साथियों अगर आप ये जानना चाहते हैं कि Doctor banne ke liye kya karna padega तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े जिससे आपको Doctor के बारे में पूरी जानकारी मिले।
साथियों डॉक्टर बनना अपने आप में बहुत गर्व की बात है जो कि खुद के लिए भी जीवन जीने का महत्वपूर्ण संसाधन मिल जाता है और साथ ही समाज की सेवा करने का अवसर भी।
Doctor banne ke liye kya karna padega
1. सबसे पहले फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और इंग्लिश इन विषयों के साथ में 12वीं पास करें।
2. नीट यूजी (NEET UG) एग्जाम का फॉर्म भरें!
3. नीट एग्जाम की तैयारी करें और नीट एग्जाम दें।
4. नीट एग्जाम क्वालीफाई करें और काउंसलिंग प्रोसेस में अप्लाई करें।
काउंसलिंग दो प्रकार की होती हैं – (1) 15% All India Quota Counselling (2) 85% State Quota Counselling
अगर आपको 85% State Quota Counselling के द्वारा मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन लेना है तो आपको संबंधित राज्य की मेडिकल काउंसिल की Official Website पर अप्लाई करना होगा।
Doctor banne ke liye kya karna padega जानकारी पसन्द आए तो अपने दोस्तों, मित्रों के साथ जरूर सेंड करिए
State Quota Counselling के द्वारा आप केवल उस स्टेट यानि कि राज्य के सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन ले सकते हैं लेकिन अगर आप All India Quota Counselling के लिए अप्लाई करते हैं
तो आप भारत के अन्य-अन्य राज्यों के सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों या डेंटल कॉलेजों में जो 15% सीट हैं उन पर एडमिशन मिलता है।
काउंसलिंग के दौरान आपको कोर्स और कॉलेज चुनना होता है मतलब की आपको किस मेडिकल कोर्स और किस कॉलेज में एडमिशन लेना है ये सेलेक्ट करना होता है।
डॉक्टर बनने के लिए क्या करना पड़ेगा
डॉक्टर बनने के लिए आपको नीट परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी फिर मेडिकल डिग्री कोर्स करना होगा।
Doctor banne ke liye Course
1. अगर आपको एलोपैथिक डॉक्टर यानि कि अंग्रेजी दवाओं के माध्यम से इलाज करने वाला डॉक्टर बनना है तो आप MBBS कोर्स के लिए अप्लाई करें।
2. अगर आपको आयुर्वेदिक डॉक्टर बनना है तो आपको बीएएमएस (BAMS) कोर्स के लिए अप्लाई करना होगा।
3. अगर आपको होम्योपैथिक डॉक्टर बनना है तो आप BHMS कोर्स के लिए अप्लाई करें।
4. अगर आपको यूनानी डॉक्टर बनना है तो आप BUMS के लिए अप्लाई करें।
5. वेटनरी डॉक्टर बनने के लिए Bachelor of Veterinary Science & Animal Husbandary (BVSc AH) के लिए अप्लाई करें।
एक वेटरिनरी डॉक्टर को पशु और पक्षियों की पूरी देखभाल करनी होती है। पशु चिकित्सक (वेटनरी डॉक्टर) जानवरों को बीमारी और संक्रमण से बचाने के लिए टीकाकरण करते हैं। जानवरों की सर्जरी करना और उनकी बीमारियों का इलाज करना, दवा देना। ये काम पशु चिकित्सक को करने होते हैं।
Doctor banne ke liye kya karna padega इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़िए जिससे आपको पूरी जानकारी मिलेगी।
NEET Counselling Process
जब आपको काउंसलिंग के माध्यम से सीट आवंटित हो जाती है
तब आपको उस कॉलेज या नोडल सेंटर पर जाकर के या तो
उस सीट पर एडमिशन की प्रक्रिया पूर्ण करानी होती है या फिर उस सीट से त्यागपत्र देना होता है।
आपको जो सीट आवंटित हुई है अगर आपको उस पर एडमिशन लेना है
तो कॉलेज जा नोडल सेंटर पर जाकर के एडमिशन की प्रक्रिया पूर्ण करानी है।
और अगर आप इससे भी बेहतर कॉलेज में सीट पाने की इच्छा रखते हैं तो आप काउंसलिंग के अगले राउंड में अप्लाई कर सकते हैं।
मेडिकल की फील्ड में बैचलर डिग्री कोर्स जैसे कि MBBS, BDS, BAMS, BHMS, BUMS या फिर
अन्य बैचलर डिग्री कोर्स कंप्लीट कर लेते हैं तब आप MD से
या MS डिग्री भी कर सकते हैं।
अच्छा और कुशल डॉक्टर बनने के लिए मेहनत ईमानदारी से पढ़ाई कीजिए। शुभकामनाएं आपके लिए ?
आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए
बीएससी नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
जीएनएम नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
एएनएम नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
नीट एग्जाम को एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) आयोजित कराता है।
Doctor banne ke liye kya karna padega इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़िए जिससे आपको पूरी जानकारी मिलेगी।
नीट एग्जाम कौन दे सकता है – Eligibility Criteria for NEET UG
1. उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त राज्य/केंद्रीय बोर्ड से 12वीं कक्षा
फिजिक्स ,केमिस्ट्री, बायोलॉजी तथा इंग्लिश सब्जेक्ट के साथ पास होना चाहिए।
2. 12वीं या समकक्ष परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार भी नीट एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवार की आयु कम से कम 17 वर्ष होना जरूरी है।
नीट एग्जाम देने के लिए उम्मीदवारों के 12वीं में PCB Subjects में कम से कम
नीचे दिया गया परसेंटेज होना जरूरी है।– PCB (फिजिक्स, केमिस्ट्री & बायोलॉजी)
Minimum Aggregate Marks in PCB
GEN/GEN-EWS 50%
OBC /SC/ ST/PWBD 40%
Doctor banne ke liye kya karna padega इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़िए जिससे आपको पूरी जानकारी मिलेगी।
NEET (नीट) एग्जाम पैटर्न इस प्रवेश परीक्षा (नीट) में निम्नलिखित विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं –
भौतिक विज्ञान (Physics) रसायन विज्ञान (Chemistry) जीव विज्ञान (Biology) – जूलॉजी एवं बॉटनी
नीट एग्जाम से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदु
यह एग्जाम ऑफलाइन मोड (OMR Sheet)में कराया जाता है।
इस एग्जाम में कुल 180 प्रश्न पूछे जाते हैं। ((अब जो नीट का पेपर मिलता है
उसमें आपको 200 प्रश्न देखने को मिलेंगे लेकिन उसमें से आपको केवल 180 प्रश्नों को हल करना है।)
एग्जाम में ऑब्जेक्टिव टाइप (MCQs) प्रश्न आते हैं।
पेपर हल करने के लिए 3 घंटे 20 मिनट यानि कि 200 मिनट का समय मिलता है।
इसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक मिलते हैं
और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काट लिया जाता है।
यह एग्जाम निम्नलिखित भाषाओं में कराया जाता है – English, Hindi, Assamese,
Bengali, Gujarati, Malayalam, Kannada, Marathi, Odia, Tamil, Telugu, Urdu and Punjabi
इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिया गया वीडियो देख लीजिए
Conclusion
साथियों हमने इस आर्टिकल में Doctor banne ke liye kya karna padega
से संबंधित पूरी जानकारी आप तक शेयर की है।
तो साथियों हम उम्मीद करते हैं Doctor banne ke liye kya karna padega
आपके लिए जानकारी उपयोगी साबित हुई तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें
अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित महत्वपूर्ण वीडियो
देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं.