ANM aur GNM me Antar - ANM और GNM में क्या अंतर है

अगर आप ये जानना चाहते हैं कि ANM aur GNM me Antar है यानि कि ANM और GNM में क्या अंतर है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ते रहिए।

नर्सिंग कोर्स कई प्रकार के होते हैं जिनमें लोग अधिकतर बीएससी नर्सिंग ANM और जीएनएम

नर्सिंग कोर्स करना पसंद करते हैं। इस कोर्स से जुड़े सभी सवालों को आसान भाषा में समझाने का प्रयास करेंगे।

ANM aur GNM me Antar अगर आप भी इसके बारे में पूरी जानकारी पाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए।

ANM aur GNM me Antar

GNM कोर्स महिला और पुरुष दोनों कर सकते है जबकि एएनएम कोर्स सिर्फ महिलाए ही कर सकती है।

जीएनएम कोर्स के अंतर्गत रोगी के देखभाल के बारें में विस्तृत जानकारी दी जाती है जबकि एएनएम कोर्स में इलाज के समय प्रयोग होने वाले उपकरण के रख- रखाव के की

जानकारी के साथ-साथ रोगी के देखभाल के बारें में जानकारी दी जाती है।

G.N.M कोर्स में एडमिशन के लिए स्टूडेंट के पास 12वीं में अंग्रेजी सब्जेक्ट होना जरूरी है जबकि एएनएम कोर्स में एडमिशन लेने के लिए 12वीं में अंग्रेजी सब्जेक्ट होना जरूरी नहीं है।

जीएनएम कोर्स की समय अवधि तीन वर्ष 6 माह होती है जबकि एएनएम कोर्स की समय अवधि दो वर्ष निर्धारित है|

G.N.M नर्सिंग का ANM नर्सिंग से ज्यादा महत्व है जबकि ANM नर्सिंग का GNM नर्सिंग से कम महत्व है।

GNM की‌ सैलरी ज्यादा होती है जबकि GNM की अपेक्षा ANM‌ की सैलरी कम होती है।

GNM करने के बाद आप तुरंत पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग में एडमिशन ले सकते हैं

जबकि एएनएम नर्सिंग करने के बाद पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग में एडमिशन नहीं ले सकते

अगर आपको पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग करना है तो जीएनएम नर्सिंग करना होगा तब आप पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग में एडमिशन ले पाएंगे।

ANM और GNM में क्या अंतर है

GNM यह कोर्स लड़का या लड़की कोई भी कर सकता है जबकि ANM केवल महिला उम्मीदवारों के लिए यानि कि लड़कियों के लिए होता है।

आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए

बीएससी नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
जीएनएम नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
एएनएम नर्सिंग कोर्स क्या होता है?

जीएनएम का‌‌ मतलब क्या होता है – GNM Full form in hindi

GNM का full form General Nursing and Midwifery है। जिसे हिन्दी में “सामान्य पोषण एवं दाई कहते हैं।

जीएनएम एक Diploma Course है।

यह एक नर्सिंग कोर्स है। जो कि साढे तीन साल का कोर्स होता है।

यह कोर्स लड़का या लड़की कोई भी कर सकता है, इस कोर्स को करने के बाद Diploma मिलता है।

जो यह प्रमाणित करता है जिसके नाम यह certificate है, वह व्यक्ति Registered Nurse बन गया है।

GNM नर्सिंग क्या है? – What is GNM Nursing in Hindi

जीएनएम साढे 3 साल का डिप्लोमा कोर्स है, जिसमें छह माह की इंटर्नशिप होती है।

जिसका उद्देश्य ज्ञान प्रदान करना और सामान्य नर्सों को तैयार करना है

जो स्वास्थ्य या चिकित्सा टीम के सदस्यों के रूप में कुशलता पूर्वक प्रदर्शन कर सकते हैं।

जीएनएम कोर्स करने के बाद आप सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

तथा किसी भी हॉस्पिटल में Nurse की जॉब कर सकते हैं।

इस course में छात्रों को Health Team के साथ Nursing Work करना सिखाया जाता है।

ANM aur GNM me Antar अगर आप भी इसके बारे में पूरी जानकारी पाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए।

ANM aur GNM me Antar
ANM aur GNM me Antar

एएनएम का मतलब क्या होता है – ANM ka full form kya hota hai

ANM का‌ पूरा नाम Auxiliary Nursing Midwifery होता है।

जिसका मतलब सहायक नर्स दाई सेवा होता है।

यानि कि आप कह सकते है कि बड़े प्रोफेसनल डाक्टर के साथ कार्य करने वाली सहायक नर्स ANM कोर्स करके बना जा सकता है।

ANM नर्सिंग क्या है?

एएनएम एक ऐसा डिप्लोमा कोर्स है।

जो कि केवल महिला उम्मीदवारों के लिए यानि कि लड़कियों के लिए होता है।

यह चिकित्सा विज्ञान का अहम कोर्स होता है।

ANM (Auxiliary Nursing Midwifery) कोर्स की अवधि 2 बर्ष होती है।

इसके अंतर्गत ह्यूमन एनाटॉमी, बायोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी,

बायोलॉजिकल साइंस, समाजशास्त्र, व्यवहार विज्ञान, मनोविज्ञान,

नर्सिंग के बुनियादी सिद्धांत आदि के बारे में जानकारी दी जाती है।

इस कोर्स के लिए आवश्यक योग्यता किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास होना जरूरी है।

इस कोर्स में अभ्यर्थी को चिकित्सा से जुड़ी ट्रेनिंग दी जाती है। जैसे कि-किस तरह मरीजों का ध्यान रखना है और डॉक्टर द्वारा इलाज करते समय कैसे इनकी मदद करनी है

इन बातों के बारे में जानकारी दी जाती है कहने का मतलब है – एक प्रोफेशनल डॉक्टर के नीचे एक सपोर्टिंग डिपार्टमेंट का जो काम होता है वह इस ANM Nursing Course में सिखाया और पढ़ाया जाता है।

ANM aur GNM me Antar

ConclusionANM aur GNM me Antar

In Conclusion दोस्तों उम्मीद करता हूं आप को आज की पोस्ट में दी गई जानकारी ANM aur GNM me Antar , ANM,GNM, ka full form, GNM,ANM क्या होता है

और इन दोनों में क्या अंतर है की जानकारी पसंद आई होगी

Finally आपको अपने सवालों के जवाब मिल गये होंगे और फिर भी यदि आपके कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर पूछ सकते हैं।

और यदि आप Job और Education से जुड़ी कोई भी जानकारी चाहते हैं तो आप कमेन्टस कर सकते हैं।

अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने