Engineering kya hota hai - इंजीनियरिंग के प्रकार

Engineering kya hota hai , इंजीनियरिंग के प्रकार क्या क्या होते हैं? अगर आप इन सभी चीजों के बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़िए

जिससे आपको सभी चीजें बहुत बेहतरीन तरीके से समझ आए।

जानते हैं कि Engineering kya hota hai

Engineering kya hota hai

इंजीनियरिंग मशीनों, संरचनाओं,और पुलों,सुरंगों,सड़कों ,वाहनों और इमारतों सहित अन्य वस्तुओं के डिजाइन और निर्माण के लिए वैज्ञानिक सिद्धांतों का उपयोग है

इंजीनियरिंग को हिंदी में अभियांत्रिकी कहते हैं।

हमारे दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली वस्तुएं जैसे पंखा, कूलर, एयर कंडीशनर,

रेफ्रिजरेटर इसके अलावा यातायात के साधन जैसे मोटरसाइकिल ,कार‌, बस , ट्रक ,

रेलगाड़ी ( ट्रेन ), हवाई जहाज, पानी वाले जहाज ‌ यह सभी इंजीनियरिंग की ही देन हैं।

आप जिस स्मार्टफोन में या कंप्यूटर लैपटॉप में इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं यह भी इंजीनियरिंग की ही देन है इसमें इंजीनियरिंग का महत्वपूर्ण योगदान है।

इंजीनियरिंग क्या होती है?

इंजीनियरिंग को हिंदी में अभियांत्रिकी कहते हैं।

Types of Engineering

दोस्तों हमने जाना कि engineering kya hota hai आइए अब हम जानते हैं कि इंजीनियरिंग के प्रकार क्या क्या होते हैं? दोस्तों इंजीनियरिंग कई प्रकार की होती है

जैसे कि मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग तथा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग

इंजीनियरिंग के प्रकार के बारे में नीचे विस्तृत विवरण दिया गया है-

मैकेनिकल इंजीनियरिंग ( Mechanical Engineering )

सिविल इंजीनियरिंग ( Civil Engineering )

कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग ( Computer Science and Engineering )

इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी ( Information Technology )

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ( Electrical Engineering )

केमिकल इंजीनियरिंग ( Chemical Engineering )

एयरोस्पेस इंजीनियरिंग ( Aerospace Engineering )

इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग ( Electronics Engineering )

मरीन इंजीनियरिंग ( Marine Engineering )

इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग ( Industrial Engineering )

ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग ( Automobile Engineering )

टैक्सटाइल इंजीनियरिंग ( Textile Engineering )

पैट्रोलियम इंजीनियरिंग ( Petroleum Engineering )

सेरेमिक इंजीनियरिंग ( Ceramic Engineering )

एग्रीकल्चर एंड फूड इंजीनियरिंग ( Agriculture And Food Engineering )

इलेक्ट्रॉनिक एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग ( Electronic and Telecommunication Engineering )

इसके अलावा अन्य इंजीनियरिंग ब्रांच भी होती हैं।

Engineer kise kahate hain ( इंजीनियर किसे कहते हैं )

दोस्तों अब आप समझ चुके होंगे कि Engineering kya hota hai और इंजीनियरिंग के प्रकार क्या-क्या होते हैं? ऐसे में एक सवाल ये भी आता है कि इंजीनियर किसे कहते है?

वह व्यक्ति जो मशीनों, इंजनों,सड़कों , इमारतों, और  संरचनाओं का डिजाइन निर्माण व मरम्मत करता है,उसे इंजीनियर कहते हैं। जैसे इलेक्ट्रिकल इंजीनियर,

सिविल इंजीनियर ,मैकेनिकल इंजीनियर , सॉफ्टवेयर इंजीनियर,

केमिकल इंजीनियर, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर, टैक्सटाइल इंजीनियर, एग्रीकल्चर इंजीनियर तथा सेरेमिक इंजीनियर इंजीनियर कई प्रकार के होते हैं

हर एक इंजीनियर का काम अलग होता है जैसे मैकेनिकल इंजीनियर का काम मशीन, इंजन तथा ऑटोमोबाइल्स का डिजाइन ,

मैन्युफैक्चरिंग या रिपेयरिंग करना होता है

वही बात करें सॉफ्टवेयर इंजीनियर की तो सॉफ्टवेयर इंजीनियर का काम कंप्यूटर सॉफ्टवेयर या एप्स का डिजाइन , डेवलपमेंट तथा टेस्टिंग करना होता है।

इसी तरीके से हर इंजीनियर  का काम भिन्न भिन्न होता है।

साथियों अभी तक हमने जाना कि Engineering kya hota hai आइए अब जानते हैं कि इंजीनियरिंग में कौन कौन से कोर्स होते हैं?

इंजीनियरिंग में कौन-कौन से कोर्स आते हैं ?

इंजीनियरिंग में सामान्यत दो प्रकार के कोर्स होते हैं

1. इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स ( Engineering Diploma Courses )

2. इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स ( Engineering Degree Courses)

इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स  (Engineering Diploma Courses)

Diploma कोर्सेज की ड्यूरेशन अधिकतर 2 – 3 साल होती है।

जो स्टूडेंट्स कम समय में और कम खर्च में इंजीनियरिंग का कोर्स करना चाहते है और जल्दी नौकरी पाना चाहते हैं ये उनके लिए बेहतर हो सकते हैं।

नीचे कुछ पॉपुलर डिप्लोमा कोर्सेज के नाम बताए गए हैं-


डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग

Diploma इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग

डिप्लोमा इन इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी

डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग

Diploma इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग

डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग

Engineering kya hota hai इससे संबंधित पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को लास्ट तक पढिए

इंजीनियरिंग डिप्लोमा (पॉलिटेक्निक) के लिए योग्यता)

• 10वीं या 12वीं (फिजिक्स केमिस्ट्री तथा मैथमेटिक्स के साथ) पास अभ्यर्थी डिप्लोमा कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Polytechnic me Admission kaise le (डिप्लोमा में एडमिशन कैसे ले)

भारत के अधिकतर राज्यों में डिप्लोमा (पॉलिटेक्निक) कोर्स में एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम यानि कि प्रवेश परीक्षा के आधार पर मिलता है।

अलग अलग राज्य अपना-अपना एंट्रेंस एग्जाम कंडक्ट कराते हैं और उसी के आधार पर डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग में स्टूडेंट्स को एडमिशन देते हैं।

उत्तर प्रदेश के पॉलिटेक्निक संस्थानों में एडमिशन JEECUP नामक एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर मिलता है।

इस प्रवेश परीक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री एवं मैथमेटिक्स इन सभी विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं।

इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स (Engineering Degree Courses)

इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स जैसे कि बीटेक (बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी) या बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (बीई) की ड्यूरेशन (अवधि) 4 साल होती है।

वहीं बात करें मास्टर डिग्री कोर्स – मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (एमटेक) की तो ये कोर्स 2 साल का होता है इसमें कुल 4 सेमेस्टर होते हैं।

Engineering kaise kare (इंजीनियरिंग करने के लिए योग्यता)

दोस्तों engineering kya hota hai , इंजीनियरिंग करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए अगर आप इन सभी चीजों के बारे में डिटेल से जानकारी चाहते हैं

तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़िए।

दोस्तों इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री करने के लिए (B.E/B.Tech) करने के लिए कम से कम

आपको 12वीं पास होना जरूरी है। 12वीं में आपके पास फिजिक्स (भौतिक विज्ञान),

केमिस्ट्री (रसायन विज्ञान) तथा मैथमेटिक्स (गणित) ये सब्जेक्ट होने जरूरी है।

तभी आप बीटेक या फिर भी बीई कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।

बीटेक का फुल फॉर्म होता है बैचलर आफ टेक्नोलॉजी (Bachelor of Technology) तथा बीई का फुल फॉर्म होता है बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (Bachelor of Engineering)।

यह कोर्स 4 साल का होता है। इसमें पढ़ाई सेमेस्टर वाइज होती है।

एक सेमेस्टर 6 महीने का होता है। इस तरीके से 1 साल में 2 सेमेस्टर तथा पूरे 4 साल में आपको टोटल 8 सेमेस्टर पास करने होंगे तब आपको इंजीनियरिंग की डिग्री मिलेगी।

वहीं अगर बात करें एमटेक की तो इस का फुल फॉर्म होता है मास्टर आफ टेक्नोलॉजी (Master of Technology) एक मास्टर डिग्री कोर्स है इंजीनियरिंग के क्षेत्र में।

यह कोर्स 2 साल का होता है इसमें कुल 4 सेमेस्टर पास करने होते हैं। इस कोर्स को आप बीटेक या फिर बीई डिग्री कंप्लीट करने के बाद कर सकते हैं।

Mechanical Engineering kya hota hai

Mechanical Engineering “इंजीनियरिंग की वह शाखा है जिसमें छात्रों को मशीनों,

वाहनों और उनके उपकरणों या कलपुर्जों के डिज़ाइन, निर्माण और प्रयोग से सम्बंधित पढ़ाई कराई और सिखाई जाती है।”

इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन कैसे ले – BTech me admission kaise le

दोस्तों इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए सबसे पहले प्रवेश परीक्षा परीक्षा यानि एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना होता है।

इस प्रवेश परीक्षा में आप जैसा स्कोर करते हैं तथा जैसी रैंक लाते हैं उसी के आधार पर काउंसलिंग प्रक्रिया के द्वारा आपको इंजीनियरिंग कॉलेज मिलता है।

दोस्तों एंट्रेंस एग्जाम राष्ट्रीय स्तर तथा राज्य स्तर दोनों पर कराया जाता है। दोस्तों इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए कराए जाने वाली प्रवेश परीक्षाओं के बारे में विस्तार से बताया गया है

इसलिए इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़िए जिससे आपको हर एक चीज अच्छे तरीके से समझ में आए-

National level Engineering Entrance Exams ( राष्ट्रीय स्तर की इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाएं )

JEE Main ( Joint Entrance Exam Main )
IIT JEE Advanced ( Joint Entrance Exam Advanced )
BITSAT ( Birla Institute of Technology and Science Admission Test )

State Level Engineering Entrance Exams ( राज्य स्तरीय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाएं )

अलग-अलग राज्यों में बैचलर डिग्री कोर्स (BTech/BE) में प्रवेश के लिए कराए जाने वाली प्रवेश परीक्षाओं के नाम दिए गए हैं –

UPCET Assam CEE
Bihar CET CG PET
DU ENGINEERING AP EAMCET
GOA CET GUJCET
WBJEE HP CET
JCECE JNTU EAMCET
KEAM HP CET
MP PET KCET
MHT CET ODISHA JEE/ OJEE
REAP  UKSEE
TRIPURA JEE/TJEE TS EAMCET

Conclusion – Engineering kya hota hai

Finally दोस्तों हमने इस आर्टिकल के माध्यम से जाना कि engineering kya hota hai और इंजीनियरिंग के प्रकार क्या क्या होते हैं? ,

इंजीनियर किसे कहते हैं , इंजीनियरिंग में कौन-कौन से कोर्स आते हैं फिर भी अगर आपका कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।

आप किसी अन्य टॉपिक पर आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो भी कमेंट में लिख दीजिए हम बहुत जल्दी उस टॉपिक पर आर्टिकल पब्लिश करेंगे।

आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए –
Doctor (डॉक्टर) बनने के लिए क्या करना चाहिए?

अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित महत्वपूर्ण वीडियो

देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने