Bihar Daroga के लिए हाइट कितनी चाहिए

दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं कि Bihar Daroga ke liye Height kitni chahiye तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़िए

Bihar Daroga ke liye Height kitni chahiye

General/ BC वर्ग के पुरूष अभ्यर्थियों की न्यूनतम ऊँचाई 165 CM होनी चाहिए

EBC/SC/ST वर्ग के पुरूष अभ्यर्थियों की न्यूनतम लम्बाई- 160 CM होनी चाहिए

सभी वर्गों की महिलाओं की न्यूनतम लम्बाई- 155 CM और वजन (weight)- 48 kg होना चाहिए

Bihar Daroga Height (Minimum)

Height for GEN/BC (Male) 165 cm
Height for EBC/SC/ST (Male)160 cm
Height For All Categories
Female Candidates
155 cm
Weight For All Categories
Female Candidates
48 kg

सीना/ Chest (केवल पुरुषों के लिए)

General/ BC/ EBC वर्गों के अभ्यर्थियों के लिये

न्यूनतम सीने का माप बिना फुलाये 81 CM और फुलाने पर 86 CM होना चाहिए


SC/ ST वर्गों के अभ्यर्थियों के लिये

न्यूनतम सीने का माप बिना फुलाये 79 cm और फुलाने पर 84 CM होना चाहिए

सीने में कम से कम 5 सेमी का फुलाव होना जरूरी है।

अब आप समझ गए होंगे कि Bihar Daroga ke liye Height kitni chahiyeइए आपको बताते हैं बिहार पुलिस में दरोगा बनने के लिए योग्यता के बारे में

आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए

12th ke baad SI kaise bane
Sub Inspector (दरोगा) का काम क्या होता है?
सब इंस्पेक्टर कैसे बनें पूरी जानकारी
सॉफ्टवेयर इंजीनियर kaise bane

बिहार पुलिस में दरोगा बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

Bihar Police SI Exam में आवेदन करने के लिए आपके पास किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज/विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) की डिग्री होनी चाहिए|

आप Bachelor’s Degree यानि कि ग्रेजुएशन किसी भी विषय (Arts/Commerce/Science) से कर सकते हैं

यदि आपकी शिक्षा इससे कम है तो आप बिहार Police SI (दरोगा) परीक्षा में बैठने के पात्र नहीं होंगे।

अक्सर छात्र ये भी सवाल करते हैं कि ग्रेजुएशन में कितने प्रतिशत अंक होने जरूरी हैं- बिहार पुलिस में दरोगा बनने के लिए आपको केवल स्नातक पास हुआ होना चाहिए ।

यदि आप 33% अंक या 3rd division से भी पास हुए हैं तब भी आप बिहार दरोगा परीक्षा में बैठ सकते हैं।

ये सवाल अक्सर पूछा जाता है कि क्या फाइनल ईयर के छात्र आवेदन कर सकते हैं या नहीं-
आवेदन पत्र भरने के अंतिम दिनांक तक अगर आपके पास final year का result होगा तभी आप आवेदन करने के पात्र होंगे।

इसके अलावा आयु सीमा के बारे में नीचे विस्तृत विवरण दिया गया है –

Bihar Daroga ke liye Age limit

बिहार पुलिस में उप निरीक्षक यानि कि दरोगा बनने के लिए आपकी आयु नीचे बताये हुए मानदंडों के अनुसार होनी चाहिए

General/ EWS सामान्य एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुषों की न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 37 वर्ष होनी चाहिए

BC/ EBC पिछड़ा एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष

General/ EWS/ BC/ EBC वर्ग के महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष

SC/ ST वर्ग के पुरुषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 42 वर्ष।

अगर आप बिहार राज्य के सरकारी कर्मचारी हैं किसी सरकारी विभाग में काम करते हैं तो आपको ऊपरी आयु सीमा से 5 साल की छूट दी जाएगी।

मेडिकल टेस्ट से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण मानदंड नीचे दिए गए हैं-

आपकी आंख 6/6 की होनी चाहिए
लसिक सर्जरी की अनुमति नहीं है
आपको रंगों को पहचानना आना चाहिए, Colour Blindness नहीं होना चाहिए
अगर अभ्यर्थी इन में से किसी भी चीज (knock knee, flat foot, varicose vein or squint in eyes, hydrocele, piles) से परेशान है तो आपको मेडिकल में छांट दिया जायेगा

आपका वजन लम्बाई और उम्र के हिसाब से होना चाहिए
सुनने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए
आपको किसी प्रकार की कोई बड़ी लाइलाज बीमारी नहीं होनी चाहिए

इसके अलावा उम्मीदवार को शारीरिक और मानसिक रूप से बिल्कुल स्वस्थ होना चाहिए।

Frequently Asked Questions

Q.1 बिहार दरोगा में हाइट कितना होना चाहिए?

Ans. बिहार दरोगा में सामान्य वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग के पुरुषों की न्यूनतम हाइट 165 सेंटीमीटर होनी चाहिए।

वहीं अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं एससी, एसटी वर्ग के पुरुषों की हाइट 160 सेंटीमीटर होनी चाहिए.

महिलाओं के लिए न्यूनतम हाइट 155 सेंटीमीटर निर्धारित है।

Q.2 दरोगा बनने के लिए कितनी हाइट?

Ans. यूपी दरोगा के लिए हाइट कम से कम 168 सेंटीमीटर होनी चाहिए।

Q.3 बिहार दरोगा का वेतन कितना है?

Ans. बिहार दरोगा का वेतन ट्रेनिंग के दौरान लगभग 46 हजार से 49 हजार रुपए प्रतिमाह होती है। ट्रेनिंग के बाद बिहार दरोगा की सैलरी बढ़ जाती है।

Q.4 बिहार पुलिस में कितनी हाइट चाहिए?

Ans. बिहार पुलिस में दरोगा के लिए हाइट कम से कम 165 सेंटीमीटर होनी चाहिए पुरुष अभ्यर्थियों के लिए।

अलग-अलग कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए हाइट अलग-अलग होती है।

Q.5 दरोगा को अंग्रेजी में क्या कहते हैं?

Ans. दरोगा को अंग्रेजी में Sub Inspector of Police कहते हैं।

Q.6 बिहार पुलिस में वजन कितना होना चाहिए?

Ans. बिहार पुलिस में सभी वर्गों की महिलाओं के लिए न्यूनतम वजन 48 किलोग्राम होना चाहिए।

बिहार पुलिस में भर्ती होने के लिए पुरुष अभ्यर्थियों का वजन उनकी हाइट के अनुसार होना चाहिए।

Q.7 दरोगा की वर्दी पर कितने स्टार होते हैं?

Ans. दरोगा यानी सब इंस्पेक्टर की वर्दी पर दो स्टार होते हैं।

ConclusionBihar Daroga ke liye Height kitni chahiye

In Conclusion इस आर्टिकल में हमने जाना कि Bihar Daroga ke liye Height kitni chahiye अगर आपका इससे संबंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Finally अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने