अगर आप ये जानना चाहते हैं कि Railway me Job kaise paye तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए जिससे आपको पूरी जानकारी मिल सके।
Railway me Job kaise paye
रेलवे 10वीं, 12वीं, ITI, डिप्लोमा , ग्रेजुएशन पास सभी स्तर के उम्मीदवारों को नौकरी के अवसर प्रदान करता है। भारतीय रेलवे (इंडियन रेलवे) दुनिया के विशालतम रेलवे नेटवर्क में से एक है।
भारतीय रेलवे युवाओं को कई सारे रोजगार के अवसर प्रदान करता है।
भारतीय रेलवे कर्मचारियों को अच्छी सैलरी साथ में भत्ते और सुविधाएं भी मिलती हैं इसलिए बहुत से स्टूडेंट्स रेलवे में अपना करियर बनाना चाहते हैं और नौकरी करना चाहते हैं।
अगर आप 10वीं ,12वीं या आईटीआई या डिप्लोमा, डिग्री पास हैं तो इस आर्टिकल में आपके लिए रेलवे में जॉब के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी।
Railway me Job kaise paye इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए जिससे आपको पूरी जानकारी मिल सके।
Railway NTPC Exam (रेलवे एनटीपीसी एग्जाम)
एनटीपीसी का पूरा नाम Non Technical Popular Categories होता है। रेलवे एनटीपीसी एग्जाम के द्वारा 12वीं पास तथा ग्रेजुएशन पास छात्रों को नौकरी मिलती है।
यहां पर हम उन सभी पोस्ट के बारे में बताएंगे जिनके लिए 12वीं पास या समकक्ष परीक्षा पास छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं।
नीचे मेंशन किये गए सभी पदों के लिए 12वीं पास छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं-
Junior Clerk cum Typist
Accounts Clerk cum Typist
Junior Time Keeper
Trains Clerk
Commercial cum Ticket Clerk
आपने 12वीं की परीक्षा या समकक्ष परीक्षा किसी भी सब्जेक्ट से पास की है तो आप इनमें से किसी भी पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
आप जिस साल एनटीपीसी एग्जाम के लिए अप्लाई करना चाहे तो सबसे पहले आप उस साल का ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़िए वहां पर सिलेक्शन प्रोसेस बताया गया होगा।
Railway me job pane ke liye kya kare तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए जिससे आपको पूरी जानकारी मिल सके।
Assistant Loco Pilot Exam (असिस्टेंट लोको पायलट एग्जाम)
अगर आप इंडियन रेलवे में लोको पायलट ट्रेन ड्राइवर बनना चाहते हैं तो आपके पास नीचे बताई गईं योग्यताओं में से कोई भी एक योग्यता रखते हैं तो आप असिस्टेंट लोको पायलट का एग्जाम दे सकते हैं।
असिस्टेंट लोको पायलट बनने के बाद आप प्रमोशन के द्वारा लोको पायलट बन जाएंगे।
दोस्तों यह आर्टिकल Railway me Job kaise paye आपको कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताइएगा।
ALP ke liye Qualification – असिस्टेंट लोको पायलट के लिए आवश्यक योग्यताएं
साथियों यहां पर मैं आपको बताना चाहूंगा कि SSLC शब्द का प्रयोग यहां पर आपको देखने को मिलेगा इसका पूरा नाम Secondary School Leaving Certificate होता है ये और कुछ नहीं दसवीं कक्षा को ही SSLC बोलते हैं।
10th/SSLC + ITI
नीचे दी गई ट्रेड में से किसी भी एक ट्रेड में आपने आईटीआई की हो
Armature and Coil Winder | Mechanic Motor Vehicle |
Electrician | Millwright Maintenance Mechanic |
Electronics Mechanic | Mechanic Radio & TV |
Fitter | Refrigeration and Air-Conditioning Mechanic |
Heat Engine | Tractor Mechanic |
Instrument Mechanic | Turner |
Machinist | Wireman |
Mechanic Diesel |
या (OR)
10th Class/SSLC + Course Completed Act Apprenticeship in the trades mentioned above
या (OR)
Degree/Diploma in Mechanical/Electrical/Electronics/Automobile Engineering
Railway Technician (रेलवे टेक्नीशियन)
साथियों अगर आप इंडियन रेलवे में टेक्नीशियन बनना चाहते हैं तो आपको इसके लिए आवश्यक योग्यता के बारे में जानकारी होनी चाहिए।
रेलवे टेक्नीशियन बनने के लिए आवश्यक योग्यताएं हमने नीचे बताई हैं अगर आप इनमें से कोई भी एक योग्यता रखते हैं तो आप रेलवे टेक्नीशियन बन सकते हैं।
10th/SSLC + ITI
OR (या)
10th Class/SSLC + Course Completed Act Apprenticeship संबंधित Trade में
आपको यह ध्यान रखना जरूरी है कि रेलवे में कई सारे डिपार्टमेंट होते हैं और उनमें कई प्रकार के टेक्नीशियन होते हैं। अपने जिस ट्रेड में आईटीआई की है या अपने अप्रेंटिसशिप की है आप उससे संबंधित डिपार्टमेंट में टेक्नीशियन जॉब ले सकते हैं।
OR (या)
10+2 with Physics and Mathematics
Railway Group D Exam (रेलवे ग्रुप डी एग्जाम)
अगर आप कम से कम 10 वीं कक्षा पास है तो आप रेलवे ग्रुप डी एग्जाम दे सकते हैं और रेलवे ग्रुप डी में जॉब ले सकते हैं।
या (OR)
आपने किसी भी ट्रेड में आईटीआई किया हुआ है तो आप उस ट्रेड से संबंधित डिपार्टमेंट में ग्रुप डी में जॉब ले सकते हैं।
या (OR)
आपने नेशनल अप्रेंटिस सर्टिफिकेट (NAC) प्राप्त किया है तब भी आप ग्रुप डी एग्जाम दे सकते हैं और नौकरी कर सकते हैं।
Railway me job kaise paye तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए जिससे आपको पूरी जानकारी मिल सके।
Mechanical Department
1 Assistant Workshop
2 Assistant Loco Shed (Diesel)
3 Assistant Carriage and Wagon (C and W)
4 Track Maintainer Grade 4
Engineering Department
1 Assistant Bridge
2 Assistant Operations
3 Assistant Track Machine
4 Assistant Works
5 Assistant Works (Workshop)
Electrical Department
1 Assistant Loco Shed
2 Assistant TL & AC (Workshop)
3 Assistant TL & AC (Train Lights & AC)
4 Assistant TRD (Traction Distribution)
Stores Department
Assistant Depot
Signal and Telecommunication
Assistant Signal & Telecommunication
Traffic Department
Assistant Pointsman
Medical Department
Hospital Assistant
RPF Constable Exam (रेलवे सुरक्षा बल कांस्टेबल एग्जाम)
साथियों अगर आप कम से कम 10वीं पास है तो आप RPF (Railway Protection Force) कांस्टेबल एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं। रेलवे पुलिस कांस्टेबल बन सकते हैं।
इस आर्टिकल में हमने जितने भी एग्जाम और पोस्ट बताए हैं आप इनमें से जिस पोस्ट पर सेलेक्ट होना चाहते हैं तो आप उस एग्जाम के बारे में पूरी जानकारी लीजिए फिर आप उसके लिए आवेदन कीजिए।
अगर आप चाहे तो नीचे दिया गया वीडियो भी देख सकते हैं वीडियो के माध्यम से भी आप सभी चीजें अच्छे तरीके से समझ सकते हैं।
रेलवे में कौन कौन सी जॉब होती है
लोको पायलट
आरपीएफ एसआई
आरपीएफ कांस्टेबल
गुड्स गार्ड
स्टेशन मास्टर
कनिष्ठ लिपिक सह टाइपिस्ट
जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट
ट्रेन क्लर्क
Conclusion – Railway me job kaise paye
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने जाना है कि Railway me job kaise paye । अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए
इसके अलावा अगर आप किसी अन्य टॉपिक पर आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो भी कमेंट सेक्शन में मेंशन कर दीजिए हम उस टॉपिक पर आर्टिकल लिखने का जल्द से जल्द प्रयास करेंगे।
अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।