दोस्तों अगर आप ये जानना चाहते हैं कि BA ke baad kya kya kar sakte hain तो आप
यहां पर हम जो सरकारी नौकरियों के लिए जो परीक्षाएं (Exams) बताने जा रहे हैं इनके लिए आप बीए के बाद अप्लाई कर सकते हैं।
BA ke baad kya kya kar sakte hain
1 भारतीय प्रशासनिक सेवा IAS
2 भारतीय पुलिस सेवा IPS
3 भारतीय विदेश सेवा IFS
बैंक क्लर्क
बैंक मैनेजर
स्टेशन मास्टर (Station Master)
गुड्स गार्ड (Goods Gaurd)
UPSC Civil Services Exam
अगर आप प्रशासनिक नौकरी (Administrative Job) करना चाहते हैं तो आप यूपीएससी द्वारा कंडक्ट कराए जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा यानी कि CSE दे सकते हैं।
इस एग्जाम को लोग आईएएस तथा आईपीएस एग्जाम के नाम से भी जानते हैं।
इस एग्जाम में 3 चरण होते हैं जो कि निम्न प्रकार है – 1. प्रीलिम्स एग्जाम,2. मेन्स एग्जाम, 3. इंटरव्यू
दोस्तों इस एग्जाम के द्वारा कई सारे पदों पर उम्मीदवारों को सिलेक्शन मिलता है लेकिन यहां पर हम आपको कुछ पॉपुलर पोस्ट के नाम बता देते हैं –
IAS (Indian Administrative Service)
IPS (Indian Police Service)
IFS (Indian Foreign Service)
इसके अलावा इस एग्जाम के द्वारा अन्य पदों पर भी भर्ती होती है अगर आप उन पदों के बारे में भी जानना चाहते हैं तो आप नीचे दिया गया यह वीडियो देख लीजिए।
यहां पर मैं आपको यह भी बताना चाहूंगा कि अगर आप DM या कलेक्टर या SP बनना चाहते हैं तो आपको UPSC CSE का ही एग्जाम देना होगा
जिसके बाद आपको IAS या IPS Officer का पोस्ट मिलेगा उसके बाद
आप प्रमोशन के द्वारा DM कलेक्टर या SP बन सकते हैं।
अगर आप ये जानना चाहते हैं कि BA ke baad kya kya kar sakte hain तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए जिससे आपको पूरी जानकारी मिल सके।
SSC CPO Exam (एसएससी सीपीओ एग्जाम)
सीपीओ का फुल फॉर्म होता है – Central police organisation यह एग्जाम एसएससी द्वारा कंडक्ट कराया जाता है। इस एग्जाम को आप बीए के बाद दे सकते हैं।
इस एग्जाम को क्लियर करने के बाद उम्मीदवारों को जिन पदों पर नियुक्त किया जाता है वह कुछ इस प्रकार हैं-
Delhi Police Sub Inspector
Border Security Force (BSF) Sub Inspector
Central Industrial Security Force (CISF) Sub Inspector
Central Reserve Police Force (CRPF) Sub Inspector
Indo-Tibetan Border Security Police Force (ITBPF) Sub Inspector
Sashastra Seema Bal (SSB) Sub Inspector
Central Industrial Security Force (CISF) Assistant Sub Inspector
आप ये भी आर्टिकल पढ़ सकते हैं- 12वीं के बाद कौन-कौन सी जॉब कर सकते हैं
दोस्तों यह आर्टिकल BA ke baad kya kya kar sakte hain आपको कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताइएगा।
RRB NTPC Exam (आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम)
अगर आप बीए कोर्स कर चुके हैं और आप रेलवे का जॉब करना चाहते हैं तो आपके पास अच्छा मौका है कि आप आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम के लिए अप्लाई करें।
इसमें कुछ पॉपुलर पोस्ट के नाम हम आपको बता देते हैं-
स्टेशन मास्टर (Station Master)
गुड्स गार्ड (Goods Gaurd)
इसके अलावा दोस्तों इस एग्जाम के द्वारा अन्य पदों पर भी भर्ती की जाती है
अगर आप उन पदों के बारे में भी जानना चाहते हैं तो आप नीचे दिया गया यह वीडियो देख लीजिए
अगर आप ये जानना चाहते हैं कि BA ke baad kya kya kar sakte hain तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए जिससे आपको पूरी जानकारी मिल सके।
Bank PO Exam (बैंक पीओ एग्जाम)
दोस्तों अगर आप किसी सरकारी बैंक यानि कि गवर्नमेंट बैंक में बैंक मैनेजर बनना चाहते हैं तो आप बीए करने के बाद बैंक पीओ का एग्जाम दे सकते हैं
और बैंक पीओ बन जाने के बाद प्रमोशन के द्वारा बैंक मैनेजर भी बन सकते हैं।
अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी कि एसबीआई में बैंक मैनेजर बनना चाहते हैं तो आपको एसबीआई पीओ(SBI PO) का एग्जाम देना चाहिए
और अगर आप एसबीआई के अलावा किसी अन्य सरकारी बैंक में बैंक मैनेजर बनना चाहते हैं तो आपको IBPS PO का एग्जाम देना चाहिए।
Bank Clerk Exam (बैंक क्लर्क एग्जाम)
दोस्तों अगर आप किसी सरकारी बैंक में क्लर्क की जॉब करना चाहते हैं तो आप बी ए करने के बाद बैंक क्लर्क का एग्जाम दे सकते हैं और क्लर्क बन सकते हैं।
अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी कि एसबीआई में बैंक क्लर्क बनना चाहते हैं तो आपको एसबीआई क्लर्क (SBI Clerk) का एग्जाम देना चाहिए
और अगर आप एसबीआई के अलावा किसी अन्य सरकारी बैंक में बैंक क्लर्क बनना चाहते हैं तो आपको IBPS Clerk का एग्जाम देना चाहिए।
दोस्तों यह आर्टिकल BA ke baad kya kya kar sakte hain आपको कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताइएगा।
UPSC CDS Exam (यूपीएससी सीडीएस एग्जाम)
दोस्तों अगर आप बीए कर चुके हैं और डिफेंस सेक्टर में जॉब करना चाहते हैं
यानी कि आप इंडियन आर्मी या एयरफोर्स में जाना चाहते हैं तो आपको यह एग्जाम जरूर देना चाहिए।
अगर आपने BA किसी भी सब्जेक्ट से किया है और आप एक पुरुष उम्मीदवार है तो आप IMA ( Indian Military Academy) के लिए आवेदन कर सकते हैं।
अगर आपने BA किसी भी सब्जेक्ट से किया है
और आप पुरुष या महिला उम्मीदवार हैं तो
आप OTA (Officers Training Academy) के लिए आवेदन कर सकते हैं।
अगर आपने 12वीं तक की पढ़ाई साइंस स्ट्रीम में फिजिक्स,
केमेस्ट्री तथा मैथमेटिक्स सब्जेक्ट के साथ की है और फिर आपने बीए कोर्स किया है तो
आप यूपीएससी सीडीएस एग्जाम के द्वारा Air Force Academy (AFA)
में भी जा सकते हैं। ध्यान रखिएगा कि इस एग्जाम के द्वारा Air Force Academy केवल पुरुष उम्मीदवार ही ज्वाइन कर सकते हैं।
State PSC PCS Exam (स्टेट लेवल पीसीएस एग्जाम)
दोस्तों अगर आपने किसी भी सब्जेक्ट से बीए किया है तो
आप स्टेट लेवल पीसीएस एग्जाम दे सकते हैं और
इस एग्जाम के द्वारा डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी, बीडीओ या किसी अन्य पद पर सेलेक्ट हो सकते हैं।
दोस्तों पीसीएस के एग्जाम द्वारा अन्य पदों पर भी भर्ती की जाती है
अगर आप उन पदों के बारे में भी जानना चाहते हैं तो आप नीचे दिया गया है वीडियो देख लीजिए।
State Level Sub Inspector Exam
दोस्तों अगर आपका सपना है पुलिस बनने का तो आप बीए करने के बाद
आप सब इंस्पेक्टर एग्जाम पास कर के इस सपने को साकार कर सकते हैं।
सब इंस्पेक्टर का एग्जाम स्टेट लेवल पर यानि कि राज्य स्तर पर हर राज्य में कराया जाता है
जैसे कि अगर हम बात करें उत्तर प्रदेश की तो उत्तर प्रदेश में UP Police SI एग्जाम कराया जाता है इसी तरीके से अन्य राज्यों में भी कराया जाता है।
आप जिस भी राज्य के रहने वाले हैं आप वहां के एग्जाम के बारे में जानकारी प्राप्त कीजिए
फिर आप उसके लिए आवेदन कर सकते हैं इसके अलावा आप चाहे तो
अन्य राज्य पुलिस में भी भर्ती हो सकते हैं लेकिन अन्य राज्य पुलिस में आरक्षण का लाभ आपको नहीं मिलेगा। अगर आप सब इंस्पेक्टर बनने से संबंधित और भी जानना चाहते हैं तो आप नीचे दिया गया वीडियो देख लीजिए।
Article Link : Sub Inspector (Daroga) Exam ki Taiyari kaise kare
RBI Grade B Officer Exam (आरबीआई ग्रेड बी एग्जाम)
दोस्तों अगर आप b.a. पास कर चुके हैं तो तो आप आरबीआई ग्रेड बी एग्जाम दे करके रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में ग्रेड बी ऑफिसर बन सकते हैं।
अगर आप जनरल या ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवार हैं
तो b.a. में कम से कम 60% अंक होना जरूरी है और अगर आप
एससी ,एसटी या पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवार हैं तो b.a. में कम से कम 50% अंक होना जरूरी है इस एग्जाम को देने के लिए।
दोस्तों हमने इस आर्टिकल में जितने भी एग्जाम्स के बारे में बताया है
अगर आप उनमें से किसी भी एग्जाम के लिए आवेदन करना चाहते हैं
तो सबसे पहले आप उस एग्जाम के बारे में अधिक जानकारी लीजिए
फिर आप उसके लिए आवेदन कीजिए। इन सभी एग्जाम के बारे में
आपको गूगल या यूट्यूब पर जानकारी मिल जाएगी।
आर्टिकल में हमने जितने भी एग्जाम और पोस्ट बताए हैं उन पर अच्छी सैलरी, सम्मान तथा पावर भी मिलती है।
Conclusion
In Conclusion दोस्तों इस आर्टिकल में हमने जाना है कि BA ke baad kya kya kar sakte hain। अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को
अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए इसके अलावा
अगर आप किसी अन्य टॉपिक पर आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो
भी कमेंट सेक्शन में मेंशन कर दीजिए हम उस टॉपिक पर आर्टिकल लिखने का जल्द से जल्द प्रयास करेंगे।
Finally अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।
धन्यवाद दोस्तों!