अगर आप ये जानना चाहते हैं कि 11th आर्ट में कितने सब्जेक्ट होते हैं – Arts Subject in Class 11 तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िएगा जिससे आपको पूरी जानकारी मिले।
बहुत से बच्चों के मन में यह सवाल होता है आर्ट्स में कितने विषय होते हैं? जब हम 10th में होते हैं तब सभी विषयों का अध्ययन करना होता है
ऐसे में कुछ छात्रों का ये सवाल होता है क्या 11th में भी सभी विषयों का अध्ययन करना होगा? जी नहीं
ऐसा बिल्कुल नहीं होता हैं
11th में काफ़ी बदलाव हो जाता हैं जैसे की हम 10th में हम विज्ञान, संस्कृत समाजशास्त्र इत्यादि विषयों का अध्ययन करते हैं।
लेकिन 11th में हमारे पास यह ऑप्शन होता है की हम अपने पसंद के कोर्स जैसे -आर्ट्स ,कॉमर्स, साइंस आदि कोर्स को अपनी रूचि के अनुसार ले सकते हैं ।
आर्ट में कितने सब्जेक्ट होते हैं – Arts Subject in Class 11 तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िएगा जिससे आपको पूरी जानकारी मिले।
हालाँकि सभी विषय अच्छे होते हैं लेकिन हमें आगे जाकर भविष्य में करना है ?
क्या बनना है ?
हम उसी के अनुसार अपने विषयों का चयन करते है।
बहुत सारे छात्रों को समझ नहीं आ पाता कि
उनके लिए कौन-सा सब्जेक्ट अच्छा रहेगा,
वो नहीं समझ पाते कि कौन-सा सब्जेक्ट लेकर वो अपने भविष्य में अच्छा कर सकते है।
11th आर्ट में कितने सब्जेक्ट होते हैं – Arts Subject in Class 11
क्लास 11th में हमें कुल 5 सब्जेक्ट पढने होते है , जिसमे से 4 सब्जेक्ट्स compulsory सब्जेक्ट होते है और 1 सब्जेक्ट ऑप्शनल सब्जेक्ट होता है कुछ-कुछ स्कूलों में 5 की जगह 6 subjects होते है
दोस्तों आपने देखा होगा कि कुछ लोग अपने बच्चों को दसवीं में आए नंबरों के हिसाब से 11वीं में सब्जेक्ट दिला देते हैं लेकिन यह वास्तव में देखा जाए तो बिल्कुल भी सही नहीं है।
क्योंकि यहां पर सबसे ज्यादा मायने यह रखता है कि छात्र या छात्रा का इस सब्जेक्ट में इंटरेस्ट यानि कि रूचि है या नहीं ।
इसलिए जरूरी है कि अगर आपका इंटरेस्ट आर्ट्स के सब्जेक्ट पढ़ने में तो आप बिना किसी टेंशन के आर्ट सब्जेक्ट से पढ़ाई कीजिए और खूब मेहनत कीजिए निश्चित ही आप अपना बेहतरीन करियर बना सकते हैं अगर आप सीखना और मेहनत करना जानते हैं।
दोस्तों आर्ट्स स्ट्रीम से पढ़ाई करने के बाद ग्रेजुएशन कोर्स के रूप में बैचलर ऑफ आर्ट्स (BA) कर सकते हैं और ग्रेजुएशन करने के बाद देश की पॉपुलर और सबसे कठिन परीक्षाओं में से यूपीएससी IAS/IPS की परीक्षा भी दे सकते हैं।
अगर आप बीए में इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान या लोक प्रशासन इन विषयों को लेते हैं और अच्छे से पढ़ाई करते हैं तो आपको यूपीएससी परीक्षा की तैयारी में भी मदद करेंगे।
आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए –
Doctor (डॉक्टर) बनने के लिए क्या करना चाहिए?
सब इंस्पेक्टर (दरोगा) बनने के लिए क्या करें?
ये चीजें जो हमने आपको बताई हैं यह भी जानना आपके लिए बहुत जरूरी थी।
Arts Subject in Class 11
चलिए हम बात करते हैं Arts Subject in Class 11 के बारे में
देखो दोस्तों class 11th में आप चाहे कोई भी स्ट्रीम लीजिये , उसमे आपको दो तरह के सब्जेक्ट्स पढने होते है
(1) Compulsory Subjects
(2) Optional Subjects
Compulsory Subjects वह विषय होते है जो कि सभी छात्रों को पढने होते हैं और optional subjects वो सब्जेक्ट होते है जिसमें छात्र अपनी रूचि अनुसार उसमे से एक सब्जेक्ट चुन सकते है
जैसा कि आप सब जानते हैं compulsory subject में चार विषय आवश्यक हैं उसमें एक होता हैं language का जिसमें आपको दो विकल्प मिल जाते हैं English और Hindi
Arts Stream me kaun kaun se subject hote hai – आर्ट्स स्ट्रीम में कौन- कौन से विषय होते हैं?
आर्ट्स के अंतर्गत कई विषयों को रखा गया है जो निम्नलिखित हैं-
आर्ट्स स्ट्रीम में कौन- कौन से विषय होते हैं?
भूगोल
इतिहास
मनोविज्ञान
समाजशास्त्र
अर्थशास्त्र
Arts Stream me kaun kaun se subject hote hai
हिन्दी (Hindi)
अंग्रेजी (English)
इतिहास (History)
भूगोल (Geography)
मनोविज्ञान (Psychology)
अर्थशास्त्र (Economics)
राजनीति विज्ञान (Political Science)
संस्कृत (Sanskrit)
समाजशास्त्र (Sociology)
दोस्तों ये हैं आपके compulsory विषय हैं
क्लास 11th में हमें कुल 5 subjects पढने होते है ,
जिसमे से 4 सब्जेक्ट्स compulsory सब्जेक्ट होते है और 1 सब्जेक्ट ऑप्शनल सब्जेक्ट होता है
NOTE – कुछ-कुछ स्कूलों में 5 की जगह 6 subjects होते है
11th Arts Optional Subjects
कंप्यूटर विज्ञान (Computer Science)
गृह विज्ञान(Home Science)
संगीत (Music)
गणित (mathematics)
शारीरिक शिक्षा (Physical Education)
चित्रकारी( Drawing)
नृत्य (Dancing)
दोस्तों ऊपर की पोस्ट में आप जो इतने सारे Subjects के नाम देख रहे हैं,
हो सकता है कि ये सभी सब्जेक्ट आपके स्कूल में ऑप्शनल सब्जेक्ट हो
जिसमे से आपको सिर्फ एक ऑप्शनल सब्जेक्ट चुनना होगा तो Compulsory Optional Subject को लेकर 5 Subject हो गये
Conclusion
In Conclusion दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने जाना की Arts Subject in Class 11 दोस्तों उम्मीद करते हैं आज के इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी प्राप्त हो गयी होगी
अब भी आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें कॉमेंट करके जरूर बताएं
Finally अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।