क्या साथियों आप जानना चाहते हैं कि 12th ke baad LLB kitne saal ka hota hai – 12वीं के बाद एलएलबी कैसे करें क्योंकि हर एक स्टूडेंट का कोई ना कोई सपना जरूर होता है।
साथियों कुछ स्टूडेंट 10वीं पास कर लेते हैं। तो वह अपने भविष्य को लेकर के अपनी रूचि के अनुसार अलग-अलग सब्जेक्ट का चुनाव करते हैं।
फिर वह अपने लक्ष्य को लेकर जैसे- डॉक्टर, अध्यापक, पुलिस, वकील बनने में संघर्ष करते हैं।
और जब कोई भी कैंडिडेट वकील बनना चाहता है, तो वकील बनने के लिए लॉ की पढ़ाई करनी होती है। जिसे शॉर्ट में LLB कहते हैं,
तो आज के इस आर्टिकल में हम 12th ke baad LLB kitne saal ka hota hai – 12वीं के बाद एलएलबी कैसे करें के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। इसलिए इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़िएगा।
तो आइए साथियों सबसे पहले 12th ke baad LLB kitne saal ka hota hai को जानने से पहले जान लेते हैं एलएलबी का फुल फॉर्म क्या होता है?
एलएलबी का फुल फॉर्म क्या होता है?
LLB का full form “Legum Baccalaureus” होता है जो एक लैटिन शब्द है,
लेकिन अधिकतर लोग LLB को इंग्लिश में Bachelor of Law के नाम से भी जानते है।
जिसका अर्थ हिंदी में कानून का स्नातक होता है।
LLB कानून और विनिमियों का एक समूह है जो हमारे देश को क़ानूनी तौर पर चलाने में मददगार है।
हमारे देश में LLB को Bachelor of Legislative Law भी कहते है जिसका हिंदी में फुल फॉर्म “विधायी कानून का स्नातक” होता है।
12th ke baad LLB kitne saal ka hota hai
12th के बाद एलएलबी 5 साल का होता है। जैसे की बीए एलएलबी कोर्स 12th के बाद कर सकते हैं और इस कोर्स की अवधि 5 साल की है।
एलएलबी (LLB) 3 साल की अवधि का बैचलर डिग्री कोर्स है जिसे उम्मीदवार अपनी स्नातक यानी कि ग्रेजुएशन डिग्री के बाद कर सकते है।
LLB क्या है? LLB meaning in Hindi
Bachelor of laws यानी कि LLB एक ऐसी बैचलर डिग्री कोर्स है जोकि स्टूडेंट को ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद लॉ की पढ़ाई के लिए प्रोवाइड कराई जाती है।
भारत के कई प्रसिद्ध लॉ कालेजों में एलएलबी कोर्स की पेशकश BCI (Bar Council of India ) द्वारा अनिवार्य दिशा निर्देशों के अनुसार की जाती है।
BCI भारत में कानूनी शिक्षा, और कानूनी पेशे को कंट्रोल करता है। और इसी के चलते हर साल अनेकों स्टूडेंट लॉ की पढ़ाई करते हैं – जिसके बाद वे वकील, जज, एडवोकेट, लीगल एडवाइजर, लेक्चरर आदि बन पाते हैं।
साथियों वैसे तो किसी भी मंजिल को पाने के लिए बहुत ही कठिन मेहनत और परिश्रम करना होता है वैसे ही वकील बनना कोई आसान बात नहीं है।
लेकिन यदि आप एक वकील बन जाते हैं तो वकील बनने के बाद आपको समाज में मान, प्रतिष्ठा आदि मिलता है।
और यदि आप भी एक समाज सेवक बनकर राष्ट्र एवं देश की सेवा करना चाहते हैं या समाज के पीड़ित लोगों को न्याय दिलाने में मदद करना चाहते हैं या इसके अलावा वकील बनने में आपकी रुचि है।
तो आप एलएलबी की डिग्री लेने के लिए पढ़ाई कर सकते हैं।
हालांकि इसके लिए आपको सही मार्गदर्शन और मेहनत की जरूरत होती है तो आज के इस आर्टिकल 12th ke baad LLB kitne saal ka hota hai – 12वीं के बाद एलएलबी कैसे करें को जरुर पढ़िए।
आइए साथियों अब बात करते जब आप एलएलबी की पढ़ाई करेंगे तो आपको कौन-कौन से सब्जेक्ट पढ़ने होंगे।
जब आप LLB यानी कि लॉ की पढ़ाई करते हैं तो आपको 12th ke baad LLB kitne saal ka hota hai में कौन से कोर्स की पढ़ाई करनी होगी या कौन से विषय पढ़ने होते
LLB Subject In Hindi
आपको कानून व अपराध से जुड़ी घटनाएं, साइबर क्राइम, अपराध, पारिवारिक घटनाओं को सुलझाना, टैक्स बैंकिंग आदि से संबंधित आपको जानकारी दी जाती है।
जिसके बाद आप एक वकील बन कर वकालत के लिए सक्षम हो जाते हैं। अगर हम बात करें LLB के सब्जेक्ट की तो इसके बारे में विस्तार से नीचे के आर्टिकल में बताया गया है-
Tax Law
Corporate Law
Criminal Law
Family Law
Cyber Law
Banking Law
Tax Law
इसके अंतर्गत सभी प्रकार के टैक्स जैसे कि -बिक्री कर (Sales Tax) सेवा कर (Service Tax ) इन सभी से संबंधित समस्या का निदान किया जाता है।
Corporate Law
इसके अंतर्गत कॉर्पोरेट की फील्ड में होने वाले अपराधों को दूर करने वाले नियम और कानूनों की पढ़ाई की जाती है।
Corporate Law से कॉर्पोरेट सेक्टर में होने वाले अपराधों को रोकने के लिए वित्त परियोजना, टैक्स, लाइसेंस और संयुक्त स्टॉक से संबंधित कार्य किए जाते हैं।
Criminal Law
क्रिमिनल लॉ सबसे मुख्य कानून होता है। इस लॉ की पढ़ाई सभी छात्रों को करनी पड़ती है।
इस पढ़ाई को करने से ही कानून और अपराध को रोकने की जानकारी प्राप्त होती है।
Family Law
फैमिली लॉ महिलाओं के लिए उपयुक्त होता है। इसके अंतर्गत गोद लेने, शादी, तलाक
तथा सभी तरह के पारिवारिक मामले आते हैं।
पारिवारिक मामलों को सुलझाने के लिए सभी जिलों में
परिवार न्यायालय (family Court) की स्थापना की गई है।
Cyber Law
साथियों जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं आज के समय में साइबर क्राइम दिन पर दिन बहुत तेजी से बढ़ रहा है।
और इसी साइबर क्राइम से जुड़े मुद्दों पर जानकारी दी जाती है। की उनसे किस तरह से निपटा जाए और उनके लिए सजा का क्या प्रावधान है।
Banking Law
बैंकिंग लॉ में लोन रिकवरी, बैंकिंग विशेषज्ञ से संबंधित कार्यों का समाधान किया जाता है। LLB पाठ्यक्रम के विषय में बैंकिंग और उससे संबंधित नियमों का निदान कराया जाता है।
साथियों इन सब्जेक्ट के बारे में गहराई से अध्ययन कराया जाता है। ताकि आप एक अच्छे वकील बनने में सफल हो सके। आइए अब जान लेते हैं कि एलएलबी कितने वर्ष का होता है
आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए
12th ke baad SI kaise bane
Sub Inspector (दरोगा) का काम क्या होता है?
सब इंस्पेक्टर कैसे बनें पूरी जानकारी
सॉफ्टवेयर इंजीनियर
12th ke bad LLB kaise kare
12वीं के बाद एलएलबी की पढ़ाई करने के लिए सोच रहे हैं तो इसके लिए
आपको एक एंट्रेंस एग्जाम यानी कि CLAT (Common Law Admission Test ) को क्लियर करना होगा।
और यह इंडिया लेवल पर कंडक्ट करवाई जाती है।
जिसे LLB की डिग्री लेने के लिए, भारत के कुछ अच्छे कॉलेजों में एडमिशन दिया जाता है।
इस एग्जाम को देने के लिए अगर आपने 12th किसी भी सब्जेक्ट से पास किया है
और 12वीं कक्षा में आपके कम से कम 50% मार्क्स हैं तो आप इस एग्जाम को क्वालीफाई करने के लिए एलिजिबल होंगे।
और साथ ही साथ हम आपको बताते चलें कि
अगर आप 12th पास करने के बाद एलएलबी की पढ़ाई करते हैं
तो आपको 5 साल का समय लगता है। जिसमें आपकी एलएलबी और ग्रेजुएशन की डिग्री कंप्लीट हो जाती है।
और आप BA LLB , BSC LLB , B.Com LLB लेकर आप लॉ की पढ़ाई कर सकते हैं।
इस तरह से आप पढ़ाई करते हैं तो आपको 5 साल के अंदर ही डिग्री मिल जाएगी।
आपको प्रत्येक साल में सेमेस्टर वाइज दो बार परीक्षा देनी होगी।
इस प्रकार 5 साल में 10 बार आपको एग्जाम देना होगा।
और साथियों डिग्री लेने के बाद इंटर्नशिप भी कराई जाती है
इंटर्नशिप के दौरान आप अपने किताबी ज्ञान को प्रैक्टिकल में देखते हैं।
और उससे एक बेहतर वकील बनने के गुण भी सीखते हैं।
जिसके दौरान कोर्ट, कचहरी में दो वकील किस तरह आपस में केस लड़ते हैं।
या इसके अलावा जितने भी वकील बनने की प्रैक्टिस होती है वह सभी इंटर्नशिप के दौरान सिखाई जाती है।
साथियों अगर आप चाहे तो ग्रेजुएशन के बाद भी LLB कर सकते हैं।
जिसके लिए आप 50% अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन पास हो। इसके बाद आप LLB की पढ़ाई 3 वर्ष में पूरी कर सकेंगे।
LLB Age Limit
भारत में एलएलबी करने के लिए कोई आयु सीमा नहीं है।
इंटर्नशिप करने के बाद अब आपको State Bar Council में नामांकन (Enroll) करना होता है।
नामांकन करने के बाद आपको All India Bar Examination को क्लियर करना होता है।
जो Bar Council Of India (BCI) के द्वारा आयोजित किया जाता है।
इसे क्लियर करने के बाद आपको प्रैक्टिस का सर्टिफिकेट मिलता है।
इस तरह से आपकी एलएलबी की पढ़ाई पूरी हो जाती है।
तो दोस्तों आप अच्छे से समझ गए होंगे कि 12th ke bad LLB आइए अब जान लेते हैं कि लॉ कॉलेज की फीस कितनी होती है।
LLB karne ke liye फीस कितनी लगती है?
सरकारी कॉलेज में एलएलबी (LLB) की एक सेमेस्टर की फीस औसतन 10 से 15 हज़ार तक हो सकती है। जिससे की एक साल की फीस लगभग 30,000 तक होती है,
किसी भी दूसरे कोर्स की तरह एलएलबी कोर्स की फीस भी अलग-अलग colleges में अलग-अलग होती है,
और यहां अलग-अलग colleges से मतलब है सरकारी कॉलेज और प्राइवेट कॉलेज।
प्राइवेट LLB कॉलेज की फीस
प्राइवेट कॉलेजों में एलएलबी (LLB) कोर्स के लिए सालाना फीस 70,000 रुपए से लेकर 100000 रुपए प्रति वर्ष या उससे भी ज्यादा तक हो सकती है।
जिससे कि पूरे कोर्स की फीस औसतन 3 से 6 लाख तक जाती है।
तो साथियों उम्मीद है कि आप अच्छे से समझ गए होंगे कि
एलएलबी करने के लिए फीस कितनी लगती है यानी कि
12th ke baad LLB kitne saal ka hota hai के बारे में
आप समझ पा रहे होगें आइए अब बात करते हैं जब आपकी लॉ की पढ़ाई पूरी हो जाती
है तो फिर उसके बाद क्या करे
LLB Ke Baad Kya Kare
LLB की पढ़ाई कंप्लीट करने के बाद आप LLM और PHD भी कर सकते है।
और इसके बाद Judiciary (न्यायपालिका) की परीक्षा देकर जज बनने के लिए भी आवेदन कर सकते है।
अब बहुराष्ट्रीय कंपनी अपने ज़रुरी काम को देखने के लिए अच्छे पैकेज पर अपने यहाँ वकील भी रखती है।
इसके साथ ही LLB करने के बाद आप कई प्रोफाइल पर जॉब भी कर सकते हैं –
Advocate
नोटरी
लीगल एडवाइजर
सॉलिसिटर
साइबर लॉयर
लेक्चरर
मजिस्ट्रेट
लॉयर
अभी तक आपने जाना कि 12th ke baad LLB kitne saal ka hota hai अब हम बात करते हैं Lawyer (वकील) की सैलरी कितनी होती है।
वकील की सैलरी कितनी होती है – Lawyer Ki Salary kitni hoti hai
सामान्य तौर पर एक सरकारी वकील की सैलरी 15000 से लेकर 40000 तक हो सकती है। तथा अनुभव अधिक होने पर सैलरी भी बढ़ जाती है और यह वेतन हर राज्य में थोड़ा कम और ज्यादा भी हो सकता है।
एक वकील की सैलरी इस बात पर निर्भर करती है कि वह सरकारी वकील है या फिर प्राइवेट वकील।इसमें केस की फीस निर्धारित होती है और इन केसों को लड़ने के लिए यह वकील फीस भी लेते हैं।
अगर आप एक प्राइवेट Lawyer (वकील) है तो आपकी सैलरी पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करती है कि आपको वकालत का कितना ज्ञान है , आपको जितना इस बारे में जानकारी होगी आप उतना ही ज्यादा अपनी Income कर सकते है |
जैसा कि साथियों आपने ऊपर के आर्टिकल में जाना कि 12th ke baad LLB kitne saal ka hota hai – 12वीं के बाद एलएलबी कैसे करें और
12th करने के बाद एलएलबी के लिए एडमिशन कहां ले ?
12th पास करने के बाद CLAT एग्जाम को क्वालीफाई करके भारत के रेपुटेड कॉलेज में आपका एडमिशन हो जाता है।
लेकिन अगर आप CLAT एग्जाम क्लियर नहीं कर पाए तो
भारत में आपको और भी प्राइवेट यूनिवर्सिटी मिल जायेंगे जहां से आप एलएलबी की पढ़ाई कर सकते हैं
आइए साथियों हम आपको बताते हैं भारत के कुछ प्रमुख कॉलेजों के नाम –
जहां से आप LLB की पढ़ाई कर सकते हैं –
1• नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी – बैंगलोर
2• नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी – नई दिल्ली
3• नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी – जोधपुर
4• नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी – भोपाल
5• आई एल एस लॉ कॉलेज – पुणे
6• यूनिवर्सिटी ऑफ़ लखनऊ – लखनऊ
7• गवर्नमेंट लॉ कॉलेज – मुंबई
Conclusion
तो दोस्तों उम्मीद करते हैं 12th ke baad LLB kitne saal ka hota hai की जानकारी आपको मिल गई होगी।
तो साथियों अगर आप भी वकील बनने के लिए सोच रहे हैं तो ऊपर के आर्टिकल में बताई गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी।
और यदि आप इस तरह से तैयारी करते हैं तो आप जरुर सफल होंगे।
साथियों अगर हमारे द्वारा बताई गई जानकारी 12th ke baad LLB kitne saal ka hota hai उपयोगी साबित हुई तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे
और अगर आपका कोई आर्टिकल से संबंधित सवाल हो तो आप कमेंट मे बता सकते हैं।
और हम आपके सवाल का जवाब जल्दी ही शेयर करेंगे.
अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित
महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।
धन्यवाद!