साथियों अगर आप ये जानना चाहते हैं कि SSC CGL Posts and Eligibility तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े जिससे आपको SSC CGL Posts and Eligibility के बारे में पूरी जानकारी मिले सके।
SSC यानि कि स्टाफ सेलेक्शन कमीशन भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों तथा विभागों के विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु परीक्षा आयोजित कराती है।
CGL परीक्षा के द्वारा ग्रुप बी तथा ग्रुप सी के विभिन्न पदों (Posts) पर भर्ती की जाती है।
SSC CGL में कौन-कौन सी पोस्ट होती है?
SSC CGL में सहायक लेखापरीक्षा अधिकारी, सहायक लेखा अधिकारी, सहायक अनुभाग अधिकारी, सहायक, आयकर निरीक्षक (सीबीडीटी) ,उप निरीक्षक इसके आलावा अन्य पोस्ट भी होती हैं
तो आइए साथियों अब हम बात करते हैं कि SSC CGL Posts and Eligibility
SSC CGL Posts and Eligibility
1 Inspector of Income Tax (CBDT)
2 Assistant Audit Officer
3 Assistant Accounts Officer
4 Assistant Section Officer
5 Accountant/Junior Accountant
6 Senior Secretariat Assistant
7 Upper Division Clerks
8 Tax Assistant
9 Sub Inspector (Central Bureau of Narcotics)
SSC यानि कि स्टाफ सिलेक्शन कमीशन CGL एग्जाम के द्वारा भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों तथा विभागों के ग्रुप बी (Group B) तथा ग्रुप सी (Group C) पदों (Posts) पर भर्ती करता है।
SSC CGL एग्जाम के द्वारा मिलने वाले विभिन्न मंत्रालयों/विभागों में पदों (Posts) की लिस्ट कुछ इस प्रकार है-
1 Assistant Audit Officer
2 Assistant Accounts Officer
3 Assistant Section Officer
4 Assistant
5 Inspector of Income Tax (CBDT)
6 Inspector,(CGST & Central Excise) CBIC
7 Inspector (Preventive Officer) CBIC
8 Inspector (Examiner) CBIC
9 Assistant Enforcement Officer
10 Sub Inspector (CBI)
11 Inspector Posts
12 Inspector (Central Bureau of Narcotics)
13 Assistant/Superintendent – Indian Coast Gaurd
14 Assistant (NCLAT)
15 Research Assistant (NHRC)
16 Divisional Accountant
17 Sub Inspector (SI)
18 Junior Statistical Officer
19 Statistical Investigator Grade-2
20 Auditor
21 Accountant/Junior Accountant
22 Senior Secretariat Assistant
23 Upper Division Clerks
24 Tax Assistant
25 Sub Inspector (Central Bureau of Narcotics)
साथियों ये पद विभिन्न मंत्रालयों तथा विभागों/संगठनों में होते हैं।
साथियों अभी तक हमने जाना कि SSC CGL Posts and Eligibility आइए अब हम बात करते हैं कि SSC CGL ke liye Qualification kya Chahiye
SSC CGL ke liye Qualification kya Chahiye
साथियों SSC CGL में अधिकतर पोस्ट हैं जिनके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता Graduation Degree (बैचलर डिग्री) है।
मतलब अगर आपने किसी भी सब्जेक्ट से किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से ग्रेजुएशन जैसे कि बीए, बीएससी, बीकॉम, बीटेक, बीसीए या कोई अन्य बैचलर डिग्री की है तो आप आवेदन करने के पात्र हैं।
इसके अलावा कुछ पोस्ट के लिए विशेष क्वालिफिकेशन होनी चाहिए वो पोस्ट कुछ इस प्रकार हैं-
Assistant Audit Officer/Assistant Accounts Officer
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से या कॉलेज से बैचलर डिग्री।
इसके साथ ही Chartered Accountant or Cost & Management Accountant or Company Secretary or Masters in Commerce or Masters in Business Studies or Master in Business Administration (Finance) or Masters in Business ECOM
Junior Statistical Officer
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से या कॉलेज से बैचलर डिग्री (12वीं के स्तर पर गणित में न्यूनतम 60% अंक)
या
Bachelor Degree with Statistics Subject
Statistical Investigator Grade -2
Bachelor Degree with Statistics Subject
Assistant in National Company Law Appellate Tribunal (NCLAT)
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से ग्रेजुएशन (बैचलर डिग्री)
Law के क्षेत्र में डिग्री
Research Assistant in National Human Rights Commission (NHRC)
1 किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से ग्रेजुएशन (बैचलर डिग्री)
2 किसी भी मान्यता प्राप्त रिसर्च इंस्टीट्यूट से न्यूनतम 1 साल का रिसर्च अनुभव
3 Law या Human Rights के क्षेत्र में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री।
SSC CGL Posts and Eligibility आपको यह जानकारी पसन्द आई हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें
आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए-
RAS mein kaun kaun si post hoti hai |
सब इंस्पेक्टर (दरोगा) बनने के लिए क्या करें? |
Railway me Job Pane ke liye kya kare |
साथियों अभी तक हमने जाना कि SSC CGL me kon kon si post hoti h और SSC CGL ke liye Qualification kya chahiye
आइए हम बात करते हैं एसएससी सीजीएल क्या है और आप किस वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं SSC CGL के लिए
SSC CGL Kya hai
एसएससी CGL का Full Form Staff Selection Commission Combined Graduate Level है अगर आपने Graduation कर लिया है तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं
SSC Board द्वारा साल में एक बार इस परीक्षा के लिए आवेदन निकाले जाते हैं इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का Graduation पूरा हुआ होना अनिवार्य है
SSC की भर्ती के लिए आवेदन कैसे करे
अगर आप SSC CGL की परीक्षा देना चाहते हैं तो आपको इसके लिए इस भर्ती में आवेदन करना बहुत जरुरी है इसमें आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इस बात का ध्यान रखना होगा की इसके लिए आवेदन पत्र कब निकाले जाते हैं इसके रिक्त पदों की भर्ती आने पर ही आप इसमें आवेदन कर पाएंगे.
Conclusion – SSC CGL Posts and Eligibility
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने जाना है कि SSC CGL Posts and Eligibility ।
अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए इसके अलावा अगर आप किसी अन्य टॉपिक पर आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो भी कमेंट सेक्शन में मेंशन कर दीजिए हम उस टॉपिक पर आर्टिकल लिखने का जल्द से जल्द प्रयास करेंगे।
अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।