Doctor banne ke liye 10th me kitne marks chahiye हेलो दोस्तो स्वागत है आप सभी का Right info club. In पर दोस्तों क्या आपका भी सपना है डॉक्टर बनने का और आप भी भविष्य में एक बेहतर डॉक्टर बनना चाहते हैं,
साथियों डॉक्टर (Doctor) बनना एक बहुत ही गर्व की बात है लेकिन एक सक्सेसफुल और
अच्छा डॉक्टर बनने के लिए आपको बहुत मेहनत और लगन के साथ से पढ़ाई करना होगा।
10वीं में डॉक्टर बनने के लिए कितना परसेंटेज चाहिए?
10वीं में डॉक्टर बनने के लिए 33 परसेंटेज चाहिए मतलब की 10th में कम से कम पास होना जरुरी है
दोस्तों कभी-कभी कुछ कैंडिडेट को अच्छी डायरेक्शन नहीं मिलती है
जिससे वे अपने मंजिल से भटक जाते हैं लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि
Doctor banne ke liye 10th me kitne marks chahiye इस आर्टिकल के द्वारा आपको बेहतरीन जानकारी इसलिए इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें
तो चलिए साथियों सबसे पहले जान लेते हैं कि Doctor banne ke liye 10th me kitne marks chahiye
Doctor banne ke liye 10th me kitne marks chahiye
डॉक्टर बनने के लिए दसवीं में आपके कम से कम पासिंग मार्क्स होने जरूरी हैं।
डॉक्टर बनने के लिए आपको साइंस स्ट्रीम में बायोलॉजी ग्रुप के सब्जेक्ट पढ़ने होते हैं
जब आप दसवीं पास कर लेते हैं तब आपको 11वीं में Physics, Chemistry, Biology and English यह सब्जेक्ट लेने होते हैं।
और 11वीं में बायोलॉजी ग्रुप के सब्जेक्ट लेने के लिए दसवीं में आपके कम से कम पासिंग मार्क्स होने जरूरी हैं।
अब यहां पर आपके मन में सवाल
यह आ रहा होगा कि सर पासिंग मार्क्स कितने होते हैं? तो जवाब – 100 में से पासिंग मार्क्स 33 होते हैं 100 परसेंट में से पास होने के लिए आपको कम से कम 33 परसेंट लाने होंगे
अब आपको केवल यह लक्ष्य निर्धारित नहीं करना है कि हमें केवल 33 परसेंट लाना है यह तो हमने आपको जानकारी के लिए बता दिया कितने पर्सेंट मार्क्स चाहिए अब आपकी जिम्मेदारी यह है कि
डॉक्टर बनने के लिए 10th में कितने नंबर चाहिए?
100 परसेंट में से पास होने के लिए आपको कम से कम 33 परसेंट लाने होंगे
अगर आप दसवीं का एग्जाम देने वाले हैं तो अपनी तरफ से कोशिश करें
कि ज्यादा से ज्यादा मार्क्स आए वैसे अगर आप दसवीं पास कर चुके हैं
और कम से कम 33 परसेंट नंबर हैं या इससे ज्यादा नंबर हैं तो आप 11वीं में साइंस स्ट्रीम फिजिक्स, केमिस्ट्री ,बायोलॉजी और अंग्रेजी ये सब्जेक्ट लीजिए और अच्छे तरीके से पढ़ाई कीजिए।
आपकी जानकारी के लिए यहां पर मैं आपको बताना चाहूंगा कि नीट यूजी का फार्म भरने के लिए 12वीं में फिजिक्स केमिस्ट्री बायोलॉजी के कुल मिलाकर के कम से कम इतने होने चाहिए जैसा कि नीचे बताया है
GEN/GEN-EWS Min 50%
SC/ST/OBC/PWD Min 40%
NEET UG का एग्जाम क्वालीफाई करने के लिए
कम से कम कितना परसेंटाइल होना चाहिए
इसके बारे में नीचे बताया गया है और यह नीट एग्जाम का परसेंटाइल है
GEN/GEN-EWS 50th Percentile
SC/ST/OBC 40th Percentile
PH UR & EWS 45th Percentile
PH SC/ST/OBC 40th Percentile
आप यह आर्टिकल भी जरूर पढ़िए
बीएससी नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
जीएनएम नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
एएनएम नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
10वीं के बाद डॉक्टर कैसे बने
अगर आप एक डॉक्टर बनना चाहते हैं तो आपको डॉक्टर बनने के लिए
दसवीं कक्षा पास करने के बाद जब आप 11th में एडमिशन लेते हैं
तो सबसे पहली बात तो यह कि आपको Subjects का चुनाव करना होता है।
और डॉक्टर बनने के लिए बायोलॉजी विषय का होना जरूरी है
इसलिए आपको Physics, Chemistry Biology,( विज्ञान, रसायन विज्ञान जीव विज्ञान ) के साथ साथ इंगलिश विषय को भी पढ़ना होगा
और यहां पर आपको यह ध्यान रखना जरूरी है Age limit यानि कि ( उम्र सीमा ) आपकी आयु 17 वर्ष होना जरूरी है एडमिशन के टाइम और
जब आप फार्म भरने जा रहे हैं उस वर्ष 31 दिसम्बर तक कम से कम 17 हो।
तभी आप अप्लाई कर पाएंगे।
क्योंकि 17 वर्ष से कम आयु के स्टूडेंट इस परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सकते है।
डॉक्टर बनने के लिए कौन सा परीक्षा देना पड़ता है?
बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण होने के पश्चात आपको
National level मेडिकल एग्जाम का फॉर्म भरना होता है। जिसे NEET UG का फॉर्म कहते हैं।
अगर आप एक डॉक्टर बनने का सपना देख रहे हैं तो
आपको NEET परीक्षा के विषय में जानकारी होना बहुत जरुरी है।
तो आइए साथियों बात करते हैं
Doctor banne ke liye 10th me kitne marks chahiye तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़िए जिससे आपको पूरी जानकारी मिले
NEET Kya Hota hai
नीट का फुल फॉर्म नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (National Eligibility Cum Entrance Test ) है। इसे हिंदी भाषा में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा कहते हैं। तो दोस्तों
12वीं कक्षा पास करने के बाद आपको Neet का फॉर्म भरना होगा
Neet का फॉर्म भरने के बाद आपको उसकी बहुत अच्छी तैयारी करनी है । क्योंकि पेपर थोड़ा कठिन होता है
लेकिन जब मंजिल को पाने का उत्साह हो तो कुछ मुश्किल नही होता।
Neet के पेपर में सभी प्रश्न 11वीं और 12वीं के सिलेबस से ही आते हैं।
इसलिए इन दोनो कक्षाओं के सिलेबस को आपको मेहनत से पढ़ना होगा।
साथ ही साथ इस परीक्षा के आधार पर तैयारी करनी होगी।
तो आइए साथियों अब हम बात करते हैं नीट एग्जाम पैटर्न के बारे में
Very Important
साथियों नीट की परीक्षा हिंदी और इंग्लिश दोनों माध्यम से कराई जाती है।
जो कि ऑफलाइन होती है और इस परीक्षा में सही जवाब देने पर 4 अंक प्राप्त होते हैं।
और गलत जवाब देने पर 1 अंक की कटौती की जाती है।
इस परीक्षा में फिजिक्स से 45 और केमिस्ट्री में 45 ,जूलॉजी से 45,
बॉटनी में 45 अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं यानी कुल मिलाकर 180 अंक की NEET की परीक्षा होती है।
जिसमें आपको ज्यादा से ज्यादा अंकों के साथ पास होना है, तभी आपका Rank अच्छा आ सकता है ।
अगर आप NEET की परीक्षा देने वाले अभ्यार्थी हैं तो previous year के प्रश्नों को अवश्य देखें
और उन्हें हल करें ताकि उससे आपको question का idea हो सके
और आप उसी अनुसार अपनी तैयारी भी कर सकें।
नीचे साथियों इस परीक्षा का पैटर्न नीचे दिया गया है उसे भी आप देख सकते हैं।
Medium – Hindi /English or other languages
Exam – Offline (OMR SHEET)
तो दोस्तों अब क्या करना होता है जब आप नीट का एग्जाम दे देते हैं।
यानी कि क्वालीफाई कर लेते हैं। तब आपको काउंसलिंग के प्रोसेस के द्वारा एडमिशन मिलता है मेडिकल कोर्सेज में।
अलग-अलग कॉलेज में अप्लाई करने का ऑप्शन रहता है।
तो साथियों कौन सा कोर्स करना होता है डॉक्टर बनने के लिए
यह जानना आपके लिए बहुत जरूरी है। क्योंकि डाक्टर भी अलग अलग प्रकार के होते हैं।
Doctor banne ke liye 10th me kitne marks chahiye डॉक्टर कितने प्रकार के होते हैं ? तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़िए जिससे आपको पूरी जानकारी मिले
डॉक्टर कितने प्रकार के होते हैं?
वैसे तो साथियों डॉक्टर की डिग्रियां कई प्रकार की होती है जिससे हम अलग-अलग प्रकार के डॉक्टर बन सकते हैं जैसे कि साथियों
यदि आप बनना चाहते हैं आयुर्वेदिक डॉक्टर, तो आपको करना होगा BAMS कोर्स
जिसका फुल फॉर्म होता है BAMS ( Bachelor of Ayurvedic Medicine and Surgery )
इस कोर्स की अवधि होती है साढ़े 5 साल।
जिसमें साढ़े 4.5 साल का कोर्स होता है और 1 साल की इंटर्नशिप रहती है। इस तरह से साढ़े 5 साल हो जाते है।
यदि आप बनना चाहते हैं दांतों के डॉक्टर यानि कि Dentist ( डेंटिस्ट ) जिसका फुल फॉर्म होता है Bachelor of Dental Surgery जो कि 5 साल का कोर्स होता है
जिसमें 4 साल रहता है एकेडमिक एजुकेशन और 1 साल की इंटर्नशिप होती है
तो साथियों यदि आप बनना चाहते हैं एलोपैथिक डॉक्टर।
तो आपको करना चाहिए MBBS कोर्स। तो आइए साथियों अब जान लेते हैं MBBS Course क्या होता है ?
Doctor banne ke liye 10th me kitne marks chahiye MBBS कोर्स कितने साल का होता है?
तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़िए जिससे आपको पूरी जानकारी मिले
MBBS कोर्स कितने साल का होता है?
MBBS(एमबीबीएस) का फुल फॉर्म होता है बैचलर ऑफ मेडिसिन बैचलर ऑफ सर्जरी (Bachelor of Medicine & Bachelor of Surgery) होता है।
और इस कोर्स की Duration यानि की अवधि की बात करें तो यह कुल मिलाकर साढ़े 5 साल का Course होता है।
जिसमें मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के बाद आपको यहां साढ़े 4.5 साल तक पढ़ाई करनी होती है
और बाद में 1 साल के लिए आपको मेडिकल कॉलेज में mandatory internship करना होता है इस इंटरशिप के बाद आप एक एमबीबीएस डॉक्टर बन सकते हैं
इसके बाद ही आप एक कम्पलीट डॉक्टर बनते हैं।
इस कोर्स को करने के बाद आप गवर्नमेंट या प्राइवेट हॉस्पिटल्स में आसानी से जॉब (Jobs) हासिल कर सकते हैं।
आप चाहें तो खुद का क्लीनिक (Clinic) या नर्सिंग होम (Nursing Home) भी शुरू कर सकते हैं.
MBBS के बाद आप MD कोर्स करके फिजिशियन बन सकते हैं या फिर MS कोर्स करके सर्जन भी बन सकते हैं.डॉक्टर बनने के बाद आप कहाँ जॉब कर सकते हैं-जैसे
हॉस्पिटल
मेडिकल कॉलेज
मेडिकल ट्रस्ट
टेक्नोलॉजीकल कम्पनी
तो साथियों इस प्रकार आप दसवीं पास करने के बाद बायोलॉजी सब्जेक्ट का चुनाव करके, अच्छे अंकों के साथ Neet एग्जाम क्लियर करके,
टॉप मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेकर, MBBS एग्जाम को क्लियर करके आप एक अच्छे डॉक्टर बन सकते हैं।
जिसमें पैसों के साथ-साथ इज्जत और सम्मान भी प्राप्त होगा और आप एक दूसरे व्यक्ति बीमारियों, परेशानियों को भी दूर कर सकेंगे। इस तरह आप समाज सेवा भी कर सकते हैं
Conclusion
In Conclusion साथियों उम्मीद है कि Doctor banne ke liye 10th me kitne marks chahiye ये आर्टिकल आपको पसन्द आया होगा।
जो आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा और अगर आपके मन में अब भी कोई सवाल या सुझाव हैं तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं। धन्यवाद
अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित
महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।