क्या आप जानना चाहते हैं? ANM Ki Fees Kitni Hoti Hai तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़िए।
दोस्तों वर्तमान समय में नर्सिंग का कोर्स काफी लोकप्रिय हैं। जोकि 12वीं के बाद नर्सिंग कोर्स करके एक अच्छा करियर बनाया जा सकता है। और इन्ही Nursing Course में ANM भी काफी लोकप्रिय कोर्स है।
12वीं के बाद बहुत से विद्यार्थी इस कोर्स को करके अपना भविष्य चिकित्सा के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं।
साथियों जो भी Student ANM कोर्स में एडमिशन लेने की सोच रहे हैं। उनके मन में यह सवाल जरूर आता होगा की ANM Ki Fees Kitni Hoti Hai या फिर ANM कोर्स करने में कितना खर्च आता है।
तो आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि ANM Ki Fees Kitni Hoti Hai या विद्यार्थी कितने तक के खर्चे में एएनएम कोर्स की पढ़ाई कर सकते हैं। के बारे में बात करेगें –
ANM Ki Fees Kitni Hoti Hai
सरकारी कॉलेजों में एएनएम कोर्स की फीस 20 से 40 हजार तक होती है, या उससे भी कम की fees में सरकारी कॉलेज से एएनएम कोर्स कर सकते हैं।
साथियों हम आपको बता दें कि अलग-अलग सरकारी कॉलेजों में भी फीस अलग-अलग होती है।
प्राइवेट कालेजों में ANM course की fees ज्यादा होती है, private colleges में ANM course के लिए आपको 60-70 हज़ार रुपए से लेकर 1 लाख रुपए या उससे भी ज्यादा फीस देनी पड़ सकती है।
ANM का कोर्स 2 साल का होता है, और ज्यादातर कॉलेजों में आपको प्रथम वर्ष में और फिर सेकंड ईयर में कॉलेज में फीस जमा करनी होती है।
देश के बड़े और अच्छे सरकारी मेडिकल कॉलेजों में ANM course की fees और भी कम हो सकती है,
लेकिन अच्छे सरकारी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए student का प्रवेश परीक्षा यानी कि Entrance exam पास करना जरूरी हो जाता है।
जो college एएनएम के कोर्स में दाखिले के लिए एंट्रेंस एग्जाम लेते हैं, वे एक cut off marks रखते हैं और विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा में कट ऑफ मार्क्स पार करना होता है।
एएनएम की फीस कितनी होती है
प्राइवेट कॉलेज से ANM की औसत फीस 75,000 रुपये तक रहती है। सरकारी कॉलेजों में फीस 20 से 40 हजार तक होती है
सरकारी कॉलेजों की तुलना में ANM का कोर्स कराने वाले private colleges की संख्या ज्यादा है, इसीलिए अधिकतर विद्यार्थी private college से ही ANM करते हैं
ANM के कोर्स में प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेना आसान है, क्योंकि 12वीं में आए अंकों के आधार पर ही एडमिशन मिल जाता है।
और जिन विद्यार्थियों का 12वीं में उस निर्धारित अंक से ज्यादा नंबर आते हैं, वे ANM के कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। विद्यार्थियों का इस कोर्स में एडमिशन Merit के आधार पर भी हो जाता है।
तो साथियों उम्मीद करते हैं कि आप अच्छे से समझ गए होंगे कि ANM Ki Fees Kitni Hoti Hai अब आइए थोड़ी सी जानकारी यह भी जान लेते हैं .
कि ANM कोर्स क्या होता है? तो साथियों यदि आप ANM कोर्स के बारे में पूरी जानकारी जानना चाहते हैं। तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़िए।
ANM Course Kya Hota Hai
ANM कोर्स क्या होता है. तो सबसे पहले तो एएनएम का पूरा नाम
Auxiliary Nursing Midwifery होता है।
जिसका मतलब सहायक नर्स दाई होता है।
जिसके अन्तर्गत लड़कियों को करियर बनाने का मौका मिल जाता है.
जो की ANM nursing 2 वर्ष का एक Diploma Course होता है।
जिसे करने के बाद आप एक नर्स के तौर पर नौकरी लेने के योग्य हो जाते हैं।
ANM एक डिप्लोमा कोर्स होता है. जो कि nursing field के अन्तर्गत आता है,
इसमें उम्मीदवारों को medical field और नर्सिंग के कार्यों से संबन्धित जानकारी दी जाती है।
कोर्स के दौरान उम्मीदवारों को medical क्षेत्र में
प्रयोग होने वाले उपकरणों का प्रयोग करना सिखाया जाता है।
इसके साथ ही उन्हें उन उपकरणों के रख- रखाव की जानकारी आदि भी दी जाती है.
एएनएम का Course कर लेने के बाद आपको
प्रोफशनल डॉक्टर के under में सहायक नर्स या helper Nurse का
कार्य करने का अवसर मिल जाता है.
ANM ke liye Qualification Kya Chahiye
एएनएम डिप्लोमा कोर्स केवल लड़कियां ही कर सकती हैं।
ANM course के लिए मिनिमम क्वालीफिकेशन किसी भी स्ट्रीम से
(साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स) से 12th पास होना जरुरी है.
हालांकि यह nursing का कोर्स है, इसीलिए दसवीं के बाद साइंस और उसमें भी बायोलॉजी लेना इसमें ज्यादा सहायक होता है।
इसके अलावा ANM कोर्स में दाखिले के लिए 12th में उम्मीदवार
का कम से कम 45% अंक होना भी जरूरी हो जाता है।
स्टूडेंट मेडिकल फिट होने चाहिए यानी कि शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए।
इस कोर्स को करने के लिए उम्मीदवार की
उम्र कम से कम 17 वर्ष और अधिकतम आयु पर 35 वर्ष होनी चाहिए।
आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए
12th ke baad SI kaise bane
Sub Inspector (दरोगा) का काम क्या होता है?
सब इंस्पेक्टर कैसे बनें पूरी जानकारी
सॉफ्टवेयर इंजीनियर
ANM के कार्य क्या होते हैं?
नर्स का मुख्य काम रोगियों की देखभाल करना
डॉक्टर के साथ रोगियों की देखभाल में मदद करना।
डॉक्टर के निर्देश के अनुसार मरीजो को दवाये देना होता है।
मरीजो के रिकार्ड्स को मेंटेन करके रखना.
इलाज में प्रयोग होने वाले उपकरणों का रखरखाव.
ANM Career option
ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र
बृद्धावस्था घर
एजुकेशनल इंस्टीट्यूट
नर्सिंग होम
ट्रामा सेंटर्स
हेल्थ केयर सेंटर्स
नर्सिंग होम
क्लिनिक
हॉस्पिटल
गैर सरकारी संगठन
मेडिकल कॉलेज
एएनएम कोर्स के लिए बेस्ट कॉलेज
बरेली इंटरनॅशनल यूनिवर्सिटी
रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज बरेली
विवेकानंद कॉलेज ऑफ नर्सिंग लखनऊ
एरा नर्सिंग कॉलेज लखनऊ
राजीव गांधी पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट दिल्ली
अपोलो स्कूल ऑफ नर्सिंग दिल्ली
तो दोस्तों ऊपर के दिए गए आर्टिकल में हमने
ANM Ki Fees Kitni Hoti Hai के बारे में जानकारी दी है।
Conclusion – ANM Ki Fees Kitni Hoti Hai
यहां पर हमने ANM कोर्स के सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों की फीस
के बारे में जानकारी के साथ-साथ ANM क्या होता है?
ANM ke liye qualification Kya Chahiye, ANM के कार्य क्या होते हैं।
के बारे में पूरी जानकारी दी है। तो दोस्तों आपको
यह जानकारी ANM Ki Fees Kitni Hoti Hai पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित
महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं
धन्यवाद ।