बीएससी में कौन से सब्जेक्ट आते हैं? - BSc Subjects list

दोस्तों इस आर्टिकल में हम BSc Subjects list क्या होती है तथा बीएससी के प्रकार, बीएससी में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं जानेंगे आर्टिकल में

इसलिए मैं आपसे यही कहना चाहता हूं कि आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए।

दोस्तों bsc subjects list जानने से पहले

आपको ये भी पता होना चाहिए कि bsc kya hota hai in hindi

तो आइए सबसे पहले बात करते हैं

बीएससी के बारे में फिर बात करते हैं कि bsc subjects list के बारे में

BSc क्या होता है – BSc kya hota hai in hindi

बीएससी साइंस की फील्ड से जुड़ा हुआ बैचलर डिग्री (Undergraduate degree) कोर्स है।

बीएससी कोर्स 3 साल का होता है।

जिन कॉलेजों में एग्जाम सेमेस्टर वाइज कराये जाते हैं

वहां पर ये कोर्स कुल 6 सेमेस्टर में कंप्लीट होता है।

बीएससी का फुल फॉर्म होता है – बैचलर ऑफ साइंस‌ ( Bachelor of Science )।

इस कोर्स को छात्र अलग-अलग विषयों (Subjects) में करते हैं

जैसे कि बीएससी इन बायोलॉजी, बीएससी इन फिजिक्स,

बीएससी इन मैथमेटिक्स, बीएससी इन कंप्यूटर साइंस, बीएससी इन आईटी (इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी) इसके अलावा अन्य विषयों में भी यह कोर्स अलग-अलग कॉलेजों में कराया जाता है।

जिन कॉलेजों में NEP 2020 लागू हो चुका है

वहां पर यह कोर्स साल 4 साल में भी कंप्लीट हो सकता है।

नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के अंतर्गत अगर आप 1 साल पढ़ाई करते हैं और छोड़ देते हैं

तो आपको सर्टिफिकेट मिल जाएगा और अगर आप 2 साल पढ़ाई करते हैं

तो आपको डिप्लोमा मिल जाएगा वहीं अगर आप 3 साल पढ़ाई कर लेते हैं

साइंस सब्जेक्ट में तो आपको बैचलर डिग्री मिल जाएगी और अगर आप 4 साल पढ़ाई करते हैं तो आपको बैचलर डिग्री With रिसर्च की डिग्री मिलेगी। ग्रेजुएशन की पढ़ाई आप अभी भी 3 साल में पूरी कर सकते हैं।

दोस्तों जब bsc subjects list की बात करते हैं तो

ये सवाल सबसे पहले आता है कि बीएससी में कौन सा सब्जेक्ट ले – bsc me kon sa subject le

बीएससी में कौन सा सब्जेक्ट ले – BSc me kon sa Subject le

मैं आपको कुछ बातों के माध्यम से समझाने का प्रयास करता हूंछात्रों को अपने इंटरेस्ट और करियर को ध्यान में रखते हुए बीएससी में विषय यानि कि सब्जेक्ट चुनना चाहिए

जिससे कि वह उस विषय में खूब मेहनत कर सकें और अधिक से अधिक नॉलेज प्राप्त कर सके।

बीएससी में सब्जेक्ट का चुनाव बहुत महत्वपूर्ण होता है इसलिए अगर आप बीएससी कोर्स करने जा रहे हैं तो आप उस सब्जेक्ट में बीएससी करिए जिसमें आपका इंटरेस्ट है और आप जिस क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं।

दोस्तों bsc subjects list ये चीज जानने से पहले आपको ये भी पता होना चाहिए कि बीएससी कितने प्रकार की होती हैbsc kitne prakar ki hoti hai

बीएससी कितने प्रकार की होती है

बीएससी कोर्स 2 तरीके के होते हैं – बीएससी जनरल कोर्स ( BSc General Course ) तथा बीएससी ऑनर्स कोर्स ( BSc Honours Course )

आप किसी एक सब्जेक्ट में विशेषज्ञता यानि कि अधिक से अधिक नॉलेज प्राप्त करना चाहते हैं या फिर आप भविष्य में रिसर्च (PhD) करना चाहते हैं तो आप बीएससी ऑनर्स कर सकते हैं।

अगर आप केवल ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के उद्देश्य से भी करना चाहते हैं तो आप बीएससी जनरल  कोर्स कर सकते हैं ।

मुझे उम्मीद है कि यह जानकारी आपको सही सब्जेक्ट का चुनाव करने में मदद करेगी और रही सब्जेक्ट की बात तो बीएससी सब्जेक्ट के बारे में डिटेल से बताया गया है ध्यान से पढ़ लीजिए।

bsc mein kaun kaun se subject aate hain
bsc subjects list

दोस्तों हमने जाना कि bsc kya hota hai और bsc kitne prakar ki hoti hai फाइनली अब आते हैं टॉपिक पर यानि कि bsc subjects list

बीएससी में कौन-कौन से सब्जेक्ट आते हैं

फिजिक्स

केमेस्ट्री

मैथमेटिक्स

Biology

बीएससी में कौन कौन से विषय होते हैं?

भौतिकी (फिजिक्स)

रसायनशास्त्र (केमिस्ट्री)

गणित (मैथमेटिक्स)

जीवविज्ञान (Biology)

कंप्यूटर विज्ञान (Computer Science)

जंतु शास्त्र (जूलॉजी)

वनस्पति विज्ञान (बॉटनी)

जैव प्रौद्योगिकी (बायोटेक्नोलॉजी)

इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी (IT)

BSc General के सब्जेक्ट इस प्रकार हैं-

BSc Mathematics

Physics
Chemistry
Mathematics

इसे ध्यान से पढ़ेंअगर आपने 12th फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथमेटिक्स ( PCM ) या PCMB के साथ कंप्लीट किया है तो आप बीएससी मैथमेटिक्स का कोर्स कर सकते हैं।

बीएससी मैथ के फर्स्ट ईयर एंड सेकंड ईयर में आपको ऊपर बताए गए तीन सब्जेक्ट पढ़ने होंगे जैसे ही आप‌ फाइनल ईयर में आते हैं तब आपको इनमें से कोई भी एक सब्जेक्ट छोड़ना होगा।

आप अपनी रूचि के अनुसार इनमें से कोई दो सब्जेक्ट ले सकते हैं और एक सब्जेक्ट छोड़ सकते हैं।
चलिए मैं आपको उदाहरण के माध्यम से समझाता हूं- 
मान लीजिए आपकी रुचि यानी कि Interest फिजिक्स और मैथमेटिक्स में है तब आप केमिस्ट्री सब्जेक्ट को छोड़ सकते हैं। मुझे उम्मीद है कि आपको समझ में आ गया होगा।

Note – इसके अलावा पर्यावरण अध्ययन (Environmental Studies) का पेपर देना होता है। ये पेपर आप 3 वर्षों में से किसी भी एक वर्ष (Year) में दे सकते हैं।

BSc Biology

Botany
Zoology
Chemistry

इसे ध्यान से पढ़ेंअगर आपने 12th फिजिक्स, केमेस्ट्री और Biology ( PCB ) या PCMB के साथ कंप्लीट किया है तो आप BSc Biology का कोर्स कर सकते हैं।

BSc Biology के फर्स्ट ईयर एंड सेकंड ईयर में आपको ऊपर बताए गए तीन सब्जेक्ट पढ़ने होंगे जैसे ही आप‌ फाइनल ईयर में आते हैं तब आपको इनमें से कोई भी एक सब्जेक्ट छोड़ना होगा।

आप अपनी रूचि के अनुसार इनमें से कोई दो सब्जेक्ट ले सकते हैं और एक सब्जेक्ट छोड़ सकते हैं।


चलिए मैं आपको उदाहरण के माध्यम से समझाता हूं- 
मान लीजिए आपकी रुचि यानी कि Interest Zoology और Chemistry में है तब आप Botany को छोड़ सकते हैं। मुझे उम्मीद है कि आपको समझ में आ गया होगा।

सरल शब्दों में कहें तो नीचे दिए गए Combination में से कोई भी एक Combination आप BSc बीएससी के फाइनल ईयर में सिलेक्ट कर सकते हैं-

Zoology + Botany

or

Botany + Chemistry

or

Zoology + Chemistry

Note – इसके अलावा पर्यावरण अध्ययन (Environmental Studies) का पेपर देना होता है। ये पेपर आप 3 वर्षों में से किसी भी एक वर्ष (Year) में दे सकते हैं।

कृपया ध्यान दें

जिन कॉलेजों या विश्वविद्यालयों में NEP 2020

यानि कि National Education Policy 2020 लागू हो चुकी है उनके सिलेबस में कुछ और भी सब्जेक्ट जोड़े गए हैं। कृपया संबंधित यूनिवर्सिटी का सिलेबस देखें।

मुझे उम्मीद है कि अब आप समझ गए होंगे bsc subjects list क्या होती है

लेकिन ये आर्टिकल आप लास्ट पढ़ते रहिए

क्योंकि इस आर्टिकल के आगे बीएससी ऑनर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं ये भी बताया गया है

आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए

12th ke baad SI kaise bane
Sub Inspector (दरोगा) का काम क्या होता है?
सब इंस्पेक्टर कैसे बनें पूरी जानकारी
सॉफ्टवेयर इंजीनियर

बीएससी ऑनर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं bsc subjects list

दोस्तों बीएससी ऑनर्स में केवल एक सब्जेक्ट आपको पढ़ना होता है।

अब आप सोच रहें होंगे कि केवल एक सब्जेक्ट पढ़ना होता है!

मैं आपको बताना चाहूंगा कि बीएससी ऑनर्स कोर्स किसी एक सब्जेक्ट पर आधारित होता है

मतलब आप जो बीएससी ऑनर्स कोर्स चुनेंगे उस कोर्स में उस सब्जेक्ट से संबंधित सब्जेक्ट्स ही आपको स्टडी करने होंगे।

नीचे BSc Zoology Honours के सिलेबस का वीडियो दिखाई दे रहा होगा आप उस वीडियो को देख लीजिए आप बहोत अच्छे समझ जाएंगे

इस वीडियो के नीचे कई सब्जेक्ट बताए गए हैं जिनमें से किसी भी एक सब्जेक्ट में आप बीएससी ऑनर्स कोर्स कंप्लीट कर सकते हैं।

bsc subjects list
MathematicsNautical Science
ZoologyFood Technology
BotanyElectronics
ChemistryFashion Technology
PhysicsMedical Technology
Computer Science (CS)Mass Communication
and Media
Information Technology (IT)Interior Design
AgriculturePsychology
AnimationMultimedia
BiotechnologyPhysiotherapy
BiochemistryMicrobiology
NursingAviation
ForestryForensic Science

बीएससी में कौन-कौन से सब्जेक्ट आते हैं – bsc subjects list

Physics – (भौतिकी)

Chemistry (रसायनशास्त्र)

Mathematics (गणित)

Zoloogy (जंतु शास्र)

Botony (वनस्पति विज्ञानं)

लोगों द्वारा पूछे गए प्रश्न

बीएससी में कुल कितने विषय होते हैं?

जनरल बीएससी कोर्स में तीन विषय लेने होते हैं जब स्टूडेंट बीएससी फाइनल ईयर में पहुंचता है तब उसे दो ही विषय पढ़ने होते हैं।

बीएससी में गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान ,जीव विज्ञान जैसे विषय होते हैं। 

बीएससी फर्स्ट ईयर में कितने विषय होते हैं?

जनरल बीएससी कोर्स फर्स्ट ईयर में कुल 3 विषय होते हैं। जब स्टूडेंट बीएससी फाइनल ईयर में पहुंचता है तब उसे दो ही विषय पढ़ने होते हैं।

बीएससी में गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान ,जीव विज्ञान जैसे विषय होते हैं। 

बीएससी के लिए विषय क्या है?

BSc में गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान ,जीव विज्ञान जैसे विषय होते हैं।

अगर बात करें बीएससी ऑनर्स की तो इसमें कंप्यूटर साइंस ,बायोलॉजी, जूलॉजी,बॉटनी, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी ,इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे विषय भी होते हैं। 

BSc करने के बाद कौन सी जॉब मिलेगी?

बीएससी कर लेने के बाद आप बैंक मैनेजर,सब इंस्पेक्टर, स्टेशन मास्टर, आईपीएस ऑफिसर, आईएएस ऑफिसर, डीएम, एसपी ,पीसीएस ऑफीसर, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर की जॉब प्राप्त कर सकते हैं

इसके अलावा और भी जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

BSc में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है? 

बीएससी में सबसे अच्छा कोर्स वही है जिसमें आपको बीएससी करना सही लगे वैसे बीएससी के कोर्स तो सभी अच्छे हैं निर्भर करता है आप पर कि आप किस विषय में रुचि रखते हैं।

क्या बीएससी 3 साल का कोर्स है?

हां बीएससी 3 साल का कोर्स है।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार अब स्टूडेंट बीएससी में 4 साल तक पढ़ाई करके BSc with Research की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं अगर 3 साल तक अच्छी तरीके से पढ़ाई कर लेते हैं तो उन्हें केवल बैचलर डिग्री भी मिल सकती है यानी कि केवल ग्रेजुएशन की डिग्री भी मिल सकती है।

Conclusionbsc subjects list

In Conclusion दोस्तों हमने इस आर्टिकल में जाना कि bsc subjects list और इससे संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे कि bsc kya hota hai in hindi और bsc kitne prakar ki hoti hai

Finally मुझे उम्मीद है कि आप हर एक चीज के बारे में अच्छे तरीके से समझ गए होंगे। कोई प्रश्न है तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।

बहोत-बहोत धन्यवाद!

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने