ANM kya hai - फुल फॉर्म,फीस ,योग्यता और सैलरी

अगर आप ये जानना चाहते हैं कि ANM kya hai तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी मिलेगी।

वे छात्राएं जो अभी 12वीं में पढ़ रही है या 12th पास कर चुकी हैं उनके लिए एएनएम कोर्स नर्सिंग फील्ड में अपना करियर बनाने का एक अच्छा अवसर है।

एएनएम एक ऐसा डिप्लोमा कोर्स है जिसे करने के बाद आपको एक अच्छी job के साथ ही साथ लोगों की सेवा करने का भी अवसर प्राप्त होता है।

यदि आप एएनएम नर्सिंग कोर्स करना चाहते हैं, तो आपको एएनएम नर्सिंग कोर्स के बारे में जानना आवश्यक है
इसलिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें ताकि ANM kya hai और ANM Course ki jankari पूरी तरह हो जाए।

एएनएम बहुत प्रचलित कोर्स है जो ‌कि‌ नर्सिंग से संबंधित है कुछ लोगों ‌को इस कोर्स के बारे में जानकारी है लेकिन बहुत से लोगों को इसके बारे में पूर्ण जानकारी नहीं है।

ANM kya hai

एएनएम नर्सिंग क्षेत्र में एक डिप्लोमा कोर्स है। जो कि केवल महिला उम्मीदवारों के लिए यानी कि यह कोर्स केवल महिला कैंडिडेट ही कर सकती हैं।

इस कोर्स में अभ्यर्थी को चिकित्सा से संबंधित ट्रेनिंग दी जाती है। एएनएम फुल फॉर्मAuxiliary Nursing Midwifery” होता है जिसका मतलब सहायक नर्स दाई सेवा होता है।

इस कोर्स को पूरा करने की अवधि 2 साल की होती है। और जब आप इस कोर्स को पूरा कर लेते हैं तब आपको नर्सिंग में डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्राप्त होता है।

यह चिकित्सा विज्ञान से संबंधित एक महत्वपूर्ण Popular कोर्स है। ANM course के अंतर्गत maternal health care और Pregnancy (गर्भावस्था) से संबंधित जानकारी दी जाती है।

एएनएम कोर्स क्या है?

एएनएम नर्सिंग एक डिप्लोमा कोर्स है। जो कि केवल महिला उम्मीदवार ही कर सकती हैं।

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में ANM kya hai विस्तार से जानेंगे

एएनएम फुल फॉर्म – ANM Full Form in Hindi

ANM full form “Auxiliary Nursing Midwifery ” होता है जिसका मतलब सहायक नर्सिंग दाई का काम होता है। जिसके अंतर्गत लड़कियों को अपना करियर बनाने का मौका मिल जाता है

एएनएम के लिए योग्यता – ANM ke liye Qualification

ANM डिप्लोमा कोर्स को केवल लड़कियां ही कर सकती हैं।
एएनएम कोर्स में एडमिशन के लिए 10+2 किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

इस कोर्स को करने के लिए student की उम्र कम से कम 17 वर्ष तथा अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए।
किसी भी स्ट्रीम ( आर्ट्स साइंस, कॉमर्स) से 12वीं पास हो
छात्र मेडिकल फिट होने चाहिए ( शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए)

ANM के लिए प्रवेश प्रक्रिया – ANM me Admission kaise le

यदि आप एएनएम कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपने 10+2 कम से कम 45% मार्क्स होने चाहिए। वही आरक्षण सीट के छात्रों के लिए 12वीं में 40% मार्क्स के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य हैं।

इसके बाद आपको एएनएम कोर्स के लिए कराए जाने वाले एंट्रेंस एग्जाम का फॉर्म भरना है। नजदीकी विश्वविद्यालयों और विद्यालयों में एंट्रेंस एग्जाम सेंटर बनाए जाते हैं। वहां एएनएम ‌एंट्रेंस एग्जाम करा जाता है।

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में ANM kya hai विस्तार से जानेंगे

ANM ki Fees kitni hoti haiएएनएम की फीस कितनी होती है

प्राइवेट संस्थान से एएनएम कोर्स करते हैं तो 60 हजार से 1 लाख प्रतिवर्ष पड़ सकते हैं।

अगर आप सरकारी संस्थान से ANM कोर्स करते हैं तो आपको बहुत कम फीस देनी होती है। लेकिन वहीं अगर आप किसी प्राइवेट संस्थान से एएनएम कोर्स करते हैं तो 60 हजार से 1 लाख प्रतिवर्ष पड़ सकते हैं।

अधिकतर प्राइवेट कॉलेज में किसी भी कोर्स को करने की फीस सरकारी संस्थानों की तुलना में ज्यादा होती है। इसलिए एएनएम कोर्स की फीस की बात की जाए तो सरकारी और निजी कॉलेज में अलग अलग होती हैं।

अगर आप सरकारी संस्थान से ANM कोर्स करते हैं तो आपको बहुत कम फीस देनी होती है। सरकारी नर्सिंग कॉलेजों में एएनएम कोर्स की फीस लगभग 20-40 हजार प्रति वर्ष की होती है। अलग-अलग सरकारी कॉलेजों में भी फीस अलग-अलग होती है।

एएनएम के कार्य – Work of ANM in Hindi

ANM नर्सिंग कोर्स जो कि महिलाओं के प्रोत्साहन को आगे बढ़ाने में सहायक है।

इसके अंतर्गत स्वास्थ्य की ठीक से देखभाल करना और सही सर्विस सर्विसेज सिखाया जाता है।

इस प्रकार एक नर्स के रूप में एक कार्यकर्ता द्वारा अपने कार्यों को भलीभांति निभाया जाता है।

तो आइए जानते हैं एएनएम के महत्वपूर्ण कार्य

एएनएम स्वास्थ्य उप केंद्रों में कार्यरत रहती हैं
एएनएम द्वारा मातृत्व और बच्चे की जिम्मेदारियां ली जाती हैं।

जिसके अंतर्गत बच्चे के टीके, बच्चे और मां के पोषण और उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखा जाता है।
अधिकतर के एएनएम को गांवो में रखा जाता है जो सामुदायिक स्वास्थ्य की देखभाल करती हैं ANM को PHC (Primary Health Care) के अंतर्गत रखा जाता है


एएनएम के अंतर्गत ग्रामीण समुदाय के लोगों को सफाई का ध्यान रखने एवं बीमारियों से बचने के लिए स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी दी जाती है

दूर दराज जहां वाहन आदि के ठीक प्रकार से व्यवस्था ना होने के कारण एवं द्वारा होम डिलीवरी की सुविधा प्रदान की जाती है।
एएनएम का कार्य परिवार नियोजन से संबंधी जानकारियों को लोगों तक पहुंचाना होता है इसके अलावा एएनएम नर्स के द्वारा ही समुदाय में प्राथमिक उपचार के बारे में बताया जाता है।

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में ANM kya hai विस्तार से जानेंगे

आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए ANM kya hai

बीएससी नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
जीएनएम नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
एएनएम नर्सिंग कोर्स

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में ANM kya hai विस्तार से जानेंगे

ANM Subjects

एएनएम २ साल का डिप्लोमा कोर्स होता है। जिसमे आपको दोनों सालो मे अलग अलग कोर्स पढ़ाए जाते है।

First Year Subjects:

Community Health Nursing
Health Promotion
Primary Health care Nursing I (Prevention of diseases and restoration of health)
Child Health Nursing

Second Year Subjects:

Midwifery
Health Center Management

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में ANM kya hai विस्तार से जानेंगे

नौकरी के क्षेत्र – ANM Job Area

वे रोजगार के के क्षेत्र जहां एक एएनएम अपने प्रोफेशन के आधार पर नौकरी कर अच्छी इनकम कमा सकती है। सरकारी और निजी क्षेत्र में एक एएनएम महीने के 20 से 25 हज़ार तक कमा सकती है।
अधिकतर रोजगार के अवसर प्रदान करने वाले क्षेत्र है।

सरकारी अस्पताल (government hospital )

निजी अस्पताल / क्लीनिक (Private Hospital Clinic)
गैर सरकारी संगठन (NGOs) Non governmental organisation)
वृद्ध आश्रम (old age home)
नर्सिंग सहयोगी(nursing assistant)
Staff Nurse
सरकारी स्वास्थ्य योजनाएं (government health scheme)
ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र (rural Health centre)
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (community Health centre)
सरकारी औषधालय (Government dispensaries)
निजी अस्पताल (Nursing home)

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में ANM kya hai विस्तार से जानेंगे

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – frequently Asked Questions

1. ANM का मतलब क्या होता है?

Ans. ANM का मतलब सहायक नर्स दाई सेवा होता है जो गांव में एक महिला स्वास्थ्य कर्ता के रूप में दाई का काम करती हैं।

2. ANM कोर्स कितने साल का होता है?

Ans. एएनएम कोर्स 2 वर्ष का होता है और इसमें 6 महीने की इंटर्नशिप करनी होती है।

3. एएनएम की सैलरी कितनी होती है? (या मासिक वेतन कितना होता है)

Ans. भारत में एक एएनएम का Starting वेतन( ANM की सैलरी) प्रतिमाह लगभग 7000 से 16000 तक होता है।

4. ANM के क्या कार्य होते हैं?

Ans.एएनएम डॉक्टर द्वारा इलाज के दौरान उनके कार्य में मदद करती है। इसके साथ ही ANM मरीज़ों की देखभाल भी करती है। मरीज़ों के रिकार्ड्स को मेन्टेन करने का कार्य भी ANM के द्वारा किया जाता है।

5. ANM में कौन कौन सब्जेक्ट होते हैं?

First year subject

हेल्थ प्रमोशन

कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग
प्राइमरी हेल्थ केयर नर्सिंग
चाइल्ड हेल्थ नर्सिंग

Second year subject

मिडवाइफरी
हेल्थ सेंटर मैनेजमेंट

अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।

ANM kya hai

निष्कर्ष – ANM kya hai

In Conclusion तो साथियों आज के इस आर्टिकल में आपने जाना कि ANM kya hai आपको यह जानकारी पसन्द आई हो तो अपने उन दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जो कि ANM kya hai के बारे में जानना चाहते हों।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने