दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं BSc Ag Full Form BSc Agriculture क्या है ,फीस, जॉब ,सैलरी करियर के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं
BSc Ag Full Form BSc Agriculture क्या है?
बीएससी एग्रीकल्चर फुल फॉर्म Bachelor of Science in Agriculture होता है यह एक 4 साल का अंडरग्रैजुएट कोर्स है जिसमें कृषि और इसके अनुप्रयोगों से संबंधित विषय शामिल हैं।
इस विषय में कृषि विज्ञान, बागवानी, पादप विकृति विज्ञान, कीट विज्ञान, मृदा विज्ञान, खाद्य प्रौद्योगिकी, कृषि अर्थशास्त्र, गृह विज्ञान, मत्स्य पालन, वानिकी और पशु चिकित्सा विज्ञान जैसी आगे की धाराएँ भी हैं।
इसका उद्देश्य जल संसाधन प्रबंधन, मिट्टी की बनावट, कुक्कुट प्रबंधन, भूमि सर्वेक्षण आदि को बेहतर बनाने के लिए कृषि विज्ञान की आधुनिक तकनीक प्रदान करना है।
BSc Agriculture कृषि विज्ञान के क्षेत्र में भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एक पेशेवर डिग्री है। BSc Agriculture कोर्स का उद्देश्य वास्तविक विश्व परिदृश्य में आधुनिक कृषि तकनीकों को लागू करने के लिए प्रशिक्षण प्रदान करता है
बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स में प्रवेश के लिए आवश्यक (पात्रता शर्त) eligibility conditions के बारे में बताना चाहूंगा
BSc Ag Full Form BSc Agriculture क्या है? यह तो आप समझ गए होंगे लेकिन सवाल यह भी आता है कि BSc Agriculture ke liye Qualification आइए जानते हैं इसके बारे में
BSc Agriculture Eligibility
बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स में प्रवेश पाने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को साइंस विषय में 12वीं कक्षा को 50% या उससे अधिक अंकों के साथ फिजिक्स, केमिस्ट्री ,
बायोलॉजी और या गणित विषय के साथ क्लियर करनी होगी।
इसके अलावा कृषि स्ट्रीम में इंटरमीडिएट उम्मीदवार भी पाठ्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं।
बीएससी एग्रीकल्चर में एडमिशन कैसे होता है?
बीएससी कृषि में प्रवेश प्रक्रिया एक कॉलेज से दूसरे कॉलेज में भिन्न होती है। जहां कुछ कॉलेजों में प्रवेश परीक्षा के आधार पर प्रवेश दिया जाता है, वहीं अन्य कॉलेजों में छात्र सीधे कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं।
BSc Agriculture में कौन-कौन से कोर्स आते हैं ?
कुछ ऐसे स्टूडेंट्स जो 12th क्लास को पास कर चुके हैं तथा वे स्टूडेंट्स जिन्होंने साइंस स्ट्रीम चाहे वह PCM ( फिजिक्स,केमिस्ट्री मैथमेटिक्स) हो या PCB यानि फिजिक्स, केमिस्ट्री,
बायोलॉजी लिया हो, वे आसानी से इस कोर्स को कर सकते हैं।
इसके अलावा भी विद्यार्थी जिन्हें एग्रीकल्चर सेक्टर में रुचि हो वह स्टूडेंट्स भी एग्रीकल्चर का कोर्स कर सकते है।
Agriculture के अंतर्गत आने वाले कोर्स निम्नलिखित हैं –
1 बैचरल ऑफ साइंस इन एग्रीकल्चर(B.sc Agriculture)
2 बीटेक इन एग्रीकल्चर
3 बैचलर ऑफ साइंस आनर्स
4 बैचलर ऑफ साइंस इन क्रॉप फिजियोलॉजी
5 डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर
6 डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग
7 डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर एंड अलाइड प्रेक्टिसस
8 डिप्लोमा इन फ़ूड प्रोसेसिंग
9 मास्टर ऑफ साइंस इन एग्रीकल्चर
10 मास्टर ऑफ साइंस इन बायोलॉजिकल साइंस
11 मास्टर ऑफ साइंस इन एग्रीकल्चर बॉटनी
BSc Ag Full Form BSc Agriculture यह तो आप समझ गए होंगे लेकिन सवाल यह भी आता है कि BSc Agriculture Subjects in Hindi आइए जानते हैं इसके बारे में
BSc Agriculture Subjects in Hindi
इस स्नातक कार्यक्रम में शामिल प्रमुख बीएससी कृषि विषय इस प्रकार हैं
बीएससी एग्रीकल्चर 4 साल का अंडरग्रेजुएट डिग्री कोर्स है जिसमें कृषि और इसके अनुप्रयोगों से संबंधित विषय शामिल हैं। इस विषय में कृषि विज्ञान, बागवानी कीट विज्ञान,
पैथोलॉजी,पादप विकृति विज्ञान, कीट विज्ञान, मृदा विज्ञान, खाद्य प्रौद्योगिकी, कृषि अर्थशास्त्र, गृह विज्ञान, मत्स्य पालन, वानिकी और पशु चिकित्सा विज्ञान जैसी आगे की धाराएँ भी हैं।
बीएससी एग्रीकल्चर की फीस कितनी होती है – BSc Agriculture ki fees kitni hoti hai
B.sc. एग्रीकल्चर की फीस अन्य कोर्सो जैसे -( मेडिकल इंजीनियरिंग मैनेजमेंट) की तुलना में इसकी फीस बहुत कम होती है सरकारी कॉलेज और यूनिवर्सिटी में बीएससी एग्रीकल्चर की फीस 7 हजार से ₹15000 प्रति वर्ष होती है जबकि प्राइवेट कॉलेज और यूनिवर्सिटी में इसी कोर्स की फीस 20 हजार से 80 हजार तक प्रति वर्ष होती है।
यदि कोई स्टूडेंट यह कोर्स विदेश में जाकर करना चाहता है तो उस यूनिवर्सिटी या कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर फीस पता किया जा सकता है क्योंकि फीस समय के साथ बदलती रहती है
इसीलिए जिस कॉलेज में प्रवेश लेना चाहते हैं तो उस कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर नवीनतम फीस मालूम कर ले
BSc Ag Full Form BSc Agriculture यह तो आप समझ गए होंगे लेकिन सवाल यह भी आता है कि BSc Agriculture Colleges in India आइए जानते हैं इसके बारे में
BSc Agriculture Colleges in India
चंडीगढ़ विश्वविद्यालय चंडीगढ़
गोविंद बल्लभ पंत कृषि और
प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर
भारत विश्वविद्यालय चेन्नई
अन्नामलाई विश्वविद्यालय चिदंबरम
शिवाजी विश्वविद्यालय कोल्हापुर
जूनागढ़ कृषि विश्वविद्यालय जूनागढ़
उड़ीसा कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भुवनेश्वर
अगर आप जानना चाहते हैं BSc Ag Full Form BSc Agriculture तो इस पोस्ट को शुरू से लास्ट तक जरूर पढ़ें
B.Sc Agriculture Course करने के बाद कौन-कौन सी नौकरी है ?
Bsc Agriculture कोर्स करने के बाद आप कई प्रकार के करियर ऑप्शन प्राप्त कर सकते हैं।
यदि आप Bsc Agriculture कोर्स करते हैं तो आप कई तरह के जॉब आसानी से कर सकते हैं, जिसमें कुछ प्रमुख निम्नलिखित है –
Agriculture Officer (कृषि अधिकारी)
कृषि विकास अधिकारी Agriculture Development Officer
Agriculture research scientist (कृषि अनुसंधान वैज्ञानिक)
Marketing executive (विपणन कार्यकारी)
Agriculture technologist (कृषि प्रौद्योगिकी विद)
Plant breeder (प्लांट ब्रीडर)
Quality Assurance Officer (गुणवत्ता आश्वासन अधिकारी)
Assistant Plantation Manager (सहायक वृक्षारोपण प्रबंधक)
Rice Breeder (राइस ब्रीडर)
Farm Manager (फार्म मैनेजर)
BSc Agriculture एक तरह की प्रोफेशनल डिग्री होती है।
इस बीएससी एग्रीकल्चर को करने के बाद हमें सरकारी
तथा प्राइवेट संस्थान में काफी आसानी से नौकरी मिल सकती है।
अगर आप जानना चाहते हैं BSc Ag Full Form BSc Agriculture तो इस पोस्ट को शुरू से लास्ट तक जरूर पढ़ें
BSc Agriculture के बाद सैलरी कितनी मिलती है?
यदि हम सैलरी की बात करें तो एक बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स करने वाले
फ्रेशर कैंडिडेट की शुरुवात मे सैलरी प्रत्येक वर्ष 2 लाख से 4.5 लाख रूपया होती है।
इसके अतिरिक्त कैंडिडेट की कार्यकुशलता शैक्षणिक उपलब्धियां भी काफी मायने रखती है।
जैसे-जैसे आपका अनुभव ज्यादा होता जाएगा, सैलरी भी बढती जाएगी
अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित
महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।
Conclusion
तो दोस्तों हमने आपको इस आर्टिकल में BSc Ag Full Form BSc Agriculture के बारे में जानकारी दी, आपको ये जानकारी कैसी लगी, कमेंट में जरूर बताएं और आपका कोई सवाल हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं धन्यवाद