साथियों क्या आप जानना चाहते है IIT aur ITI mein kya antar hai और इन दोनों में सबसे पॉपुलर कोर्स कौन सा है? इन दोनों कोर्स को करने में फीस किस में ज्यादा और किस कोर्स में कम लगती है?
इन दोनों कोर्सों को करने में कितने साल का समय लगता है यदि आप इन सभी सवालों के जवाब जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को IIT aur ITI mein kya antar
शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़िए जिससे आपको पूरी जानकारी मिल सके
अगर आप एक स्टूडेंट है तो जरूर आपने आईआईटी और आईटीआई का नाम सुना होगा।
वैसे इन दोनों के नाम एक जैसे ही लगते हैं। ऐसे में होता क्या है – कि कुछ लोग इनके नाम को लेकर के कंफ्यूज हो जाते हैं। और इन दोनों को एक ही समझ भी लेते हैं।
लेकिन हम आपको बता दें कि इन दोनों में काफी ज्यादा difference है। लेकिन दोनों में कुछ समानताएं भी हैं।
जैसे- कि टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में दोनों ही आते हैं। ये कोर्स करने के बाद नौकरी की संभावनाएं अधिक बढ़ जाती हैं।
IIT aur ITI mein kya antar hai
IIT डिग्री प्राप्त करने के लिए अधिक समय और धन दोनों की जरूरत होती है जबकि ITI कम पैसे और कम समय में आप कर सकते हैं।
ITI की फुल फॉर्म Industrial Training Institute होता है। जिसे हिंदी में “औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान” कहा जाता है।
जबकि IIT का फुल फॉर्म Indian Institute of Technology होता है जिसे हिंदी में “भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान” कहा जाता है।
IIT में उच्च श्रेणी की नौकरी मिलती है। लेकिन दोनों में भर्ती प्रक्रिया थोड़ी अलग अलग होती है।
एक तरफ जहां आईटीआई में 10वीं या 12वीं पास करके एडमिशन ले सकते हैं वही आईआईटी में एडमिशन लेने के लिए आपको 12वीं के साथ-साथ एंट्रेंस एग्जाम भी देना होता है।
आइए साथियों अब जान लेते हैं कि IIT aur ITI mein kya antar hai तो चलिए आज के इस आर्टिकल को शुरू करते हैं-
तो साथियों सबसे पहले हम आपको बताते चलें कि भारत में आईआईटी का इतिहास बहुत ही पुराना है। जो कि 1951 ईस्वी में देश के सबसे पहले संस्थान खड़गपुर में स्थापना हुई थी।
फिर उसके बाद अनेक राज्यों में धीरे-धीरे आईआईटी संस्थान स्थापित किए गए। अब तक देश में कुल IIT संस्थान 23 है। जिसमें हर साल लाखों स्टूडेंट पास होकर निकलते हैं।
वही रोजगार बढ़ाने के लिए आईटीआई की स्थापना की गई जिससे कि मध्यम व गरीब परिवार के स्टूडेंट आसानी से रोजगार सीख सकें। आइए साथियों अब बात करते हैं कि IIT aur ITI mein kya antar hai
IIT aur ITI mein kya antar hai
1. आईटीआई की फुल फॉर्म Industrial Training Institute होता है वहीं आईआईटी की फुल फॉर्म Indian Institute of Technology होता है।
2. ITI को हिंदी में औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान कहते हैं जबकि IIT को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कहा जाता है।
3. एक तरफ जहाँ आईटीआई में आप 10 वीं और 12 वीं पास करके एडमिशन ले सकते हैं।
वहीं दूसरी तरफ आईआईटी में एडमिशन लेने के लिए
साइंस सब्जेक्ट में 12 वीं पास करने के साथ इसका कठिन एंट्रेंस एग्जाम भी पास करना होता है
जिसके केवल दो ही चांस होते है.
4. IIT के स्टूडेंट B.Tech करते हैं जो कि स्नातक की डिग्री है जबकि आईटीआई एक डिप्लोमा कोर्स है।
साथियों अगर बात करें इन दोनों के कोर्सों की फीस की तो ITI
कोई भी मध्यम और गरीब परिवार का छात्र भी कर सकता है क्योंकि इसकी फीस बहुत कम होती है।
लेकिन IIT करने के लिए हर साल लाखों रुपए फीस लगती है
यही कारण है कि आईआईटी बहुत कम ही छात्र कर पाते हैं।
और अगर हम बात करें नौकरी की तो इन कोर्सों को करने के बाद
जॉब के अनेक विकल्प होते हैं। लेकिन अधिकतर कंपनियां आईआईटी पास छात्रों को ही नौकरी देना पसंद करती हैं।
आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए
12th ke baad SI kaise bane
Sub Inspector (दरोगा) का काम क्या होता है?
सब इंस्पेक्टर कैसे बनें पूरी जानकारी
सॉफ्टवेयर इंजीनियर
आईआईटी और आईटीआई में क्या अंतर है?
5. इन दोनों के कोर्स करने में समय का भी काफी अंतर होता है
जैसे- ITI सिर्फ 2 सालों में पूरा किया जा सकता है जबकि IIT को करने में 4 से 5 साल का समय लगता है।
6.वहीं दूसरी तरफ दोनों कोर्सों के सालाना वेतन में भी काफी अंतर देखने को मिलता है।
ITI करने वाले छात्र को 10 से 20000 सैलरी महीने की मिलती है।
जबकि आईआईटी करने वाले स्टूडेंट को कंपनी लाखों रुपए महीने की सैलरी देती है।
7.तो साथियों हम आपको बता दें कि अगर आपके पास अधिक पैसा है तो
आपको आईआईटी की ओर जाना चाहिए। क्योंकि यह अपने आप में एक बेहतर भविष्य प्रदान करता है।
और वही निम्न व मध्यम परिवार के छात्र आईटीआई करके सरकारी व प्राइवेट या अपना खुद का बिजनेस यानी कि रोजगार चला सकते हैं।
साथियों अगर बात करें दोनों के इंस्टिट्यूट की संख्या में तो बहुत ही अंतर है।
क्योंकि देश में कुल अभी तक 23 IIT संस्थान है-
दोस्तों यहां पर हमने सभी आईआईटी की सूची दी है जैसे –
सभी आईआईटी की सूची
1 आईआईटी खड़गपुर
2 आईआईटी मद्रास
3 आईआईटी दिल्ली
4 आईआईटी बॉम्बे
5 आईआईटी कानपुर
6 आईआईटी रुड़की
7 आईआईटी गुवाहाटी
8 आईआईटी हैदराबाद
9 आईआईटी (बीएचयू) वाराणसी
10 आईआईटी इंदौर
11 आईआईटी धनबाद
12 आईआईटी भुवनेश्वर
13 आईआईटी मंडी
14 आईआईटी पटना
15 आईआईटी गांधीनगर
16 आईआईटी रोपड़
17 आईआईटी जोधपुर
18 आईआईटी तिरुपति
19 आईआईटी भिलाई
20 आईआईटी गोवा
21 आईआईटी जम्मू
22 आईआईटी धारवाड़
23 आईआईटी पलक्कड़
तो साथियों यह है 23 आईआईटी संस्थान जबकि आईटीआई संस्थान आपको लगभग सभी जिलों में मिलेंगे
ये भी पढ़ें – बैंक क्लर्क कैसे बनें?
साथियों जिन विद्यार्थियों ने जल्दी में ही 12th पास किया है
उनको यह आर्टिकल IIT aur ITI mein kya antar hai / डिग्री और डिप्लोमा में
अंतर क्या होता है के बारे में जरूर जानना चाहिए. जिससे कि वह एक बेहतर कोर्स का चुनाव कर सकें और भविष्य में अपना करियर बना सकें।
तो साथियों उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी IIT aur ITI mein kya antar hai
अच्छे से समझ गए होंगे। क्योंकि अधिकतर कैंडिडेट का सपना होता है
कि वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई करें और वे आगे चलकर एक अच्छे इंजीनियर बन सके। लेकिन इसके लिए समय और पैसा दोनों की आवश्यकता होती है।
लेकिन कुछ छात्र ऐसे भी होते हैं जो कि कम पैसे में और पसंदीदा कोर्स करना चाहते हैं
और कोर्स कंप्लीट होने के बाद जल्दी जॉब भी मिल सके।
तो ऐसे में उन छात्रों के लिए IIT aur ITI mein antar hai यह जानकारी बहुत ही हेल्पफुल रहेगी. यह जानकारी प्रप्त करने के बाद आप आईटीआई कोर्स कर सकते हैं
Conclusion – IIT aur ITI mein kya antar hai
तो साथियों हम आशा करते हैं कि आपको यह जानकारी
IIT aur ITI mein kya antar hai पसन्द आई हो तो
अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और
अब भी यदि IIT aur ITI mein kya antar hai आर्टिकल से रिलेटेड कोई सवाल हो तो आप कमेंट करके निसंदेह पूछ सकते हैं.और हम आपके प्रश्न का उत्तर देने की जल्द से जल्द कोशिश करेंगे.
अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित
महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।
धन्यवाद