अगर आप जानना चाहते हैं कि UP SI Syllabus in hindi – यूपीएसआई का सिलेबस क्या क्या होता है? तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़िए जिससे आपको पूरी जानकारी मिले।
साथियों यहां पर मैं आपको बताना चाहूंगा कि यह एग्जाम पैटर्न सिलेबस जो हम आपको बताने जा रहे हैं यह उत्तर प्रदेश पुलिस यानी कि यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर बनने के लिए करवाई जानी वाली परीक्षा का है।
विषय और अधिकतम अंक (Subject & Maximum Marks ) UPSI Exam | |
सामान्य हिंदी (General Hindi) 100 अंक | |
मूलविधि/संविधान/सामान्य ज्ञान (Basic law/Constitution/GK) 100 | |
अंकसंख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा (Numerical & Mental Ability Test) 100 अंक | |
मानसिक अभिरुचि परीक्षा/बुद्धिलब्धि परीक्षा/तार्किक परीक्षा (Mental aptitude Test/IQ Test/Reasoning Test) 100 अंक | |
Total Marks 400 |
UP SI Syllabus in hindi – यूपीएसआई का सिलेबस क्या क्या होता है?
सामान्य हिंदी (General Hindi)
मूल विधि (Basic Law)
संविधान (Constitution)
सामान्य विज्ञान ( GK )
संख्यात्मक योग्यता परीक्षा (Numerical Ability Test)
मानसिक अभिरुचि परीक्षा (Mental Aptitude Test )
बुद्धि लब्धि परीक्षा (IQ Test)
तार्किक परीक्षा ( Reasoning Test)
सामान्य हिंदी (General Hindi)
हिन्दी और अन्य भारतीय भाषायें,हिन्दी व्याकरण का मौलिक ज्ञान- हिन्दी वर्णमाला,तद्भव-तत्सम ,पर्यायवाची,विलोम – शब्द,अनेकार्थक,वाक्यांशों के स्थान पर एक शब्द,समरूपी भिन्नार्थक शब्द,अशुद्ध वाक्यों कोशुद्धकरना,
लिंग,वचन,कारक,सर्वनाम,विशेषण,क्रिया,काल,वाच्य,अव्यय,उपसर्ग,प्रत्यय,सन्धि,समास,विराम-चिन्ह,मुहावरे एवं लोकोक्तियां,रस छंद अलंकार,अपठित बोध,प्रसिद्ध कवि लेखक एवं उनकी प्रसिद्ध रचनायें,हिन्दी भाषा में पुरस्कार & विविध
आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए
12th ke baad SI kaise bane
Sub Inspector (दरोगा) का काम क्या होता है?
सब इंस्पेक्टर कैसे बनें पूरी जानकारी
सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बनें पूरी जानकारी
मूल विधि (Basic Law)
भारतीय दण्ड विधान एवं दण्ड प्रक्रिया संहिता,महिलाओं, बच्चों, अनुसूचित जाति के सदस्यों आदि को संरक्षण देने,सम्बन्धी विधिक प्राविधान,मोटर वाहन अधिनियम,पर्यावरण संरक्षण,वन्य जीव संरक्षण,मानवाधिकार संरक्षण,सूचना का अधिकार अधिनियम,
आयकर अधिनियम,भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम,राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम,आईटी अधिनियम,साइबर अपराध,जनहित याचिका,महत्वपूर्ण न्यायिक निर्णय,भूमि सुधार,भूमि अधिग्रहण & भू-राजस्व संबंधी कानूनों का सामान्य ज्ञान
संविधान (Constitution)
भारत का संवैधानिक विकास,संविधान का उद्देश्य,मौलिक अधिकार,नीति निदेशक तत्व एवं मूल कर्तव्य,संघीय कार्यपालिका एवं विधायिका,राज्य कार्यपालिका एवं विधायिका,केन्द्रीय एवं प्रदेशीय सरकारों का गठन एवं उनके अधिकार,कानून बनाने का अधिकार,न्यायपालिका,
स्थानीय शासन,केन्द्र और राज्यों के बीच सम्बन्ध,निर्वाचन तथाअन्य महत्वपूर्ण जानकारी में संवैधानिक अनुसूचियां,अखिल भारतीय सेवायें एवं उनकी चयन पद्धति आदि के विषय में सामान्य जानकारी,आपात उपबंध,संविधान संशोधन एवं महत्वपूर्ण विवाद
सामान्य विज्ञान ( GK )
सामान्य विज्ञान,भारत का इतिहास एवं संस्कृति,भारत का स्वतंत्रता संग्राम,भारतीय अर्थव्यवस्था,भारतीय कृषि,वाणिज्य एवं व्यापार,जनसंख्या,पर्यावरण एवं नगरीकरण,एफ डी आई [फारेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेन्ट],विश्व भूगोल तथा भारत का भूगोल और प्राकृतिक संसाधन,राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय महत्व के समसामयिक विषय,उत्तर प्रदेश की शिक्षा संस्कृति और सामाजिक प्रथाओं के सम्बन्ध में विशिष्ट जानकारी,
उत्तर प्रदेश में राजस्व,पुलिस व सामान्य प्रशासनिक व्यवस्था,मानवाधिकार,आंतरिक सुरक्षा एवं आतंकवाद,भारत और उसके पडोसी देशों के बीच सम्बन्ध,कम्प्यूटर कौशल की आधारभूत जानकारी,सूचना एंव संचार प्रौद्योगिकी का मौलिक / आधारभूत ज्ञान & सोशल मीडिया कम्यूनिकेशन
संख्यात्मक योग्यता परीक्षा (Numerical Ability Test)
संख्या पद्धति, सरलीकरण,दशमलव और भिन्न,म.स.प. और ल.स.प,अनुपात और समानुपात,प्रतिशत,लाभ और हानि,छूट,साधारण ब्याज,चक्रवृद्धि ब्याज,साझेदारी,औसत,समय और काम,समय और दूरी,टेबल्स और ग्राफ़ का उपयोग,छेत्रमिति,ज्यामिति,अंकगणितीय संगणनाएँ और
अन्य विश्लेषणात्मक कार्य,विविधमानसिक योग्यता परीक्षा ( Mental Ability Test )तार्किक आरेख,संकेत सम्बन्ध एवं विश्लेषण,प्रत्यक्ष ज्ञान बोध,शब्द रचना परीक्षण,अक्षर और संख्या श्रृंखला,शब्द और वर्णमाला आंशिक समरूपता,व्यवहारिक ज्ञान परीक्षण,दिशा ज्ञान परीक्षण,आंकड़ों का तार्किक विश्लेषण,प्रभावी तर्क,अंतर्निहित भावों का विनिश्चय करना & घड़ी
मानसिक अभिरुचि परीक्षा (Mental Aptitude Test )
पुलिस प्रणाली,अपराध नियंत्रण,जनहित कानून एवं शांति व्यवस्था,साम्प्रदायिक सौहार्द,विधि का शासन,अनुकूलन की क्षमता,व्यावसायिक सूचना (बेसिक ).समकालीन पुलिस मुद्दे एवं कानून.व्यवस्था व्यवसाय के प्रति रूचि.मानसिक दृढ़ता.अल्पसंख्यकों और वंचितों के प्रति संवेदनशीलता.लैंगिक संवेदनशीलता
बुद्धि लब्धि परीक्षा (IQ Test)
विश्लेषण निर्णय,असमान को चिन्हित करना,श्रृंखला पूरी करने का परीक्षण,
संकेत लिपि को समझना,दिशा ज्ञान परीक्षण,रक्त सम्बन्ध,वर्णमाला पर आधारित प्रश्न,
समय क्रम परीक्षण,वेन आरेख और चार्ट सदृश परीक्षण,गणितीय योग्यता परीक्षण,क्रम में व्यवस्थित करना,मशीन इनपुट,घन,कैलेंडर & विविध
तार्किक परीक्षा ( Reasoning Test)
समरूपता, समानता,भिन्नता,खाली स्थान भरना,समस्या को सुलझाना,कथनपूर्वधारणा,
कथन तर्क, कथन निष्कर्ष तथा पर्यवेक्षण,दृश्य स्मृति, दर्पण/ जल प्रतिबिंब,
विभेदनक्षमता,अंकगणितीय तर्क,शब्द और आकृति वर्गीकरण & अंकगणितीय संख्या श्रृंखला
ध्यान रखिए- यह सिलेबस UP SI Syllabus in hindi UP Police Sub Inspector Exam के लिए है
अगर आप किसी अन्य राज्य पुलिस में सब इंस्पेक्टर बनना चाहते हैं
तो उसके लिए सिलेबस अलग हो सकता है इसलिए जरूरी है
कि आप जिस राज्य पुलिस में सब इंस्पेक्टर बनना चाहते हैं आप उसका सिलेबस देख ले
Conclusion – UP SI Syllabus in hindi
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने जाना है कि UP SI Syllabus in hindi
अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए
इसके अलावा अगर आप किसी अन्य टॉपिक पर आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो भी कमेंट सेक्शन में मेंशन कर दीजिए हम उस टॉपिक पर आर्टिकल लिखने का जल्द से जल्द प्रयास करेंगे।
नीचे दिख रहे इमेज पर क्लिक करके आप Sub Inspector ka kam kya hota hai वाला आर्टिकल पढ़ सकते हैं।
उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी UP SI Syllabus in hindi पसंद आई होगी और आपके सवालों का जवाब मिल गया होगा और अगर अब भी कोई आपका प्रश्न है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके नि :संदेह पूछ सकते हैं।
अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।