साथियों अगर आप जानना चाहते हैं कि NEET UG aur PG kya hai इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़िए जिससे आपको सही व पूरी जानकारी मिले।
साथियों इस आर्टिकल में हम आपको नीट यूजी और पीजी के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे जिसे पढ़ने के बाद आपको NEET UG aur PG kya hai और इनमें क्या अंतर होता है सब पता चल जाएगा।
नीट यूजी और पीजी में अंतर
नीट यूजी परीक्षा बैचलर डिग्री कोर्सेज में एडमिशन के लिए कराई जाती है। जबकि नीट पीजी परीक्षा मास्टर डिग्री कोर्सेज में एडमिशन के लिए कंडक्ट कराई जाती है।
NEET UG aur PG kya hai
नीट UG का पूरा नाम नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रैजुएट होता है। नीट पीजी का पूरा नाम नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट होता है।
नीट यूजी परीक्षा एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीयूएमएस, बीएचएमएस, बीएससी नर्सिंग सहित अन्य कोर्स के लिए भी कराई जाती है।
जबकि नीट पीजी परीक्षा विभिन्न पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स जैसे कि MD, मास्टर ऑफ सर्जरी (MS), डीएनबी में एडमिशन के लिए कराई जाती है।
Neet UG aur pg kya hai इससे संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए आप आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें।
NEET kya hota hai – नीट क्या होता है
नीट भारत में चिकित्सा-स्नातक के Courses (एमबीबीएस , बीडीएस आदि) में प्रवेश पाने के लिये एक अर्हक परीक्षा होती है जिसका नाम राष्ट्रीय योग्यता सह प्रवेश परीक्षा (नीट NEET ) है।
NEET का फुल फॉर्म National Eligibility Cum Entrance Test होता है।
भारतीय चिकित्सा परिषद (Medical Council of India) और भारतीय दन्त परिषद (Dental Council of India) की मंजूरी से देश भर में चल रहे मेडिकल और डेंटल कॉलेजों (सरकारी या निजी) के एमबीबीएस
बीडीएस (BDS), आयुष (AYUSH), पशु वेटनरी (BVsc) पाठ्यक्रमों में प्रवेश इसी परीक्षा के परिणाम के आधार पर होता है।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) और जवाहरलाल स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (JIPMER PONDICHERRY) के भी एमबीबीएस कोर्स में प्रवेश इसी परीक्षा से होते हैैं।
साथियों यह परीक्षा (NEET UG & PG Exam) पहली बार 5 मई 2013 को हुई थी।
यह परीक्षा डॉक्टर बनने के लिए जो कोर्स होते हैं उनमें एडमिशन के लिए कराई जाती है।
NEET UG aur PG kya hai इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़िए जिससे आपको सही व पूरी जानकारी मिले।
नीट यूजी क्या होता है – NEET UG kya hota hai
NEET UG का पूरा नाम National Eligibility Cum Entrance Test Undergraduate होता है।
नीट यूजी का एग्जाम मेडिकल (चिकित्सा) की फील्ड में
अंडर ग्रेजुएट या बैचलर डिग्री कोर्स जैसे कि MBBS/BDS/BSc Nursing
/BHMS/BAMS/BUMS/BSMS/BVSc and Ah में एडमिशन के लिए आयोजित कराया जाता है।
नीट यूजी का एग्जाम NTA यानी कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा आयोजित कराया जाता है।
मतलब कि अगर आपको इनमें से किसी भी मेडिकल कोर्स में एडमिशन लेना है तो ये एग्जाम देना होगा।
अभी तक हमने जाना कि NEET UG kya hai अभी यहां पर सवाल है
अभी आता है क्या नीट यूजी एग्जाम कौन दे सकता है?
NEET Exam kon de sakta hai – नीट एग्जाम कौन दे सकता है
नीट यूजी का एग्जाम देने के लिए योग्यता नीचे बताई गई है
उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से
भौतिकी(Physics), रसायन विज्ञान(Chemistry), जीव विज्ञान (Biology) या जैव प्रौद्योगिकी (Biotechnology) के साथ 12वीं पास होना चाहिए ।
12वीं परीक्षा में उपस्थित होने वाले हैं वह भी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
एक सामान्य उम्मीदवार को परीक्षा के लिए पात्र बनने के लिए
भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान / जैव प्रौद्योगिकी में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त करने चाहिए।
12वीं की परीक्षा में प्राप्त फिजिक्स ,केमिस्ट्री तथा बायोलॉजी
यानी कि पीसीबी सब्जेक्ट में प्राप्त अंकों पर विचार किया जाता है कितने पर्सेंट मार्क्स होने चाहिए नीचे बताया गया है
GEN/GEN-EWS Min 50%
OBC/SC/ST/PWBD Min 40%
12वीं में कम से कम फिजिक्स केमिस्ट्री बायोलॉजी सब्जेक्ट में इतने मार्क्स हैं
यानी कि ऊपर जो मार्क्स हमने बताएं तो आप नीट यूजी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
नीट के लिए आपकी Age Minimum 17 वर्ष होनी जरुरी है।
NEET PG kya hota hai – नीट पीजी क्या होता है?
नीट पीजी का फुल फॉर्म होगा National Eligibility Cum Entrance Test Postgraduate
नीट पीजी का एग्जाम मेडिकल की फील्ड में पोस्ट ग्रेजुएट
डिग्री यानी कि मास्टर डिग्री या डिप्लोमा कोर्स जैसे कि MD/MS/MDS या पीजी डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन के लिए कराया जाता है।
नीट पीजी का एग्जाम नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) के द्वारा आयोजित कराया जाता है। यह परीक्षा वर्ष में एक बार कराई जाती है।
अब सवाल यहां पर आता है कि नीट पीजी का एग्जाम देने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
साथियों अगर आप जानना चाहते हैं कि NEET PG Eligibility
NEET UG aur PG kya hai इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़िए जिससे आपको सही व पूरी जानकारी मिले।
NEET PG Eligibility Criteria – नीट पीजी के लिए योग्यता
उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज या इंस्टिट्यूट से एमबीबीएस डिग्री प्रोविशनल एमबीबीएस पास सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए।
इसके अलावा उम्मीदवार के पास मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया या स्टेट मेडिकल काउंसिल से परमानेंट या प्रोविशनल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट एमबीबीएस में प्राप्त होना चाहिए।
उम्मीदवारों की इंटर्नशिप पूर्ण होनी चाहिए।
आप यह आर्टिकल भी जरूर पढ़िए
बीएससी नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
जीएनएम नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
एएनएम नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
BSc Nursing ke liye NEET me kitne marks chahiye
Conclusion – NEET UG aur PG kya hai
In Conclusion दोस्तों इस आर्टिकल में हमने जाना है कि NEET UG aur PG kya hai
अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए
इसके अलावा अगर आप किसी अन्य टॉपिक पर आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो भी कमेंट सेक्शन में मेंशन कर दीजिए हम उस टॉपिक पर आर्टिकल लिखने का जल्द से जल्द प्रयास करेंगे।
Finally अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।