दोस्तों इस आर्टिकल में हम SSC CHSL Exam kya hota hai सीएचएसएल एग्जाम के लिए योग्यता , Age limit, Exam Pattern और सैलरी सब कुछ जानेंगे
इस आर्टिकल में आपको SSC CHSL Exam से संबंधित पूरी जानकारी मिलेगी मुझे उम्मीद है कि ये जानकारी आपके लिए बहोत महत्वपूर्ण रहेगी।
SSC CHSL Exam kya hota hai
SSC CHSL का पूरा नाम Staff Selection Commission Combined Higher Secondary Level Exam होता है। यह एग्जाम नेशनल लेवल पर कराया जाता है।
इस एग्जाम को 12th पास छात्र दे सकते हैैं।आपने 10+2 की परीक्षा किसी भी स्ट्रीम में कंप्लीट की है तो आप इस एग्जाम दे सकते हैं।
इस आर्टिकल में आप ये भी जानेंगे कि एसएससी सीएचएसएल में कौन कौन सी पोस्ट होती है ? इसलिए आर्टिकल लास्ट तक पढ़ते रहिए।
एसएससी सीएचएसएल क्या है
SSC CHSL एक Higher Secondary Level परीक्षा है
एसएससी छात्रों को परीक्षा के माध्यम से भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के ख़ाली पदों पर भर्ती कराता है।
SSC CHSL me kaun kaun si post hoti hai
SSC CHSL की परीक्षा लोअर डिविजन क्लर्क , जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट , पोस्टल असिस्टेंट , सॉर्टिंग असिस्टेंट , डाटा एंट्री ऑपरेटर तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड ए
इन सभी पदों पर भर्ती के लिए आयोजित कराई जाती है।
आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए
12th ke baad SI kaise bane
Sub Inspector (दरोगा) का काम क्या होता है?
सब इंस्पेक्टर कैसे बनें पूरी जानकारी
सॉफ्टवेयर इंजीनियर kaise bane
दोस्तों हमने जाना कि ssc chsl exam kya hota hai और ssc chsl posts क्या होती हैं
आइए अब हम बात करते हैं कि एसएससी सीएचएसएल के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
SSC CHSL Exam ke liye Qualification in hindi – एसएससी सीएचएसएल के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
• CHSL के पदों पर भर्ती हेतु उम्मीदवारों को कम से कम 12वीं पास होना चाहिए।
12वीं आपने किसी भी स्ट्रीम (Science/Arts/Commerce) में पास की है तो आप इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। अक्सर स्टूडेंट्स यह भी सवाल करते हैं कि
12वीं में कम से कम कितने पर्सेंट मार्क्स होने चाहिए? तो इसका जवाब है कि 12वीं में आपके कम से कम पासिंग मार्क्स होने जरूरी है।
साथियों अभी तक हमने जाना कि SSC CHSL Exam kya hota hai आइए अब जानते हैं SSC CHSL Age limit
SSC CHSL Exam ke liye Age limit – SSC CHSL Age limit
SSC CHSL परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से 27 के बीच में होनी चाहिए।
इसके अलावा अलग-अलग कैटेगरी के उम्मीदवारों को ऊपरी उम्रसीमा (Upper Age limit) में छूट भी दी जाती है जिसका उल्लेख नीचे टेबल में किया गया है
Category | ऊपरी उम्र सीमा में छूट |
OBC | 3 साल |
SC/ST | 5 साल |
PwD (Unreserved) | 10 साल |
PwD (OBC) | 13 साल |
PwD (SC/ST) | 15 साल |
SSC CHSL ki salary kitni hoti hai – ssc chsl post and salary
CHSL की शुरुआती इन हैंड सैलरी लगभग 27000 से 43000 रूपये हर महीने की होती है।
अनुभव बढ़ने के साथ साथ सैलरी भी बढ़ती है। साथियों CHSL के अलग-अलग पदों पर सैलरी अलग-अलग होती है।
एसएससी CHSL Exam कैसे होता है? – SSC CHSL Selection Process in Hindi
दोस्तों एसएससी सीएचएसएल के सेलेक्शन प्रोसेस में ये 3 चरण होते हैं जिनका उल्लेख किया गया है
Tier 1 | Computer Based Examination (Online) 1 |
Tier 2 | Computer Based Examination (Online) 2 |
Tier 3 | Skill Test/Typing Test |
एसएससी सीएचएसएल में कौन-कौन से क्वेश्चन आते हैं – SSC CHSL Exam Pattern in Hindi
SSC CHSL Tier 1
दोस्तों Tier 1 एसएससी सीएचएसएल में नीचे बताए गए विषयों से क्वेश्चन आते हैं
Subjects ( विषय ) |
English Language (Basic Knowledge) |
General Intelligence (Reasoning) |
Quantitative Aptitude |
General Awareness |
Tier 1 में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं।
Tier 1 का पेपर कुल 200 अंक का होता है।
पेपर हल करने के लिए 60 मिनट यानि कि 1 घंटे का समय दिया है।
PWD श्रेणी के छात्रों को 80 मिनट का समय दिया जाता है।
Tier 1 में MCQ (Multiple Choice Type Questions) यानि कि Objective Type प्रश्न होंगे।
Tier 1 पेपर आप हिंदी और अंग्रेजी दोनों में से किसी भी एक भाषा में दे सकते हैं।
टियर 1 में प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक मिलेंगे
Tier 1 में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.5 अंक कट कर लिए जाएंगे इसलिए आप Negative Marking को ध्यान में रखते हुए प्रश्नों को हल कीजिएगा।
SSC CHSL Exam kya hota hai इससे संबंधित पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को लास्ट तक पढिए
SSC CHSL Tier 2 (Computer Based Exam)
टियर- II में निम्नलिखित तीन खंड शामिल होंगे जिनमें प्रत्येक में दो मॉड्यूल होंगे:
1st Section : मॉड्यूल- I: Mathematical Abilities और मॉड्यूल- II: Reasoning and General Intelligence
2nd Section : मॉड्यूल- I: English Language and Comprehension और मॉड्यूल- II: General Awareness
3rd Section : मॉड्यूल-I: Computer Knowledge Test and Module-II: Skill Test/ Typing Test
टीयर -2 दो सत्रों – Session -1 और Session -2 में एक ही दिन आयोजित किया जाएगा। Session-I में Section-1, Section-2 और Section-3 के मॉड्यूल-1 का संचालन शामिल होगा।
Session-2 में Section-3 के मॉड्यूल-2 का संचालन शामिल होगा। टियर-2 में Section 3 के मॉड्यूल 2 को छोड़कर वस्तुनिष्ठ प्रकार, बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।
Section 2 में मॉड्यूल-2 (अर्थात अंग्रेजी भाषा और बोध मॉड्यूल) को छोड़कर प्रश्न अंग्रेजी और हिंदी में सेट किए जाएंगे। सेक्शन-1, सेक्शन-2 और सेक्शन-3 के मॉड्यूल-I में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी।
SSC CHSL Tier 3 ( Skill Test/Typing Test )
Tier-I और Tier-II में पास होने वाले छात्र ही इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इस परीक्षा में टाइपिंग स्किल का टेस्ट होता है।
• Skill Test for Data Entry Operator (DEO)
• Typing Test for LDC/JSA and Postal Assistant/Sorting Assistant)
इसके लिए छात्रों के पास इंग्लिश में 35 शब्द प्रति मिनट और हिंदी के लिए 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए।
दोस्तों हम सीएचएसएल एग्जाम से संबंधित कई टॉपिक्स कवर कर चुके हैं
जैसे कि ssc chsl exam kya hota hai , ssc chsl ke liye qualification in hindi , age limit , selection process
SSC CHSL का फार्म कैसे करें?
दोस्तों जब SSC CHSL भर्ती के लिए Notification आए तब आप SSC Official Website पर जाकर Application Form भर सकते हैं।
Conclusion
Finally दोस्तों इस आर्टिकल में हमने ssc chsl exam kya hota hai ये बताया तथा इसके अलावा अन्य चीजों जैसे कि एसएससी सीएचएसएल में कौन-कौन सी पोस्ट होती है ,
योग्यता क्या होनी चाहिए , Age limit , SSC CHSL Salary , Exam Pattern।
हमने अपनी तरफ से आपको बेहतरीन तरीके से समझाने का प्रयास किया गया है फिर अगर कोई प्रश्न है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं
इसके अलावा ये आर्टिकल आपको कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताइए
अगर आप किसी अन्य विषय पर आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं
तो होम पेज पर जाकर पढ़ सकते हैं। अगर आप अभी भी आर्टिकल पढ़ रहे हैं तो बहोत-बहोत धन्यवाद!
अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।