BSc Nursing ke liye NEET me kitne marks chahiye 2024

Right Info Club
0

साथियों अगर आप BSc Nursing ke liye NEET me kitne marks chahiye से संबंधित जानकारी प्राप्त करने का प्रयास कर रहे हैं कि तो इस आर्टिकल को आप अंत तक जरूर पढ़िएगा।

साथियों BSc Nursing ke liye NEET me kitne marks chahiye यह जानने से पहले

आपको यह भी पता होना चाहिए नीट एग्जाम क्वालीफाई करने के लिए

कम से कम कितना परसेंटाइल आपको नीट एग्जाम में लाना होगा जिससे आप किसी भी मेडिकल कोर्स के लिए अप्लाई कर पाओ।

सबसे पहले हम आपको नीट क्वालीफाइंग परसेंटाइल के बारे में बताएंगे

फिर आपको बताएंगे कि BSc Nursing ke liye NEET me kitne marks chahiye

NEET Qualifying Percentile for BSc Nursing (Medical UG Courses)

नीचे Category-wise क्वालीफाइंग परसेंटाइल बताया गया है

GEN/GEN-EWS 50th Percentile
SC/ST/OBC 40th Percentile
GEN & EWS-PwD 45th Percentile
SC/ST/OBC-PwD40th Percentile

साथियों यहां पर आपको यह ध्यान रखना जरूरी है कि ऊपर हमने

यह जो परसेंटाइल बताया है यह न्यूनतम परसेंटाइल है मतलब कि कम से कम इतना परसेंटाइल

आपका नीट यूजी एग्जाम में होना चाहिए तभी आप किसी भी मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए Eligible हो पाओगे।

अब हो सकता है कि आपके मन में यह सवाल आ रहा हो कि सर

यह परसेंटाइल स्कोर हमें पता कैसे चलेगा? इसका जवाब पढ़िए- नीट एग्जाम देने के बाद

आपको जो स्कोर कार्ड (NEET Result) मिला है उस पर आपका स्कोर और कट ऑफ परसेंटाइल लिखा होगा

साथियों अब तक हमने जाना कि नीट क्वालीफाइंग परसेंटाइल कितना चाहिए
आइए अब हम बात करते हैं कि BSc Nursing ke liye NEET me kitne marks chahiye

BSc Nursing ke liye NEET me kitne marks chahiye

आप General/EWS/OBC कैटेगरी के उम्मीदवार हैं और आपके नीट मार्क्स 380 या 400 से अधिक हैं जैसे कि 442 हैं , 450, 471 या इससे भी ज्यादा हैं तो आपको निश्चित ही बीएससी नर्सिंग सरकारी कॉलेज में एडमिशन मिल सकता है।

अगर आप SC कैटेगरी के उम्मीदवार हैं और आपके नीट मार्क्स 300 हैं या 300 से अधिक हैं तो आपको सरकारी कॉलेज में एडमिशन मिल सकता है।

यदि आप ST कैटेगरी के उम्मीदवार हैं और आपके नीट मार्क्स 189 हैं, 200 हैं ,300 हैं या 400 से अधिक है तो आपको सरकारी कॉलेज में एडमिशन मिल सकता है।

यदि आपका स्कोर इस रेंज में है तो निश्चित रूप से आपको शीर्ष सरकारी कॉलेजों में प्रवेश मिल सकता है।

अगर बात करें प्राइवेट कॉलेजों की जिनमें बीएससी नर्सिंग में

नीट एग्जाम के स्कोर के आधार पर एडमिशन मिलता है तो उनके लिए अगर आपके मार्क्स 50,60,100, 143, 200 हैं या इससे भी कम नंबर है तब भी आपको प्राइवेट कॉलेजों में एडमिशन मिल सकता है।

बीएससी नर्सिंग के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए

आपके नीट मार्क्स 400 या 400 से अधिक हैं जैसे कि 442 हैं , 450, 471 या इससे भी ज्यादा हैं तो आपको निश्चित ही बीएससी नर्सिंग सरकारी कॉलेज में एडमिशन मिल सकता है।

SC कैटेगरी के उम्मीदवार हैं और आपके नीट मार्क्स 300 हैं या 300 से अधिक हैं तो आपको सरकारी कॉलेज में एडमिशन मिल सकता है।

Very Important

यहां पर मैं आपको बताना चाहूंगा कि अलग-अलग कॉलेजों के बीएससी नर्सिंग कट ऑफ मार्क्स में काफी अंतर होता है इसलिए हमने इससे संबंधित अलग से फुल डिटेल्स वीडियो बनाया है आप इस वीडियो को देख लीजिए

इसमें हमने बीएससी नर्सिंग के सेंट्रल कॉलेजों जैसे कि कॉलेज ऑफ नर्सिंग बीएचयू वाराणसी ,JIPMER BSc Nursing College तथा अन्य BSc Nursing College

इनके लिए नीट में कितने नंबर होने चाहिए यह बताया है इसके अलावा जो अन्य सरकारी कॉलेज है देश के उनके लिए नीट कट ऑफ मार्क्स के बारे में बताया है

इसके अलावा हमने प्राइवेट कॉलेजों मे ऐडमिशन के लिए बीएससी नर्सिंग में कितने मार्क्स चाहिए यह भी बताया है कुल मिलाकर के यह वीडियो आपके लिए बहुत हेल्प होगा इसलिए इस वीडियो को लास्ट तक जरूर देखिएगा

BSc Nursing ke liye NEET me kitne marks chahiye

आप ये जानना चाहते हैं कि BSc Nursing ke liye NEET me kitne marks chahiye तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए जिससे आपको पूरी जानकारी मिल सके।

गवर्नमेंट कॉलेज में ही एडमिशन

यह सवाल आपके मन में कभी ना कभी जरूर आया होगा कि हर कोई स्टूडेंट एक गवर्नमेंट कॉलेज में ही एडमिशन क्यों लेना चाहता है?

तो साथियों मैं बताना चाहूंगा कि सबसे पहली चीज गवर्नमेंट (सरकारी) कॉलेज में फीस बहुत कम लगती है या फिर हम कह सकते हैं कि न के बराबर लगती है और

दूसरी चीज अगर आप किसी टॉप सरकारी कॉलेज से कोई भी कोर्स करते हैं तो आपको कॉलेज प्लेसमेंट के द्वारा जॉब मिलने के चांसेस भी काफी ज्यादा होते हैं।

साथियों हमने जाना कि BSc Nursing ke liye NEET me kitne marks chahiye अब आपके मन में सवाल है यह भी आ रहा होगा की

सर आपने यह तो बता दिया कि नीट में कितने नंबर लाने पर सरकारी कॉलेज

मिलने की संभावना बढ़ जाएगी लेकिन आपने अभी तक यह नहीं बताया कि नीट के स्कोर के आधार पर एडमिशन देने वाले कॉलेज कौन-कौन से हैं?

इसका जवाब आपको आर्टिकल में मिलेगा बस आप इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ते रहिए

BSc Nursing Through NEET Colleges

हमारे प्यारे भारत देश के जितने भी सेंट्रल इंस्टिट्यूट हैं नर्सिंग के

उनमें आप नीट स्कोर के आधार पर एडमिशन ले सकते हैं

इसके अलावा कुछ राज्यों के सरकारी और प्राइवेट बीएससी नर्सिंग कॉलेजों में नीट के स्कोर के आधार पर एडमिशन मिलता है उन सभी कॉलेजों के नाम नीचे दिए गए हैं-

JIPMER (Jawaharlal Institute of post graduate medical education and research Puducherry, Pondicherry)

IGIMS Patna (Indira Gandhi Institute of Medical Sciences Patna, Bihar)

Ahilya bai College of Nursing ,New Delhi

College of Nursing Dr Ram Manohar Lohiya hospital, New Delhi

Florence nightingale College of Nursing, New Delhi

College of Nursing, lady hardinge Medical College, New Delhi

Rajkumari Amrit Kaur College of Nursing ,New Delhi

College of Nursing Safdarjung hospital ,New Delhi

College of Nursing Banaras Hindu University Varanasi ,Uttar Pradesh

Bhopal nursing college, Bhopal memorial hospital and research Centre, Bhopal Madhya Pradesh

BSc Nursing ke liye NEET me kitne marks chahiye यह जानकारी

आपको पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ इस आर्टिकल को शेयर जरूर कीजिए

Laxmi Bai Batra College of Nursing ,Delhi

St. Stephen’s hospital College of Nursing , Delhi

College of Nursing Kasturba hospital ,Delhi

School of Nursing Hindu Rao Hospital

Jamia Hamdard University b.sc nursing college , New delhi

Military Nursing Service MNS (BSc Nursing Colleges) जो कि इस प्रकार हैं-

1 College of Nursing AFMC ,Pune

2 College of Nursing, CH (EC) Kolkata

3 College of Nursing, INHS Asvini, Mumbai

4 College of Nursing, AH (R&R) ,New Delhi

5 College of Nursing CH (CC), Lucknow

6 College of Nursing CH (AF) Bangalore

उत्तर प्रदेश राज्य के इन सभी कॉलेजों में नीट के स्कोर के आधार पर एडमिशन मिलता है-

1 सरकारी मेडिकल कॉलेज प्रयागराज
2 सरकारी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर
3 सरकारी मेडिकल कॉलेज कन्नौज

गोवा राज्य के बीएससी नर्सिंग कॉलेज

अगर आपने नीट एग्जाम क्वालीफाई किया है और आप इनमें से जिस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं काउंसलिंग के संबंधित लेटेस्ट अपडेट के लिए आप उस कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करते रहिए।

Conclusion

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने जाना है कि BSc Nursing ke liye NEET me kitne marks chahiye ।

अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए

इसके अलावा अगर आप किसी अन्य टॉपिक पर आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो भी कमेंट सेक्शन में मेंशन कर दीजिए हम उस टॉपिक पर आर्टिकल लिखने का जल्द से जल्द प्रयास करेंगे।

अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित

महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)