अगर आप ये जानना चाहते हैं कि MBA Course kya hai तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए जिससे आपको हर एक चीज अच्छे से समझ आए।
MBA Course kya hai
MBA एक मास्टर डिग्री कोर्स है। MBA इसका पूरा नाम मास्टर ऑफ़ बिज़नस एडमिनिस्ट्रेशन है आज के समय में यह पॉपुलर कोर्स है इस कोर्स की तरफ स्टूडेंट्स बहुत ज्यादा आकर्षित होते हैं।
M.B.A 2 साल का कोर्स होता है इसमें आपको बिजनेस व्यापार से संबंधित जानकारी दी जाती है। जिससे कि आप MBA करने के बाद खुद का व्यापार कर सकते हैं या किसी कम्पनी में जॉब कर सकते हैं।
MBA आप कई तरह से कर सकते हैं जैसे कि बैंकिंग, फाइनेंस, मार्केटिंग, रिटेल, फोरेन, कल्चर आदि. इनमें से आप किसी में भी MBA कर सकते हैं इसके अलावा हमने टॉप 10 एमबीए स्पेशलाइजेशन की लिस्ट नीचे दी है आप उसे जरूर पढ़िए।
MBA Course kya hai तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर
पढ़िएगा जिससे आपको पूरी जानकारी मिले।
एमबीए कोर्स क्या है
MBA 2 साल का कोर्स होता है इसमें आपको बिजनेस व्यापार से संबंधित जानकारी दी जाती है।
Top 10 MBA Specializations in India
- MBA in Finance
- MBA in Human Resource Management
- MBA in Information Technology (IT)
- MBA in Logistics Management
- MBA in Marketing Management
- MBA in Business Management
- MBA in Rural Management
- MBA in Health Care Management
- MBA in Operations Management
- MBA in Event Management
स्टूडेंट्स इस आर्टिकल में आपको MBA Course kya hai – फीस, नौकरी और सैलरी के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए।
MBA Course kya hai यह तो आप समझ गए होंगे लेकिन सवाल यह भी आता है कि MBA karne ke liye kya Qualification honi chahiye आइए जानते हैं इसके बारे में
MBA karne ke liye Qualification kya honi chahiye – एमबीए के लिए योग्यता
अगर आप MBA करना चाहते हैं तो Mba करने से पहले आपको बारहवीं पास करने के बाद कम से कम 3 साल की ग्रेजुएशन पास करनी पड़ती है ग्रेजुएशन में आपके पास कम से कम 50% अंक होना बहुत ही जरूरी है।
IIM जैसे टॉप इंस्टिट्यूट में एडमिशन पाने के लिए जनरल तथा ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ग्रेजुएशन में कम से कम 50% अंक का होना आवश्यक है।
अगर आप SC/ST कैटेगरी के उम्मीदवार हैं तो अगर आपके कम से कम 45% अंक हैं तब भी आप IIM में प्रवेश के लिए कराए जाने वाली परीक्षा में बैठ सकते हैं।
ग्रेजुएशन कोर्स जैसे कि BA,BCom, BSc, BTech या BCA या फिर अन्य कोई बैचलर डिग्री कोर्स। ग्रेजुएशन पास करने के बाद आपको MBA करने के लिए पहले प्रवेश परीक्षा देनी होती है और प्रवेश परीक्षा में पास होने के बाद आप दाखिला ले सकते हैं और प्रवेश परीक्षा कुछ अलग अलग तरह की होती है
जैसे की हमारे देश में तो CAT प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षा है और इसके अलावा और भी प्रवेश परीक्षा है जैसे CMAT, XAT, MAT, GMAT, NMAT. आदि।
इसके अलावा कुछ प्राइवेट कॉलेजों में डायरेक्ट एडमिशन भी मिल जाता है। कुछ कॉलेजों में MBA में प्रवेश के लिए उपरोक्त शर्तों के आलावा 1 या 2 वर्षो का किसी कंपनी में कार्य अनुभव भी माँगा जाता हैं
इसके अलावा आप बारहवीं के बाद भी सीधे MBA कर सकते हैं जो कि 5 वर्षीय पाठ्यक्रम होता हैं जिसमें BBA+MBA होता है। इसे इंटीग्रेटेड कोर्स भी कहते हैं। किन्तु यह सुविधा कुछ ही यूनिवर्सिटी में है।
MBA Course kya hai तो इस आर्टिकल को अंत तक
जरूर पढ़िएगा जिससे आपको पूरी जानकारी मिले।
आप ये भी आर्टिकल पढ़ सकते हैं-
यूपीएससी में कौन-कौन सी पोस्ट होती है
बीएससी Agriculture क्या है पूरी जानकारी
IIM MBA Admission Process
CAT Exam क्लियर करना।
WAT/GD (Written Ability Test/Group Discussion) तथा Personal Interview क्लियर करना।
Final Selection (फाइनल सेलेक्शन)
MBA kitne prakar ka hota hai – एमबीए कितने प्रकार का होता है
भारत में एमबीए के प्रकार 6 अलग-अलग मोड में उपलब्ध हैं-
Full Time MBA
Online MBA
Distance MBA
Executive MBA
MBA Integrated Course
One-year MBA
MBA कितने साल का है? – MBA में कितने सेमेस्टर होते हैं?
एमबीए कोर्स 2 साल का होता है जो कि कुल 4 सेमेस्टर में विभाजित होता है। मतलब ये है कि 1 साल में आपको 2 सेमेस्टर पास करने होते हैं। अब अधिकतर कॉलेजों में सेमेस्टर सिस्टम लागू हो चुका है।
MBA ki Fees kitni hai – एमबीए की फीस कितनी है
सबसे पहले आपको ये बात जरूर ध्यान रखनी चाहिए कि एमबीए कोर्स की फीस अलग-अलग कॉलेजों में अलग-अलग होती है। एमबीए कोर्स की फीस 1 लाख से 28 लाख रुपए तक हो सकती है।
MBA Course kya hai यह तो आप समझ गए होंगे लेकिन सवाल यह भी आता है कि MBA karne se kya fayda hai आइए जानते हैं इसके बारे में
MBA karne se kya fayda hai – एमबीए करने से क्या फायदा है
एमबीए की डिग्री न केवल ग्रेजुएट्स को बेहतर नौकरी की संभावनाएं प्रदान करती है बल्कि यह हाई सैलरी भी दिलाती है. यह मैनेजेरियल रोल के लिए पसंदीदा क्वालिफिकेशन है जो ट्रेडिशनली एक हाई पेड जॉब है. यह तरक्की की सीढ़ी चढ़ने में काफी मददगार साबित होती है.
एमबीए प्रोग्राम के ग्रेजुएट्स के पास कई लेवल के अवसरों की भरमार होती है।
लेकिन दोस्तों यहां पर आप ये ध्यान रखिएगा कि अधिक से अधिक और अच्छे जॉब के अवसर आपको तभी मिलेगें जब आप किसी अच्छे टॉप कॉलेज से एमबीए की पढ़ाई करते हैं।
Top 10 MBA Colleges in India
1 IIM Ahmedabad – Indian Institute of Management
2 IIM Bangalore – Indian Institute of Management
3 IIM Calcutta – Indian Institute of Management
4 FMS Delhi – Faculty of Management Studies University of Delhi
5 IIM Indore – Indian Institute of Management
6 IIM Kozhikode – Indian Institute of Management
7 XLRI Jamshedpur – Xavier School of Management
8 IIM Lucknow – Indian Institute of Management
9 DMS IIT Delhi – Department of Management Studies Indian Institute of Technology
10 MDI Gurgaon – Management Development Institute
स्टूडेंट ये हमने कुछ टॉप एमबीए कॉलेज के नाम बताएं हैं इंडिया में इसके अलावा और भी बहुत एमबीए कॉलेज हैं।
MBA me kitne Subject hote hai – MBA Subject list
1st Semester Subjects (1st Year)
Corporate Social Responsibility
Microeconomics
Principles of Marketing Management
Principle of Accounting
Tools and Framework of Decision Making
Quantitative Methods and Statistics
Business Communication and Soft Skills
Organisational Behaviour 1
2nd Semester Subjects (1st Year)
Macroeconomics
Business law
Operations Management
Optimisation and Project Research
Corporate Finance
Project Management
Marketing Management
Organisational Behaviour 2
3rd Semester Subjects (2nd Year)
Supply Chain Management
Financial Modeling
Strategic Management
Business Intelligence
Marketing Research
Managerial Economics
Corporate Governance and Business Ethics
Corporate Finance 2
4th Semester Subjects (2nd Year)
Internship Projects
स्टूडेंट्स एमबीए के चौथे सेमेस्टर में इंटर्नशिप तथा प्रोजेक्ट से संबंधित विषयों का अध्ययन करते हैं।
MBA ke baad kaun kaun si Job kar sakte hain – एमबीए के बाद जॉब
Operations Manager
Senior Business Analyst
Human Resource Generalist
Marketing Manager
Business Development Manager
Human Resources Manager
Business Development Executive
Project Manager (IT)
Assistant Human Resources
Manager
Relationship Manager
Marketing Executive
Business Analyst (IT)
Area Sales Manager
Senior Sales Executive
Executive Assistant
Financial Analyst
Regional Sales Manager
Finance Manager
Account Manager
Management Consultant
MBA डिग्री धारकों को जॉब देने वाली टॉप कंपनियां
Amazon
Mahindra
Reliance
HDFC Bank
Axis Bank
TATA
Bajaj
BCG
Google
Deloitte
Avendus
Airtel
Asian Paints
Citibank
Microland
Microsoft
Samsung
Flipkart
ICICI Bank
Infosys
Wipro
Cipla
Apple
Philips
Suzuki
Nerolac Paints
MBA Course kya hai , MBA ke baad Jobs यह तो आप समझ गए होंगे लेकिन सवाल यह भी आता है कि एमबीए के बाद सैलरी आइए जानते हैं इसके बारे में
MBA karne ke baad kitni Salary milti hai
एमबीए करने के बाद सैलरी इस चीज पर निर्भर करती है कि आप Fresher हैं या एक्सपीरियंस, इसके अलावा आपके पास क्या-क्या Skills हैं और एमबीए कोर्स के दौरान आपका कैसा प्रदर्शन रहा।
एमबीए करने के बाद सैलरी इस चीज पर भी निर्भर करती है कि आपने किस कॉलेज से एमबीए किया है और आपको किस कंपनी में जॉब मिला है। क्योंकि अलग-अलग कंपनी में सैलरी अलग अलग हो सकती है।
किसी भी कम्पनी में शुरुआत में सैलरी कम होती है लेकिन एक्सपीरियंस और आप के प्रदर्शन के हिसाब से सैलरी बढ़ सकती है।
चलिए हम आपको कुछ जॉब प्रोफाइल्स पर एवरेज सैलेरी के बारे में बताते हैं
Senior Business Analyst – 944493 रुपए प्रति वर्ष
Operations Manager – 797786 रुपए प्रति वर्ष
Human Resource Generalist – 294138 रुपए प्रति वर्ष
Marketing Manager – 756522 रुपए प्रति वर्ष
Business Development Manager – 601423 रुपए प्रति वर्ष
Human Resources Manager – 738960 रुपए प्रति वर्ष
Business Development Executive – 318081 रूपए प्रति वर्ष
Project Manager (IT) – 1238000 रुपए प्रतिवर्ष
Assistant Human Resources
Manager – 531567 रूपए प्रतिवर्ष
Relationship Manager – 424954 रुपए प्रति वर्ष
इसके अलावा अगर आप भारत के प्रतिष्ठित मैनेजमेंट कॉलेज IIM से एमबीए करते हैं तो आपको 10 लाख से 80 लाख रुपए तक का सैलरी पैकेज मिल सकता है।
यहां पर सैलरी पैकेज से तात्पर्य ये है कि इतनी सैलरी साल भर में मिलती है।
भारत में कई IIM कॉलेज हैं। इनमें एडमिशन मिलना इतना आसान नहीं होता है लेकिन अगर आप ठान लेते हैं और खूब मेहनत करते हैं तो निश्चित ही आप IIM में एडमिशन ले सकते हैं।
Conclusion – MBA Course kya hai
हमने इस आर्टिकल में जाना कि MBA Course kya hai और इससे संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी । मुझे उम्मीद है कि अब आपको हर एक चीज अच्छे से समझ आ गई होगी फिर भी आपका कोई क्वेश्चन है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं।
अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।