नर्स की सैलरी कितनी होती है - Nurse ki Salary kitni hoti hai

दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं कि Nurse ki Salary kitni hoti hai

इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़िए जिससे आपको पूरी जानकारी मिले।

आपने अक्सर अस्पतालों में डॉक्टर के साथ में या मरीजों की सेवा में कार्यरत स्त्रियों-पुरुषों को देखा होगा।

इन लोगो को हम नर्स के नाम से जानते हैं और इनके काम को नर्सिंग कहते हैं।

क्या आप जानते हैं नर्सिंग भी एक प्रकार की नौकरी है

और आज के समय में बहुत तेज़ी के साथ आगे आने वाला पेशा है।

क्योंकि आज देश-दुनिया में जितनी तेज़ी से नए-नए हॉस्पिटल बन रहे हैं,

रोगियों की संख्या बढ़ रही है उसी प्रकार से उनमे काम के लिए नर्सों की जरूरतें भी बढ़ रही हैं।

जो छात्र छात्राएं नर्सिंग के फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं

उनका सबसे पहला सवाल ही होता है कि

Nurse ki Salary kitni hoti hai तो आइए आपको बताते हैं Nurse ki Salary kitni hoti hai इसके बारे में।

Nurse ki Salary kitni hoti hai

नर्स की सैलरी किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में 12000 से 25000 रूपये प्रतिमाह की सैलरी मिलती है।

जैसे जैसे आपका एक्सपीरियंस बढ़ता है वैसे वैसे सैलरी बढ़ सकती है।

अब वो Salary दस हजार, बीस हजार, तीस हजार आदि कुछ भी हो सकती है। आपकी सैलरी लाखों रुपए तक भी हो सकती है।

दोस्तों अगर मै नर्स की सैलरी की बात करूँ तो जैसा की आपको पता होगा

की हर देश की अर्थव्यवस्था अलग अलग होती है और उनकी

अर्थव्यवस्था के हिसाब से उस देश के कर्मचारियों

की Salary भी अलग अलग होती है, और मै आपको बताना चाहूंगा की

नर्स दो तरह की होती है – 1. सरकारी अस्पताल में काम करने वाली नर्स 2. प्राइवेट अस्पताल में काम करने वाली

सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में काम करने वाली नर्सों की सैलरी अलग-अलग होती है।

अगर मै सरकारी नर्स की बात करूँ तो

मै आपको बताना चाहूंगा की सरकारी नर्सों में अलग अलग पद होते है

और उनके पदों के हिसाब से ही उनकी सैलरी भी होती है

Nurse के ये कुछ पद होते है जैसे- Staff Nurse, Deputy Nursing Superintendent , Assistant Nursing Superintendent ,Cheif Nursing Officer और Nursing Superintendent

नर्स की सैलरी कितनी होती है

नर्स की सैलरी 12000 से 1.5 लाख रूपये प्रतिमाह की होती है

नीचे पोस्ट (पद) के अनुसार सैलरी बताई गई है –

Staff Nurse की Salary

7वां वेतन लागू होने के बाद सरकारी Staff Nurse की Salary लगभग 59000 रुपये से 150000 रुपये प्रतिमाह की होती है

Deputy Nursing Superintendent की सैलरी

भारत में उप नर्सिंग अधीक्षक (Deputy Nursing Superintendent) का वेतन ₹ 23,300/- रुपये से लेके ₹ 1,27,500/- रुपये बीच है ,और अगर हम औसत वार्षिक वेतन की बात करे तो इनको लगभग 6.5 लाख रुपये सैलरी मिलती है। अनुभव के बाद सैलरी इससे ज्यादा हो जाता है

Assistant Nursing Superintendent की सैलरी

भारत में Assistant Nursing Superintendent की सैलरी लगभग 8,416/- रुपये से लेके 1,00,000/- रुपये तक सैलरी होती है

Cheif Nursing Officer सैलरी


Cheif Nursing Officer की सैलरी की बात करूँ तो मै आपको बताना चाहूंगा की इनको 41,758/- रुपये से लेके 2,50000/- रुपये तक Salary मिलती है।

Nursing Superintendent की Salary

नर्सिंग अधीक्षक (Nursing Superintendent) के रूप में कर्मचारी की Salary की बात करे तो मै आपको बताना चाहूँगा की Nursing Superintendent की औसतन 1,42,250/- रुपये तक सैलरी मिलती है

आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए Nurse ki Salary kitni hoti hai

बीएससी नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
जीएनएम नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
एएनएम नर्सिंग कोर्स क्या होता है?

लोगों के द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर

नर्स की 1 महीने की सैलरी कितनी होती है?

नर्स की 1 महीने की सैलरी 10 से 15 हजारों रुपए प्रतिमाह की हो सकती है और 50 से 73 हजार रुपए प्रतिमाह भी हो सकती है यह निर्भर करता है कि किस क्षेत्र में जॉब मिला है सरकारी क्षेत्र में या प्राइवेट क्षेत्र में।

नर्सिंग की सैलरी कितनी होती है?

Nursing की फील्ड में शुरुआती सैलरी 10,000 से 72000 रुपए प्रतिमाह होती है।

नर्सिंग में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?

वैसे तो नर्सिंग के फील्ड में सभी अच्छे कोर्स हैं

लेकिन बीएससी नर्सिंग का कोर्स ज्यादा अच्छा है

क्योंकि यह नर्सिंग की फील्ड में बैचलर डिग्री कोर्स है जो कि आपको जॉब के अधिक अवसर प्रदान करता है।

एम्स हॉस्पिटल में नर्स की सैलरी कितनी है?

एम्स हॉस्पिटल में नर्सिंग ऑफिसर की शुरुआती सैलरी लगभग 70 से 74 हजार प्रतिमाह होती है 3 से 4 साल का अनुभव होने के बाद सैलरी 1 लाख रुपए प्रतिमाह से ऊपर हो सकती है।

सरकारी नर्स कैसे बनें?

सबसे पहले बीएससी नर्सिंग या जीएनएम नर्सिंग या एएनएम नर्सिंग का कोर्स करें उसके बाद नर्सिंग की फील्ड में भर्ती निकले तो आवेदन करें और एग्जाम पास कर सरकारी नर्स बन सकते हैं।

आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए

12th ke baad SI kaise bane
Sub Inspector (दरोगा) का काम क्या होता है?
सब इंस्पेक्टर कैसे बनें पूरी जानकारी
सॉफ्टवेयर इंजीनियर

Conclusion (निष्कर्ष)Nurse ki Salary kitni hoti hai

मुझे उम्मीद है कि अब आप समझ गए होंगे कि Nurse ki Salary kitni hoti hai । इससे संबंधित अगर आपका कोई प्रश्न है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं।

अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने