दोस्तों अगर आप bsc computer science subjects list in hindi के बारे में जानना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए जिससे इस चीज से संबंधित पूरी जानकारी मिले।
जैसे जैसे नई-नई तकनीकियां विकसित की जा रही है वैसे-वैसे कंप्यूटर से संबंधित कोर्स की डिमांड बढ़ती जा रही है। बीएससी कंप्यूटर साइंस एक 3 साल का बैचलर डिग्री (Undergraduate) कोर्स है। अधिकतर कॉलेज तथा यूनिवर्सिटी में एग्जाम सेमेस्टर वाइज कराये जाते हैं इस तरीके से टोटल 6 सेमेस्टर में बीएससी कंप्यूटर साइंस कंप्लीट होता है।
इस कोर्स को कंप्लीट करने के बाद आप कंप्यूटर की फील्ड में करियर बना सकते हैं। जिन छात्रों का कंप्यूटर की फील्ड में इंटरेस्ट है वो 12th के बाद बीटेक या बीई कंप्यूटर साइंस में करते हैं और वहीं कुछ स्टूडेंट कंप्यूटर साइंस में बीएससी कोर्स करना पसंद करते हैं।
BSc Computer Science Subjects list in Hindi
1st Year BSc Computer Science Subjects
BSc CS Sem 1 Subjects
Problem Solving through C Programming सी प्रोग्रामिंग के माध्यम से समस्या का समाधान |
C Programming Lab सी प्रोग्रामिंग लैब |
BSc CS Sem 2 Subjects
Digital Logic and Circuits डिजिटल तर्क और सर्किट |
Basic Linux Lab बेसिक लिनक्स लैब |
Minor Elective 1 (Non-CS Stream Students) माइनर इलेक्टिव 1 (गैर-सीएस स्ट्रीम के छात्र) |
BSc Computer Science Subjects 2nd Year
BSc CS Sem 3 Subjects
Numerical Computing न्यूमेरिकल कंप्यूटिंग |
Numerical Analysis Lab संख्यात्मक विश्लेषण लैब |
BSc CS Sem 4 Subjects
Computer Organisation and Architecture कंप्यूटर संगठन और वास्तुकला |
Assembly Language Programming Lab असेंबली लैंग्वेज प्रोग्रामिंग लैब |
Minor Elective 2 (Non-CS Stream Students) माइनर इलेक्टिव 2 (गैर-सीएस स्ट्रीम के छात्र) |
BSc Computer Science Subjects Final 3rd Year
BSc CS Sem 5 Subjects
Discrete Mathematical Structures असतत गणितीय संरचनाएं |
Operating System Concepts ऑपरेटिंग सिस्टम कॉन्सेप्ट्स |
Data Structures and Algorithms डाटा संरचनाओं और एल्गोरिदम |
Database Management Systems डेटाबेस प्रबंधन तंत्र |
BSc CS Sem 6 Subjects
Computer Networks कंप्यूटर नेटवर्क |
Software Engineering सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग |
Project प्रोजेक्ट |
दोस्तों ये जो bsc computer science subjects list in hindi हमने बताई है यह BHU (Banaras Hindu University) के सिलेबस के अनुसार है। ध्यान रखिएगा कि अलग-अलग कॉलेजों या यूनिवर्सिटीज में कुछ सब्जेक्ट अलग अलग हो सकते हैं। इसलिए जरूरी है कि आप जिस कॉलेज या यूनिवर्सिटी से बीएससी कंप्यूटर साइंस करना चाहते हैं तो आप उसके सिलेबस के बारे में जानकारी ले लीजिएगा।
अगर आप bsc computer science subjects list in hindi के बारे में वीडियो के माध्यम से समझना चाहते हैं तो आप नीचे दिया गया वीडियो देख सकते हैं ⬇️⬇️
बीएससी कंप्यूटर साइंस में क्या होता है
बीएससी कंप्यूटर साइंस में छात्र-छात्राओं को C Programming , Digital Logic , Linux , ऑपरेटिंग सिस्टम तथा सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग से संबंधित चीजों के बारे में पढ़ाया और सिखाया जाता है।
BSc Computer Science Course Eligibility
इस कोर्स में वही छात्र-छात्राएं एडमिशन ले सकते हैं जिन्होंने 12वीं या इसके समकक्ष परीक्षा साइंस स्ट्रीम में पास की है। अधिकतर कॉलेजों में PCM यानि कि मैथमेटिक्स वाले छात्र-छात्राओं को bsc computer science में एडमिशन मिलता है। इसके अलावा कुछ कॉलेज PCB यानि कि बायोलॉजी वाले छात्र-छात्राओं को भी एडमिशन देते हैं।
बीएससी कंप्यूटर साइंस कोर्स करने के लिए 12वीं में कम से कम आपके 50% अंक होने जरूरी हैं। आप जिस कॉलेज या यूनिवर्सिटी से बीएससी कंप्यूटर साइंस कोर्स करना चाहते हैं आप उसके लिए Eligibility Criteria जरूर चेक कर लीजिएगा।
BSc Computer Science में एडमिशन कैसे लें?
दोस्तों हमने जाना कि bsc computer science subjects list in hindi क्या क्या होते हैं आइए अब हम बात करते हैं एडमिशन प्रोसेस के बारे में – कुछ कॉलेजों में बीएससी कंप्यूटर साइंस कोर्स में एडमिशन 12वीं की मेरिट यानि प्राप्त अंकों के आधार पर होता है इसके अलावा कुछ कॉलेज तथा यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा यानि कि एंट्रेंस एग्जाम के स्कोर के आधार पर एडमिशन देते हैं। इसलिए जरूरी है कि आप जिस कॉलेज या यूनिवर्सिटी से बीएससी कंप्यूटर साइंस कोर्स करना चाहते हैं तो आप उसके एडमिशन प्रोसेस के बारे में जानकारी लें।
BSc Computer Science Top Colleges in India
Delhi University , New Delhi
Christ University , Bangalore
St. Xavier’s College , Mumbai
Loyola College, Chennai
Fergusson College, Pune
Mithibai College of Arts, Mumbai
The Oxford College of Science , Bangalore
बीएससी कंप्यूटर साइंस जॉब्स in hindi
दोस्तों बीएससी कंप्यूटर साइंस कोर्स कंप्लीट करने के बाद आप इन जॉब्स पर कार्य कर सकते हैं जोकि कुछ इस प्रकार हैं – डेटा एनालिस्ट, नेटवर्क इंजीनियर , डेटाबेस डिजाइनर , आईटी स्पेशलिस्ट , सॉफ्टवेयर इंजीनियर , सॉफ्टवेयर डेवलपर तथा वेबसाइट डेवलपर।
बीएससी कंप्यूटर साइंस सैलरी – BSc Computer Science Salary
बीएससी कंप्यूटर साइंस कंप्लीट करने के बाद एवरेज सैलरी लगभग 360000 से 480000 रूपए सालाना यानि कि प्रति वर्ष हो सकती है। दोस्तों सैलरी ऐसी चीज है जो कि कई कारकों पर निर्भर करती है जैसे कि आपने किस कॉलेज से बीएससी कंप्यूटर साइंस कोर्स कंप्लीट किया है , आपको किस कंपनी में जॉब मिला है , आपको कितना प्रैक्टिकल नॉलेज है और आप कितने अच्छे तरीके से काम कर सकते हैं। दोस्तों शुरुआत में सैलरी कम होती है लेकिन जैसे जैसे आपका एक्सपीरियंस बढ़ता है वैसे वैसे आप सैलरी बढ़ सकती है।
आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए –
Doctor (डॉक्टर) बनने के लिए क्या करना चाहिए? सब इंस्पेक्टर (दरोगा) बनने के लिए क्या करें?
Conclusion – bsc computer science subjects list in hindi
दोस्तों हमने bsc computer science subjects list in hindi के बारे में जानकारी दी फिर भी अगर आपका कोई प्रश्न है तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।
अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।