क्या आप जानना चाहते हैं कि BA Ke Baad Nursing Course Kaise kare – बीए के बाद नर्स कैसे बने?क्योंकि अधिकतर स्टूडेंट का यही सवाल है BA Ke Baad Nursing Course Kaise kare
तो यदि आपका भी यही सवाल है यानी कि आप भी एक Nurse बनना चाहते हैं तो आप एक दम सही जानकारी पढ़ रहे हैं
बीए के बाद नर्सिंग कैसे करें
नर्सिंग कोर्स करने के लिए आपको GNM या ANM नर्सिंग कोर्स का एडमिशन फॉर्म भरना होगा।
अगर कॉलेज वाले एंट्रेंस एग्जाम ले रहे हैं तो वो एग्जाम देना होगा
अधिक जानकारी के लिए आप आर्टिकल लास्ट तक पढ़िए
Students के मन में तरह-तरह के सवाल होते हैं जैसे-
BA Ke Baad Nurse Kaise Bane – (बीए के बाद नर्स कैसे बने?)
Arts student nurse kaise bane (आर्ट्स स्टूडेंट नर्स कैसे बनें?)
साथियों अब हम बात करते हैं की 12वीं के बाद नर्सिंग की फील्ड में कौन कौन से कोर्स कर सकते हैं
12th के बाद नर्सिंग कोर्स कौन – कौन से होते हैं?
लेकिन साथियों यहां पर निर्भर यह करता है कि 12वीं कक्षा आप किस स्ट्रीम से पास किए हैं।
अगर आप 12वीं कक्षा PCB यानी कि Physics, Chemistry, Biology सब्जेक्ट से पढ़ाई किए हैं. और साथ- साथ English सब्जेक्ट भी लिए हैं
तो आप BSc Nursing में एडमिशन ले सकते हैं. और अगर आप आर्ट्स (Arts), कॉमर्स (Commerce), मैंथ साइंस (Math Science) लेकर पढ़ाई करते हैं तो आप बीएससी नर्सिंग (B.Sc. Nursing) में एडमिशन नहीं ले सकते हैं।
आइए साथियों अब बात करते हैं अपने मुख्य टॉपिक पर BA Ke Baad Nursing Course Kaise kare– बीए के बाद नर्स कैसे बने.
BA Ke Baad Nursing Course Kaise kare
बीए के बाद नर्सिंग कोर्स करने के लिए आपको जीएनएम या एएनएम नर्सिंग का एडमिशन फॉर्म भरना होगा।
अगर आपने 12वीं की पढाई विज्ञान (जीवविज्ञान) विषय से की थी तो आप बीएससी नर्सिंग भी कर सकते हैं
वे लोग जो 12वीं कक्षा में PCB यानि कि फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी, सब्जेक्ट लेकर पढ़ाई नहीं किए थे।
सरल शब्दों में कहें तो ” जो स्टूडेंट आर्ट्स, कॉमर्स, मैथ साइंस, सब्जेक्ट से 12th पास किए हैं,
तो वे स्टूडेंट ANM Nursing कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं इसके अलावा कुछ Colleges बिना बायोलॉजी वाले स्टूडेंट्स को भी GNM Nursing कोर्स में एडमिशन देते हैं।
NOTE:- लेकिन कुछ जो आवेदन फॉर्म निकलते हैं, उनमें यह क्वालिफिकेशन चाहिए होती है कि 12वीं कक्षा पास बायो साइंस से यानी कि
PCB (फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी) विषय से होना चाहिए तभी जाके आप GNM Nursing कोर्स कर सकते हैं।
तो दोस्तों वो सभी स्टूडेंट्स GNM Nursing कोर्स कर सकते हैं और अगर वे और भी आगे पढ़ाई करना चाहते हैं तो वे पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग में एडमिशन ले सकते हैं और फिर एमएससी नर्सिंग भी कर सकते हैं।
Post Basic B.Sc Nursing की अवधि 2 साल की होती है।
बीएससी नर्सिंग (B.Sc. Nursing) का कोर्स करने के बाद आप एक नर्स (Nurse) बन सकते हैं।
अगर आप 12वीं कक्षा PCB यानी कि Physics, Chemistry, Biology सब्जेक्ट से पढ़ाई किए हैं और साथ- साथ English सब्जेक्ट भी लिए हैं तो आप BSc Nursing में एडमिशन ले सकते हैं
ANM और GNM कौन सा कोर्स करना ज्यादा अच्छा रहेगा
साथियों अब आप जानने वाले हैं कि GNM, ANM इन दोनों कोर्सों में सबसे ज्यादा ठीक कौन सा रहेगा
जोकि लड़के एवं लड़कियां दोनों कर सकते हैं।
ऐसा कौन सा कोर्स है जो की केवल फीमेल कैंडिडेट ही कर सकती हैं इन सब के बारे में आप जानेंगे.
ANM का कोर्स 2 साल का होता है एवं जीएनएम का कोर्स 3 साल का होता है।
अगर आप एएनएम का कोर्स करते हैं।
और बैचलर डिग्री का कोर्स यानी कि ग्रेजुएशन डिग्री करना चाहते हैं तो नर्सिंग के क्षेत्र में नहीं कर सकते हैं,
क्योंकि ANM कोर्स करने के बाद GNM का कोर्स करना होगा. तभी जाकर आप Post Basic B.Sc. Nursing कर सकते हैं।
लेकिन इस तरह कई साल लग जायेंगे अगर आप 12वीं कक्षा में बायो साइंस से लेकर पढ़ाई नहीं किए हैं
तो इसके बाद जीएनएम का कोर्स करें जोकि 3 साल 6 महीने का होता है।
जिसमे कोर्स के बाद 6 महीने की इंटर्नशिप करना अनिवार्य होता है। इस तरह से ये कोर्स इंटर्नशिप सहित 3 बर्ष 6 महीने का होता है।
ANM का कोर्स कौन कौन कर सकता है?
एएनएम का कोर्स सिर्फ लड़कियां ही कर सकती हैं। ANM की फुल फॉर्म होती है
Auxiliary Nursing Midwifery (एएनएम का फुल फॉर्म ऑग्जिलरी नर्स मिडवाइफरी है)
और इसे हिंदी में सहायक नर्स प्रसूति विद्या कोर्स कहते है। एएनएम का कोर्स सिर्फ लड़कियां ही कर सकती हैं।
कौन सा कोर्स है जो लड़के एवं लड़कियां दोनों कर सकते हैं?
जीएनएम का फुल फॉर्म जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी होता हैं। GNM कोर्स को लड़के और लड़कियां दोनों कर सकते हैं।
इस कोर्स में उम्मीदवारों को पहले स्तर के नर्सिंग ऑपरेशन एक्सपर्ट्स के तौर पर काम करने का प्रशिक्षण दिया जाता है।
साथियों हम आपको बताते चलें कि कुछ ऐसे फॉर्म निकलते हैं,
जहां पर सिर्फ लड़कियां ही GNM का कोर्स कर सकती है
लेकिन ऐसा बहुत कम देखने को मिलता हैं।
और ज्यादातर कॉलेजों में जो फॉर्म निकलते हैं वहां से लड़के और लड़कियां दोनों ही GNM का कोर्स कर सकते हैं।
ये कोर्स करने के बाद आप नर्स की जॉब कर सकते हैं।
अगर आपलोग चाहे तो Post BSc nursing का भी कोर्स कर सकते हैं.
या आप चाहें तो एमएससी का भी कोर्स कर सकते हैं।
यदि आप अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं तो उच्च शिक्षा के लिए आगे की पढ़ाई भी कर सकते हैं।
तो साथियों उम्मीद करते हैं आप अच्छे से समझ गए होंगे कि
BA Ke Baad Nursing Course kaise kare – बीए के बाद नर्स कैसे बने? क्योंकि हमने जो जानकारी आपके साथ शेयर की है.
यदि आप इनमें से कोई भी कोर्स कर लेते हैं तो निश्चित रूप से नर्स की नौकरी पा सकते हैं।
Conclusion
अगर आपको अभी तक समझ नहीं आया है कि BA के बाद नर्सिंग कोर्स कैसे करे तो आप ऊपर दिया गया विडियो ध्यान से देखिये
साथियों आपको यदि जानकारी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करिएगा
और साथ ही साथ आपके मन में
BA Ke Baad Nursing Course kaise kare से संबंधित कोई सवाल या सुझाव हो तो आप नि:संदेह कमेंट करके पूछ सकते हैं.
अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित
महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं
धन्यवाद!