बैंक में कौन कौन सी पोस्ट होती है - Bank me kon kon si post hoti hai

साथियों अगर आप जानना चाहते हैं कि Bank me kon kon si post hoti hai तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़िए

Bank me kon kon si post hoti hai

Probationary Officer (PO)

Assistant Manager

बैंक क्लर्क

दोस्तों एक बैंक में अलग-अलग प्रकार की कई सारी पोस्ट होती हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको सभी पोस्ट के बारे में बताएंगे इसके अलावा किस पोस्ट पर

भर्ती होने के लिए क्वालिफिकेशन यानी की योग्यता क्या होनी चाहिए यह भी हम आपको बताएंगे इसलिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िएगा जिससे आपको पूरी जानकारी मिले।

तो आइए सबसे पहले बात करते हैं मैनेजरियल पोस्ट (Managerial Posts) के बारे में

मैनेजरियल पोस्ट (Managerial Posts)

Managing Director and CEO

General Manager

Chief General Manager

Deputy General Manager

Assistant General Manager

Chief Manager

Branch Manager

Assistant Manager

Probationary Officer (PO)

यहां पर हमने जो पोस्ट बताई हैं तो उसमें जो सबसे ऊपर पोस्ट है वह सबसे बड़ी पोस्ट है उससे नीचे जो है वह ऊपर वाले से छोटी पोस्ट है मतलब कि इस तरीके से पोस्ट मेंशन है 

बैंकिंग क्षेत्र की सबसे बड़ी पोस्ट एमडी एंड सीईओ (MD & CEO) है। 

इसके बारे में हम आपसे पूरी जानकारी शेयर करेंगे। तो इसलिए इस आर्टिकल BANK me kon kon si post hoti hai को लास्ट तक जरूर पढ़ें।

ये Articles भी जरूर पढ़िए


लेखपाल कैसे बनें?
नर्सिंग कोर्स कैसे करें?

Managerial Posts के लिए योग्यता (Qualification)

साथियों अगर आप मैनेजर की पोस्ट पर सेलेक्ट होना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर यानी कि बैंक पीओ बनना होगा और जब आप बैंक पीओ बन जाएंगे तब प्रमोशन से असिस्टेंट मैनेजर बन सकते हैं फिर ब्रांच मैनेजर उसके बाद चीफ मैनेजर इसी तरीके से और भी बड़ी पोस्ट पर जा सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको मेहनत और ईमानदारी से अच्छा काम करना होगा

Bank me kon kon si post hoti hai जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें

बैंक पीओ बनने के लिए योग्यता है ग्रेजुएशन पास

कम से कम आपको किसी भी सब्जेक्ट में किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से ग्रेजुएट होना जरूरी है जैसे कि आपने b.a. किया हो या बीएससी बीकॉम बीटेक बीसीए बीएससी नर्सिंग या फिर कोई अन्य बैचलर डिग्री कोर्स।

कुछ लोगों का सवाल यह भी होता है कि ग्रेजुएशन में कितने परसेंट मार्क्स होने जरूरी है तो साथी इसका जवाब है कि कम से कम पासिंग मार्क्स  मतलब की अगर आप ग्रेजुएशन में एटलीस्ट पास हो गए हैं तब भी आप बैंक पीओ बन सकते हैं उसके लिए आपको बैंक पीओ का एग्जाम देना होगा

अगर आप यह जानना चाहते हैं कि बैंक पीओ बनने के लिए कौन सा एग्जाम देना होता है तो आप नीचे दिए गए वीडियो पर क्लिक करके देख लीजिए इसमें हमने बैंक पीओ एग्जाम के बारे में जानकारी दी है

bank me kon kon si post hoti hai

इसलिए इस आर्टिकल Bank me kon kon si post hoti hai को लास्ट तक जरूर पढ़ें पूरी जानकारी मिलने वाली है

Bank Clerk Post – बैंक क्लर्क पोस्ट

SBI Clerk/IBPS Clerk

Bank Clerk ke liye Qualification

बैंक क्लर्क बनने के लिए आपको कम से कम ग्रेजुएट होना जरूरी है मतलब कि आपके पास एक ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए ग्रेजुएशन आपने किसी भी सब्जेक्ट में किया है चाहे आर्ट्स कॉमर्स या साइंस आप बैंक क्लर्क एग्जाम दे सकते हैं एग्जाम क्लियर करके बैंक क्लर्क बन सकते हैं।

आप चाहे तो नीचे दिया गया वीडियो भी देख सकते हैं इसमें हमने बैंक पीओ और बैंक क्लर्क बनने का प्रोसेस बताया है।

BANK me kon kon si post hoti hai

Bank Specialist Officer Posts

IT Officer Scale 1

योग्यता – BTech/B.E in (कंप्यूटर विज्ञान/कंप्यूटर अनुप्रयोग/सूचना प्रौद्योगिकी/इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार/इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार/इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन में 4 वर्षीय इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी डिग्री)

OR

इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार/इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार/इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन/कंप्यूटर विज्ञान/कंप्यूटर अनुप्रयोग/सूचना प्रौद्योगिकी में स्नातकोत्तर उपाधि (Post graduate degree)

OR

डीओईएसीसी ‘बी’ स्तर उत्तीर्ण स्नातक

Agricultural Field Officer Scale 1

योग्यताBSc Agriculture

OR

कृषि / बागवानी / पशुपालन / पशु चिकित्सा विज्ञान / डेयरी विज्ञान / मत्स्य विज्ञान / मछली पालन / कृषि। विपणन और सहयोग / सहकारिता और बैंकिंग / कृषि-वानिकी / वानिकी / कृषि जैव प्रौद्योगिकी / खाद्य विज्ञान / कृषि व्यवसाय प्रबंधन / खाद्य प्रौद्योगिकी / डेयरी प्रौद्योगिकी / कृषि इंजीनियरिंग / रेशम उत्पादन में 4 साल की ग्रेजुएशन डिग्री

राजभाषा अधिकारी

स्नातक या डिग्री स्तर पर एक विषय के रूप में अंग्रेजी के साथ हिंदी में स्नातकोत्तर

या

स्नातक स्तर पर एक विषय के रूप में अंग्रेजी और हिंदी के साथ संस्कृत में स्नातकोत्तर डिग्री

Law Officer scale 1

योग्यता – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कानून में स्नातक की डिग्री (LLB) और बार काउंसिल के साथ एक वकील के रूप में नामांकित होना चाहिए।

HR Personnel Officer scale 1

योग्यता – कार्मिक प्रबंधन / औद्योगिक संबंध / मानव संसाधन / मानव संसाधन विकास / सामाजिक कार्य / श्रम कानून में स्नातक और पूर्णकालिक स्नातकोत्तर डिग्री या पूर्णकालिक डिप्लोमा

Graduate and Full Time Post Graduate Degree or Full-time Diploma in Personnel Management/ Industrial Relation/ HR/ HRD/ Social Work/ Labour Law

Marketing Officer Scale 1

योग्यता – मार्केटिंग में विशेषज्ञता के साथ स्नातक और पूर्णकालिक एमबीए (मार्केटिंग) / पूर्णकालिक 2 वर्ष पीजीडीबीए / पीजीडीबीएम।

Graduate and Full-Time MBA (Marketing) / Full time 2 years PGDBA/ PGDBM with specialisation in Marketing.

ये Articles भी जरूर पढ़िए

जानें MBA कोर्स क्या है?- टॉप कॉलेज ,जॉब और सैलेरी

BSc Agriculture कोर्स – फीस और सैलरी

बैंक में कौन कौन सी पोस्ट होती है

बैंक में क्लर्क, मार्केटिंग अधिकारी,पीओ,राजभाषा अधिकारी,सहायक प्रबंधक,ब्रांच मैनेजर (शाखा प्रबंधक) आदि पोस्ट होती हैं।

Conclusion – Bank me kon kon si post hoti hai

तो साथियों उम्मीद करते हैं कि आज का यह आर्टिकल BANK me kon kon si post hoti hai आप लोगों को पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.

ताकि उन्हे भी इन कोर्सों के बारे में जानकारी मिल सके. और अगर आपके मन में आर्टिकल से संबंधित BANK me kon kon si post hoti hai कोई भी सवाल या सुझाव हो तो कमेंट करके पूछ सकते हैं

अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने