LBSNAA Kya Hota Hai in Hindi - LBSNAA का मतलब क्या होता है?

आइए साथियों बात करते हैं LBSNAA Kya Hota Hai in Hindi के बारे में

जैसा कि हमारे देश में अधिकांश IAS, IPS,IFS अधिकारी बनने के लिए UPSC (Union Public Service Commission (संघ लोक सेवा आयोग ) द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होना होता है।

और इस परीक्षा को पास करना होता है यूपीएससी की परीक्षा में जो भी परीक्षार्थी पास हो जाते हैं
उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता और इंटरव्यू में सफल होने के बाद

आईएएस, आईपीएस, आईएफएस,अधिकारी को ए ग्रेड की ट्रेनिंग देने के लिए मंसूरी जाने के लिए कहा जाता है और लबसना के द्वारा उन्हें ट्रेनिंग दी जाती है। इसलिए LBSNAA ट्रेनिंग के लिए काफी फेमस है।

और अब आप सोच रहे होंगे आखिर LBSNAA Kya Hota Hai in Hindi

तो आइए सबसे पहले जान लेते हैं कि LBSNAA फुल फॉर्म क्या होता है?

LBSNAA Full Form Kya Hai

LBSNAA का पूरा नाम है लाल बहादुर शास्त्री नेशनल अकेडमी ऑफ़ एडमिनिस्ट्रेशन

यहाँ से सिविल सेवा परीक्षा यानि की UPSC की एग्जाम को

पास करने वाले Candidates को ट्रेनिंग दी जाती है.

और इसकी स्थापना 15 अप्रैल, 1958 को तत्कालीन केंद्रीय गृह मंत्री पंडित गोविंद बल्लभ पंत के हाथों से की गयी थी.

इस संस्थान की स्थापना पंडित गोविंद बल्लभ पंत ने लाल बहादुर शास्त्री जी के सम्मान में किया था।

दोस्तों एक बात खास है जैसा LBSNAA नाम है वैसा वहां कार्य भी होता है

क्योंकि वहां की ट्रेनिंग तो मजबूत होती है साथ ही वहां के नियम कानून उससे भी ज्यादा कड़े होते हैं.

तो चलिए जानते हैं LBSNAA Kya Hota Hai in Hindi विस्तार से

LBSNAA Kya Hota Hai in Hindi

लबसना अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान है । LBSNAA उच्चतर सिविल सेवाओं के अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए समर्पित, भारत का अग्रणी संस्थान है। 

LBSNAA उत्तराखंड से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी मंसूरी में स्थित है.

यह एक ऐसा संस्थान है जहां पर UPSC द्वारा आयोजित की गई

सिविल सेवा की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले

चयनित अभ्यर्थियों को LBSNAA (लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी आफ एडमिनिस्ट्रेशन) प्रशिक्षण के लिए बुलाया जाता है.

LBSNAA का पुराना नाम राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी था।

LBSNAA का आदर्श वाक्य “शीलं परम भूषणम्” है।

हिंदी में आदर्श वाक्य “चरित्र सबसे बड़ा गुण है” यह जानकारी विकिपीडिया से ली गई है।

साथियों यह एक ऐसी एकेडमी है जहां पर सीनियर प्रशिक्षक अधिकारियों की टीम

द्वारा शिक्षार्थियों को प्रशिक्षित किया जाता है. जिसका मुख्य उद्देश्य यह है कि – शिक्षार्थी अधिकारी बनने के बाद देश का ठीक प्रकार से संचालन कर सकें। यानी कि चला सकें।

LBSNAA Kya Hota Hai in Hindi यह जानकारी पसंद आई हो तो

आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए

लबसना अकादमी के बारे में

यह एक सरकारी कार्यालय है जिसमें

अभ्यर्थियों को नि:शुल्क यानी कि फ्री में शिक्षा दी जाती है। हम आपको बता दें कि
लबसना अकादमी के माध्यम से ट्रेनिंग के दौरान शिक्षार्थियों को

अत्यंत कठोर नियमों का पालन करना होता है।
जैसे – मोबाइल फोन का उपयोग बिलकुल भी नहीं कर सकते, धूम्रपान व मदिरा का सेवन ना करना यह सब प्रतिबंधित है.

और हर एक अभ्यर्थी को इन नियमों का पालन करना होता है,

और यदि कोई भी शिक्षार्थी यदि इन नियमों का पालन नहीं करता है,

मतलब कि उन नियमों का उल्लंघन कर रहा है,
तो उसके फॉर्म को रद्द कर दिया जाएगा और फिर कभी भी UPSC की परीक्षा में भी नहीं बैठ सकते और ना ही लबसना सेंटर में वापस जाने का दोबारा अवसर मिलेगा.

LBSNAA Kya Hota Hai in Hindi अगर आपको

यह जानकारी पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए

तो साथियों इन सब चीजों का हर एक अभ्यर्थी को विशेष ध्यान रखना चाहिए

जिससे वह अपनी मंजिल को पाने में कामयाब हो सके।

दोस्तों लबसना अकादमी की सबसे खास बात तो यह कि यहां ना केवल भारतीय अभ्यर्थी,

बल्कि इनके साथ ही भूटान, म्यांमार, मालदीव, बांग्लादेश के कुछ चयनित उम्मीदवारों को भी ट्रेनिंग दी जाती है।
जो कि भारतीय अभ्यर्थियों के साथ मिलकर संस्थान द्वारा दिए जाने वाले फाउंडेशन कोर्स को 3 महीने तक करते हैं। और जब यह कोर्स समाप्त हो जाता है, तब इनकी योग्यता अनुसार नौकरी मिलती है.

तो साथियों अभी तक आपने ऊपर के आर्टिकल में जाना कि LBSNAA Kya Hota Hai in Hindi

लबसना में हर एक सामान पर Logo मौजूद

जैसा कि साथियों हमने कहा कि लबसना में हर एक सामान पर उसका लोगो बना होता है।

क्योंकि लबसना में ऑफिसर के लिए एक सोवैनियर शॉप बनाई गई है.

जिसमें फिजिकल एक्टिविटीज के लिए सामान रखा जाता है,

साथ ही प्रशिक्षण के दौरान उपयोग होने वाली सभी वस्तुएं स्टेशनरी भी उपलब्ध है,


और इतना ही नहीं सिविल सर्वेंट्स के जरूरत का सामान भी रखा जाता है

जिसे कोई भी शिक्षार्थी अपनी
आवश्यकतानुसार खरीद सकता है। और सबसे खास बात तो यह है कि

एकेडमी में मिलने वाले हर एक सामान पर LBSNAA का लोगो प्रिंट होता है।
लेकिन हां यहां ऐसा नहीं है की हर कोई व्यक्ति जा सके। बिल्कुल भी नही! लेकिन क्यों ?आइए जानते हैं

अकैडमी में आम लोगों के जाने पर प्रतिबंध –

दोस्तों लबसना में जाने की हर एक व्यक्ति को परमिशन नहीं होती है,

यदि कोई व्यक्ति वहां जाना भी चाहे तो उसके लिए बस दो ही ऑप्शन है.

लेकिन वे नियम भी हर एक व्यक्ति के लिए नहीं है

पहली बात तो यह है कि जब एकेडमी आपको खुद बुलाए ‌

यानी कि अगर आप वहां गेस्ट स्पीकर के रूप आमंत्रित है तब तो आप जा सकते हैं।

दूसरा विकल्प यह है कि जब आपका कोई नजदीकी

इस एकेडमी में ट्रेनिंग ले रहा हो तब तो आप जा सकते हैं और इस एकेडमी को देख भी सकते हैं।

LBSNAA Kya Hota Hai in Hindi अगर आपको

यह जानकारी पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए

ट्रेनिंग के दौरान ड्रेस कोड का पालन करना अनिवार्य

साथियों LBSNAA एकेडमी में ट्रेनिंग के दौरान सभी ऑफिसर को फॉर्मल कपड़े पहनने के लिए कहा जाता है।
और जब भी शिक्षार्थी ‌परिसर में होते हैं तो केवल फॉर्मल ड्रेस में ही नजर आते हैं।

साथियों ट्रेनिंग के दौरान इतना ही नहीं यहां तक की खाना खाने के लिए मेस तक में ड्रेस कोड का पालन करना जरूरी होता है.

यदि आप अपने रुम के बाहर ‌ घूम रहे हैं तब भी

आप प्रॉपर ड्रेस ही पहनेंगें और स्लीपर या सैंडल पहने की‌ अनुमति नहीं है।
यदि ऐसा करता हुआ कोई भी ऑफिसर पाया गया तो उसे दंड भुगतना होता है.

LBSNAA Kya Hota Hai in Hindi अगर आपको

यह जानकारी पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए

साथियों हम आपको बता दें कि ट्रेनिंग के दौरान Male ऑफिसर अपनी क्लास में जब होते हैं

तो उन्हें गर्मी में नेकटाई के साथ फुल स्लीव शर्ट और पैंट पहनना होता है।

जबकि सर्दी के सीजन में फुल स्लीव शर्ट,पेंट, नेकटाई, जैकेट पहनना होता है, हालाकि लेदर शूज हमेशा पहनना ही होता है।

और यदि कोई ऑफिसर महिला है तो उन्हें साड़ी या चूड़ीदार सलवार –

कमीज या वेस्टर्न बिजनेससूट पहनना अनिवार्य है जबकि जूते या सैंडल तो हमेशा पहनना ही होता है।

LBSNAA Training Program (लबसना ट्रेनिंग प्रोग्राम)

तो साथियों अभी तक आपने जाना की LBSNAA Kya Hota Hai in Hindi लबसना का फुल फॉर्म,
ट्रेनिंग के दौरान ड्रेस कोड क्या होता है ?

और आपने यह भी जाना कि जो यूपीएससी की परीक्षा में जो पास हुए होते हैं उन्हें ट्रेनिंग (LBSNAA Foundation Course) के लिए बुलाया जाता है

और अब आगे के आर्टिकल में जानेंगे कि शिक्षार्थियों को प्राप्त

कराई जाने वाली ट्रेनिंग कितने चरणों में पूरी होती है. तो हम आपको बताते चलें कि यह ट्रेनिंग दो चरणों में पूरी की जाती है जो निम्न प्रकार है.

First Stage (पहला चरण)

साथियों पहले चरण के अंतर्गत भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी

शिक्षार्थियों को अनेक विषयों पर बड़ी ही कठोरता के साथ शिक्षा दी जाती है।

ताकि अधिकारी बनने के बाद नौकरी के समय आने वाली अनेक चुनौतियों का सामना कर सकें। और इसके अंतर्गत दो माड्यूल्स होते हैं

1 एकेडमिक मॉड्यूल (Academic Module)

इस मॉडल के अंतर्गत थीम पर आधारित शिक्षा दी जाती है।

जिसमें कई प्रकार के विषयों को शामिल किया जाता है, जैसे- ऑफिसर नीति निर्माण, कानून और व्यवस्था, ग्रामीण विकास व विकेंद्रीकरण और पंचायती राज,

राष्ट्रीय सुरक्षा, कृषि भूमि प्रबंधन और प्रशासन, शहरी प्रबंधन व बुनियादी ढांचा,

ईगवर्नेंस व कार्यालय प्रबंधन और पब्लिक एवं प्राइवेट पार्टनरशिप आदि के बारें में बताया जाता है |
साथियों इन विषयों पर शिक्षा देने का मुख्य उद्देश्य है कि ज

ब आप अधिकारी बन जाते हैं तो अधिकारी बनने के बाद अपने क्षेत्र एवं राज्य का विकास कर सकें।

LBSNAA Kya Hota Hai in Hindi तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए।

2 शीतल अध्ययन टूर (Winter Study Tour)

लबसना संस्थान के अंतर्गत शिक्षार्थी अफसरों को अपनी समृद्ध

सांस्कृतिक विविधता का अनुभव करने के लिए संपूर्ण देश की यात्रा करने का भी प्रावधान रखा गया है। संपूर्ण देश की यात्रा करने को दर्शन स्टडी कहते हैं।

और इसके साथ-साथ संसदीय अध्ययन के लिए संसदीय ब्यूरो के साथ 1 सप्ताह की ट्रेनिंग दी जाती है।
और इसके अंतर्गत सभी अधिकारियों को

भारत के प्रधानमंत्री राष्ट्रपति तथा उपराष्ट्रपति इत्यादि लोगों से मिलवाया जाता है।

जिससे कि आप उनके बातचीत करने के तौर-तरीके अनुभव और हाव-भाव को समझ सके।

District Training (जिला प्रशिक्षण)

इसके अंतर्गत सभी अभ्यर्थियों को 1 वर्ष के लिए

जिला प्रशिक्षण के लिए समय दिया जाता है.

जिसके अंतर्गत वह पूरे जिले में प्रशासनिक सिस्टम को समझ सके
ताकि उन्हें यह मालूम हो सके कि 1 जिले में अधिकारी का क्या रोल होता है।

और वहां के लोगों से कैसे मिलना है ? और किस प्रकार से बातचीत करना है।

LBSNAA Kya Hota Hai in Hindi तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए।

दूसरा चरण (Second Stage)

साथियों इतना ही नहीं इसके अंतर्गत सभी लोगों को सरकारी मशीनरी के रूप में कार्य करने वाले विशेषज्ञ

और प्रतिष्ठित विशेषज्ञों के सत्र आयोजित किए जाते हैं,

जिसमें सभी लोगों से मिलाया जाता है दरअसल प्रक्रिया यह है कि सरकारी सेवा में करियर शुरू करने से पहले विशेष रुप से सीखने का मौका दिया जाता है।

https://youtu.be/lNPPG9AOBPc

आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए

यूपीएससी में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं
सब इंस्पेक्टर कैसे बनें पूरी जानकारी
सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बनें पूरी जानकारी

लबसना में अभ्यर्थी ऑफिसर की दिनचर्या (Candidate Officer’s Routine in LBSNAA)

साथियों अगर बात की जाए लबसना संस्थान के परीक्षार्थियों की दिनचर्या के बारे में तो उनके दिन की शुरुआत प्रातः काल 6:00 बजे से शुरू होती है। और लगभग 60 मिनट यानी कि 1 घंटे के ड्रिल से शुरू हो जाती है।

और यहां पर प्रातः 9:00 से अकादमिक बेल प्रारंभ हो होती है । और हर दिन 5 से 6 अकादमी सत्र होते हैं.
और प्रत्येक बेल के लिए 55 मिनट समय निर्धारित होता है।

साथियों अगर आप जानना चाहते हैं कि LBSNAA Kya Hota Hai in Hindi तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए।

और शाम को परीक्षार्थियों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए खेलने, घुड़सवारी‌ करने और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल होने का अवसर दिया जाता है।

हालाँकि प्रशिक्षण के दौरान आउटडोर एक्टिविटी पर विशेष ध्यान दिया जाता है।
छुट्टियों में प्रशिक्षुओं को पैराग्लाइडिंग, एडवेंचर स्पोर्ट्स, शॉर्ट ट्रेक्स, रॉक क्लाइंबिंग के साथ-साथ हिमालय पर ट्रैकिंग करनें का मौका भी मिलता है ऐसा करके विपरीत परिस्थितियों में उन्हें रहना सिखाया जाता है।

LBSNAA Kya Hota Hai in Hindi यह जानकारी पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए

इसके साथ ही ग्रामीण जन-जीवन को अच्छे तरीके से समझनें के लिए अति पिछड़े गांवों में लेकर जाया जाता है इसके साथ ही क्लबों और सोसाइटियों की गतिविधियों में हिस्सा लेने को उत्साहित किया जाता है.

इस प्रकार एक प्रशिक्षित IAS, IPS, IFS अधिकारी बनते हैं। और इस ट्रेनिंग को पूरा करने में 2 वर्षों का समय लग जाता है।

ट्रेनिंग समाप्त होने पर एम ए की डिग्री (MA Degree Upon Completion of Training)

LBSNAA सेंटर में 2 वर्षों की ट्रेनिंग जब पूरी हो जाती है तो अधिकारियों को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय यानी कि JNU द्वारा मान्यता प्राप्त MA in Public Management की डिग्री दी जाती है।

और सबसे मुख्य बात तो यह है कि यह डिग्री सिर्फ UPSC सिविल सर्विस परीक्षा क्लियर करने वाले IAS ऑफिसर को ही मिलती है। और यह डिग्री IAS ऑफिसर की मान्यता प्राप्त डिग्री मानी जाती है।

तो साथियों आपने जाना कि LBSNAA Kya Hota Hai in Hindi के बारे में पूरी जानकारी आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आपके सवालों का जवाब भी मिल गया होगा

और अगर अब भी कोई जानकारी रह गई हो या आपका कोई सवाल हो तो कमेंट करके निसंदेह पूछ सकते हैं और आपके प्रश्न का जवाब जल्दी ही दिया जाएगा।

अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने