कोरोना वायरस पर निबंध कैसे लिखें - Corona Virus par Nibandh kaise likhe

दोस्तों अगर आप Corona Virus par Nibandh kaise likhe पढ़ना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़िए।

प्रमुख विचार बिंदु – (1) प्रस्तावना, (2) कोरोना कैसे फैलता है।,

(3) कोरोना वायरस के लक्षण,(4) कोरोना वायरस से बचने के उपाय,

(5) कोरोना वायरस का चीन पर पहला वार,(6) कोरोना वायरस से बचाव की खोज ,

(7) लॉक डाउन की भारत ने की पहल (8) उप संहार।

कोरोना वायरस पर निबंध कैसे लिखें – Corona Virus par Nibandh kaise likhe

आइए आपको बताते हैं Corona Virus par Nibandh kaise likhe के बारे में

प्रस्तावना

कोरोना वायरस कहां से आया यह कैसे आया हमें पता ही नहीं चला।

लेकिन समाचार की दृष्टि से यह कोरोना वायरस चीन के वुहान City से फैला।

कहा जाता है कि चीन के वुहान के समुद्री खाद्य बाजार अर्थात पशु बाजार से निकलकर चीन के कई राज्यों में फैला और देखते ही -देखते इसने लाखों लोगों की जिंदगी से खेलना प्रारंभ कर दिया।

इस कोरोना वायरस ने 180 देशों को और अनेक राज्यों को अपनी चपेट में ले लिया दिसंबर 2019 में

चीन में पहली बार कोरोना वायरस से मौत की पुष्टि हुई, इस वायरस ने सितंबर 2021 तक

लगभग 45. 50 लाख लोगों की जान ली है।

7 जनवरी, 2020 को चीन ने World Health Organisation (विश्व स्वास्थ्य संगठन) को नए ‘वायरस’ कोरोना वायरस (Covid 19) के बारे में जानकारी दी।

कोरोना कैसे फैलता है?

कोरोना वायरस संक्रमित मरीज के छींकने से आस – पास के लोगों तक तेजी से फैलता है।

किसी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज के थूक को सतह पर छूने से और फिर, अपने मुंह, चेहरे, नाक को हाथ लगाने से फैलता है।

यह कोरोनावायरस यात्रा कर रहे किसी संक्रमित व्यक्ति के कारण तेजी से फैल सकता है।

इतना ही नहीं हवाई जहाज की सीट पर यह कई घंटों तक जिंदा रहकर स्वस्थ व्यक्ति को संक्रमित कर सकता है।

कहा जा सकता है कि कोरोनावायरस से संक्रमित व्यक्ति हजारों लोगों को संक्रमित कर सकता है। कोरोनावायरस मनुष्य के शरीर में बिना लक्षण दिखाएं 14 दिनों तक एक्टिव रह सकता है।

corona par nibandh
Corona par Nibandh

कोरोना वायरस के लक्षण

कोरोना वायरस के प्रभाव से व्यक्ति के शरीर में तेज बुखार गले में दर्द,

खत्म ना होने वाली खांसी और सांस लेने में तकलीफ होती है।

बाद में यह फेफड़ों को कमजोर बना देता है।

जिससे मरीज को सांस लेने में कठिनाई होती है।

यह शरीर के दूसरे अंगों को भी नाकाम कर देता है, जिससे मरीज की मृत्यु हो जाती है।

दोस्तों Corona Virus par Nibandh kaise likhe ये एक इंपॉर्टेंट टॉपिक बन गया है

इसलिए इस टॉपिक पर बोर्ड परीक्षा तथा प्रतियोगी परीक्षाओं में निबंध पूछे जाने के अधिक चांस बन जाते हैं।

कोरोना वायरस से बचने के कुछ उपाय

कोरोनावायरस से हमें अपने आप को मुक्त रखने के लिए 20 सेकंड तक

अपने हाथों को बार-बार धोना चाहिए चाहे तो हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग कर सकते हैं।

हमेशा घर से बाहर निकलते समय मुंह पर मास्क पहन कर निकले

और घर आकर मास्क को साफ कर ले। छींकते समय अपने मुंह को कोहनी से अथवा टिश्यू पेपर से ढक लें,और टिश्यू पेपर को कूड़ेदान में फेंक दें।

अगर कोई इंसान बाहर से सफर कर के आया हो तो 2 हफ्ते तक

अपने आप घर पर रहें और लोगों से दूरी बनाए रखें ,

इससे संक्रमण का खतरा कम होगा। इस समय सामाजिक दूरी बनाए रखना

सबसे बेहतर उपाय माना जा रहा है। तरकीबन इस संकट की घड़ी में सभी देशों ने लाक डाउन करने का फैसला कर दिया और उसे शीघ्र ही लागू कर दिया जो इस समय सही उपाय है।

कोरोनावायरस का चीन पर पहला वार

11 जनवरी 2020 को चीन ने 61 वर्षीय आदमी की मौत की जानकारी दी,

जिसने वुहान के पशु बाजार के सामान खरीदा था।

दिल का दौरा पड़ने से उसकी मृत्यु हो गई। 16 जनवरी को एक दूसरी मौत की खबर आई।

इसी तरह देखते ही देखते नेपाल, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर,

मलेशिया, दक्षिण कोरिया, ताइवान, अमेरिका, भारत, इटली आदि देशों को अपने पंजों में जकड़ लिया।
चीन ने जनवरी के आखिरी दिनों में यह दावा किया कि यह एक मनुष्य से दूसरे मनुष्य में फैलता है ,जो कि काफी भयानक है, लेकिन बहुत देर हो गई थी।

Article Link: पर्यावरण पर निबंध 500 शब्द

पूरा विश्व इसकी चपेट में आ चुका था। और फिर संक्रमित लोगों तथा मृत्यु के मुख में जाने वालों की संख्या लाखों -हजारों में आ चुकी थी! 11 मार्च 2020 को वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने कोरोनावायरस को एक भयानक महामारी घोषित कर दिया

कोरोना वायरस से बचाव की खोज

पूरी दुनिया कोरोना वायरस से निपटने के लिए वैक्सीन की खोज में जुट गई।

दुनिया भर के वैज्ञानिक डॉक्टर्स इसकी खोज के लिए दिन रात लगे हुए हैं डॉक्टरों वैज्ञानिकों द्वारा वैक्सीन बनाने में सफलता भी हासिल की कर ली गई है।

इसमें आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक आदि संस्थाएं भी प्रयत्नशील हैं।

लॉक डाउन की भारत ने की पहली पहल

21 मार्च 2020 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की समस्त विद्जन और वरिष्ठ जनता ने एक साथ मिलजुल कर भारत में लॉकडाउन कर दिया।

जिसके चलते अब तक 4 बार यही निर्णय किया गया और जनता ने इसे अपना और अपने देश का हित मानते हुए इसका पालन किया।

सारे देश में धारा 144 लगा दी गई दुकानें, दफ्तर ,स्कूल ,रेस्टोरेंट, होटल सब बंद कर दिए गए,ताकि इस महामारी से छुटकारा मिल जाए।

सामाजिक दूरी बनाए रखने के कारण संक्रमित लोगों और मृत्यु दर में कमी आई ।

किंतु खेद है जैसे- किसी भी जगह की स्वच्छता में जिस प्रकार कुछ लोग बाधक बन जाते हैं

वैसे सत्य की खोज में कुछ अज्ञानी अपना ज्ञान बांटने रखते हैं जैसे -किसी संस्थान में आग लग जाने के बाद कुछ लोग तापने लगते हैं।

वैसे ही कुछ सांप्रदायिक और राजनीति का रोना रोने वाले राजनेता, अपने भड़काऊ भाषणों से,

अपने कुकर्मों से भोली – भाली जनता को बहकाने से बाज नहीं आते। और हमें ऐसे लोगों से बचना ही श्रेयस्कर है ,क्योंकि कटीली झाड़ियों को कोई अपने घर की शोभा नहीं बनाता।

उपसंहार

In Conclusion देखा जा रहा है कि जहां मरीजों का इलाज चल रहा है वहां हर चीज में कोरोनावायरस का प्रकोप है। कोरोनावायरस बहुत समय तक हवा में और कपड़ों में कई घंटों तक जीवित रह सकता है।

भारत की जनता को चाहिए कि वह कोरोनावायरस से बचने के लिए सरकार द्वारा बनाए गए नियमों द्वारा अपनी और अपने परिवार की रक्षा करें।

साथ ही असामाजिक दुष्प्रभाव फैलाने वाले लोगों और उनके मोबाइल संदेशों एवं भाषण से दूर रहें, वह सभी इस कोरोना वायरस से भी अधिक खतरनाक और हानिकारक वायरस है।

Corona Virus par Nibandh kaise likhe

Finally दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हमने Corona Virus par Nibandh kaise likhe कैसे लिखा जाता है? इसके बारे में जानकारी दी आप बोर्ड परीक्षा या प्रतियोगी परीक्षा

जिसमें ये निबंध लिखना चाहते हैं वहां पर दी गई शब्द सीमा (Word limit) के हिसाब से लिख लीजिएगा।

अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित

महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने