क्या आप जानना चाहते हैं? Jwalamukhi kya hoti hai तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़िए।
Jwalamukhi kya hoti hai
भूपटल पर वह प्राकृतिक छेद या दरार है, जिससे होकर पृथ्वी का पिघला पदार्थ लावा, राख , भाप तथा अन्य गैसें बाहर निकलती हैं ,वह ज्वालामुखी (Volcano) कहलाता है।
बाहर हवा में उड़ा हुआ लावा शीघ्र ही ठंडा होकर छोटे ठोस टुकड़ों में बदल जाता है जिसे सिंडर कहते हैं। उदगार में निकलने वाली गैसों में वाष्प का प्रतिशत सर्वाधिक होता है।
ज्वालामुखी किसे कहते हैं?
ज्वालामुखी, पृथ्वी की सतह पर उपस्थित ऐसी दरार या मुख होता है जिससे पृथ्वी के भीतर का गर्म लावा, गैस, राख आदि बाहर आते हैं
Jwalamukhi कितने प्रकार का होता है?
उद्गगार अवधि अनुसार ज्वालामुखी तीन प्रकार का होता है
(1) सक्रिय ज्वालामुखी (Active Volcano)
इसमें अक्सर उद्गगार होता है। वर्तमान में विश्व में सक्रिय ज्वालामुखीओं की संख्या 500 है। इसमें प्रमुख है, इटली का एटना तथा स्ट्रांबोली।
मेक्सिको ( उत्तर अमेरिका) में स्थिति कोलिमा ज्वालामुखी बहुत ही सक्रिय ज्वालामुखी है। इसमें 40 बार से अधिक बार उदगार हो चुका है।
स्ट्रांबोली भूमध्य सागर में सिसली के उत्तर में लिपारी दीप पर अवस्थित है।
इसमें सदा प्रज्वलित गैस निकला करती है, जिससे आस -पास का भाग प्रकाशित रहता है, इस कारण इस ज्वालामुखी को” भूमध्य सागर का प्रकाश- स्तंभ “कहते हैं।
2.प्रसुप्त ज्वालामुखी (Dormant Volcano)
जिसमें निकट अतीत में उदगार नहीं हुआ है। लेकिन इसमें कभी भी उदगार हो सकता है। उदाहरण है- विसुवियस (भूमध्य सागर) क्राकाटोवा (सुंडा जलडमरूमध्य),
फ्यूजीयामा (जापान) ,मेयन( फिलीपींस)।
3.शांत ज्वालामुखी (Cool Volcano)
वैसा ज्वालामुखी जिसमें ऐतिहासिक काल से कोई उदगार नहीं हुआ है और जिसमें पुनः उदगार होने की संभावना नहीं हो । इसके उदाहरण हैं कोह सुल्तान एवं देमवन्द (ईरान),
पोपा (म्यांमार), किलीमंजारो (अफ्रीका) , चिम्बराजो( दक्षिणी अमेरिका)।
कुल सक्रिय ज्वालामुखी का अधिकांश प्रशांत महासागर के प्रति भाग में पाया जाता है। प्रशांत महासागर के परिमेखला को अग्नि वलय, भी कहते हैं। कुल सक्रिय ज्वालामुखी अमेरिका एवं एशिया महाद्वीप के तटों पर स्थित है।
ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप में एक भी (Jwalamukhi) नहीं है।
गेसर बहुत से ज्वालामुखी क्षेत्रों में उदगार इस समय दरारों तथा सुराखों से होकर जल तथा वाष्प कुछ अधिक ऊंचाई तक निकलने लगते हैं। इसे भी (गेसर) कहां जाता है। जैसे_ ओल्ड फेथफुल गेसर, यह U.S.A. के यलोस्टोन पार्क में है। इसमें प्रत्येक मिनट उदगार होता रहता है।
धुआंरे ज्वालामुखी क्रिया के अंतिम अवस्था के प्रतीक है। इनसे गैस वा जलवाष्प निकला करते हैं।
गंधक युक्त धुआंरों को सोलफतारा कहा जाता है।
अलस्का( USA) के कट मई पर्वत को हजारों धुआंरों जी घाटी कहा जाता है।
ईरान का कोह सुल्तान धुआंरा व न्यूजीलैंड की प्लेंन्टी की खाड़ी में स्थिति हाइट व्दीप का धुआंरा भी प्रसिद्ध है।
1 विश्व का सबसे ऊंचा ज्वालामुखी कोटोपैक्सी (ऊंचा19,613 फीट) इक्वाडोर में हैं।
2 विश्व की सबसे ऊंचाई पर स्थित सक्रिय ज्वालामुखी ओजस डेल सालाडो
एण्डीज पर्वत में अर्जेंटीना – चिली देश के सीमा पर स्थित है।
3 विश्व की सबसे ऊंचाई पर स्थित शांत ज्वालामुखी एकांकागुआ
एण्डीज पर्वत माला पर ही स्थित है, जिसकी ऊंचाई 6960 मीटर है।
आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए
12th ke baad SI kaise bane
Sub Inspector (दरोगा) का काम क्या होता है?
सब इंस्पेक्टर कैसे बनें पूरी जानकारी
सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बनें
ज्वालामुखी कैसे फटता है?
ज्वालामुखी (Jwalamukhi) मैग्मा यानी पत्थर से मिलकर बना पहाड़ होता है.
जब धरती के नीचे जियोथर्मल एनर्जी से पत्थर पिघलने लगते हैं
तो नीचे से दबाव ऊपर की आता है. इसी दबाव से पहाड़ फटता है,
जिसे ज्वालामुखी का फटना कहते हैं
जब मैग्मा कक्ष में पर्याप्त मात्रा में मैग्मा जमा हो जाता है,
तो यह सतह पर अपना रास्ता बनाता है और फट जाता है,
जिससे अक्सर ज्वालामुखी विस्फोट होता है। समुद्र में ज्वालामुखी दरारों के साथ फूटते हैं जो समुद्र के तल में दो प्लेटों के फैलने से खुलती हैं जिन्हें मध्य महासागरीय कटक कहा जाता है।
दुनिया का सबसे बड़ा ज्वालामुखी कौन सा है?
पैसिफिक महासागर में पाया जाने वाला टैमू मैसिफ 5 सितंबर 2013 को
दुनिया का सबसे बड़ा ज्वालामुखी माना गया है।
इससे पहले ये स्थान अमेरिका के हवाई नाम के द्वीप पर मौना लोआ ज्वालामुखी का था। टैमू मैसिफ ज्वालामुखी लाखों सालों से शांत है और महासागर के अंदर स्थित है।
Conclusion – Jwalamukhi kya hoti hai
तो दोस्तों आप को यह जानकारी Jwalamukhi kya hoti hai पसंद आई हो
तो अपने दोस्तों के पास जरुर शेयर करें जिससे कि
उन्हे भी Jwalamukhi kya hoti hai पूरी जानकारी मिल सके.और दोस्तों अगर आप का कोई सवाल हो तो वो भी कमेंट में मेंशन कीजिए।
अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित
महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं
धन्यवाद।