अगर आप जानना चाहते हैं GNM kya hota hai तो इस पोस्ट को शुरू से लास्ट तक जरूर पढ़ें
अगर आप मेडिकल क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं या नर्स बनकर मरीज़ों की सेवा करना चाहते हैं, तो सबसे पहले GNM Course के बारे में जानकारी होना जरूरी है अगर हम GNM kya hota hai की बात करें तो
GNM kya hota hai
जीएनएम का फुल फॉर्म General Nursing and Midwifery है। जिसे हिन्दी में “सामान्य पोषण एवं दाई कहते हैं। जीएनएम एक Diploma Course है।
यह एक नर्सिंग कोर्स है। जो कि साढे तीन साल का कोर्स होता है। यह कोर्स लड़का या लड़की कोई भी कर सकता है, इस कोर्स को करने के बाद Diploma मिलता है।
जीएनएम क्या होता है
GNM एक नर्सिंग कोर्स है। जो कि साढे तीन साल का कोर्स होता है।
GNM का फुल फॉर्म – GNM ka Full Form
जीएनएम ka full form “General Nursing And Midwifery” और हिंदी में इसे “सामान्य पोषण एवं दाई” कहते हैं । जिसे आमतौर पर General Nursing के रूप में भी जाना जाता है।
अगर आप जानना चाहते हैं GNM kya hota hai तो इस पोस्ट को शुरू से लास्ट तक जरूर पढ़ें
जीएनएम नर्सिंग कोर्स करने के लिए योग्यता – GNM ke liye Qualification
अगर आप जीएनएम नर्सिंग का कोर्स करना चाहते हैं तो आपको कम से कम 12वीं कक्षा पास होना जरूरी है। 12वीं आपने साइंस, आर्ट्स ,कॉमर्स किसी भी सब्जेक्ट से पास की है लेकिन 12वीं में आपके पास अंग्रेजी सब्जेक्ट होना जरूरी है।
तभी आप जीएनएम कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।
जीएनएम नर्सिंग का कोर्स करने के लिए कम से कम आप की उम्र 17 वर्ष होना जरूरी है। नर्सिंग कोर्स करने के लिए अधिकतम उम्र सीमा 35 वर्ष है।
उम्मीद है कि अब आप GNM Kya hota Hai और इसके फुल फॉर्म और जीएनएम कोर्स कितने साल का है ?और इसके लिए क्या-क्या योग्यताएं हैं।
इसके बारे में अच्छे से समझ गए होंगे, तो चलिए दोस्तों अब बात करते हैं GNM course ki fees kya hoti hai के बारे में
GNM Course fees in Hindi – जीएनएम कोर्स फीस क्या है
जीएनएम कोर्स की फीस सरकारी कॉलेजों में 30000 से 75000 रूपए होती है।
प्राइवेट कॉलेजों में जीएनएम कोर्स की फीस 100000 से 390000 रूपए होती है।
जीएनएम कोर्स की फीस अलग-अलग कॉलेजों में अलग-अलग देखने को मिलती है बेहतर यही है कि फीस की सटीकता से जानकारी के लिए संबंधित कॉलेज से संपर्क या कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
अगर आप जानना चाहते हैं GNM kya hota hai तो इस पोस्ट को शुरू से लास्ट तक जरूर पढ़ें
जैसा कि अभी हमने जाना कि यह कोर्स 3 साल 6 महीने का होता है। और हर साल अलग-अलग सब्जेक्ट पढ़ाए जाते हैं चलिए आगे जानते हैं जीएनएम सिलेबस के बारे मे
GNM Subject – जीएनएम कोर्स में पढ़ाई के विषय
फर्स्ट ईयर सब्जेक्ट्स:
Anatomy And Physiology
Microbiology
Fundamentals Of Nursing
First Aid
Community Health Nursing
Health Education
Nutrition
Personal And Environmental Hygiene
Psychology
Sociology
सेकेंड ईयर सब्जेक्ट्स:
Medical Surgical Nursing
Pharmacology
Psychiatric Nursing
थर्ड ईयर सब्जेक्ट्स:
Pediatric Nursing
Advanced Community Health Nursing
Midwifery And Gynecology
इस कोर्स में Theoretical ज्ञान के साथ-साथ आपको प्रैक्टिकल अनुभव होना बहुत जरूरी है। इसके बाद इस Courses को पूरा करने के बाद छात्रों को 6 महीने की इंटर्नशिप करनी होती
अगर आप जानना चाहते हैं GNM kya hota hai तो इस पोस्ट को शुरू से लास्ट तक जरूर पढ़ें
आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए gnm kya hota hai
बीएससी नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
जीएनएम नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
एएनएम नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
GNM कोर्स के लिए कॉलेज – GNM Nursing Colleges in India
Nims University, Jaipur (Rajasthan)
Sharda University, Greater Noida (Uttar Pradesh)
Aligarh Muslim University (Aligarh)
Christian Medical College, Vellore (Tamil Nadu)
Institute Of Post Graduate Medical Education And Research – (Kolkata)
Noida International University (Gautam Buddha Nagar)
Rayat Bahra University (Mohali)
Rabindranath Tagore University (Bhopal)
Government Medical College And Hospital (Chandigarh)
Maharajah’s Institute Of Medical Sciences (Vizianagaram)
Indira Gandhi Institute Of Medical Sciences (Patna)
इस Course को करने के बाद जब आपकी Job लग जाएगी तो आपकी Salary क्या होगी जानिए आगे
GNM की सैलरी कितनी होती है?
शुरुआत में GNM नर्स की सैलरी 15 से 25 हजार रुपए प्रतिमाह होती है। लेकिन वास्तविकता यह भी है कि कुछ प्राइवेट हॉस्पिटल्स में फ्रेशर नर्स को 7 से 8 हजार रुपए पर मंथ की सैलरी दी जाती है।
सैलरी इस चीज पर भी काफी निर्भर करती है कि आप कहां पर काम कर रहे हैं? लेकिन एक्सपीरियंस होने के बाद सैलरी बढ़कर 30, 40,50 हजार या उससे भी ज्यादा हो सकती है।
अगर बात करें सरकारी नर्स की सैलरी के बारे में तो जीएनएम कोर्स करने के बाद अगर आप गवर्नमेंट एग्जाम पास कर लेते हैं
तो कुछ नर्सिंग पोस्ट पर शुरुआती सैलरी 20 हजार से 40 हजार और कुछ पोस्ट पर शुरुआती सैलरी भी 50 से 60 हजार रुपए पर मंथ तक की होती है।
जब आपको कम से कम 2 साल का एक्सपीरियंस हो जाता है तब एम्स या किसी अन्य Central Government Hospital की नर्सिंग ऑफिसर की भर्ती में
आवेदन कर सकते हैं और एग्जाम देकर नर्सिंग ऑफिसर बन सकते हैं।
एम्स नर्सिंग ऑफिसर की शुरुआती सैलरी लगभग 70 से 74 हजार रुपए पर मंथ होती है और एक्सपीरियंस होने के बाद 1 लाख रुपए या इससे अधिक भी हो सकती है।
सरकारी नर्स की सैलरी कितनी है – Sarkari Nurse ki Salary kitni hoti hai
सरकारी नर्स की शुरुआती सैलरी 20 हजार से 40 हजार और कुछ पोस्ट पर शुरुआती सैलरी भी 50 से 60 हजार रुपए पर मंथ तक की होती है। एम्स नर्सिंग ऑफिसर की शुरुआती सैलरी लगभग 70 से 74 हजार रुपए पर मंथ होती है और एक्सपीरियंस होने के बाद 1 लाख रुपए या इससे अधिक भी हो सकती है।
अगर आप जानना चाहते हैं GNM kya hota hai तो इस पोस्ट को शुरू से लास्ट तक जरूर पढ़ें
जीएनएम कोर्स के बाद करियर
जीएनएम कोर्स पूरा करने के बाद, नर्सिंग में करियर बनाने के लिए स्नातक कई तरह के रास्ते अपना सकता है। भर्ती करने वाले संगठनों में अस्पताल, नर्सिंग होम, गैर सरकारी संगठन, औषधालय, प्राथमिक चिकित्सा क्लीनिक, नर्स शिक्षण कंपनियां आदि शामिल हैं। नर्सिंग में कुछ प्रमुख कैरियर संभावनाओं का उल्लेख नीचे किया गया है।
मिडवाइफ नर्स
क्लिनिकल नर्स
आपातकालीन देखभाल नर्स
कानूनी नर्सिंग सलाहकार
मानसिक स्वास्थ्य देखभालकर्ता
नर्सिंग शिक्षक
चाइल्ड नर्स
समाज सेवक
सामुदायिक नर्स
फोरेंसिक नर्स
स्वास्थ्य संवर्धन अधिकारी
सामान्य नर्सिंग और मिडवाइफरी के लिए रोजगार क्षेत्र
Employment Sectors for General Nursing & Midwifery
Rural Health Centres
Government hospitals
NGOs
Old age homes
Government health schemes
Community Health Centres
Government dispensaries
Nursing Homes
Private hospitals/clinics
इस प्रकार, GNM kya hota hai पाठ्यक्रम उन लोगों के लिए एक आदर्श कार्यक्रम है जो नर्सिंग के क्षेत्र में आगे बढ़कर चिकित्सा समुदाय का हिस्सा बनना चाहते हैं।
नर्सिंग या फिजियोथेरेपी कार्यक्रमों जैसे चिकित्सा विज्ञान में एक विशेष डिग्री पर विचार करते समय, यह केवल कैरियर की संभावनाओं के बारे में अनिश्चित महसूस करना स्वाभाविक है।
GNM के बाद क्या करे
GNM कोर्स करने के बाद आप Post Basic Bsc Nursing के लिए भी अप्लाई कर सकते है।
G.N.M कोर्स करने के बाद आप प्राइवेट हॉस्पिटल में जॉब करने के लिए सक्षम हो जाते है।
GNM कोर्स करने के बाद आप गवर्मेंट जॉब्स के लिए भी आवेदन कर सकते है।
नर्सिंग फील्ड से संबंधित नये अपडेट के लिए आप Indian Nursing Council की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं। Official website लिंक – Indian Nursing Council
Conclusion – GNM Kya hota Hai
तो यहाँ आपने GNM Kya hota Hai GNM बनने की पूरी जानकारी प्राप्त की यह Post आपकी GNM बनने में बहुत Help करेगी। जीएनएम कोर्स करना कठिन नहीं है,
अगर आप मेहनत करेंगे तो जीएनएम बनने का आपका जो सपना है उसे ज़रुर पूरा कर सकेंगे।
अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।