साथियों क्या आप जानना चाहते हैं कि Si ki salary kitni hoti hai तो
आज हम इस आर्टिकल में Si ki salary kitni hoti hai और उनकी जिम्मेदारियां क्या- क्या होती है की जानकारी शेयर करने वाले हैं।
Si ki Salary kitni hoti hai
SI की शुरुआती सैलरी 43000 रुपए प्रतिमाह होती है।
तो जैसे-जैसे आप का एक्सपीरियंस बढ़ता जाता है वैसे वैसे आपकी सैलरी में भी वृद्धि होती है।
जब आप सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर बन जाते हैं तब आपकी सैलरी और बढ़ जाती है।
Sub Inspector kya hota hai – सब इंस्पेक्टर क्या होता है?
Sub Inspector को हिंदी भाषा में उप निरीक्षक कहा जाता है।
और कई जगह Sub Inspector को दरोगा के नाम से भी जाना जाता है. यह एक निचली रैंक का अधिकारी होता है।
इसका काम पुलिस चौकियों तथा वहां तैनात Head Constable को दिशा निर्देश अथवा कमांड देना होता है। सब इंस्पेक्टरों का काम पुलिस थानों तथा पुलिस चौकियों में आने वाली शिकायतों की जांच करना भी होता है।
साथियों हम आपको बता दें कि Si का जब प्रमोशन होता है तो उन्हें inspector बनाया जाता है।
तो साथियों आपने जाना की एसआई कौन होता है? अब आइए बात करते की Si ki salary kitni hoti hai / दरोगा की सैलरी कितनी है
दरोगा की सैलरी कितनी है – SI Salary
उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर की शुरुआती सैलरी के बारे में तो पहली सैलरी लगभग 43000 रुपए (प्रतिमाह) बैंक अकाउंट में मिलती है।
तो जैसे-जैसे आप का एक्सपीरियंस बढ़ता जाता है वैसे वैसे आपकी सैलरी में भी वृद्धि होती है। जब आप सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर बन जाते हैं तब आपकी सैलरी और बढ़ जाती है।
हम आपको बता दें शुरुआत में कुछ कम वेतन मिलता है।
किंतु कुछ वर्षों के बाद उनकी सैलरी बढ़ जाती है।
हमने जो सैलरी बताई है वह ग्रेड पे, बेसिक पे को जोड़कर बताया है। लेकिन एक या दो सालों के एक्सपीरियंस के बाद ₹50 से ₹60 हजार रुपए तक यह सैलरी हो सकती है।
Up में दरोगा की सैलरी कितनी होती है
उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर की शुरुआती सैलरी के बारे में तो पहली सैलरी लगभग 43000 रुपए (प्रतिमाह) बैंक अकाउंट में मिलती है।
तो जैसे-जैसे आप का एक्सपीरियंस बढ़ता जाता है वैसे वैसे आपकी सैलरी में भी वृद्धि होती है।
Si ki salary kitni hai (Mp) Madhya Pradesh
सब इंस्पेक्टर की एवरेज सैलरी – Basic pay – 36,200 रुपए तक होती है
जो Monthly कुल Salary 45,974 से 51,544 रुपये तक हो सकती है।
आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए
12th ke baad SI kaise bane
Sub Inspector (दरोगा) का काम क्या होता है?
सब इंस्पेक्टर कैसे बनें पूरी जानकारी
सॉफ्टवेयर इंजीनियर
Bihar Police Sub Inspector salary
Bihar Sub Inspector की एवरेज सैलरी – Basic Pay 35,400 rupees होती है
जो Monthly Total salary – 49,772 से 54,412 रुपये तक हो सकती है।
साथियों हम आपको बता दें शुरुआती तौर पर जब आपकी जॉब लगती है तब आपको कम सैलरी दी जाती है
लेकिन जैसे-जैसे आपका उस काम मे Experience बढ़ता है तो वैसे- वैसे ही आपकी सैलरी भी बढ़ा दी जाती है।
Rajasthan Si ki salary kitni hoti hai
Sub Inspector की एवरेज Salary – Basic pay 37,800 rupees होती है
वहीं महीने की सैलरी लगभग 46,136 से 49,936 रुपए तक हो सकती है।
Andhra Pradesh Si Salary
Sub Inspector salary – Basic Pay – 34,500 rupees की होती है
जो कुल मिलाकर monthly salary – 49,000 से 64,000 rupees तक हो सकती है।
Jharkhand police (Sub Inspector) Salary
झारखंड सब इंस्पेक्टर की सैलरी Basic pay – 35,000 rupees की होती है
जिसमें Grade pay – ₹4900 दिया जाता है जो Monthly total gross salary – 49,500 rupees तक हो सकती है।
तो दोस्तों आपने ऊपर के आर्टिकल में जाना की Si ki salary kitni hoti hai के बारे में विस्तार से बताया है
और यह सैलरी हमने आपको राज्य के हिसाब से भी बताया है।
साथियों Sub Inspector की सैलरी प्रत्येक वर्ष उनकी Experience के अनुसार बढ़ती जाती है।
आइए साथियों अब बात करते हैं सब इंस्पेक्टर की जॉब प्रोफाइल और उनकी जिम्मेदारियों के बारे में –
सब इंस्पेक्टर बनने पर क्या होंगी जॉब प्रोफाइल व जिम्मेदारियां
पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर का पद काफी महत्वपूर्ण व जिम्मेदार पद है।
एक दरोगा अपने पुलिस थाने का पूरा प्रभार संभालता है।
और अपने इलाके में कानून व्यवस्था बनाए रखने का कार्य करता है। जो कि सब इंस्पेक्टर की जिम्मेदारियां कुछ इस प्रकार हैं –
सुरक्षा सुनिश्चित करना – सब इंस्पेक्टर का मुख्य कर्तव्य अपने क्षेत्र
व इलाके में सुरक्षा प्रदान करें जिससे इलाके के लोग अपने आप को सुरक्षित महसूस करें।
अनुशासन बनाए रखना – एक सब इंस्पेक्टर की जिम्मेदारी है कि अपने क्षेत्र में अनुशासन
व कानून व्यवस्था बनाए रखें। और अपराध मुक्त समाज बनाने की दिशा में कार्य करें।
उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट पेश करना – SI को सभी लिखित प्रारूप अपने उच्च अधिकारियों को भेजना होता है।
वह जो भी जांच करता है रिपोर्ट बनानी पड़ती है.
केस की जांच कर उसे सुलझाना – साथियों सब इंस्पेक्टर के पास उसके और उसके अधीनस्थों को सौपे गए सभी मामलों को हल करने और न्याय दिलाने की जिम्मेदारी होती है.
और वह पूरे केस की जांच कर उसे सुलझाता है।
अपने इलाके की गश्त करना – सब इंस्पेक्टर अपने इलाके में गश्त करता है,
और यह भी पता लगाता है कि उस इलाके के लोग अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं या नहीं।
साथ ही साथ वह किसी सूचना पर वहां पहुंचता है और आरोपियों पर कार्यवाही करता है।
Conclusion – Si ki Salary kitni hoti hai
तो साथियों उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी Si ki salary kitni hoti hai
पसन्द आई हो तो अपने उन दोस्तों के पास जरुर शेयर करें जो दरोगा बनना चाहते हैं
Sub inspector बनने की सोच रहे हैं और साथियों अगर आपका कोई भी सवाल हो तो कमेंट जरुर करें
अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित
महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।