पर्यावरण प्रदूषण पर निबंध हिंदी में 500 शब्दों - Essay on Environmental Pollution in 500 words in hindi

Essay on Environmental Pollution in 500 words in hindi इस टॉपिक पर निबंध कैसे लिखा जाता है यह जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़िए।

पर्यावरण प्रदूषण पर निबंध हिंदी में 500 शब्दों – Essay on Environmental Pollution in 500 words in hindi

प्रस्तावना

प्रदूषण के विभिन्न प्रकारों में पर्यावरण प्रदूषण एक गंभीर समस्या है यह समस्या भारत की ही नहीं बल्कि पूरे विश्व की समस्या है इस समस्या से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनेक प्रयास किए जा रहे हैं

प्रदूषण का तात्पर्य

हम यह कह सकते है कि सौरमंडल में

पृथ्वी ही एक मात्र ऐसा ग्रह है जहां जीवन के होने के पूर्ण प्रमाण विद्यमान हैं।

पृथ्वी के वातावरण में 78% नाइट्रोजन 21% ऑक्सीजन तथा 1% अन्य गैसे शामिल हैं।

इन गैसों का पृथ्वी पर समुचित मात्रा में होना जीवन के लिए अनिवार्य है ,

किंतु जब इन गैसों का आनुपातिक संतुलन बिगड़ जाता है तो जीवन के लिए अनेक गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं ।

पर्यावरण में अपशिष्ट पदार्थों का इस अनुपात में मिलना, जिससे पर्यावरण का संतुलन बिगड़ता है, प्रदूषण कहलाता है।

प्रदूषण के कई रूप हैं – जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण, मृदा प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण, रेडियोधर्मी प्रदूषण इत्यादि।

इस आर्टिकल में आपको Essay on Environmental Pollution in 500 words in hindi इस टॉपिक पर निबंध कैसे लिखा जाता है इसके बारे में पूरी जानकारी मिलेगी।

प्रदूषण के कारण

उद्योगों से निकलने वाले रासायनिक अपशिष्ट पदार्थ जल एवं मृदा प्रदूषण का कारण बनते ही हैं।

साथ ही इनके कारण वातावरण में विषैली गैसों के फैलने से वायु दूषित हो जाती हैं।

मनुष्य अपने लाभ के लिए जंगलों की तेजी से कटाई की है ।

पेड़-पौधे प्राकृतिक प्रदूषण- नियंत्रण का काम करते हैं।

पेड़ों के पर्याप्त संख्या में ना होने के कारण भी वातावरण में विषैली गैसे जमा होती रहती है

और उसका शोधन नहीं हो पाता है।

मनुष्य सामान ढोने के लिए पॉलिथीन का प्रयोग करता है

पॉलिथीन के प्रयोग के बाद इन पॉलिथीनो को यूं फेंक दिया जाता है।

यह पॉलिथीने नालियों को अवरूद्ध कर देती है,जिसके फलस्वरूप पानी एक जगह जमा होकर प्रदूषित होता रहता है।

प्रदूषण के दुष्परिणाम

पर्यावरण प्रदूषण का सर्वाधिक प्रतिकूल प्रभाव मानव के स्वास्थ्य पर पड़ा है।

प्रदूषण के कारण आज मनुष्य का शरीर अनेक बीमारियों का घर बनता जा रहा है।
खेतों में रासायनिक उर्वरकों के माध्यम से उत्पादित खाद्य पदार्थ स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से सही नहीं है

वातावरण में घुली विषैली गैसों एवं धुएं के कारण शहरों में मनुष्य का सांस लेना भी मुश्किल होता जा रहा है।

इस आर्टिकल में आपको Essay on Environmental Pollution in 500 words in hindi इस टॉपिक पर निबंध कैसे लिखा जाता है इसके बारे में पूरी जानकारी मिलेगी।

प्रदूषण निवारण के उपाय

कूड़े-करकट के संग्रहण, निष्कासन एवं निस्तारण की व्यवस्था


कीटनाशी, कवकनाशी एवं शाकनाशी आदि का उपयोग कम से कम किया जाए


उद्योगों की चिमनियों की उंचाई अधिक हो


कोयले अथवा डीज़ल के इंजनों का उपयोग कम किया जाए


प्रदूषित जल को प्राकृतिक जल स्रोतों में गिराने से पूर्व उसमें शैवाल की कुछ जातियों एवं जलकुम्भी के पौधों को उगाकर प्रदूषित जल को शुद्ध करना

ऐसी मछलियों को जलाशयो मे छोड़ा जाना चाहिए जो मच्छरों के अण्डे, लारवा एवं जलीय खरपतवार कार क्षरण करती है।

अधिक शोर उत्पन्न करने वाले वाहनो पर प्रतिबंध।

इसके अलावा भी बहुत सारे उपाय किए जा सकते हैं प्रदूषण को रोकने के लिए।

उपसंहार

In Conclusion पर्यावरण प्रदूषण एक वैश्विक समस्या है जिससे निपटना वैश्विक स्तर पर ही संभव है,

हमारा अस्तित्व एवं जीवन की गुणवत्ता एक स्वस्थ पर्यावरण पर निर्भर है।

इसके साथ ही प्रदूषण को कम करने के लिए सामाजिक तथा कृषि वानिकी के माध्यम से अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाने की आवश्यकता है।

Essay on Environmental Pollution in 500 words in hindi

आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए

RAS mein kaun kaun si post hoti hai
सब इंस्पेक्टर (दरोगा) बनने के लिए क्या करें?
Railway me Job Pane ke liye kya kare
SSC CGL में कौन-कौन सी पोस्ट होती हैं?

अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने