दोस्तों अगर आप ये जानना चाहते हैं कि hardware and software में क्या अंतर है
तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ते रहिए।
तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर क्या होता है?
साथ ही साथ ये भी बताएंगे कि इन दोनों में क्या-क्या अंतर हैं
दोस्तों अगर आपके पास कोई लैपटॉप कंप्यूटर या फिर मोबाइल फोन होगा
तो आपने कई बार hardware and software इन दोनों का नाम तो सुना ही होगा
अगर हमारे कंप्यूटर मशीन में किसी तरह की तकलीफ आती है
तो हमें हमारी कंप्यूटर मशीन में hardware and software दो तरह की परेशानियां दिखाई देती हैं।
लेकिन कुछ लोगों को यह समझने में परेशानी होती है
कि सॉफ्टवेयर कौन से होते हैं और हार्डवेयर कौन से होते हैं तो दोस्तों आज हम वही आपको बताने जा रहे हैं तो चलिए शुरू करते हैं
सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर में अंतर बताइए – Difference between hardware and software with example
कप्यूटर के फिजिकल पार्ट्स को हार्डवेयर कहा जाता है।
सॉफ्टवेयर बहुत सारे निर्देश का एक सेट है जो कंप्यूटर को बताता है कि वास्तव में क्या करना है।
हार्डवेयर को Manufacture किया जाता है। सॉफ्टवेयर को developed किया जाता है
सॉफ्टवेयर के बिना हार्डवेयर कोई कार्य नहीं कर सकता है।
सॉफ्टवेयर को हार्डवेयर के बिना निष्पादित नहीं किया जा सकता है।
जैसा कि हार्डवेयर एक फिजिकल इलेक्ट्रॉनिक उपकरण हैं
जिसे हम देख और छू सकते हैं।
हम सॉफ़्टवेयर देख सकते हैं और उसका उपयोग भी कर सकते हैं लेकिन वास्तव में उन्हें छू नहीं सकते।
हार्डवेयर की चार मुख्य श्रेणियां हैं: इनपुट डिवाइस, आउटपुट डिवाइस, स्टोरेज और इंटरनल कम्पोनेंट्स।
सॉफ्टवेयर मुख्य रूप से सिस्टम सॉफ्टवेयर और एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर में विभाजित है।
कंप्यूटर वायरस से हार्डवेयर प्रभावित नहीं होता है साफ्टवेयर कंप्यूटर वायरस से प्रभावित होता है।
इसे नेटवर्क के माध्यम से एक जगह से दूसरी जगह स्थानांतरित नहीं किया जा सकता है।
लेकिन सॉफ्टवेयर को नेटवर्क के माध्यम से ट्रांसफर किया जा सकता है।
यदि हार्डवेयर क्षतिग्रस्त होता है, तो इसे नए के साथ बदल दिया जाता है।
यदि सॉफ़्टवेयर क्षतिग्रस्त होता है, तो इसकी बैकअप कॉपी को Reinstall किया जा सकता है।
Ex: Keyboard, Mouse, Monitor, Printer, CPU, Hard disk, RAM, ROM etc. Ex: Ms Word, Excel, Power Point, Photoshop, MySQL etc.
कंप्यूटर हार्डवेयर किसे कहते है? – What is Computer Hardware in Hindi
कंप्यूटर हार्डवेयर फिजिकल कम्पोनेंट्स है जो एक कंप्यूटर सिस्टम को कार्य करने में बहुत ही आवश्यक है। बिना किसी हार्डवेयर के आप कंप्यूटर की कल्पना नहीं कर सकते
और सॉफ्टवेयर का उपयोग नहीं किया जा सकता है।
हार्डवेयर का मतलब कंप्यूटर का कोई भी पार्ट
जिसे हम देख और छू सकते हैं वह सब हार्डवेयर है।
यह प्राथमिक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण हैं जिनका उपयोग कंप्यूटर बनाने के लिए किया जाता है।
कंप्यूटर में हार्डवेयर के उदाहरण प्रोसेसर, मेमोरी डिवाइस, मॉनिटर, प्रिंटर, कीबोर्ड, माउस और सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट आदि हैं।
Example
जैसा कि हमने बताया हार्डवेयर के कई उदाहरण हैं।
मुख्य रूप से कंप्यूटर हार्डवेयर को तीन श्रेणियों में वर्गीकृत किया जाता है – इनपुट, आउटपुट और प्रोसेसिंग डिवाइस।
Input devices − keyboard, mouse, etc.
Output devices − printer, monitor, etc.
Processing devices – CPU,ALU, CU (Control Unit) और Storage devices.
hardware and software Difference in Hindi अगर आप भी
इसके बारे में पूरी जानकारी पाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए।
1- इनपुट डिवाइस – कंप्यूटर सिस्टम में इनपुट कीबोर्ड, माउस,
जॉय स्टिक, माइक्रोफोन आदि इनपुट देने के लिए इस्तेमाल होने वाले डिवाइस हैं।
2- आउटपुट डिवाइस- मॉनिटर , स्पीकर ये सभी आउटपुट को प्रदर्शित करने के लिए बनाए गए आउटपुट डिवाइस होते हैं।
3- प्रोसेसिंग डिवाइस- सीपीयू एक प्रोसेसिंग डिवाइस है जो
डाटा को कवर करता है और परिणाम उत्पन्न करता है।
सीपीयू में शामिल है- ALU(Arithmetic and Logical Unit),CU( Control Unit), Storage Device ।
तो दोस्तों आप समझ गए होंगे कि हार्डवेयर क्या होता है? तो अब बात करते हैं कि सॉफ्टवेयर क्या होता है? सॉफ्टवेयर किसे कहते है? कितने प्रकार होते हैं । इनके क्या नाम होते हैं।
सॉफ्टवेयर क्या होता है
Software यूजर को काम करने की क्षमता प्रदान करता है
सॉफ्टवेयर कंप्यूटर को कार्य करने का निर्देश देता है यह प्रोग्रामों का समूह है
Software को छू नहीं सकते महसूस कर सकते हैं कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के बिना मृत प्राणी है Photoshop, MS Office, Adobe reader आदि सभी Software होते हैं सॉफ्टवेयर की मदद से हम अपनी मर्जी का काम कर सकते हैं
सॉफ्टवेयर किसे कहते है (What is Software )
सॉफ्टवेयर एंड प्रोग्रामिंग सिस्टम हार्डवेयर फिजिकल कंपोनेंट्स के विपरीत Computer को किसी work को करने के लायक बनाता है इसमें कई एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर होते हैं।
Example –
Software प्रोग्रामिंग सिस्टम Hardware Physical Components के विपरीत कंप्यूटर को किसी Work को करने के योग्य बनाता है इसमें कई Application Software होते हैं Word Processer जो यूजर को काम करने के योग्य बनाता है इसमें System Software होता है
जैसे – Operating System जो हार्डवेयर व अन्य Software के साथ यूजर Specification को Control करने वाले सिस्टम सॉफ्टवेयर के जरिए और अन्य Software को ठीक तरीके से चलाने के योग्य बनाता है आप सॉफ्टवेयर का यूज एप्लीकेशन Create करने file Massage करने के लिए करते है।
सॉफ्टवेयर तीन प्रकार के होते हैं-
- Application Software
- System Software
- Utility Software
Hardware and Software Difference in Hindi अगर आप भी इसके बारे में पूरी जानकारी पाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए।
सॉफ्टवेयर कितने प्रकार के होते हैं
1. Application Software
एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर यूजर को उससे ज्यादा कंप्यूटर संबंधित काम में help करता है इन स्पेशल एप्लीकेशन में Office Business Software, Education Software, Graphic software, Web Browser Software, Multimedia Software, Database software, कंप्यूटर गेम आदि
कोरल ड्रा (Corel drow)
फ़ोटोशॉप (photoshop)
पेजमेकर (Pagemaker)
एम एस वर्ड (Ms Word )
एस एस एक्सेल (Ms Excel)
पावर पाइंट (Powerpoint)
बेसिक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (Basic Application Software) –
बेसिक सॉफ्टवेयर का उद्देश्य सामान्य होता है Dailyके कुछ काम ऐसे हैं जिनके लिए हम बेसिक सॉफ्टवेयर का उपयोग करते हैं यह बहुत useful हैं इनका इस्तेमाल सामान्य रूप से होता हैं । हमें इन बेसिक software को अच्छे से चलना आना चाहिए। इनके Example इस प्रकार हैं-
Exp. – ग्राफिक्स एप्लीकेशन, वेब डिजाइनिंग एप्लीकेशन, डी टी पी सॉफ्टवेयर, प्रेजेंटेशन प्रोग्राम, मल्टीमीडिया प्रोग्राम आदि।
स्पेशलाइज्ड एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (Specialized Application Software) –
Specialized सॉफ्टवेयर Important उद्देश्य के लिए बनाए गए हैं उदाहरण के लिए सोशल मीडिया एप, वीडियो एडिटर एक खास उद्देश्य के लिए बनाया जाते हैं जिस ब्राउज़र पर आप पोस्ट को पढ़ते हैं वह भी इसी सूची में आता है। जिनके Exmple इस प्रकार हैं।
Hardware and Software Difference in Hindi अगर आप भी इसके बारे में पूरी जानकारी पाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए।
Example
Billing Software
Accounting software
Report Card Genereter
Reservation software
Software work
Hardware and Software Difference in Hindi अगर आप भी इसके बारे में पूरी जानकारी पाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए।
2. System Software
सिस्टम सॉफ्टवेयर कंप्यूटर हार्डवेयर एंड कंप्यूटर सिस्टम को चलाने में हेल्प करता है इसमें Operating System, Devices, Drivers, Tools, Server, सिस्टम सॉफ्टवेयर सर्वर यूजर एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर एंड कंप्यूटर के हार्डवेयर Accessories डिवाइस जैसे- कम्युनिकेशन प्रिंटर Reader, Display को कनेक्ट करते हैं।
ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)
असेम्बलर (Assambler)
कम्पाइलर (Compiler)
इंटरप्रेटर (Interpreter)
Hardware and Software Difference in Hindi अगर आप भी इसके बारे में पूरी जानकारी पाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए।
3.Utility software
यूटिलिटी सॉफ्टवेयर ज्यादा सुविधा के लिए लैंग्वेज का यूज करते हैं कंप्यूटर प्रोग्राम्स एंड सॉफ्टवेयर राइट करने में प्रोग्राम यूटिलिटी प्रोग्राम को हम सर्वर प्रोग्राम भी कहते हैं इसकी मदद से हम कंप्यूटर में जो मेमोरी होती है उसको गतिशील बनाने में हेल्प करते हैं इन Tools में Text, Editor ,एंटरप्रेशर, Liners आदि।
Conclusion
In Conclusion आज के इस पोस्ट में हमने जाना Hardware and Software किसे कहते है और Hardware and Software Difference in Hindi
Finally अगर आपका Hardware and Software से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं। इसके अलावा इस आर्टिकल को आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर दीजिए
जिससे उनको भी इसके बारे में जानकारी मिल सके।
अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।