आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं B Pharmacy kya hai के बारे में क्या आप भी बी फार्मा कोर्स करने की सोच रहे हैं
क्या आप भी मेडिकल क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं आपको बी फार्मा कोर्स से संबंधित सभी के बारे में जानकारी देंगे इसलिए आप इस आर्टिकल को लास्ट तक और ध्यान से पढ़िएगा।
बी फार्मा क्या होता है?
बी फार्मा एक बैचलर डिग्री कोर्स है।
तो आइए आपको बताते हैं कि B Pharmacy kya hai
B Pharmacy kya hai
बी फार्मा फार्मेसी क्षेत्र का एक बैचलर डिग्री कोर्स है। इस कोर्स के अंतर्गत छात्रों को दवाओं, औषधियों
से संबंधित छोटी-बड़ी जानकारियां सिखाई जाती हैं।
इसके अलावा बी फार्मा कोर्स में दवाओं के बारे में भी सिखाया जाता है। किस बीमारी में मरीज को कौन सी दवा देनी चाहिए
यह कोर्स बैचलर ऑफ फार्मेसी के नाम से ही पता चलता है। यह कोर्स पैरामेडिकल से जुड़ा हुआ है इस कोर्स की समय सीमा 4 साल की होती है, और इस ग्रेजुएशन कोर्स को 8 सेमेस्टरों में विभाजित किया गया है,
इस कोर्स को पूरा करके चिकित्सा के क्षेत्र में नौकरी और रोजगार के अवसर खुल जाएंगे।
अगर आप मेडिकल क्षेत्र के फार्मेसी विभाग में करियर सेट करना चाहते हैं। तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढ़े।
फार्मेसी कोर्स करने के लिए D Pharma कोर्स B Pharma कोर्स करके आप दवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं इन कोर्स को करने के बाद आप मेडिकल फील्ड में आसानी से अपना करियर बना सकते हैं
B Pharma Full form in Hindi
बी Pharma का फुल फॉर्म (Bachelor of Pharmacy ) है इस कोर्स को पूरा करने के बाद में विद्यार्थी दवाओं के बारे में विशेष जानकारी प्राप्त कर लेता है दवा बनाने से लेकर दवा को मार्केट में कैसे बेहतर तरीके Sell सेल किया जाता है और दवाओं को कैसे स्टोर किया जाता है ये सभी skills छात्रों को बी फार्मा कोर्स के अंतर्गत सिखाई जाती हैं।
B Pharmacy kya hai यह तो आप समझ गए होंगे लेकिन सवाल यह भी आता है कि B Pharma karne ke liye kya Yogyata honi chahiye आइए जानते हैं इसके बारे में
B Pharma karne ke liye kya yogyata honi chahiye – बी फार्मा करने के लिए शैक्षणिक योग्यता
बहुत सारे छात्र अपने करियर की शुरुआत बहुत जल्दी ही करना चाहते हैं कुछ स्टूडेंट ऐसा भी चाहते हैं कि 10th पास करने के बाद कोई कोर्स करके जॉब मिल जाए और पैसा कमाने लगे
लेकिन बी फार्मा में प्रवेश पाने के लिए 12th साइंस (Biology/Mathematics) से उत्तीर्ण छात्र B.Pharm के लिए आवेदन कर सकते हैं क्योंकि यह बैचलर डिग्री कोर्स है
इस कोर्स को करने के लिए आप की शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट 50% मार्क्स से उत्तीर्ण करना आवश्यक है तभी आप बी फार्मा कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं
B Pharma kitne saal ka hota hai – बी फार्मा कितने साल का होता है?
तो दोस्तों अब बात आती है बी फार्मा कोर्स कितने साल में पूरा होगा तो मैं आपको बता दूं कि यह 4 साल का कोर्स होता है जिसे 8 सेमेस्टर में बांटा गया है इसे पूरा करने के लिए आपको हर एक 6 महीने में एग्जाम देना होगा और हर एक सेमेस्टर को पास करना अनिवार्य है
B Pharmacy kya hai यह तो आप समझ गए होंगे लेकिन सवाल यह भी आता है कि बी (B.Pharma) करने के फायदे आइए जानते हैं इसके बारे में
बी (B.Pharma) करने के फायदे
जब आप 12th के बाद बी.फार्मा कर लेते हैं तो आपको उसके कई सारे फायदे हैं जो निम्न लिखित हैं |
B.Pharma करने के बाद आप केमिस्ट के तौर पर जॉब कर सकते हैं| अगर आप खुद का मेडिकल स्टोर खोलना चाहें तो आपको उसके लिए लाइसेंस मिल सकता है |
फार्मासिस्ट के रूप में कॉलेज में काम कर सकते हैं | सरकारी एवं गैर सरकारी विभागों के रिसर्च विभाग में कार्य कर सकते हैं | B.Pharma एक स्नातक डिग्री हैं जो आपको हर जगह काम आएगी |
इसके अलावा आप निम्न विभागों में कार्य कर सकते हैं –
रिसर्च एजेंसी
हेल्थ सेंटर
मेडिकल स्टोर
मेडिसिन कंपनी, आदि
B Pharma me kaun kaun se Subject hote hain – बी फार्मा में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं
उपचारात्मक गणितीय जीवविज्ञान
एनाटॉमी
औषधि विश्लेषण
फिजियोलॉजी और स्वास्थ्य शिक्षा
भौतिक रसायन
और्गॆनिक रसायन
शारीरिक फार्मेसी
उन्नत गणित
अकार्बनिक फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री
बुनियादी इलेक्ट्रॉनिक्स और कंप्यूटर अनुप्रयोग
यह बी फार्मा कोर्स के कुछ प्रमुख सब्जेक्ट है इसके अलावा और भी सब्जेक्ट पढ़ने होते हैं!
B Pharmacy kya hai यह तो आप समझ गए होंगे लेकिन सवाल यह भी आता है कि B Pharma ki fees kitni hai आइए जानते हैं इसके बारे में
आप ये भी आर्टिकल पढ़ सकते हैं- 12वीं के बाद कौन-कौन सी जॉब कर सकते हैं
B Pharma ki Fees kitni hai – बी फार्मा की फीस कितनी है
यदि हम प्राइवेट कॉलेजों की फीस की बात करें तो 20,000 से 1,25,000 तक प्रति साल होती है।
सरकारी कॉलेजों की फीस प्राइवेट कॉलेजों की तुलना में बहुत कम होती है
लेकिन किसी सरकारी कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए
आपको एंट्रेंस एग्जाम पास करने की आवश्यकता पड़ती है
और जब आप एंट्रेंस एग्जाम पास कर लेते हैं तो आपको एक अच्छा सरकारी कॉलेज मिल जाएगा
बी फार्मा के कुछ प्रमुख कॉलेजों के नाम
देश में कई कॉलेज हैं जहाँ से आप बी.फार्मा कर सकते हैं उन्हीं में से कुछ प्रमुख कॉलेज निचे दिए जा रहे हैं |
इंस्टिट्यूट ऑफ़ केमिकल टेक्नोलॉजी – (ICT), मुम्बई
यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज, चंडीगढ़
गोवा कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी – गोवा
गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी – (GGSIPU), न्यू दिल्ली
एलऍम कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी – (LMCP), अहमदाबद
पूना कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी, पुणे
जेएसएस कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी, द नीलगिरिस, तमिल नाडु
एएल – अमीन कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी, बैंगलोर
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी – (BHU IIT), वाराणसी
मद्रास मेडिकल कॉलेज – (MMC), चेन्नई
मनिपाल कॉलेज ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज, मनिपाल
B Pharmacy kya hai यह तो आप समझ गए होंगे लेकिन सवाल यह भी आता है कि B Pharma के बाद सैलरी आइए जानते हैं इसके बारे में
B Pharma के बाद सैलरी (Salary After B Pharma)
अगर बी फार्मा के बाद सैलरी की बात करें,
तो उनकी सैलरी उनके फील्ड और उनके अनुभव पर निर्भर करती है.
फिर भी वे सालाना 3,00,000 से 5,00,000 लाख रुपये कमा सकते हैं. इसके अतिरिक्त यदि उन्हें समय के साथ अधिक अनुभव प्राप्त होता है, तो उन्हें और भी अधिक वेतन मिल सकता है
आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए
बीएससी नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
जीएनएम नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
एएनएम नर्सिंग कोर्स
बी फार्मा के बाद क्या करें?
बी फार्मा कोर्स करने के बाद सरकारी या गैर सरकारी संस्था में जॉब कर सकते हैं।
किसी भी दवा बनाने वाली कंपनी में नौकरी कर सकते हैं
हेल्थ सेंटर जैसे – हॉस्पिटल, लैब्स , रिसर्च सेंटर में जॉब कर सकते हैं।
केमिकल और रिसर्च एजेंसी में जॉब कर सकते हैं।
बी फार्मा कोर्स करने के बाद स्वयं का मेडिकल स्टोर भी ओपन कर सकते हैं।
B Pharma के टीचर भी बन सकते हैं।
अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित
महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।
Conclusion – B Pharmacy kya hai
तो साथियों B Pharmacy kya hai से संबंधित जानकारी आपको पसन्द आई हो तो अपने उन दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जो कि B Pharmacy kya hai के बारे जानना चाहते हों और अगर आप का कोई सवाल अथवा हमारे लिए सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स कमेंट करके जरूर बताइए।