BA में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं - BA mein kaun kaun se Subject hote hain

साथियों अगर आप ये जानना चाहते हैं कि BA mein kaun kaun se Subject hote hain तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़िए जिससे आपको पूरी जानकारी मिले।

साथियों सबसे पहले हम आपको बताते हैं कि BA में सबसे अच्छा सब्जेक्ट कौन सा है?
फिर आपको बताएंगे कि BA mein kaun kaun se Subject hote hain

BA में सबसे अच्छा सब्जेक्ट कौन सा है?

सब्जेक्ट सभी अच्छे होते हैं अब आपको देखना यह है कि हमारे लिए कौन सा सब्जेक्ट सबसे अच्छा है? मतलब कि आप जिस फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं आप उस फील्ड से संबंधित सब्जेक्ट लीजिए

वो आपको हेल्प करेंगे जैसे कि अगर आपको इंग्लिश सब्जेक्ट का टीचर बनना है तो बीए ऑनर्स में आपको इंग्लिश सब्जेक्ट लेना चाहिए

जिससे आप उस सब्जेक्ट में अधिक जानकारी और नॉलेज प्राप्त कर पाएं , अगर आपको IAS या IPS Officer बनना है तो बीए में आप इनमें से कोई तीन सब्जेक्ट ले सकते हैं ये आपको हेल्प करेंगे वैसे आप कोई भी सब्जेक्ट ले करके IAS या IPS बन सकते हैं

वो सब्जेक्ट कुछ इस प्रकार हैं-

भूगोल (Geography)
अर्थशास्त्र (Economics)
इतिहास (History)
अंग्रेजी (English)
हिंदी (Hindi)
लोक प्रशासन (Public Administration)

अब सवाल यहां पर आपके मन में यह भी आ रहा होगा कि b.a. में कितने सब्जेक्ट लेने पड़ते हैं

b.a. में कितने सब्जेक्ट लेने पड़ते हैं

बीए फर्स्ट ईयर में आपको तीन सब्जेक्ट लेने होते हैं और पढ़ने होते हैं और सेकंड ईयर में भी वहीं तीन सब्जेक्ट पढ़ने होते हैं लेकिन जैसे ही आप थर्ड ईयर यानी कि फाइनल ईयर में आते हैं तब आपको उनमें से कोई एक सब्जेक्ट छोड़ना होता है।

मतलब ये है कि फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर में आपको 3 सब्जेक्ट पढ़ने होंगे लेकिन फाइनल ईयर में आपको केवल 2 सब्जेक्ट ही पढ़ने होंगे। इसके अलावा पर्यावरण अध्ययन (Environmental Studies) का पेपर भी देना होता है ये पेपर आप 3 वर्षों में से किसी भी एक वर्ष (Year) में दे सकते हैं।

चलिए इस चीज को हम उदाहरण के माध्यम से समझाते हैं – मान लीजिए कि आपने फर्स्ट ईयर में राजनीति विज्ञान , इतिहास और भूगोल ये तीन सब्जेक्ट लिए तो फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर में आपको यही तीन सब्जेक्ट पढ़ने होंगे लेकिन जब आप फाइनल ईयर में आएंगे

तब आपको इनमें से कोई एक सब्जेक्ट छोड़ना होगा यानी कि फाइनल ईयर में आपको केवल 2 सब्जेक्ट ही पढ़ने होंगे।

आप यह आर्टिकल भी जरूर पढ़िए

डॉक्टर कैसे बने पूरी जानकारी
सब इंस्पेक्टर कैसे बने?
बीएससी नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
जीएनएम नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
एएनएम नर्सिंग कोर्स क्या होता है?

तो आइए साथियों फाइनली अब हम बात करते हैं कि BA mein kaun kaun se Subject hote hain

BA mein kaun kaun se Subject hote hain

समाजशास्त्र (Sociology)
राजनीति विज्ञान (Political Science)
अर्थशास्त्र (Economics)
भूगोल (Geography)
इतिहास (History)

बीए में कई सारे सब्जेक्ट होते हैं आप इनमें से अपने इंटरेस्ट के अनुसार सब्जेक्ट ले सकते हैं


हिंदी साहित्य (Hindi Literature)
अंग्रेजी साहित्य (English Literature)
लोक प्रशासन (Public Administration)
दर्शनशास्त्र (Philosophy)
मनोविज्ञान (Psychology)


पर्यावरण अध्ययन (Environmental Studies)
संस्कृत (Sanskrit)
गृह विज्ञान (Home Science)
मनुष्य जाति का विज्ञान (Anthropology)
पुरातत्व शास्त्र (Archeology)

सामान्य हिन्दी (General Hindi)
सामान्य अंग्रेजी (General English)
प्राथमिक कंप्यूटर ( Elementary Computer)
शिक्षा/शारीरिक शिक्षा (Education/Physical Education

अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।

बीए में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं

राजनीति विज्ञान
समाज शास्त्र
अर्थशास्त्र
भूगोल
इतिहास

Conclusion

In Conclusion दोस्तों इस आर्टिकल में हमने जाना है कि BA mein kaun kaun se Subject hote hain। अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए

Finally इसके अलावा अगर आप किसी अन्य टॉपिक पर आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो भी कमेंट सेक्शन में मेंशन कर दीजिए हम उस टॉपिक पर आर्टिकल लिखने का जल्द से जल्द प्रयास करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने