फाइटर पायलट कैसे बनें?- Air Force Pilot kaise bane

साथियों अगर आप ये जानना चाहते हैं कि Air Force Pilot kaise bane

तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़िए जिससे आपको पूरी जानकारी मिल सके।

फाइटर पायलट कैसे बनें

12वीं फिजिक्स और मैथ्स सब्जेक्ट से पास करें।

NDA एयरफोर्स का फॉर्म भरें।

एनडीए एग्जाम पास करें।

अगर आपका सपना इंडियन एयर फोर्स में फाइटर पायलट बनकर फाइटर जेट

उड़ाकर देश की सेवा करना है तो आप इस आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़िए।

Air Force Pilot kaise bane

एयरफोर्स में पायलट बनने के 4 तरीके हैं जिनके जरिए आप

एयरफोर्स में पायलट बन सकते हैं। उन तरीकों के बारे में विस्तार से नीचे बताया गया ध्यान से पढ़िएगा।

(1) NDA EXAM (नेशनल डिफेंस अकेडमी एग्जाम)

ये सबसे पहला तरीका है जिसके जरिए आप इंडियन एयरफोर्स में

फाइटर पायलट बन सकते हैं। एनडीए एग्जाम यूपीएससी कंडक्ट कराता है।

जब आप NDA का फॉर्म भरते हैं तब आपको AIR FORCE सेलेक्ट करना होगा।

लेकिन एयरफोर्स में जाने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक योग्यताएं होना जरूरी हैं-

सबसे पहली चीज आप भारत के नागरिक होने चाहिए।


आपने 12वीं की परीक्षा या समकक्ष परीक्षा SCIENCE स्ट्रीम में

फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथमेटिक्स (गणित) इन विषयों

के साथ उत्तीर्ण की हो। या आप 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले हों तब भी आप एनडीए का फार्म भर सकते हैं।

आपकी उम्र (AGE) 16 से 19 वर्ष के बीच में है तभी आप ये फार्म भर सकते हैं।

इसके अलावा मैं आप सभी से यही कहना चाहूंगा कि

आप जिस वर्ष NDA का फॉर्म भरना चाहे तो सबसे पहले OFFICIAL NOTIFICATION पढ़िए फिर आप आवेदन करिए।

एनडीए एग्जाम के द्वारा आप भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) की

Flying Branch ज्वाइन कर सकते हैं और फाइटर प्लेन पायलट बन सकते हैं।

एनडीए एग्जाम के द्वारा अब लड़के और लड़कियां (Male & Female) दोनों ही उम्मीदवार इंडियन एयरफोर्स जॉइन कर सकते हैं।

Article Link: Software Engineer kaise bane

Air Force Pilot kaise bane अगर आप

इससे संबंधित पूरी जानकारी पाना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़िए।

(2) UPSC CDS Exam (यूपीएससी सीडीएस एग्जाम)

साथियों यूपीएससी के द्वारा सीडीएस एग्जाम कराया जाता है।

CDS का फुल फॉर्म Combined Defence Services होता है।

इस एग्जाम को देकर भी आप इंडियन एयर फोर्स की

Flying Branch ज्वाइन कर सकते हैं और फाइटर पायलट बन सकते हैं।

UPSC CDS Exam के लिए आवश्यक योग्यताएं-

उम्मीदवार को भारतीय नागरिक होना चाहिए।
किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं या समकक्ष परीक्षा

फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथमेटिक्स इन विषयों के साथ पास की हो।

किसी भी मान्यता यूनिवर्सिटी या कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल को।

ग्रेजुएशन की डिग्री आपने चाहे किसी भी सब्जेक्ट से की हो आप आवेदन करने के पात्र होंगे।

CDS Exam के द्वारा केवल पुरुष उम्मीदवार ही एयरफोर्स Flying ब्रांच ज्वाइन कर सकते हैं।

साथियों सीडीएस एग्जाम के लिए लेटेस्ट नोटिफिकेशन के अनुसार

आयुसीमा 19 से 23 वर्ष है। यहां पर मैं आप सभी से यही कहना चाहूंगा

कि जब भी Official Notification जारी हो तो सबसे पहले

आप नोटिफिकेशन पढ़िए और वहां पर जो Age limit मेंशन की गई हो आप उसके According आवेदन कीजिए।

Air Force Pilot kaise bane अगर आप इससे संबंधित

पूरी जानकारी पाना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़िए।

(3) NCC Special Entry

अगर आपने एयरफोर्स वाली NCC की हुई है तो आप

इंडियन एयरफोर्स में फ्लाइंग ब्रांच ज्वाइन कर सकते हैं

फाइटर पायलट बन सकते हैं। उसके लिए जरूरी है कि आपके पास Air Wing Senior Division ‘C Certificate हो ।

इसके अलावा कुछ अन्य महत्वपूर्ण योग्यताएं भी आपके पास होनी चाहिए

किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से कम से कम 60% अंको के साथ

ग्रेजुएशन की डिग्री हो । डिग्री आपने किसी भी सब्जेक्ट से की है तो आप आवेदन कर सकते हैं।

10+2 की परीक्षा फिजिक्स और मैथमेटिक्स इन विषयों के साथ पास की हो

प्रत्येक सब्जेक्ट में कम से कम आपके 50% अंक होने जरूरी हैं।

इस Entry के द्वारा पुरुष और महिला दोनों ही उम्मीदवार इंडियन एयरफोर्स में पायलट बन सकते हैं।

आपकी उम्र 20 से 24 वर्ष के बीच में होनी चाहिए ।

अगर आपके पास DGCA के द्वारा के द्वारा जारी किया गया

Commercial Pilot Licence है तो छूट भी मिलती है तो आप 26 वर्ष तक की आयु अप्लाई कर सकते हैं।

इसके द्वारा पुरुष उम्मीदवार Flying Branch में

Short Service Commission या Permanent Commission के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

महिला उम्मीदवार केवल Short Service Commission के लिए अप्लाई कर सकती हैं।

(4) AFCAT Exam (Air Force Common Admission Test)

इसके लिए कुछ अन्य महत्वपूर्ण योग्यताएं भी आपके पास होनी चाहिए

किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से कम से कम 60% अंको के

साथ ग्रेजुएशन की डिग्री हो । डिग्री आपने किसी भी सब्जेक्ट से की है तो आप आवेदन कर सकते हैं।

Air Force Pilot kaise bane अगर आप इससे

संबंधित पूरी जानकारी पाना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़िए।

10+2 की परीक्षा फिजिक्स और मैथमेटिक्स इन

विषयों के साथ पास की हो प्रत्येक सब्जेक्ट में कम से कम आपके 50% अंक होने जरूरी हैं।

इस Entry के द्वारा पुरुष और महिला दोनों ही उम्मीदवार इंडियन एयरफोर्स में पायलट बन सकते हैं।

आपकी उम्र 20 से 24 वर्ष के बीच में होनी चाहिए ।

अगर आपके पास DGCA के द्वारा के द्वारा जारी किया गया

Commercial Pilot Licence है तो छूट भी मिलती है तो आप 26 वर्ष तक की आयु अप्लाई कर सकते हैं।

इसके द्वारा आप Flying Branch में Short Service Commission के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

फाइनली मैं आप सभी से यही कहना चाहूंगा कि

जब आप आवेदन करना चाहें तो सबसे पहले

आप नोटिफिकेशन पढ़िए फिर आप आवेदन कीजिए।

अगर आप Air Force Pilot kaise bane ये यह जानकारी वीडियो के माध्यम से समझना चाहते हैं तो आप नीचे दिया गया वीडियो देख लीजिए

Air Force Pilot kaise bane

Conclusion – Air Force Pilot kaise bane

In Conclusion दोस्तों इस आर्टिकल में हमने जाना है कि Air Force Pilot kaise bane

अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को

अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए इसके अलावा अगर आप

किसी अन्य टॉपिक पर आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो भी

कमेंट सेक्शन में मेंशन कर दीजिए हम उस टॉपिक पर आर्टिकल लिखने का जल्द से जल्द प्रयास करेंगे।

Finally अगर आप Career ,Courses and Exams से

संबंधित महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो

आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने