GNM ki Fees फीस कितनी है - GNM ki Fees kitni hoti hai

दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं कि GNM ki Fees kitni hoti hai तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़िए जिससे आपको GNM ki Fees kitni hoti hai से संबंधित पूरी जानकारी मिले।

GNM ki Fees kitni hoti hai

जीएनएम कोर्स की फीस सरकारी कॉलेजों में 30000 से 45000 रूपए होती है। प्राइवेट कॉलेजों में जीएनएम कोर्स की फीस 100000 से 390000 रूपए होती है।

अब आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि ये एक साल की फीस है या पूरे कोर्स की फीस है? तो इसका जवाब है पूरे कोर्स की फीस है।

मैं आपको यहां पर बताना चाहूंगा कि जीएनएम कोर्स की फीस अलग-अलग कॉलेजों में अलग-अलग हो सकती है। नीचे कुछ नर्सिंग कॉलेजों की फीस बताई गई है-

College/University GNM Course Total Fees
Uttar Pradesh University of Medical Sciences, Saifai Rs. 43000
Hind Institute Of Medical Sciences, Barabanki Rs. 162000
Narayan Nursing College, Jamuhar (Bihar) Rs. 390000
Parul University, Vadodara (Gujarat) Rs. 195000
Sharda University Rs. 247272

जीएनएम की फीस कितनी है?

GNM की फीस सरकारी कॉलेजों में 30000 से 45000 रूपए होती है।

प्राइवेट कॉलेजों में जीएनएम कोर्स की फीस 100000 से 390000 रूपए होती है।

जीएनएम क्या होता है

जीएनएम एक नर्सिंग डिप्लोमा कोर्स है इसका फुल फॉर्म होता है – General Nursing and Midwifery यह कोर्स 3 साल का होता है इसके अलावा 6 महीने की इंटर्नशिप भी करनी होती है।

जो स्टूडेंट्स 12वीं के बाद नर्सिंग की फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं उनके लिए ये कोर्स काफी अच्छा माना जाता है।

क्योंकि इस कोर्स की फीस बीएससी नर्सिंग कोर्स की अपेक्षा काफी कम होती है। इस कोर्स को करने के बाद जॉब भी जल्दी मिल जाती है। लेकिन ध्यान रहे कि ये एक डिप्लोमा कोर्स है। GNM Nursing Course लड़के और लड़कियां दोनों ही सकते हैं।

लेकिन नर्सिंग कॉलेजों में अधिकतर सीट लड़कियों के लिए होती हैं। इस कोर्स को कंप्लीट करने के बाद आप सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल में नर्स के तौर पर काम कर सकते हैं।

मुझे उम्मीद है कि अब आप समझ गए होंगे कि GNM ki Fees kitni hoti hai आइए अब हम बात करते हैं योग्यता के बारे में-

gnm ki fees kitni hoti hai

GNM के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए – GNM ke liye Qualification kya chahiye

दोस्तों अधिकतर पूछा जाने वाला सवाल है कि GNM ke liye kya yogyata honi chahiye अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ते रहिए।

अगर आप ये कोर्स करना चाहते हैं तो आपको कम से कम 12वीं कक्षा पास होना जरूरी है।

12वीं आपने किसी भी स्ट्रीम से पास की है तो आप ये कोर्स कर सकते हैं किन्तु ध्यान रहे कि 12वीं में अंग्रेजी (इंग्लिश) सब्जेक्ट होना जरूरी है।

12वीं में आपके कम से कम 40-45% मार्क्स होने जरूरी है। लेकिन जिन कॉलेजों में मेरिट के आधार पर एडमिशन होता है अगर आप उन कॉलेजों में एडमिशन लेना चाहते हैं तो 12वीं में आपके अच्छे मार्क्स होने जरूरी हैं।

एडमिशन के समय आपकी उम्र कम से कम 17 वर्ष होनी जरूरी है और 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

Finally मुझे उम्मीद है कि अब आप समझ गए होंगे कि GNM ki Fees kitni hoti hai आइए अब हम बात करते हैं सिलेबस के बारे में-

जीएनएम सिलेबस इन हिंदी – GNM Syllabus in Hindi

जीएनएम कोर्स के प्रमुख सब्जेक्ट हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में हमने लिख दिए हैं आपको जिस भाषा में पढ़ना सही लगे आप पढ़ लीजिए।

GNM 1st year syllabus in English

Anatomy And Physiology

Microbiology

Fundamentals Of Nursing

First Aid

Community Health Nursing

Health Education

Nutrition

Personal And Environmental Hygiene

Psychology

Sociology

GNM 1st year syllabus in Hindi

शरीर रचना विज्ञान और शरीर विज्ञान

कीटाणु-विज्ञान

बुनियादी बातों की नर्सिंग

प्राथमिक चिकित्सा

सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग

स्वास्थ्य शिक्षा

पोषण

व्यक्तिगत और पर्यावरणीय स्वच्छता

मनोविज्ञान

समाज शास्त्र

GNM 2nd year syllabus in English

Medical Surgical Nursing

Pharmacology

Psychiatric Nursing

GNM 2nd year syllabus in hindi

मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग

औषध

मनोरोग नर्सिंग

GNM 3rd year syllabus in English

Pediatric Nursing

Advanced Community Health Nursing

Midwifery And Gynecology

GNM 3rd year syllabus in hindi

बाल चिकित्सा नर्सिंग

उन्नत सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग

दाई का काम और स्त्री रोग

आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए

बीएससी नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
जीएनएम नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
एएनएम नर्सिंग कोर्स क्या होता है?

मुझे उम्मीद है कि अब आप समझ गए होंगे कि GNM ki Fees kitni hoti hai आइए अब हम बात करते हैं नौकरी और करियर विकल्प के बारे में-

जीएनएम कोर्स के बाद नौकरी और कैरियर विकल्प

Staff Nurse
Health Visitor
Home Nurse
Nursing Homes
Government Hospitals
Private Hospitals

GNM ki Fees kitni hoti hai

Conclusion (निष्कर्ष)GNM ki Fees kitni hoti hai

In Conclusion दोस्तों इस आर्टिकल में हमने जाना कि GNM ki Fees kitni hoti hai और इससे संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी। फिर भी अगर कोई प्रश्न है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं।

ये आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए ताकि उनको भी इसके बारे में जानकारी मिल सके।

अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने