JoSAA kya hai - जोसा क्या है

साथियों अगर आप ये जानना चाहते हैं कि JoSAA kya hai है तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़िए

JoSAA kya hai

JOSAA (जोसा) एक सरकारी एंजेसी है। जिसका फुल फॉर्म Joint Seat Allocation Authority यानि कि संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण है।

इस गवर्नमेंट एजेंसी का काम कुल 114 संस्थानों में चलाये जा रहे कोर्सेज में एडमिशन के लिए सीट आवंटन करना है।

वह 114 संस्थान इस प्रकार हैं – 23 IITs, 31 NITs, IIEST Shibpur, 26 IIITs तथा 33 अन्य Government Funded Technical Institutes (Other GFTIs)

जोसा काउंसलिंग JoSAA Counselling से संबंधित Qualifying Exams के नाम इस प्रकार हैं –

1. JEE Advanced
2. JEE Main B.Arch
3. JEE Main B.E/BTech
4. JEE Main B.Planning

josaa kya hai
josaa kya hai

जोसा क्या है

जोसा एक सरकारी एंजेसी है। इस गवर्नमेंट एजेंसी का काम कुल 114 संस्थानों में चलाये जा रहे कोर्सेज में एडमिशन के लिए सीट आवंटन करना है।

JoSAA Full Form – जोसा का फुल फॉर्म क्या है?

जोसा का फुल फॉर्म Joint Seat Allocation Authority यानि कि संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण है। जिसे JoSAA के नाम से जानते हैं।

आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए

1. 12th ke baad SI kaise bane
2. Sub Inspector (दरोगा) का काम क्या होता है?
3. सब इंस्पेक्टर कैसे बनें पूरी जानकारी
4. सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बनें

JoSAA Counselling के लिए आवेदन कैसे करें

  • जोसा 2022 की आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर लॉग इन करें।
  • उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें ‘रजिस्ट्रेशन एंड चॉइस फिलिंग’ लिखा हो।
  • अपने लॉगिन Details दर्ज करें और उन्हें सबमिट करें। 
  • सभी विवरण को दर्ज कर के ‘सबमिट’ पर क्लिक करें। 
  • उन संस्थानों और पाठ्यक्रमों के पसंदीदा विकल्प दर्ज करें जिनमें आप नामांकन करना चाहते हैं।
  • विकल्पों को लॉक करें।
  • भविष्य के संदर्भों के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट निकलवा लें और अपने पास सुरक्षित रख लें।

जोसा में हम कितने कॉलेज अप्लाई कर सकते हैं?

JoSAA काउंसलिंग प्रक्रिया में आप 23 IITs, 31 NITs, IIEST Shibpur, 26 IIITs तथा 33 अन्य Government Funded Technical Institutes (Other GFTIs) के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

जोसा Counselling का उद्देश्य क्या है?

यह आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी और जीएफटीआई (जेईई मुख्य योग्य उम्मीदवार) में प्रवेश प्रदान करने के लिए एक ऑनलाइन आम परामर्श Counselling प्रक्रिया है । उम्मीदवारों को पंजीकरण करना होगा और वरीयता के अनुसार कॉलेजों और पाठ्यक्रमों के अपने पसंदीदा विकल्प को भरना होगा।

जोसा का रजिस्ट्रेशन फीस क्या है? – JoSAA Counselling Registration Fees

जोसा का रजिस्ट्रेशन फीस सामान्य (GEN) श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आंशिक सीट स्वीकृति शुल्क 35,000 रुपये जबकि एससी, एसटी, ओबीसी-एनसीएल, विकलांग, कमजोर आर्थिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 15,000 रुपये है जिसका भुगतान या तो ई-चालान के माध्यम से या एसबीआई नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।

क्या मैं जोसा के बिना IIT में जा सकता हूं?

उम्मीदवारों को किसी भी IIT, NIT, IIEST, IIIT (ट्रिपल-आई-टी) और अन्य Government Funded Technical Institutes (Other GFTIs) में जोसा 2022 के माध्यम से आवंटित की जाने वाली सीटों को प्राप्त करने में सक्षम होने के लिए आधिकारिक जोसा 2022 ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण करना अनिवार्य है।

josaa kya hai

छात्र IIT को क्यों पसंद करते हैं?

आईआईटी से बौद्धिक रूप से मांग है और उन्नत अध्ययन और अनुसंधान के इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए आपको उच्च स्तर की प्राप्ति, प्रतिबद्धता और प्रेरणा की आवश्यकता होगी । भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों को इंजीनियरिंग शिक्षा और अनुसंधान के लिए विश्व स्तर पर प्रमुख संस्थानों के रूप में मान्यता प्राप्त है। आईआईटी संस्थान इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए काफी फेमस हैं।

12वीं के बाद आईआईटी की तैयारी कैसे करें?

  1. मुख्य विषयों (Physics, Chemistry and Maths ) पर फोकस करें। परीक्षा में पास होने के लिए आपको सबसे ज्यादा ध्यान उन IIT Ke Subjects पर देना चाहिए जो सबसे मुख्य होते है।
  2. JEE Main & Advanced Exam का लेटेस्ट एग्जाम पैटर्न देखें और उस हिसाब से पढ़ाई करें।
  3. समय निर्धारित करे। किसी भी परीक्षा में समय का सबसे ज्यादा ध्यान रखा जाना चाहिए।
  4. पिछले साल के पेपर हल करे।
  5. कोचिंग क्लास ज्वाइन करे। आप बिना कोचिंग ज्वाइन किए भी आईआईटी एग्जाम Crack कर सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको अच्छी रणनीति और खूब मेहनत से पढ़ाई करनी होगी।
  6. आजकल तो इंटरनेट स्मार्टफोन की सुविधा भी हर एक स्टूडेंट के पास उपलब्ध होगी इसलिए आप YouTube पर फ्री वीडियो लेक्चर देखकर भी तैयारी कर सकते हैं।

Conclusion – JoSAA kya hai

तो दोस्तों आप को यह जानकारी JoSAA kya hai पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के पास जरुर शेयर करें जिससे कि उन्हे भी JoSAA kya hai पूरी जानकारी मिल सके.और दोस्तों अगर आप का कोई सवाल हो तो वो भी कमेंट में मेंशन कीजिए।अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं

धन्यवाद।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने