साथियों अगर आप जानना चाहते हैं कि D.ED kya hota hai in Hindi
तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़िए जिससे आपको पूरी जानकारी मिले।
साथियों आपको तो पता ही है कि किसी भी मंजिल
या किसी भी चीज को पाने के कई तरीके होते हैं। ऐसे ही कुछ तरीके टीचर बनने के भी होते हैं।
जैसे कि आप बीटीसी या B.Ed कोर्स करके आप टीचर बन सकते हैं।
ऐसे में कुछ लोग जानना चाहते हैं कि D.ED kya hota hai in Hindi
इस कोर्स को करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? इस कोर्स में एडमिशन कैसे मिलता है? DED Course kaise kare टॉप कॉलेज कौन – कौन से हैं ?
इस कोर्स को करने के बाद जॉब प्रोफाइल क्या हो सकती हैं? सैलरी कितनी मिलती है.
इस प्रकार DED Course Kya hai details in Hindi
क्या साथियों आप भी एक अध्यापक बनना चाहते हैं,
या समाज में बच्चों को पढ़ाने में रूचि रखते है तो यह
आपके लिए डीएड कोर्स D.Ed Course एक बहुत अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।
क्योंकि यह कोर्स आपको सरकारी नौकरी के साथ – साथ एक अच्छी स्किल भी प्रदान करता है।
इस कोर्स को करने से मुख्य रूप से शिक्षा के क्षेत्र में नौकरी,
मजबूती व सैलरी तो मिलती ही है और उसके साथ ही समाज में नाम पद प्रतिष्ठा भी प्राप्त होती है।
और यदि आप D.ED kya hota hai in Hindi के बारे में
अधिक जानकारी जाना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को आप ध्यान से जरूर पढ़िए।
आइए सबसे पहले बात करते हैं DED का फुल फॉर्म क्या होता है?
DED का फुल फॉर्म क्या होता है?
डीएड का पूरा नाम “डिप्लोमा इन एजुकेशन होता है।”
जिसे हिंदी में “शिक्षा में डिप्लोमा” कहते हैं।
D.ED kya hota hai in Hindi
D.Ed एक 2 साल डिप्लोमा कोर्स है, जिसमें उम्मीदवारों को एक बेहतर शिक्षक बनने की ट्रेनिंग दी जाती है.
जिसमें उम्मीदवारों को पढ़ाने के नए – नए तरीके सिखाए जाते हैं, ताकि वह बच्चों को सही ज्ञान दे सके। आप चाहें तो इस कोर्स को रेगुलर और डिस्टेंस लर्निंग दोनों तरह से कर सकते हैं।
आप 12वीं किसी भी सब्जेक्ट से न्यूनतम 50% अंकों के साथ करके
आप DED यानि कि Diploma in Education कर सकते हैं
और फिर आप CTET के पेपर 1 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
सीसेट पेपर 1 क्वालीफाई करने के बाद आप Class 1 से 5 तक के
टीचर वैकेंसी में आवेदन करके प्राइमरी टीचर बन सकते हैं।
D.Ed कोर्स के बाद आप किसी भी सरकारी स्कूल या प्राइवेट स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्य कर सकते हैं।
तो साथियों अभी तक आपने जाना की D.ED Ka Full Form Kya होता है?
D.ED kya hota hai in Hindi अब आइए जान लेते हैं कि
इस कोर्स को करने के लिए क्वालिफिकेशन क्या होनी चाहिए ?
D.Ed Course Karne Ke Liye Qualification
12th में किसी भी स्ट्रीम साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स सब्जेक्ट के साथ 50% अंकों से उत्तीर्ण हो।
जिसमें SC/ST के छात्रों को 5% की छूट भी दी जाती है.
हम आपको बता दें कि अलग-अलग इंस्टिट्यूट या कॉलेज में D.Ed course eligibility criteria भिन्न सकता है.
इसलिए जिस इंस्टिट्यूट से D.Ed कोर्स के लिए एडमिशन ले तब आप एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के बारे में मालूम कर ले
इस कोर्स को करने के लिए कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 17 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए।
D.Ed Me Kitne Subject Hote Hai (डी.एड में कितने विषय होते हैं)
डीएड दो साल का डिप्लोमा कोर्स है जिसके पाठ्यक्रम में मुख्य कांसेप्ट को
कवर करने वाले 2 सेमेस्टर शामिल है। जिसमें एक सेमेस्टर है –
theoretical (सैद्धांतिक) और दूसरा practical (व्यावहारिक)
यूपी पुलिस में कितनी हाइट चाहिए
डी एड के विषय
आइए अब जान लेते हैं डीएड कोर्स के सब्जेक्ट के बारे में
इस कोर्स के विषय व्यवहार कौशल पर आधारित होते हैं।
नीचे आपको डीएड के सभी सब्जेक्ट्स नाम दिए जा रहे हैं
Child Development And Learning
Curriculum And Pedagogy
Regional Language
Environmental Science
Teaching
Mathematics Teaching
Art Education
Physical Education
Literature
Social Science Teaching
General Science Education
Criticism Lessons
Educational Psychology
Methods of Teaching
यदि आप D.ED kya hota hai in Hindi के बारे में
अधिक जानकारी जाना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को आप ध्यान से जरूर पढ़िए।
D.Ed Course Duration (D.Ed कोर्स कितने साल का होता है?)
साथियों हम आपको बता दें कि D.Ed डिप्लोमा कोर्स है ना की डिग्री।
और इस कोर्स की अवधि 2 वर्ष की होती है।
D.ED Course kaise kare (डीएड कोर्स कैसे करें?)
साथियों आपको डी एड में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होगा।
क्योंकि कुछ कॉलेज एंट्रेंस एग्जाम कराने के बाद ही एडमिशन देते हैं.
यह निर्भर करता है कॉलेज पर कि आप किस कॉलेज में एडमिशन ले रहे हैं।
साथियों यह कोर्स आप सरकारी और प्राइवेट दोनों प्रकार के कॉलेज से कर सकते हैं,
और यदि आप चाहते हैं कि सस्ते में यानी की फीस भी कम हो तब आप गवर्नमेंट कॉलेज से कीजिए.
क्योंकि गवर्नमेंट कॉलेज में इस कोर्स की फीस कम होती है।
जबकि सरकारी कॉलेज की अपेक्षा प्राइवेट कॉलेज की फीस ज्यादा होती है।
और साथियों अगर आप अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं
तो इसके लिए आप एंट्रेंस एग्जाम जरूर दें। यह आपके लिए बहुत ही अच्छा रहेगा.
हालांकि कुछ ऐसे भी संस्थान हैं जो मेरिट के आधार पर भी d.ed कोर्स में एडमिशन भी देते हैं।
D.ED kya hota hai in Hindi अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो
इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए
D.ED Course Ki Fees Kitni Hoti Hai (डीएड कोर्स की फीस कितनी होती है)
साथियों अगर बात करें d.Ed कोर्स की फीस की.
तो अलग-अलग कॉलेजों की फीस अलग-अलग होती है।
और जब भी आप D.Ed कोर्स में एडमिशन ले तब आप अपने नजदीकी इंस्टीट्यूट से जानकारी कर सकते हैं।
फिर भी अगर बात करें D.Ed कोर्स की फीस की तो
एक एवरेज के अनुसार 50000 से लेकर 2 लाख तक प्रतिवर्ष हो सकती है। और यह 4 से 2 वर्ष का होता है.
हालांकि उस कॉलेज में दी जाने वाली सुविधाओं के हिसाब से कम और ज्यादा भी हो सकती है।
D.ED करने के बाद क्या करें?
साथियों अब आपका सवाल होगा जी डीएड कोर्स करने के बाद क्या करें? तो अधिकतर छात्र एजुकेशन फील्ड में अपने करियर की शुरुआत करते हैं।
डीएड कोर्स करने के बाद आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट स्कूल
या निजी स्तर पर लोगों को शिक्षा दे सकते हैं.
और शिक्षण के क्षेत्र में नौकरी भी कर सकते हैं.
और यदि आप चाहें तो TET या CTET Exam पास करके
एक शिक्षक बन सकते हैं और सरकारी या प्राइवेट किसी भी स्कूल में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को पढ़ा सकते हैं.
CTET का एक्जाम Central level का होता है।
TET का एक्जाम State Lavel का होता है।
इसमें दो पेपर देने होते हैं।
साथियों हम आपको यह भी बताते चलें ,
कि यदि आप क्लास 1 से क्लास 5th tak के स्टूडेंट को पढ़ाना चाहते हैं तो आपको का एक पेपर देना होगा।
अगर आप Class 6 -8 तक के विद्यार्थियों को पढ़ाना चाहते हैं तो आपको p – 2 क्लियर करना होगा
अगर आप क्लास 1 से लेकर 8 तक के स्टूडेंट को पढ़ाना चाहते हैं
तब आपको दोनों ही पेपर क्लियर करने होंगे।
इस तरह से आप एग्जाम देकर के एक अच्छे टीचर बन सकते हैं।
D.ED kya hota hai in Hindi यह जानकारी पसंद आई हो तो
इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए
D.Ed Course Job Profiles
(डीएड करने वाले ग्रेजुएट के लिए जॉब विकल्प)
D.Ed कोर्स करने के बाद सरकारी और प्राइवेट दोनों ही सेक्टर में नौकरी के कई विकल्प हैं जैसे
Junior Teacher (कनिष्ठ अध्यापक)
Teacher (अध्यापक)
Education Counsellor (शिक्षा सलाहकार)
Article Writer (लेख लेखक)
टीचर असिस्टेंट लाइब्रेरियन
आप एक ट्यूटर फॉर एजुकेशन कोआर्डिनेटर बन सकते हैं।
इस कोर्स को करने के बाद आप प्राथमिक स्तर पर अध्यापक भी बन सकते हैं।
और यदि आपको लेखन कार्य ज्यादा पसंद है तो आप एक
आर्टिकल राइटर बन सकते हैं. और इस कोर्स को करके होम ट्यूटर भी बना जा सकता है।
D.ED kya hota hai in Hindi यह जानकारी पसंद आई हो तो
इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए
आइए साथियों अब बात करते हैं DED Course Ki Salary Kitni Hoti Hai
डीएड कोर्स की सैलरी कितनी होती है?
यह कोर्स करने के बाद आप सरकारी व प्राइवेट दोनों सेक्टर में जॉब कर सकते हैं. प्राइवेट जॉब की अपेक्षा सरकारी नौकरी में अधिक सैलरी होती है।
और यदि बात करें प्राइमरी टीचर के सैलरी की तो स्टार्टिंग सैलरी
लगभग ₹35400 प्रतिमाह होती है। इसके अलावा अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं।
और इस कोर्स को करने के बाद Fresher की वार्षिक सैलरी 20 से 30000 तक होती है।
यह सैलरी अनुभव के साथ बढ़ती रहती है। और 10 वर्ष के एक्सपीरियंस के साथ डीएड कोर्स करने वाले ग्रेजुएट की सैलरी 40000 से 60000 तक हो सकती है।
साथियों उम्मीद है कि D.ED kya hota hai in Hindi ये आर्टिकल आपको पसन्द आया होगा
भारत के टॉप 10 कॉलेजों के नाम
1 भाभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन
2 भारत कॉलेज ऑफ एजुकेशन
3 लाला अमी चंद मोंगा मेमोरियल कॉलेज ऑफ एजुकेशन
4 बी.आर. कॉलेज ऑफ एजुकेशन
5 ए. डब्ल्यू एच कॉलेज ऑफ एजुकेशन
6 गीता आदर्श कालेज ऑफ एजुकेशन
7 जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी जयपुर
8 मिर्जा गालिब टीचर्स कॉलेज आफ एजुकेशन
9 मुला सोसायटी कॉलेज ऑफ एजुकेशन
10 गुलाम अहमद कॉलेज आफ एजुकेशन
Conclusion – D.ED kya hota hai in Hindi
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपने जाना कि D.ED kya hota hai in Hindi
तो साथियों उम्मीद है कि D.ED kya hota hai in Hindi ये आर्टिकल आपको पसन्द आया होगा।
जो आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा और
अगर आपके मन में अब भी कोई सवाल या सुझाव हैं तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं। धन्यवाद
अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित
महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।