीनियर टाइम स्केल पे बैंड: 15600-39100 रुपये ग्रेड पे के रूप में 5400 के साथ।

BDO ki Taiyari kaise kare – बीडीओ की तैयारी कैसे करें?

सबसे पहले आप एग्जाम का सिलेबस देखिए और समझिए ।

एग्जाम में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए रणनीतियां बनाइए।

तैयारी ‌करने के लिए आप कोई कोचिंग इंस्टिट्यूट ज्वाइन कर सकते हैं या फिर सेल्फ स्टडी कर सकते हैं। ये आपकी क्षमता पर निर्भर करता है।

आप तैयारी में इंटरनेट की मदद ले सकते हैं – आप आर्टिकल्स पढ़ सकते हैं , न्यूज़ तथा करंट अफेयर्स।

अगर किसी टॉपिक में डाउट रहे तो यूट्यूब पर वीडियो लेक्चर देखकर क्लियर कर सकते हैं।

बीडीओ के लिए फार्म अप्लाई कैसे करें?

State Public Service Commission (राज्य लोक सेवा आयोग) के द्वारा जब बीडीओ के पदों पर Vacancies निकलती हैं

तब आप State Public Service Commission की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फार्म भर सकते हैं।

bdo kaise bane

ConclusionBDO kaise bane

In Conclusion दोस्तों हमने इस आर्टिकल में जाना कि bdo ki taiyari kaise kare ( bdo kaise bane )। मुझे उम्मीद है कि आपको हर एक चीज अच्छे तरीके से समझ में आएगी होगी

अगर फिर भी कोई प्रश्न है तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ कर सकते हैं।

आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं। जिससे उनको भी जानकारी मिल सके कि बीडीओ ऑफिसर कैसे बनते हैं।

अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने