AIIMS Kya hota hai - एम्स में एडमिशन कैसे लें?

अगर आप ये जानना चाहते हैं कि AIIMS Kya hota hai तो आप इस आर्टिकल को

लास्ट तक जरूर पढ़े जिससे आपको एम्स के बारे में पूरी जानकारी मिले।

AIIMS Kya hota hai

एम्स इंडिया के बेस्ट मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल हैं जो कि अपनी बेस्ट मेडिकल एजुकेशन और ट्रीटमेंट यानि कि इलाज के लिए जाने जाते हैं।

हमारे भारत देश में एम्स के कई सारे कॉलेज और हॉस्पिटल हैं। एम्स का पूरा नाम “ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस” होता है।

आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए

बीएससी नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
जीएनएम नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
एएनएम नर्सिंग कोर्स क्या होता है?

AIIMS ka Full Form

AIIMS का फुल फॉर्म All India Institute of Medical Science होता है इसे हिंदी में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान कहते हैं!

हमारे भारत देश में 19 से ज्यादा एम्स इंस्टीट्यूट हैं भविष्य में इनकी संख्या और भी ज्यादा हो सकती है।

AIIMS kya hota hai full form जानकारी पसन्द आए तो अपने दोस्तों, मित्रों के साथ जरूर सेंड करिए.

एम्स का फुल फॉर्म क्या होता है?

एम्स का पूरा नाम All India Institute of Medical Sciences है

AIIMS Courses list | एम्स में कौन-कौन से कोर्स कराए जाते हैं?

एम्स UG Courses list

एम्स में कराए जाने वाले अंडरग्रैजुएट यानी कि बैचलर डिग्री कोर्सेज के नाम नीचे दिए गए हैं-

1. एमबीबीएस (MBBS)
2. बीएससी ऑनर्स नर्सिंग (BSc Hons Nursing)
3. पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग (Post Basic BSc Nursing)
4. बीएससी पैरामेडिकल कोर्सेज जैसे कि बीएससी ऑनर्स इन मेडिकल टेक्नोलॉजी इन रेडियोग्राफी , बैचलर ऑफ ऑप्टोमेट्री तथा अन्य कोर्स

AIIMS Postgraduate Courses list

एम्स में कराए जाने वाले पोस्ट ग्रैजुएट कोर्सेज के नाम नीचे दिए गए हैं-

MD,MS, MSc, MCH, DM,MDS, MSc Nursing , Masters in Biotechnology

इसके अलावा DM and MCH में सुपर स्पेशिलाइजेशन और Fellowship Programme भी कराया जाता है।

इसके अलावा Doctoral कोर्स PhD भी कराया जाता है।

AIIMS Kya hota hai आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े जिससे आपको एम्स के बारे में पूरी जानकारी मिले।

AIIMS me Doctor kaise bane | एम्स में डॉक्टर कैसे बनें?

एम्स में डॉक्टर बनने के लिए सबसे जरूरी है कि आपकी उम्र कम से कम 17 वर्ष हो

और आपने 12वीं फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और इंग्लिश इन विषयों के साथ पास की हो।

एम्स डॉक्टर बनने का प्रोसेस Step by Step नीचे बताया गया है-

1. नीट यूजी एग्जाम का फार्म भरें और एग्जाम क्वालीफाई करें।

2. नीट एग्जाम में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए खूब मेहनत करें।

3. अगर आपके नीट में मार्क्स अच्छे आते हैं तो नीट काउंसलिंग में पार्टिसिपेट करें।

4. नीट काउंसलिंग में चॉइस फिलिंग करते वक्त एम्स के कॉलेज चुनें।

5. सीट आवंटन प्राप्त होने पर कॉलेज में जाकर के एडमिशन का प्रोसेस कंप्लीट करें।

6. एमबीबीएस कोर्स की पढ़ाई और इंटर्नशिप कंप्लीट करें। इस तरीके से आप एक एम्स डॉक्टर बन सकते हैं।

एम्स kya hota hai full form जानकारी पसन्द आए तो अपने दोस्तों, मित्रों के साथ जरूर सेंड करिए.

AIIMS me MBBS ki Fees kitni hai | एम्स में एमबीबीएस की फीस कितनी है?

एम्स में एमबीबीएस फर्स्ट ईयर की कुल फीस लगभग 5856 रूपए है।

एम्स से एमबीबीएस कोर्स पूरा करने में लगभग 24 से 25 हजार रुपए फीस लग सकती है।

एमबीबीएस कोर्स की अवधि 4.5 होती है तथा 1 वर्ष की कंपलसरी इंटर्नशिप करनी होते हैं।

इस तरीके से साढे 5 साल लग जाते हैं डॉक्टर बनने में।

AIIMS ke liye Qualification क्या चाहिए?

एम्स के लिए क्वालिफिकेशन क्या चाहिए यह इस चीज पर निर्भर करता है

कि आप किस कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं।

अगर आप एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं या

बीएससी ऑनर्स नर्सिंग कोर्स में तो उसके लिए जरूरी है कि

आपने कम से कम बारहवीं कक्षा फिजिक्स ,केमिस्ट्री ,बायोलॉजी और इंग्लिश इन विषयों के साथ में पास की हो।

AIIMS Kya hota hai आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े जिससे आपको एम्स के बारे में पूरी जानकारी मिले।

AIIMS ke liye Kitne Marks Chahiye | एम्स के लिए कितने मार्क्स चाहिए?

अगर आप जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार हैं तो नीट एग्जाम में 706 से 597 के बीच में मार्क्स हैं

तो आपको एम्स एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन मिल सकता है।

अगर आप ओबीसी या एससी या एसटी कैटेगरी के उम्मीदवार हैं तो

अगर आपके नीट में मार्क्स इससे कुछ कम हैं तो भी आपको एडमिशन मिल सकता है।

AIIMS ke liye Kitne Number chahiye‌ | एम्स के लिए कितने नंबर चाहिए?

एम्स बीएससी नर्सिंग के लिए 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री,बायोलॉजी

और इंग्लिश के मार्क्स मिलाकर के कम से कम 55% होने जरूरी हैं

और अगर आप SC/ST कैटेगरी के उम्मीदवार हैं तो अगर आपके मार्क्स

कम से कम 50% हैं तब भी अप्लाई कर सकते हैं।

aiims kya hota hai

एम्स का क्या कार्य है?

स्‍वास्‍थ्‍य गतिविधि की सभी महत्‍वपूर्ण शाखाओं में कार्मिकों के प्रशिक्षण के लिए

उच्‍चतम स्‍तर की शैक्षिक सुविधाएं एक ही स्‍थान पर लाना।

चिकित्‍सा शिक्षा में स्‍नातकोत्तर स्‍तर पर आत्‍मनिर्भरता लाना।

Aiims me Nursing Officer Salary

एम्स में नर्सिंग ऑफिसर की पहली सैलरी इन हैंड सैलरी लगभग 70 से 74 हजार रुपए प्रतिमाह होती है

और जब एक्सपीरियंस हो जाता है तब सैलरी 1 लाख से भी ज्यादा हो जाती हैं।

aiims kya hota hai

लोगों के द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर

12वीं के बाद एम्स में एडमिशन कैसे लें?

अगर आपको एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन लेना है तो नीट एग्जाम क्वालीफाई करना होगा

और नीट काउंसलिंग के माध्यम से एम्स में सीट आवंटित होने पर

आपको एम्स में एडमिशन मिल सकता है।

अगर आपको एम्स बीएससी नर्सिंग में एडमिशन लेना है तो आपको एम्स बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम देना होगा

और अगर आप इस एंट्रेंस एग्जाम को क्वालीफाई कर लेते हैं

तो आपको एम्स बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन मिल सकता है

यहां पर ध्यान रखना जरूरी है की एम्स बीएससी ऑनर्स नर्सिंग कोर्स में केवल लड़कियां ही एडमिशन ले सकती हैं

जबकि एम्स पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग में पुरुष और महिला दोनों ही उम्मीदवार एडमिशन ले सकते हैं।

एम्स पीजी का एग्जाम कौन दे सकता है?

जो उम्मीदवार नीचे बताई गई योग्यताएं रखते हैं वह एम्स पीजी का एग्जाम दे सकते हैं।

उम्मीदवारों को एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।

MS/MD/MDS/DM/M.Ch (6 वर्ष) पाठ्यक्रमों के लिए

उम्मीदवारों के पास डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया/मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमएस/एमडी (MS/MD) के लिए एमबीबीएस की डिग्री और एमडीएस MDS) के लिए बीडीएस की डिग्री होनी चाहिए।

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सभी बीडीएस/एमबीबीएस व्यावसायिक परीक्षाओं में

न्यूनतम अर्हक अंक प्राप्त करने चाहिए।

योग्यता परीक्षा में सामान्य/ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कुल मिलाकर न्यूनतम 55% अंक और एसटी/एससी के लिए कुल मिलाकर न्यूनतम 50% अंक प्राप्त होने चाहिए।

30 जनवरी, 2023 से पहले या उससे पहले 12 महीने का व्यावहारिक प्रशिक्षण/रोटेटिंग इंटर्नशिप पूरा कर लिया हो।

M.Ch/DM और MD (Hospital Administration) पाठ्यक्रमों के लिए

उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में एमसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमएस/एमडी या डीएम की डिग्री होनी चाहिए।

आयु मानदंड के लिए, उम्मीदवार की ऊपरी आयु सीमा 1 जनवरी 2023 को 35 वर्ष होनी चाहिए।

ओबीसी उम्मीदवारों को 3 वर्ष और एसटी/एससी उम्मीदवारों को 5 वर्ष की आयु में छूट दी जाएगी।

एम्स डॉक्टर का क्या मतलब है?

अगर कोई यह कहता है कि वह व्यक्ति एम्स डॉक्टर है तो इसके दो मतलब हो सकते हैं

पहला यह की वह व्यक्ति ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस यानी कि एम्स हॉस्पिटल में डॉक्टर के पद पर कार्यरत है। दूसरा मतलब यह हो सकता है

कि उस व्यक्ति ने डॉक्टरी की पढ़ाई यानी कि एमबीबीएस की पढ़ाई एम्स के कॉलेज से की है।

और आप यह तो जानते ही होंगे कि डॉक्टर का काम मरीजों का इलाज करना होता है।

एम्स में मेडिकल फीस कितनी है?

एम्स में मेडिकल कोर्स एमबीबीएस फर्स्ट ईयर की

कुल फीस लगभग 5856 रूपए है।

एम्स से एमबीबीएस कोर्स पूरा करने में लगभग

24 से 25 हजार रुपए फीस लग सकती है।

एमबीबीएस कोर्स की अवधि 4.5 होती है तथा 1 वर्ष की कंपलसरी इंटर्नशिप करनी होते हैं।

इस तरीके से साढे 5 साल लग जाते हैं डॉक्टर बनने में।

मेडिकल में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?

बैचलर ऑफ मेडिसिन, बैचलर ऑफ सर्जरी (एमबीबीएस) डॉक्टर बनने के लिए प्रमुख मेडिकल स्नातक डिग्री में से एक है।

मेडिकल कोर्स के बारे में सोचने वाले लगभग हर उम्मीदवार की पहली

पसंद मेडिकल कोर्स के रूप में एमबीबीएस को चुनना होता है।

वैसे इस चीज पर निर्भर करता है कि आप किस फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं

जैसे कि अगर आपको आयुर्वेदिक फील्ड में करियर बनाना है और

आपको आयुर्वेदिक डॉक्टर बनना है तो आपको बीएएमएस कोर्स में एडमिशन लेना चाहिए आपको दांतो का डॉक्टर डेंटिस्ट बनना है तो आपको बीडीएस कोर्स में एडमिशन लेना चाहिए।

डॉक्टर की सबसे बड़ी डिग्री कौन सी है?

MD डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (एमडी) चिकित्सकों और सर्जनों के लिए उच्चतम डिग्री है।

AIIMS में कितने छात्रों का चयन होता है?

एम्स में उतने ही छात्रों का चयन होता है जितनी की सीटें रिक्त होती हैं।

एम्स में कितने विभाग होते हैं?

AIIMS में लगभग 50 विभाग हैं यानी डिपार्टमेंट हैं।

एम्स की तैयारी कैसे करें?

आप एम्स के जिस भी कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं

सबसे पहले आपको उस कोर्स के लिए कराए जाने वाले एंट्रेंस एग्जाम का सिलेबस देखना है फिर अच्छी रणनीति बनाकर के तैयारी शुरू करनी है

आप self-study के जरिए तैयारी कर सकते हैं

अगर आपको किसी टॉपिक को समझने में परेशानी होती है तो आप यूट्यूब पर वीडियो लेक्चर देख सकते हैं। 

भारत का सबसे बड़ा एम्स कौन सा है? aiims kya hota hai full form

भारत का सबसे बड़ा एम्स AIIMS (All India Institute of Medical Science), नई दिल्ली है। 

मेडिकल कॉलेज और एम्स में क्या अंतर है?

Medical कॉलेज वह होता है जहां पर मेडिकल कोर्स की पढ़ाई कराई जाती है।

एम्स का पूरा नाम आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस होता है

यह भी मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल है।

क्या एम्स से एमबीबीएस कर सकते हैं?

एम्स से एमबीबीएस कर सकते हैं लेकिन उसके लिए

आपको 12वीं कक्षा भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और अंग्रेजी इन विषयों के साथ में पास करना होगा

उसके बाद NEET एग्जाम देना होगा फिर आपको नीट एग्जाम के द्वारा एम्स एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन मिल जाएगा।

इंडिया में एम्स कितने है?

इंडिया में कुल 25 एम्स हैं जिनमें से उन्नीस संस्थान काम कर रहे हैं

और पांच और 2025 तक चालू होने की उम्मीद है।

म्स नई दिल्ली, अग्रणी संस्थान, 1956 में स्थापित किया गया था।

तब से, 24 और संस्थानों की घोषणा की गई।

जनवरी 2022 तक, उन्नीस संस्थान काम कर रहे हैं और पांच और 2025 तक चालू होने की उम्मीद है।

क्या मैं 12 वीं के बाद एम्स की परीक्षा दे सकता हूं?

हां आप 12वीं के बाद एम्स की परीक्षा दे सकते हैं। 

अगर आपको एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन लेना है तो नीट एग्जाम क्वालीफाई करना होगा

और नीट काउंसलिंग के माध्यम से एम्स में

सीट आवंटित होने पर आपको एम्स में एडमिशन मिल सकता है। अगर आपको एम्स बीएससी नर्सिंग में एडमिशन लेना है तो आपको एम्स बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम देना होगा

यहां पर ध्यान रखना जरूरी है की एम्स बीएससी ऑनर्स नर्सिंग कोर्स में

केवल लड़कियां ही एडमिशन ले सकती हैं जबकि

एम्स पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग में पुरुष और

महिला दोनों ही उम्मीदवार एडमिशन ले सकते हैं।

एम्स बीएससी Paramedical Courses में पुरुष और

महिला दोनों ही उम्मीदवार एडमिशन ले सकते हैं।

एम्स में एडमिशन के लिए कितने परसेंटेज चाहिए?

AIIMS बीएससी नर्सिंग के लिए 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री,

बायोलॉजी और इंग्लिश के मार्क्स मिलाकर के कम से कम 55% होने जरूरी हैं

और अगर आप SC/ST कैटेगरी के उम्मीदवार हैं तो अगर आपके मार्क्स कम से कम 50% हैं तब भी अप्लाई कर सकते हैं।

aiims kya hota hai

क्या मुझे नीट के माध्यम से एम्स में प्रवेश मिल सकता है?

हां आपको नीट एग्जाम के माध्यम से एम्स एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन मिल सकता है।

aiims kya hota hai
aiims kya hota hai

Conclusion – AIIMS Kya hota hai

तो साथियों हमने इस आर्टिकल में AIIMS Kya hota hai से संबंधित पूरी जानकारी आप तक शेयर की है।
तो साथियों हम उम्मीद करते हैं

AIIMS Kya hota hai आपके लिए जानकारी उपयोगी साबित हुई तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें

और अगर आपका AIIMS Kya hota hai से संबंधित कोई सवाल अथवा सुझाव हो तो

आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताइए हम जल्द ही

आपके सवाल का जवाब देने का प्रयास करेंगे अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं

तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं.

धन्यवाद !

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने