IAS me kitne paper hote hai - आईएएस में कितने पेपर होते है

दोस्तों अगर आप ये जानना चाहते हैं कि IAS me kitne paper hote hai तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए जिससे आपको पूरी जानकारी मिल सके।

आपको ये जानकारी होना जरूरी है कि IAS का एग्जाम UPSC कराता है। इस एग्जाम को UPSC CSE के नाम से जानते हैं।

इस एग्जाम को देने के लिए योग्यता, आयुसीमा तथा प्रयास, कितने पेपर देने होते हैं? इसके बारे में भी हम बताएंगे बस आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ते रहिए।

आइए आपको बताते हैं कि IAS me kitne paper hote hai

IAS me kitne paper hote hai

आईएएस प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam) में दो पेपर देने होते हैं। आईएएस मेन्स परीक्षा (Mains Exam) में कुल 9 पेपर देने होते हैं।

जिनमें से 2 पेपर केवल क्वालीफाई करने होते हैं। और जो 7 पेपर होते हैं उनके अंक फाइनल मेरिट में जोड़े जाते हैं।

दोस्तों UPSC IAS के एग्जाम में यह तीन चरण होते हैं-

प्रीलिम्स परीक्षा (Prelims Exam)
मेन्स परीक्षा (Mains Exam)
इंटरव्यू (Interview)

तो चलिए सबसे पहले बात करते हैं आईएएस प्रीलिम्स परीक्षा के पेपर के बारे में

आप ये भी आर्टिकल पढ़ सकते हैं- 12वीं के बाद कौन-कौन सी जॉब कर सकते हैं

IAS Pre me kitne paper hote hai

आईएएस प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam) में दो पेपर देने होते हैं।

जिनमें से एक पेपर केवल क्वालीफाई करना होता है जिसे CSAT के नाम से जानते हैं।

इस पेपर को क्वालीफाई करने के लिए कम से कम 33% अंक लाना जरूरी होता है।

प्रीलिम्स परीक्षा के दोनों पेपर के नाम नीचे दिए गए हैं-

General Studies 1
General Studies 2 (CSAT)

अगर आप ये जानना चाहते हैं कि IAS me kitne paper hote hai

तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए जिससे आपको पूरी जानकारी मिल सके।

तो चलिए अब हम बात करते हैं आईएएस मेन्स परीक्षा के पेपर के बारे में

IAS Mains me kitne paper hote hai – मेन्स में कितने पेपर होते हैं

आईएएस मेन्स परीक्षा (Mains Exam) में कुल 9 पेपर देने होते हैं।

जिनमें से 2 पेपर केवल क्वालीफाई करने होते हैं।

और जो 7 पेपर होते हैं उनके अंक फाइनल मेरिट में जोड़े जाते हैं।

आईएएस मुख्य परीक्षा (Mains Exam) में कौन-कौन से पेपर होते हैं?

1 Compulsory Indian Language
2 English
3 Essay
4 General Studies 1
5 General Studies 2
6 General Studies 3
7 General Studies 4
8 Optional Paper 1
9 Optional Paper 2

इनमें से शुरुआत के जो दो पेपर हैं Compulsory Indian Language और English

इनको केवल क्वालीफाई करना होता है मतलब इनके जो नंबर (marks) हैं

वह फाइनल मेरिट में नहीं जोड़े जाते हैं। जो 7 पेपर बचते हैं उनके कुल नंबर 1750 होते हैं। वहीं हम बात करें इंटरव्यू के मार्क्स के बारे में तो इंटरव्यू मार्क्स (नंबर) 275 होते हैं।

तो इस तरीके से आईएएस परीक्षा में कुल 11 पेपर देने होते हैं

क्योंकि दो पेपर प्रीलिम्स परीक्षा में देने होते हैं और नौ पेपर मेन्स परीक्षा में देने होते हैं।

IAS me kitne paper hote hai तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए जिससे आपको पूरी जानकारी मिल सके।

IAS me kitne paper hote hai

IAS ke liye Qualification – IAS परीक्षा देने के लिए आवश्यक योग्यताए

यूपीएससी (IAS) परीक्षा देने के लिए आवश्यक योग्यताओं के बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है –

यूपीएससी परीक्षा देने के लिए कम से कम आपको ग्रेजुएट होना जरूरी है

मतलब कि आपके पास बैचलर डिग्री होनी चाहिए।

बैचलर डिग्री आपने किसी भी सब्जेक्ट में की है जैसे कि

आपने BA, BSc, BCom, BTech, BCA , B Pharma,

BSc Nursing, MBBS, BDS, BHMS, BAMS, BUMS, BSMS तथा B Arch अगर आपने इनमें से कोई भी डिग्री की है तो आप UPSC (IAS/IPS) परीक्षा दे सकते हैं।

अधिकतर छात्रों का सवाल यह भी रहता है कि सर ग्रेजुएशन में कितने पर्सेंट मार्क्स (नंबर) होने चाहिए?

जवाब- ग्रेजुएशन में कम से कम आपके पासिंग मार्क्स होने जरूरी हैं

मतलब ये है कि ग्रेजुएशन में आप हर एक सब्जेक्ट में पास हैं तो आप यूपीएससी का फार्म भर सकते हैं।

इसके अलावा कुछ स्टूडेंट्स का सवाल ये भी होता है कि

हमने ग्रेजुएशन किसी Open University से किया है मतलब कि

अगर आपने ग्रेजुएशन Distance Education के जरिए किया है

तब भी आप यूपीएससी का फार्म भर सकते हैं

लेकिन यहां पर ध्यान रखना जरूरी है कि ग्रेजुएशन आपने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से किया हो।

मुझे उम्मीद है कि IAS me kitne paper hote hai इससे संबंधित अन्य जानकारी भी आपको पसंद आ रही होगी।

सब इंस्पेक्टर (दरोगा) बनने के लिए क्या करें?

यूपीएससी IAS परीक्षा कितनी बार दे सकते हैं – UPSC CSE Exam Attempt Limit

जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए Attempt Limit 6 है मतलब

कि जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार 6 बार एग्जाम दे सकते हैं।

ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए Attempt Limit 9 है

मतलब कि ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवार 9 बार एग्जाम दे सकते हैं।

एससी-एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए कोई Attempt Limit नही है

मतलब कि एससी-एसटी कैटेगरी के उम्मीदवार Age limit को ध्यान में रखते हुए जितनी बार चाहें उतनी बार एग्जाम दे सकते हैं।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने जाना कि ‌IAS me kitne paper hote hai इसके अलावा हमने इससे संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी।

आपको हमारा यह प्रयास अच्छा लगा हो तो इस आर्टिकल को आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए।

कोई डाउट या फिर क्वेश्चन है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं।

अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित

महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने