बीकॉम कोर्स क्या होता है - BCom Course kya hota hai

इस आर्टिकल में हम यही जानेंगे कि BCom Course kya hota hai के बारे में। इसलिए इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें।

साथियों आज के समय में शिक्षा का स्तर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा है। उसके साथ ही साथ लोगों की रूचि भी पढ़ाई में बढ़ती जा रही हैं। क्योंकि शिक्षा जीवन का एक अहम हिस्सा है।

आज के समय में कौन एक सफल इंसान नहीं बनना चाहता है। और एक सक्सेसफुल व्यक्ति बनने / या एक अच्छी नौकरी पाने के लिए शिक्षा अत्यंत आवश्यक है।
दोस्तों बीकॉम एक पापुलर कोर्स है।

और अधिकतर स्टुडेंट इस कोर्स को करने में काफी रूचि रखते हैं, क्योंकि हर एक छात्र/ छात्रा का कोई ना कोई सपना ज़रूर होता है आगे चलकर हमें नर्स,वकील, डॉक्टर, इंजीनियर या बैंक मैनेजर बनना है।

लेकिन कुछ स्टूडेंट का सपना बिल्कुल अलग होता है वे अपना करियर बिजनेस फील्ड में बनाना चाहते हैं तो क्या दोस्तों आप भी अपना करियर बिजनेस फील्ड में बनाना चाहते हैं या जॉब पाना चाहते हैं

या खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो यह आपके लिए कोर्स बहुत अच्छा ऑप्शन है।

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम यही जानेंगे कि BCom Course kya hota hai के बारे में। इसलिए इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें।

बीकॉम एक पापुलर कोर्स है। जिसे करने के बाद एकाउंटिंग में जॉब कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास में कुछ योग्यताएं होनी आवश्यक है,

तभी आप यह कोर्स करने के लिए योग्य होंगे। तो आइए साथियों सबसे पहले जान लेते हैं कि बी. कॉम क्या होता है? (BCom Course kya hota hai )

BCom Course kya hota hai

बी कॉम जिसका फुल फॉर्म होता है, बैचलर ऑफ कॉमर्स जो कि 12th पास करने के बाद किया जाता है।

बी कॉम कॉमर्स की फील्ड से संबंधित एक अंडर ग्रेजुएट डिग्री कोर्स है।

बी.कॉम में आपको बैंकिंग, एकाउंटिंग कोर्स, फाइनेंस तथा इनकम टैक्स से संबंधित पाठ्यक्रम पढ़ाया जाता है।

जिसे करने के बाद आप एकाउंटिंग बैंकिंग तथा बिजनेस फील्ड में आप आसानी से नौकरी पा सकते हैं।

साथियों बी.कॉम 1 डिग्री कोर्स होता है और इस कोर्स को पूरा करने के बाद आपकी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी हो जाती है यानि कि और आप एक कॉमर्स ग्रेजुएट कहलाते हैं।

और दोस्तों अगर आप हायर स्टडी करना चाहते हैं तो आप बी .कॉम करने के बाद M.com ( मास्टर ऑफ कॉमर्स ) भी कर सकते हैं इस कोर्स की ( Duration ) यानि कि अवधि 2 साल की होती है

दोस्तों B.Com 3 साल का कोर्स होता है। और M.Com 2 साल का कोर्स होता है। B. Com एक प्रोफेशनल डिग्री कोर्स हैं।

बात करें सेमेस्टर की तो आपको कुल 6 सेमेस्टर पढ़ने होते हैं यानी कि 1 साल में 2 Semester पढ़ने होते हैं। प्रत्येक सेमेस्टर 6 महीने का होता है।

और हर सेमेस्टर का एग्जाम देकर के पास करना होता है। और वही साथियों बीकॉम 12वीं पास स्टूडेंट कर सकते हैं

साथियों इस कोर्स को करके विद्यार्थी को पैसों का मैनेजमेंट, पैसों के लेनदेन, बैंक से जुड़ी जानकारी,, इनकम टैक्स से संबंधित जानकारी आसानी से समझ आ जाती है। और छात्र अच्छे से मैनेज कर पाते हैं।

तो साथियों अब तो आप अच्छे से समझ गए होंगे कि बी कॉम क्या होता है? (BCom Course kya hota hai
के बारे में तो आइए साथियों अब जान लेते हैं कि इस कोर्स को करने के लिए कौन-कौन सी योग्यताएं होनी चाहिए

बीकॉम कोर्स क्या होता है?

बीकॉम कॉमर्स की फील्ड से संबंधित एक अंडर ग्रेजुएट डिग्री कोर्स है। बीकॉम की अवधि 2 साल होती है

बी.कॉम के लिए योग्यता – BCom Course Karne Ke liye Qualification

तो दोस्तों आपको ये तो पता ही है कि बी. कॉम एक अंडरग्रैजुएट कोर्स है इससे तो साफ मालूम पड़ता है कि 12th पास करने के बाद ही किया जा सकता है।

B.Com कोर्स करने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से 10वीं तथा 12वीं कक्षा कॉमर्स विषय में पास होना चाहिए

तथा कुछ colleges ( कॉलेजेजे ) किसी भी सब्जेक्ट से 12वीं पास स्टूडेंट को एडमिशन देते हैं। जिससे आप बीकॉम कोर्स कर सकते हैं. चाहें तो आप दिल्ली विश्वविद्यालय, आईपी यूनिवर्सिटी और अन्य तमाम विश्वविद्यालयों से यह कोर्स कर सकते हैं

साथ ही आपके 12वीं कक्षा के कॉमर्स विषय में कम से कम 50% से 55% अंक होना जरूरी है और अगर आपने यह सभी योग्यताएं प्राप्त कर ली है तो आप B.Com कोर्स करने हेतु एडमिशन ले सकते हैं।
इस कोर्स के बाद स्टूडेंट्स CA, CS, और MBA जैसे कोर्स करके करियर को नई रफ्तार दे सकते हैं.

आइए दोस्तों अब जान लेते हैं कि एडमिशन कैसे लें

बी कॉम क्या होता है? BCom Course kya hota hai तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़िए जिससे आपको पूरी जानकारी मिले

बीकॉम कोर्स कैसे करें?

BCom में एडमिशन लेने के लिए आपने यदि 12th pass Out किया है तो उसके बाद आपको एक एंट्रेंस एग्जाम देना होता है। बीकॉम कोर्स करने के लिए जैसे ही आप एंट्रेंस एग्जाम देते हैं।

फिर एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करने के बाद आपके एंट्रेंस मार्क्स के अनुसार आपको कॉलेज दिया जाता है फिर आप उस कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं।

हालांकि इंडिया के कई ऐसे सरकारी और प्राइवेट कॉलेज हैं जो कैंडिडेट को बी कॉम कोर्स में डायरेक्ट एडमिशन भी दे देते हैं।

लेकिन हां एक बात का जरूर ध्यान रखें कि कि आप के 12वीं के मार्क्स अच्छे होने चाहिए। यदि आपने ट्वेल्थ में अच्छे मार्क्स प्राप्त किए हैं तो आपको बी कॉम कोर्स में डायरेक्ट एडमिशन मिलने की भी उम्मीद रहती है।

BCom Course kya hota hai यह तो आप समझ गए होंगे लेकिन सवाल यह भी आता है कि BCom Top Colleges in India आइए जानते हैं इसके बारे में

BCom Top Colleges in India

तो आइए दोस्तों अब जान लेते हैं बीकॉम कोर्स करने के लिए कुछ टॉप कॉलेज के बारे में
बेस्ट कॉलेज इन इंडिया

लोयोला कॉलेज, चेन्नई
जैन यूनिवर्सिटी – बेंगलुरू
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी – चंडीगढ़
श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स – न्यू दिल्ली
एन आई एम एस यूनिवर्सिटी – जयपुर
हंसराज कॉलेज – न्यू दिल्ली
निजाम कॉलेज -हैदराबाद
प्रेसीडेंसी कॉलेज, बेंगलुरु
बीबीडी यूनिवर्सिटी – लखनऊ
यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान – जयपुर
लखनऊ यूनिवर्सिटी – लखनऊ
यूनिवर्सिटी आफ कालीकट मल्लपुरम
गार्डन सिटी यूनिवर्सिटी – बैंगलोर
यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई, मुंबई

BCom Course kya hota hai यह तो आप समझ गए होंगे लेकिन सवाल यह भी आता है कि बीकॉम में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं? आइए जानते हैं इसके बारे में

बीकॉम में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं?

तो आइए साथियों अब बात करते हैं B.Com Course Subjects
बारे में यानी कि बीकॉम में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं? बात करते हैं
B.Com Course Subjects

फर्स्ट ईयर के सब्जेक्ट कुछ इस प्रकार हैं
B.Com First Year Subject

First Semester Subject –

Environmental Studies
Financial Accounting
Business Organization and Management
English Language

साथियों यह होते हैं फर्स्ट ईयर के फर्स्ट सेमेस्टर के सब्जेक्ट अब बात करते हैं फर्स्ट ईयर के सेकेंड सेमेस्टर के सब्जेक्ट के बारे में
B.Com First Year Subject

Second Semester Subject –

Language English / Hindi / Modern Indian •Language( Optional)
Business Law
Business Mathematics and Statistics
Hindi / Modern Indian Language.

फर्स्ट जो आपका है लैंग्वेज सब्जेक्ट ये ऑप्शनल होता है यानि कि यह सब्जेक्ट अपने आप निर्धारित करना होता है जिसमे लैंग्वेज अपने आप सिलेक्ट कर सकते हैं जिस भाषा में आप का इंटरेस्ट हो वह लैंग्वेज अपने आप ले सकते हैं।

चाहे तो आप हिंदी अंग्रेजी या मॉडर्न इंडियन लैंग्वेज कोई भी चूज कर सकते हैं। तो आइए अब जान लेते हैं थर्ड ईयर सब्जेक्ट के बारे में

First Year Subject BCom Course kya hota hai यह तो आप समझ गए होंगे लेकिन आइए जानते हैं इसके बारे में

B.Com Second Year Subject

Third Semester Subject –

Company Law
Income Tax Law and Practice
Hindi and Modern Indian Language
Computer Applications in Business.

तो ये है सेकेंड ईयर के सब्जेक्ट यानि कि थर्ड सेमेस्टर अब बात करते हैं फोर्थ सेमेस्टर के बारे में

B.Com Secend Year Subject

Fourth Semester Subject –

Business Communication Hindi / English
Corporate Accounting
Cost Accounting
Ecommerce

तो दोस्तों ये थे द्वितीय वर्ष के सेकंड सेमेस्टर के सब्जेक्ट यानि की फोर्थ सेमेस्टर के सब्जेक्ट अब आइए दोस्तों बात करते हैं फाइनल ईयर के फिफ्थ सेमेस्टर के बारे में

BCom Third Year / Final Year Subject

Fifth Semester Subject

(A)1. Any One Of The Following

  1. Human Resource Management
  2. Principal Of Marketing
  3. Auditing And Corporate Governance

(B)1. Any One Of The Following

  1. Fundamentals Of Financial Management
    Indirect Tax Law .

C – Entrepreneurship

D- Principal of Micro Economics

तो दोस्तों आप अच्छे से समझ गए होंगे BCom Course kya hota hai अब बात करते हैं सिक्स सेमेस्टर में क्या क्या पढ़ना होता है

Six Semester Subject

A – Any One Of The Following

Corporate Tax Planning
Banking & Insurance
Management Accounting
Computer Issues Accounting System

B- Any One Of The Following

International Business
Office Management and Secretarial Practice
Fundamentals of Investment
Consumer Protection

तो इनमे से आप कोई भी सब्जेक्ट ले सकते हैं जिस सब्जेक्ट में आपकी रूचि हो

C – Personal Selling and salesmanship

D- Indian Economy.

साथियों हर छात्र, विषय का चुनाव अपनी रूचि के अनुसार ही करता है. लेकिन वह रुचि उसके फ्यूचर को कितना सुरक्षित और उज्‍जवल बनाती है,

तो दोस्तों अगर आप कॉमर्स स्‍ट्रीम से ग्रेजुएशन पूरा कर चुके है तो आपके मन में यह सवाल जरूर उठता होगा बीकॉम करने के बाद करियर के कौन कौन से विकल्‍प मौजूद हैं.


तो हम आपको बताना चाहेंगे कि बीकॉम करने के बाद, आपके पास करियर के बहुत से विकल्‍प मौजूद हैं

दोस्तों इस कोर्स को करने के बाद स्टूडेंट्स विभिन्न प्रोफेशनल फील्ड (Professional Fields) में करियर बना सकते हैं.
वे अकाउंटेंट, अनालीसिस्ट, स्टॉक एक्सचेंज मार्केट से लेकर बैंक, फॉरेन ट्रेड और मार्केटिंग फील्ड तक, किसी भी सेक्टर में अच्छी जॉब पा सकते हैं

उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी BCom Course kya hota hai (बी कॉम क्या होता है )? अच्छे से समझ गए होंगे तो चलिए जानते हैं कि क्या हैं बीकॉम कोर्स करने के बाद करियर की संभावनाएं. (Opportunities)

साथियों आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए काफी जानकारी मिलेगी

Hospital Management Course Details in Hindi

SSC CGL me kon kon se subject hote hain

12th ke baad Nurse kaise bane

करियर स्कोप क्या है? (Career Scope)

अगर आपने कॉमर्स स्ट्रीम से 12वीं पास की है तो बीकॉम आपके लिए सबसे बेहतर करियर ऑप्शन (Option) साबित हो सकता है. इसका सबसे बड़ा कारण ये है कि इस कोर्स के बाद नौकरी (Jobs) की कोई कमी नहीं है जैसे कि
अकाउंटेंट (Accountant)
बिज़नेस अनालीसिस्ट
ऑडिटर (Auditor)
इकोनॉमिस्ट
फाइनेंस ऑफिसर (finance officer)
स्टॉक ब्रोकर (stock broker)
कंसलटेंट (Consultant)
इंपोर्ट- एक्सपोर्ट मैनेजर (import – export manager)
इंश्योरेंस कंसल्टेंट (insurance consultant)

और बिजनेस प्लानर इत्यादि के तौर पर इन सभी फील्ड में जॉब कर सकते हैं
जॉब्स की शुरुआत 10 से 25 हजार प्रति माह रुपए से होगी, लेकिन 4 से 5 साल के ( Experience )अनुभव के बाद आप हर महीने लाखों तक कमा सकते हैं।

तो दोस्तों उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी BCom Course kya hota hai (बी कॉम क्या होता है )? अच्छे से समझ गए होंगे और आपके सवालों का जवाब भी मिल गया होगा लेकिन अब भी अगर आपके मन में इस जानकारी से सम्बन्धित कोई सवाल हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Conclusion- BCom Course kya hota hai

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने जाना है कि BCom Course kya hota hai

अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए

इसके अलावा अगर आप किसी अन्य टॉपिक पर आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो भी कमेंट सेक्शन में मेंशन कर दीजिए हम उस टॉपिक पर आर्टिकल लिखने का जल्द से जल्द प्रयास करेंगे।

साथियों आप ये आर्टिकल उन सभी स्टूडेंट्स के साथ शेयर कर दीजिएगा जो कि अक्सर सवाल करते हैं कि BCom Course kya hota hai

अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने