साथियों आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे IIT JAM kya hota hai इससे जुड़ी हुई सभी महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे कि – IIT JAM full form in Hindi, IIT JAM exam ke liye eligibility,
IIT JAM एग्जाम कब होता है?, Exam Pattern, IIT JAM ke liye Kaise apply Karen, IIT JAM क्लियर करने के बाद क्या फायदे होंगे? इन सभी सवालों के बारे में
क्योंकि आज हम आपको IIT JAM kya hota hai की सटीक इनफॉरमेशन देने वाले हैं.
IIT JAM Full Form in Hindi
IIT JAM का पूरा नाम Indian Institute of Technology Joint Admission Test for MSc है।
जो कि 2021 से JAM का नाम Joint Admission Test for MSc को बदलकर Joint Admission Test for Masters कर दिया गया है.
जिसे साधारण बोलचाल की भाषा में आईआईटी जैम कहा जाता है।
IIT JAM kya hota hai
IIT JAM एक अखिल भारतीय स्तर की ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा है। जो हर साल Indian Institute of Technology (IIT) और IISc की तरफ से रोटेशनल बेस पर आयोजित किया जाता है।
यह एग्जाम IIT में MSc और अन्य पोस्ट बैचलर कोर्सेज और (IISc) के इंटीग्रेटेड पीएचडी कोर्सेज में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है।
जो कि पहले IIT JAM एग्जाम (6 सब्जेक्ट) के लिए हुआ करता था। वहीं 2021 से (7 सब्जेक्ट) हो गए हैं। जिनमें बायो टेक्नोलॉजी, केमिस्ट्री, जियोलॉजी, मैथमेटिक्स, फिजिक्स, मैथमेटिकल स्टैटिक्स और इकोनॉमिक्स शामिल है।
इस एग्जाम में सम्मिलित होने वाले कॉलेजेस रोटेशनल बेस पर IIT JAM को कंडक्ट करते हैं।
रोटेशनल बेस का मतलब है कि – अगर 1 साल IIT कानपुर एग्जाम कराती है। तो अगले वर्ष कोई दूसरी IIT मुंबई या दिल्ली एग्जाम कराएंगे। साल 2021 में IISC बंगलुरु ने यह एग्जाम आयोजित कराया था।
इस एग्जाम को क्लीयर करके आप IISC बेंगलुरु ( Indian Institute of Science) जैसे संस्थानों में प्रवेश ले सकते हैं। तो दोस्तों आशा करते हैं IIT JAM kya hota hai अच्छे से समझ गए होंगे अब चलिए जान लेते हैं कि
साथियों IIT JAM kya hota hai को जानने के साथ साथ
यह भी जान लेना जरुरी है कि योग्यता और एज लिमिट क्या होती हैं.
IIT JAM Exam ke liye Eligibility और एज लिमिट क्या है ?
1. IIT JAM में अपीयर होने वाले कैंडिडेट्स को ग्रेजुएट होना चाहिए। जिसमें कम से कम 55% एग्रीगेट मार्क्स होने चाहिए।
2. और यह परसेंटेज राउंड ऑफ नहीं की जाती यानी कि
अगर आपके परसेंट 54.5 है तो भी एलिजिबल नहीं होंगे।
3. SC/ST और PWD के कैंडिडेट्स को 5% की छूट मिलती है।
4. IIT JAM Exam के लिए कोई अधिकतम उम्र सीमा नहीं है।
(यानी कि निर्धारित एज लिमिट नहीं है कि इतनी होनी ही चाहिए)
5. साथियों अगर बात करें कि JAM exam कितनी बार दिया जा सकता है। तो हम आपको बता दें कि यह एग्जाम आप जितनी बार चाहे उतनी बार दे सकते हैं।
6. आप ग्रेजुएशन के लास्ट ईयर में भी यह एग्जाम दे सकते हैं।
7. लेकिन ऐसे में आपके दो साल के ही मार्क्स गिने जाते हैं। लेकिन ग्रेजुएशन के बाद न्यूनतम अंक लाना जरूरी है।
8. आपका ग्रेजुएशन किसी भी स्ट्रीम में होना चाहिए।
इसके लिए हर इंस्टिट्यूट का अलग क्राइटेरिया है। तो दोस्तों आपको यह IIT JAM kya hota hai जानकारी अच्छी लगे तो दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें
साथियों हर एक्जाम का अलग-अलग पैटर्न होता है। बात करें अगर IIT JAM एग्जाम पैटर्न की पूरी जानकारी तो यह आपको जरुर जानना चाहिए।
IIT JAM Exam पैटर्न क्या है?
1 IIT JAM परीक्षा ऑनलाइन मोड में कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट यानि CBT Exam आयोजित करवाई जाती है।
2 परीक्षा का प्रकार (Exam Type) – IIT JAM एग्जाम में कैडिडेंट को
MCQ यानि बहुविकल्पीय वाले प्रश्न देखने को मिलते हैं
3 कुल समय – IIT JAM एग्जाम में कैडिडेंट को 3 घंटे यानी की 180 मिनट का समय
दिया जाएगा। जिसमें 60 प्रश्न होते हैं। इनके लिए 100 नंबर तय किए गए हैं।
भाषा (Language) – यह एग्जाम केवल अंग्रेजी (English) भाषा में ही कराया जाता है।
IIT JAM परीक्षा का आयोजन तीन भागों में किया जाता है –
1.प्रथम भाग में बायोलॉजिकल साइंस, गणित और भूगोल से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।
2. दूसरे भाग में biotechnology (जैव प्रौद्योगिकी) ,
chemistry (रसायन शास्त्र) geology (भूगर्भ शास्त्र) mathematical statics ( गणितीय सांख्यिकी ) से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।
3. तीसरे चरण में सभी प्रश्न न्यूमैरिक प्रकार के होते हैं।
प्रश्न पत्र में बहुविकल्पीय प्रश्न जिसके एक उत्तर सही है,
बहुविकल्पीय प्रश्न जिसके कई विकल्प सही हैं और न्यूमेरिकल आंसर टाइप के प्रश्न पूछे जाते है
• MCQ सेक्शन में माइनस मार्किंग भी होती है। आपको वर्चुअल कैलकुलेटर के इस्तेमाल की इजाजत भी दी जाती है।
आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए
12th ke baad SI kaise bane
Sub Inspector (दरोगा) का काम क्या होता है?
सब इंस्पेक्टर कैसे बनें पूरी जानकारी
सॉफ्टवेयर इंजीनियर
IIT JAM Exam kab hota hai
IIT JAM Exam साल में एक बार होता है। जो किया Online Exam है. 2021 में इस एग्जाम में Economics सब्जेक्ट को भी जोड़ा गया है
इसीलिए इसका नाम Joint Admission Test for MSc से बदलकर Joint Admission Test for Masters कर दिया गया है
सामान्य/ओबीसी श्रेणी के लिए एक विषय के लिए आईआईटी जैम आवेदन शुल्क 1800 रुपये है। और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के लिए 900 रुपये है।
और आप एक से ज्यादा सब्जेक्ट के लिए एग्जाम दे सकते हैं
लेकिन उसके लिए आपको अलग से फीस देनी होती है।
साथियों तो आपने अभी तक जाना कि IIT JAM kya hota hai
अब जान लेते हैं कि इस एग्जाम के लिए आवेदन कैसे करें.
IIT JAM एग्जाम के लिए अप्लाई कैसे करें?
IIT JAM exam के लिए online आवेदन किया जाता है।
एग्जाम की नोटिफिकेशन IIT की वेबसाइट से मिल जाती है।
आपको फार्म भरकर जरूरी डॉक्युमेंट्स जैसे – मार्कशीट, फोटो अपलोड करने होते हैं।
इसके बाद फीस भरें. IITआप फीस भरने के लिए नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड आदि का प्रयोग कर सकते हैं।
यह सभी स्टेप पूरे करने के बाद IIT JAM एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें।
IIT JAM में अपीयर होना. IIT JAM रिजल्ट चेक करना।
काउंसलिंग के लिए फॉर्म फिल करना. एडमिशन लिस्ट चेक करना।
तो यह था तरीका IIT JAM exam ke liye kaise apply kare.
IIT JAM Exam Pass karne ke Fayde, Aur job
IIT JAM हाईली कॉम्पिटेटिव एग्जाम है. जिसे करने के बाद आप Best कॉलेज से आप डिग्री ले पाएंगे जैसे कि- IIT और IISc
जैसे प्रतिष्ठित इंस्टीट्यूट में पढ़ने का मौका मिलता है।
IIT JAM के स्कोर को बहुत सी NITs और दूसरे CFTIs (Centrally Funded Technical Institutes), BHU जैसी यूनिवर्सिटीज भी मान्यता देती हैं।
यानि IIT JAM क्लीयर करके आप इनमें भी एडमिशन ले सकते हैं। एग्जाम का स्कोर एक साल के लिए वैलिड रहता है।
यानि आप इस सेशन में एडमिशन न ले पाएं तो अगले सेशन में एडमिशन ले सकते हैं।
अगर आपका सपना था कि IIT से ग्रेजुएशन करें पर किसी वजह से वो पूरा नहीं हुआ तो आपके पास दुबारा मौका होता है। बहुत सी MNCs आपको अच्छी सैलरी पर जॉब ऑफर करती हैं।
क्योंकि आईआईटी अपने आप में एक बहुत बड़ा ब्रांड है.
क्योंकि यहां बड़ी बड़ी कंपनियां स्टूडेंट को हायर करने आती है।
इस प्रोसेस से गुजरने के बाद आप किन किन पदों पर जॉब कर सकते है.
आइए कुछ जॉब ऑप्शंस के बारे में बात करते हैं।
IIT JAM Jobs
1.बायोटेक्नोलॉजी में MSc करने के बाद आप फार्मास्यूटिकल और हेल्थ केयर में जॉब पा सकते हैं।
बायोलॉजिकल साइंसेज में MSc करने के बाद आपके पास
साइंटिफिक रिसर्च, लेबोरेटरी, हॉस्पिटल्स आदि क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं।
2. केमिस्ट्री सब्जेक्ट में MSc करके आप सरकारी और
प्राइवेट दोनों ही सेक्टर में नौकरी कर सकते हैं।
जिनमे केमिकल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट भी शामिल है।
3. जियोलॉजी में MSc करने के बाद आप मेटोरोलॉजिस्ट, जीओग्राफर, ओसियनोग्राफर और वॉलकैनोलॉजिस्ट जैसे कई जॉब ऑप्शंस ले सकते हैं।
4.मैथमेटिक्स में MSc करने के बाद आपको रिसर्च एंड डेवलपमेंट,
मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्रीज और मार्केट रिसर्च फर्म्स जैसे क्षेत्रों में नौकरी के विकल्प है.
5.जो भी उम्मीदवार MSc करते हैं उनके लिए मार्केट रिसर्च, बैंक्स,
फॉरेन एक्सचैंजेस और ऐसे ही बहुत सारे और भी क्षेत्र है उनमें भी जॉब कर सकते हैं।
6. MSc फिजिक्स करने से अध्यापक और रिसर्च फील्ड, एरोनॉटिक्स इंजीनियरिंग और लेबोरेटरी एरियाज आदि क्षेत्र सिलेक्ट कर सकते हैं।
आईआईटी जैम क्या होता है
आईआईटी जैम एक एग्जाम होता है जिसके द्वारा टॉप कॉलेज से मास्टर डिग्री करने का मौका मिलता है
Conclusion
तो साथियों आशा करते हैं आपको IIT JAM hota hai और
IIT JAM exam full form, IIT JAM exam ke liye Eligibility,
एज लिमिट, IIT JAM एग्जाम के लिए अप्लाई कैसे करें?
Exam kab hota hai, Exam पैटर्न क्या है?, IIT JAM exam pass karne ke fayde,
aur job आदि सवालों के बारे जाना.
साथियों अगर आपका IIT JAM kya hota hai से संबंधित सवाल हो तो
कमेंट सेक्शन में जरूर बताइए और अगर आपका कोई सवाल हो या
किसी अन्य टॉपिक पर जानकारी चाहते हैं तो वो भी कमेंट सेक्शन में मेंशन कीजिए.
अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित
महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।
धन्यवाद !