साथियों अगर आप Hospital Management Course Details in Hindi के बारे में जानकारी चाहते हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़िए।
Hospital Management Course Details in Hindi
इन कोर्सों की अवधि 2 साल की होती है। इन कोर्सेज फीस 100000 से ₹700000 तक होती है। हॉस्पिटल मैनेजमेंट का कोर्स आप को कई संस्थानों या विश्वविद्यालयों में हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन के नाम से देखने को मिल सकता है।
इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि हॉस्पिटल मैनेजमेंट में क्या काम करना होता है?, हॉस्पिटल मैनेजमेंट की फील्ड में कौन-कौन से कोर्स होते हैं? हॉस्पिटल मैनेजमेंट का कोर्स करने के लिए क्वालिफिकेशन क्या चाहिए,
कोर्स की फीस कितनी होती है, कोर्स करने के बाद कौन-कौन सी जॉब लगती हैं, हॉस्पिटल मैनेजमेंट कोर्स करने के बाद सैलरी कितनी होती है? इसके अलावा और भी आपको महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी।
अगर आप यह जानना चाहते हैं कि Hospital Management क्या होता है? Hospital Management Course Details in Hindi तो इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ते रहिए
Hospital Management Work – हॉस्पिटल मैनेजमेंट में काम क्या करना होता है?
साथियों जिस तरीके से किसी कंपनी या संगठन में एक मैनेजमेंट स्टाफ होता है उसी तरीके से हॉस्पिटल में भी मैनेजमेंट स्टाफ होता है। और यह मैनेजमेंट स्टाफ हॉस्पिटल की हर एक व्यवस्था का ध्यान रखता है जैसे कि
हॉस्पिटल (अस्पताल) संबंधी सभी व्यवस्थाओं की निगरानी
अस्पताल के संसाधनों का कुशल और पूर्ण उपयोग
मेडिकल उपकरणों की व्यवस्था और अपडेटेड टेक्नोलॉजी हॉस्पिटल में लाना
कुशल डॉक्टरों को अस्पताल से जोड़ना – मतलब की स्किल्ड और अनुभवी डॉक्टरों को अस्पताल में लाना।
अस्पताल की आर्थिक व्यवस्था से संबंधित काम देखना है।
साथियों कुल मिलाकर के हम यह कह सकते हैं कि हॉस्पिटल का जो मैनेजमेंट या एडमिनिस्ट्रेशन का स्टाफ होता है उसकी जिम्मेदारी यह होती है कि हॉस्पिटल में सभी चीजें अच्छे तरीके से काम करें और हॉस्पिटल की उन्नति हो ।
अगर आप हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन/मैनेजमेंट की फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं तो आपके पास यह Skills होना जरूरी हैं-
कोऑर्डिनेटिंग (Coordinating)
वर्क प्लानिंग (Work Planning)
फाइनेंस मैनेजमेंट (Finance Management)
गुड कम्युनिकेशन स्किल (Good Communication Skill)
कंट्रोलिंग और स्टाफिंग (Controlling and Staffing)
एवोलुएशन (Evolution)
आप यह आर्टिकल भी जरूर पढ़िए
बीएससी नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
जीएनएम नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
एएनएम नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
Hospital Management Course – हॉस्पिटल मैनेजमेंट कोर्स
(1) Bachelor of hospital management/administration
ये कोर्स 3 साल का होता है। इस कोर्स की फीस रुपए 8000 से रुपए 800000 तक हो सकती है। इस कोर्स को करने के लिए कम से कम आपको 12 वीं पास होना जरूरी है।
(2) Master of Hospital Administration
MBA in Hospital Management/Administration
M.Sc in Hospital Administration
इन कोर्सों की अवधि 2 साल की होती है। इन कोर्सेज फीस 100000 से ₹700000 तक होती है। यह कोर्स करने के लिए कम से कम आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए और कम से कम आप के 55 परसेंट नंबर भी होने चाहिए।
अगर आप एमएससी इन हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो उसके लिए जरूरी है कि आपने बीएससी किया हो।
अगर आप यह जानना चाहते हैं कि Hospital Management क्या होता है? Hospital Management Course Details in Hindi तो इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ते रहिए
(3) Diploma in Administration
डिप्लोमा कोर्स की अवधि 1 साल होती है। इसकी फीस 70000 से ₹100000 तक हो सकती है। इस कोर्स को 12वीं के बाद कर सकते हैं।
(4) PGD in Hospital Management/Administration
PGD in Hospital and Health Management
इस कोर्स की अवधि 2 साल होती है। इसकी फीस ₹ सात लाख तक हो सकती है। यह कोर्स करने के लिए कम से कम आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए और कम से कम आपके 55 परसेंट नंबर भी होने चाहिए।
अगर आप यह जानना चाहते हैं कि Hospital Management क्या होता है? Hospital Management Course Details in Hindi तो इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ते रहिए
(5) Ph.D in Hospital Administration/Management
इसकी अवधि 3 साल होती है। इस कोर्स की फीस 2000 से ₹300000 तक हो सकती है। इस कोर्स को करने के लिए आपके पास मास्टर डिग्री होना जरूरी है।
साथियों अब तक हमने Hospital Management Course Details in Hindi इसके बारे में जानकारी प्राप्त की आइए अब हम बात करते हैं कि हॉस्पिटल मैनेजमेंट या एडमिनिस्ट्रेशन का कोर्स करने के बाद कौन-कौन सी जॉब प्रोफाइल पर वर्क कर सकते हैं।
Job Profiles after Hospital Management/Administration
मेडिकल अफेयर्स मैनेजर
क्लीनिकल प्रोजेक्ट मैनेजर
चीफ नर्सिंग ऑफिसर
हेल्थ केयर फाइनेंस मैनेजर
हेल्थ डायरेक्टर
एडमिनिस्ट्रेटर
हॉस्पिटल सीएफओ
हॉस्पिटल सीईओ
Hospital Management Top Colleges
All India Institute of Medical Sciences (AIIMS), New Delhi
Armed Forces Medical College (AFMC), Pune
Devi Ahilya University, Indore
Symbiosis Centre of Health Care
Faculty of Management Studies University of Delhi ,New Delhi
Birla Institute of Technology and Science (BITS), Pilani
Apollo Institute of hospital administration, Hyderabad
Tata Institute of Social Science, Mumbai
तो आइए अब हम बात करते हैं कि अगर आप हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन या मैनेजमेंट का कोर्स कर ले तो उसके बाद आपको कौन कौन से क्षेत्र में जॉब मिल सकता है-
Employment Areas after Management
Public/Private Sector Hospitals
Nursing Homes
Clinics
Health Insurance Companies
International and National Healthcare Organizations
Medical Institutes
Public Health Departments
Pharmaceuticals and Hospital Supply Firms
NGOs
Nursing Homes
Hospital Management/Administration Salary
साथियों सैलरी एक ऐसी चीज है जो कि कई सारे कारकों पर निर्भर करती है जैसे कि आपने कोर्स कहां से और कौन सा कोर्स किया है और आपको कितना एक्सपीरियंस है? साथियों अगर हम बात करें शुरुआती सैलरी के बारे में जब आपको बिल्कुल भी एक्सपीरियंस नहीं होता है
तब आपकी सैलरी 15 से ₹20 हजार प्रतिमाह होती है। एक्सपीरियंस होने के बाद 30,000, 40000 और लाख रुपए प्रतिमाह तक भी हो सकती है। जब आप किसी अच्छे और टॉप हॉस्पिटल या कंपनी में काम करेंगे और आपको नॉलेज एक्सपीरियंस होगा तो निश्चित ही आपको अच्छी सैलरी मिलेगी।
Conclusion (निष्कर्ष)
In Conclusion दोस्तों इस आर्टिकल में हमने जाना है कि Hospital Management Course Details in Hindi । अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए
इसके अलावा अगर आप किसी अन्य टॉपिक पर आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो भी कमेंट सेक्शन में मेंशन कर दीजिए हम उस टॉपिक पर आर्टिकल लिखने का जल्द से जल्द प्रयास करेंगे।
Finally अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।