दोस्तों अगर आप ये जानना चाहते हैं कि UPSC me kaun kaun si post hoti hai तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए जिससे आपको इससे संबंधित पूरी जानकारी मिले।
दोस्तों मैं आपको बताना चाहूंगा कि UPSC सिविल सेवाओं के लिए परीक्षा आयोजित कराती है इसके अलावा अन्य सेवाओं के लिए भी परीक्षा आयोजित कराती हैं।
लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको यूपीएससी सिविल सेवा से संबंधित सभी पोस्ट के बारे में बताएंगे।
UPSC me kaun kaun si post hoti hai
Indian Administrative Service (IAS) – भारतीय प्रशासनिक सेवा
(IPS) Indian Police Service – भारतीय पुलिस सेवा
Indian Forest Service (IFos) – भारतीय वन सेवा
हर साल कई परीक्षा अधिसूचनाएं जारी की जाती हैं, जहां लाखों उम्मीदवार हजारों रिक्त पदों के लिए UPSC परीक्षा में बैठते हैं। इसे भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है। आइए इसके बारे में जानते है-
UPSC का फुल फॉर्म होता है – यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (Union Public Service Commission)।
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई) के माध्यम से 24 विभिन्न सिविल सेवाओं के लिए यूपीएससी के पद भरे जाते हैं।
तो चलिए अब हम बात करते हैं UPSC me kaun kaun si post hoti hai
सिविल सेवाएं तीन प्रकार की होती हैं जो कि कुछ इस प्रकार हैं-
All India Civil Services (अखिल भारतीय सिविल सेवा)
Group ‘A’ Civil Services (ग्रुप ए सिविल सेवा)
Group ‘B’ Civil Services (ग्रुप बी सिविल सेवा)
तो चलिए अब हम बात करते हैं इन सभी सिविल सेवाओं के अंतर्गत आने वाले पदों यानि कि Posts के बारे में
1. All India Civil Services (अखिल भारतीय सिविल सेवा)
अखिल भारतीय सिविल सेवा के अंतर्गत ये तीन पोस्ट आती हैं-
1. Indian Administrative Service (IAS) – भारतीय प्रशासनिक सेवा
2. Indian Police Service (IPS) – भारतीय पुलिस सेवा
3. Indian Forest Service (IFos) – भारतीय वन सेवा
2. Group ‘A’ Civil Services (ग्रुप ‘ए’ सिविल सेवा)
ग्रुप ‘ए’ सिविल सेवा के अंतर्गत निम्नलिखित पोस्ट आतीं हैं-
1. Indian Foreign Service – IFS (भारतीय विदेश सेवा)
2. Indian Audit and Accounts Service – IAAS (भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा सेवा)
3. Indian Civil Accounts Service – ICAS (भारतीय सिविल लेखा सेवा)
4. Indian Corporate Law Service – ICLS (भारतीय कॉर्पोरेट कानून सेवा)
5. Indian Defence Accounts Service – IDAS (भारतीय रक्षा लेखा सेवा)
6. Indian Defence Estates Service – IDES (भारतीय रक्षा संपदा सेवा)
7. Indian Information Service – IIS (भारतीय सूचना सेवा)
8. Indian Ordnance Factories Service – IOFS (भारतीय आयुध निर्माणी सेवा)
9. Indian Communication Finance Services – ICFS (भारतीय संचार वित्त सेवाएं)
10. Indian Postal Service – IPoS (भारतीय डाक सेवा)
11. Indian Railway Accounts Service – IRAS (भारतीय रेलवे लेखा सेवा)
12. Indian Railway Personnel Service – IRPS (भारतीय रेलवे कार्मिक सेवा)
13. Indian Railway Traffic Service – IRTS (भारतीय रेल यातायात सेवा)
14. Indian Revenue Service – IRS (भारतीय राजस्व सेवा)
15. Indian Trade Service – ITS (भारतीय व्यापार सेवा)
16. Railway Protection Force – RPF (रेलवे सुरक्षा बल)
आप ये जानना चाहते हैं कि UPSC me kaun kaun si post hoti hai तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए
3. Group ‘B’ Civil Services (ग्रुप ‘बी’ सिविल सेवा)
1. Armed Forces Headquarters Civil Service
2. DANICS
3. DANIPS
4. Pondicherry Civil Service
5. Pondicherry Police Service
दोस्तों हमने आपको बताया कि UPSC me kaun kaun si post hoti hai लेकिन आपने ये जरूर सुना होगा कि डीएम या कलेक्टर बनने के लिए यूपीएससी की परीक्षा देनी पड़ती है!
“अब आप यह सोच रहे होंगे कि इस आर्टिकल में हमने आपको डीएम या कलेक्टर के बारे में तो कुछ बताया ही नहीं है” तो दोस्तों मैं आपको बताना चाहूंगा कि आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) ही प्रमोशन के द्वारा डीएम या कलेक्टर बनते हैं।
यानि कि आईएएस ऑफिसर विभाग में अपनी सेवा के जब कुछ साल पूरे कर लेते हैं तब उन्हें डीएम या कलेक्टर कलेक्टर का पोस्ट दिया जाता है।
इसी तरीके से दोस्तों आईपीएस ऑफिसर (IPS Officer) जब अपनी सेवा के कुछ साल पूरे कर लेते हैं तब उन्हें SP (एसपी) का पोस्ट दिया जाता है।
UPSC me kaun kaun si post hoti hai इससे संबंधित कुछ और महत्वपूर्ण जानकारी
आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए
यूपीएससी में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं?
यूपीएससी का सिलेबस क्या होता है?
सब इंस्पेक्टर कैसे बनें पूरी जानकारी
सॉफ्टवेयर इंजीनियर kaise bane
आईएएस ऑफिसर को मिलने वाले पद (Posts)
चलिए दोस्तों अब हम बात कर लेते हैं आईएएस ऑफिसर मिलने वाले पदों के बारे में –
यूपीएससी क्लियर करने के बाद आईएएस अधिकारी अपने करियर की शुरुआत लाल बहादुर शास्त्री एकेडमी मसूरी में ट्रेनिंग के बाद आवंटिक कैडर में जिला प्रशिक्षण से करते हैं।
इसके बाद राज्य प्रशासन में वो उप जिलाधिकारी (ADM) के रूप में काम शुरू कर देते हैं, उन्हें एक जिले या तहसील का प्रभार दिया जाता है।
अगर SDM की नियुक्ति दी गई तो ऑफिसर को तहसील की कानून व्यवस्था का काम सौंपा जाता है।
जिला प्रशिक्षण (District Training) के बाद आईएएस ऑफिसर तीन महीने के लिए केंद्र सरकार में सहायक सचिव के रूप में कार्यरत होते हैं।
फिर उसके बाद उन्हें जिलाधिकारी(DM) या अन्य पद पर नियुक्तियां मिलती हैं।
आईएएस अधिकारी सरकारी विभागों या मंत्रालयों में भी नियुक्त किए जा सकते हैं. यहां कार्य के दौरान उन्हें डेपुटेशन पर वर्ल्ड बैंक, एशियन डेवलपमेंट बैंक,इंटरनेशनल मानेट्री फंड, द एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट बैंक और यूनाइटेड नेशंस और उसकी एजेंसियों में तैनात किया जा सकता है।
आप ये जानना चाहते हैं कि UPSC me kaun kaun si post hoti hai तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए
जब कोई उम्मीदवार यूपीएससी परीक्षा के तीनों चरणों को पास करके आईएएस ऑफिसर बन जाता है तो आईएएस ऑफिसर को सर्विस में प्रदर्शन, समय और अनुभव के हिसाब से निम्नलिखित पदों पर नियुक्त किया जाता है –
On Field Posting – फील्ड पोस्टिंग पर मिलने वाले पद (Posts)
Deputy District Magistrate (Junior Time Scale) – उप जिलाधिकारी (जूनियर टाइम स्केल)
Additional District Magistrate (Senior Time Scale) – अपर जिलाधिकारी (सीनियर टाइम स्केल)
District Magistrate (Selection Grade from Junior Administrative Grade) – जिलाधिकारी (जूनियर प्रशासनिक ग्रेड से चयन ग्रेड)
Divisional Commissioner (Senior Administrative Grade to Higher Administrative Grade) – मंडलायुक्त (वरिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड से उच्च प्रशासनिक ग्रेड)
In State Government – राज्य सरकार में मिलने वाले पद (Posts)
Under Secretary (Junior Time Scale) – अवर सचिव (जूनियर टाइम स्केल)
Deputy Secretary (Senior Time Scale) – उप सचिव (वरिष्ठ समयमान)
Joint Secretary (Junior Administrative Grade) – संयुक्त सचिव (जूनियर प्रशासनिक ग्रेड)
Special Secretary (Selection Grade) – विशेष सचिव (चयन ग्रेड)
Secretary (Senior Administrative Grade) – सचिव (वरिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड)
Principal Secretary (Higher Administrative Grade) – प्रमुख सचिव (उच्च प्रशासनिक ग्रेड)
Chief Secretary (Apex Scale) – मुख्य सचिव (एपेक्स स्केल)
In Central Government – केंद्र सरकार में मिलने वाले पद (Posts)
Assistant Secretary (Junior Time Scale) – सहायक सचिव (जूनियर टाइम स्केल)
Under Secretary (Senior Time Scale) – अवर सचिव (सीनियर टाइम स्केल)
Deputy Secretary (Junior Administrative Grade) – उप सचिव (जूनियर प्रशासनिक ग्रेड)
Director (Selection Grade) – निदेशक (चयन ग्रेड)
Joint Secretary (Senior Administrative Grade) – संयुक्त सचिव (वरिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड)
Additional Secretary (Higher Administrative Grade) – अपर सचिव (उच्च प्रशासनिक ग्रेड)
सचिव (एपेक्स स्केल) – Secretary (Apex Scale)
Cabinet Secretary of India (Cabinet Secretary Grade) – भारत के कैबिनेट सचिव (कैबिनेट सचिव ग्रेड)
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल?
आईएएस में सबसे बड़ी पोस्ट कौन सी है? – IAS ki sabse badi post
एक आईएएस ऑफिसर के लिए कैबिनेट सेक्रेटरी की पोस्ट सबसे बड़ी होती है।
यूपीएससी पास करने पर कौन सी नौकरी मिलती है?
UPSC पास करने पर एसडीएम ,डीएम, कलेक्टर, आईएएस ऑफिसर, आईपीएस ऑफिसर, असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस(ACP), इंडियन फॉरेन सर्विस ऑफीसर,
इंडियन फॉरेस्ट सर्विस ऑफिसर, इंडियन रेवेन्यू सर्विस ऑफिसर, इंडियन पोस्टल सर्विस ऑफिसर, आरपीएफ ऑफिसर ,इंडियन ट्रेड सर्विस ऑफिसर अन्य पदों पर नौकरी मिलती है।
यूपीएससी में क्या क्या बन सकते हैं?
UPSC से डीएम, एसपी, एसडीएम, एडीएम,डीएसपी,एएसपी, एसीपी, एसएसपी, आई एफ एस ऑफिसर, आईएएस ऑफिसर, आईपीएस ऑफिसर, इंडियन पोस्टल सर्विस ऑफिसर, इंडियन रेवेन्यू सर्विस ऑफिसर ,इंडियन ट्रेड सर्विस ऑफिसर, आईआरटीएस ऑफिसर, IDES ऑफिसर इसके अलावा अन्य पदों पर भी पोस्टिंग होती है।
यूपीएससी में कौन कौन सी पोस्ट होती है
डीएम, एसडीएम, कलेक्टर, आईएएस ऑफिसर, आईपीएस ऑफिसर, असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस(ACP), इंडियन फॉरेन सर्विस ऑफीसर, इंडियन फॉरेस्ट सर्विस ऑफिसर,
इंडियन रेवेन्यू सर्विस ऑफिसर, इंडियन पोस्टल सर्विस ऑफिसर, आरपीएफ ऑफिसर ,इंडियन ट्रेड सर्विस ऑफिसर अन्य पदों पर नौकरी मिलती है।
Conclusion – UPSC me kaun kaun si post hoti hai
In Conclusion मुझे उम्मीद है कि अब आप समझ गए होंगे कि UPSC me kaun kaun si post hoti hai । इससे संबंधित अगर आपका कोई प्रश्न है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं।
Finally अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।