अधिकतर स्टूडेंट्स का क्वेश्चन ये होता है कि NEET Kya hai, एग्जाम की तैयारी कैसे करें और नीट के लिए क्या करना पड़ता है अगर आप भी NEET Kya hai के बारे में पूरी जानकारी पाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए।
NEET kya hai – नीट क्या है?
नीट एक मेडिकल प्रवेश परीक्षा है यानि कि Medical Entrance Exam है
जिसके द्वारा डॉक्टर बनने के लिए जो कोर्स होते हैं उनमें स्टूडेंट्स को एडमिशन मिलता है।
डॉक्टर बनने के लिए कोर्स जैसे कि MBBS, BDS, BHMS,BAMS,BUMS ,BSMS तथा अन्य कोर्स।
NEET का फुल फॉर्म “National Eligibility Cum Entrance Test” होता है।
नीट एग्जाम दो प्रकार का होता है- NEET UG और NEET PG
नीट यूजी एग्जाम क्लियर करके आप अंडर ग्रैजुएट मेडिकल कोर्सेज
जैसे कि एमबीबीएस, बीडीएस ,बीएएमएस, बीएचएमएस ,
बीयूएमएस और बीएसएमएस में एडमिशन ले सकते हैं।
वहीं अगर हम बात करें neet-pg की तो नीट पीजी एग्जाम क्लियर करके आप मेडिकल कॉलेजों में एमडी, एमएस, or पीजी डिप्लोमा कोर्सेस में एडमिशन ले सकते हैं।
नीट यूजी का एग्जाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानि कि NTA कंडक्ट कराता है
और नीट पीजी का एग्जाम नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस यानि कि NBE कंडक्ट कराता है।
NEET kya hai के बारे में पूरी जानकारी पाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए।
नीट के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए – NEET Eligibility Criteria
भारत में टॉप मेडिकल यूनिवर्सिटी में प्रवेश पाने के लिए भारतीय/विदेशी उम्मीदवारों के लिए NEET परीक्षा देना और उसे क्वालीफाई करना अनिवार्य है। आईये जानते है कि नीट एग्जाम में बैठने के लिए आपको किन-किन योग्यताओं की आवश्यकता होगी:
• उम्मीदवार जो 12वीं की परीक्षा Pass है या जो परीक्षा में उपस्थित (Appear) हुआ है, वह NEET के लिए आवेदन कर सकता है।
Age Limit – नीट के लिए आयु (Age) कम से कम (Minimum) 17 वर्ष होनी चाहिए। अब NEET UG का एग्जाम देने के लिए कोई भी Upper Age Limit (अधिकतम आयु सीमा) नहीं है। There is no upper age limit for NEET UG.
Number of Attempts – उम्मीदवार जितनी बार चाहें उतनी बार NEET एग्जाम में आवेदन या उसमें शामिल हो सकते हैं।
स्टूडेंट यह भी सवाल करते हैं कि नीट एग्जाम देने के लिए 12वीं में कितने पर्सेंट मार्क्स होने जरूरी हैं?
अगर आप एक जनरल/ ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवार हैं तो 12वीं में आपके कम से कम 50% मार्क्स होने जरूरी है।
आप अगर पीडब्ल्यूडी (PWBD) कैटेगरी के उम्मीदवार हैं तो आपके 12वीं में कम से कम 40% मार्क्स होने जरूरी हैं।
अगर आप एक OBC/SC/ST कैटेगरी के उम्मीदवार हैं तो आपके 12वीं में कम से कम 40% मार्क्स होने जरूरी हैं।
ध्यान दें- यहां पर यह ध्यान देना बहुत ही जरूरी है कि यह किन-किन विषयों को मिलाकर परसेंटेज होना चाहिए?
फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी PCB को मिलाकर इतने परसेंट Minimum मार्क्स 12वीं में होने चाहिए जो कि हमने ऊपर बताएं हैं।
NEET kya hai के बारे में पूरी जानकारी पाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए।
नीट एग्जाम पैटर्न – NEET Exam Pattern
नीट यूजी परीक्षा में फिजिक्स (भौतिक विज्ञान), केमिस्ट्री (रसायन विज्ञान) तथा बायोलॉजी (जीव विज्ञान) बायोलॉजी में बॉटनी और जूलॉजी से प्रश्न पूछे जाते हैं।
NEET UG के नए एग्जाम पैटर्न के अनुसार , अब प्रत्येक सब्जेक्ट को दो Section में बांटा गया है Section A and Section B
Section A में 35 क्वेश्चन होंगे और Section B में 15 क्वेश्चन होंगे
यहां पर आप यह जरूर ध्यान रखिएगा कि Section A के 35 में से सभी क्वेश्चन हल करने होंगे लेकिन Section B के 15 में से कोई 10 क्वेश्चन हल करने अनिवार्य हैं। यानि कि प्रत्येक विषय के केवल 35+10= 45 क्वेश्चन ही हल करने होंगे।
NEET UG के पेपर में बहुविकल्पीय (MCQs) प्रश्न होते हैं
वैसे तो नीट के पेपर में कुल आपको 200 प्रश्न देखने को मिलेंगे लेकिन आपको केवल 180 प्रश्न हल करने हैं। जैसा कि हमने आपको बताया कि प्रत्येक सब्जेक्ट में दो सेक्शन होंगे A और B
सेक्शन ए के सभी प्रश्न हल करने हैं और सेक्शन बी के 15 में से कोई 10 प्रश्न ही हल करने हैं इस तरीके से प्रत्येक सब्जेक्ट के कुल 45 प्रश्न हल करने होंगे।
कुल 4 सब्जेक्ट हैं इसलिए 45×4=180 क्वेश्चन ही हल करने होंगे। प्रत्येक क्वेश्चन का सही जवाब देने पर 4 अंक मिलेंगे इस तरीके से 180×4 = 720 अंक होंगे मतलब की नीट यूजी का पूर्णांक (Maximum Marks) 720 होगा।
अब हो सकता है कि आपके मन में सवाल ये आ रहा हो कि ये 4 सब्जेक्ट कौन-कौन से हैं? तो इसके बारे में नीचे जानकारी दी गई है-
Physics
Chemistry
Botany
Zoology Biology के अन्तर्गत ही Botany और Zoology आते हैं।
नीचे आपको एक टेबल दिखाई देगी उसमें सब्जेक्ट और उस सब्जेक्ट के कुल कितने प्रश्न हल करने होंगे तथा सब्जेक्ट के कुल कितने अंक होंगे ये दिखाया गया है।
विषय (Subjects) | प्रश्न (Questions) | अंक(Marks) |
फिजिक्स | 45 | 180 |
केमिस्ट्री | 45 | 180 |
बायोलॉजी(बॉटनी) जूलॉजी | 45 45 | 180 180 |
कुल (Total) | 180 | 720 |
Important Points for You
नीट यूजी का एग्जाम पेन और पेपर पर आधारित टेस्ट होता है
मतलब कि आपको Ball Point Pen का यूज करके OMR Sheet पर सही विकल्प भरना होगा।
नीट यूजी एग्जाम की अवधि (Duration) 3 घंटे 20 मिनट है
मतलब की अब आपको इतना समय मिलता है
पेपर को हल करने के लिए। प्रत्येक Correct Answer के लिए 4 अंक (Marks) मिलेंगे।
प्रत्येक Incorrect Answer के लिए -1 अंक (Mark) मिलेगा।
मतलब कि इस एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग होती है इसलिए आपको सोच समझकर प्रश्न हल करने हैं।
अगर आप एक प्रश्न का गलत जवाब देते हैं तो आपको जो 4 अंक मिलने थे
वो तो नहीं मिलेंगे इसके अलावा 1 अंक और काट लिया जाएगा। इस तरीके की नेगेटिव मार्किंग होती है।
NEET kya hai पसन्द आई हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
आप यह आर्टिकल भी जरूर पढ़िए NEET kya hai
बीएससी नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
जीएनएम नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
एएनएम नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
BSc Nursing ke liye NEET me kitne marks chahiye
NEET kya hai के बारे में पूरी जानकारी पाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए।
नीट का पेपर किस लैंग्वेज में होता है – NEET ka Paper kis language mein hota hai
नीट का पेपर हिंदी, इंग्लिश सहित कुल 13 भाषाओं में आयोजित होता हैं
आप इन भाषाओं में नीट (NEET) की परीक्षा दे सकते है –
अंग्रेजी ,हिंदी,उर्दू,आसामी,बंगाली,गुजराती,कन्नड़,मराठी,ओरिया,तमिल,तेलुगु,मलयालम,पंजाबी
अगर आप नीट की परीक्षा के लिए अंग्रेजी भाषा का चयन (Select) करते है
तो आपका प्रश्न पत्र सिर्फ अंग्रेजी में ही आएगा.
आप अगर अंग्रेजी भाषा के अलावा कोई अन्य भाषा का चयन करते हैं
तो आपके प्रश्न पत्र में दोनों भाषाओं में प्रश्न पूछे जाएंगे.
अगर आपको एग्जाम लैंग्वेज को लेकर अभी भी कोई कंफ्यूजन है तो आप नीचे दिया गया यह वीडियो देख लीजिए तब बिल्कुल भी कंफ्यूजन नहीं रहेगा।
नीट के लिए अप्लाई कैसे करें – How to apply for NEET
यहां हमने NEET Application Form के बारे में पूरी प्रक्रिया बताई है-
सबसे पहले आपको NEET कीऑफिसियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाना होगा।
इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको अपनी जानकारी भरना होगा और सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा।
इसके बाद डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से फीस का भुगतान करें, आपको आपके फॉर्म का प्रिंट मिल जाएगा।
NEET kya hai इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए।
NEET ki Taiyari kaise kare
यदि आप 12वीं के बाद नीट की तैयारी करना चाहते हैं, तो आपको कक्षा 11वीं से ही इसकी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।
11वीं से ही आपको फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषयों में एक अच्छी पकड़ बनाने का प्रयास करना चाहिए।
सभी प्रतियोगी परीक्षा में एनसीईआरटी (NCERT) का काफी अहम् रोल होता है इसलिए इनका अध्ययन बहोत जरूरी है।
नीट परीक्षा में अधिकांश प्रश्न इंटरमीडिएट के आधार पर पूछे जाते हैं,
इसलिए 11वीं से ही इसकी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।
यदि आपको परीक्षा सिलेबस और पैटर्न की जानकारी नहीं है तो,
पहले यह जानकारी प्राप्त करे, उसके बाद ही परीक्षा की तैयारी शरू करे।
बीते आठ-दस वर्षों के प्रश्नपत्रों का अध्ययन करें और हर दो दिन के अंतराल पर मॉक टेस्ट दें। यकीनन, इस तरीके से आपकी तैयारी काफी अच्छी हो सकती है.
इसके अलावा, मार्केट में परीक्षा के मॉडल पेपर भी मिल जायेंगे, उनका भी अध्ययन करें और टेस्ट दे, इससे आपको काफी फायदा होगा।
बीते आठ-दस वर्षों के प्रश्न पत्र और परीक्षा के मॉडल पेपर को देखकर आपको यह समझना होगा कि परीक्षा में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते है, उसके अनुसार ही आपको अध्ययन करना होगा.
परीक्षा की तैयारी के अंतिम चरण में आप उस चैप्टर को दोहराना शुरू करें जिसकी पढ़ाई आपने परीक्षा की तैयारी के लिए की है।
नीट परीक्षा देश की कठिन परीक्षाओं में से एक है, इसलिए आपको इस परीक्षा की परफेक्ट तैयारी करनी चाहिए, तभी आपको मेडिकल में प्रवेश मिल सकता है।
NEET kya hai के बारे में पूरी जानकारी पाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए।
Conclusion – NEET kya hai
In Conclusion तो साथियों उम्मीद करते हैं आपको NEET kya hai की पूरी जानकारी मिल गई होगी।
और अगर अब भी आपके मन में NEET kya hai से संबंधित कोई भी सवाल हो तो
कमेंट करके निसंदेह पूछ सकते हैं- और अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो अपने उन दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें जो Doctor बनना चाहते हैं या NEET kya hai के बारे में जानना चाहते हैं तो उन्हे भी यह जानकारी मिल सके।
Finally अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।