HDFC Credit Card kaise banwaye 2024

साथियों अगर आप HDFC Credit Card kaise banwaye ये जानना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़िए जिससे आपको पूरी व सही जानकारी मिल सके।

साथियों क्रेडिट कार्ड बैंकों के द्वारा दिया जाने वाला एटीएम कार्ड के जैसा ही कार्ड होता है

लेकिन एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड से आप तभी पैसा निकाल सकते हैं जब आपके खाते में पैसा बचा हो। जबकि क्रेडिट कार्ड में आपके बैंक खाते में पैसा ना होने पर भी आप पैसे को निकाल पाते हैं।

क्रेडिट कार्ड के लिए बैंकों की तरफ से एक लिमिट तय की जाती है

आप उस लिमिट तक कभी भी जरूरत पड़ने पर इतना पैसा उस क्रेडिट कार्ड के जरिए खर्च कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि तय समयावधि के अंतर्गत क्रेडिट कार्ड का बिल भी भरना पड़ता है।

यह भी पढ़ें क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड में क्या अंतर होता है?

तो आइए साथियों अब हम बात करते हैं कि आप किस तरीके से एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड अप्लाई कर सकते हैं

HDFC Credit Card kaise banwaye

अगर आपका एचडीएफसी बैंक में बैंक अकाउंट है तो आप तुरंत ही क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

HDFC Bank क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए योग्यता – जो भी व्यक्ति एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहता है उस व्यक्ति का एचडीएफसी बैंक में बचत खाता (Savings Bank Account) या सैलरी खाता (Salary Bank Account) होना जरूरी है।

अगर आपका एचडीएफसी बैंक में बैंक अकाउंट है तो आप तुरंत ही क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

अगर आपका एचडीएफसी बैंक में बैंक अकाउंट यानी कि खाता नहीं है तो आप सबसे पहले एचडीएफसी बैंक में खाता खुलवाइए फिर आप क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर पाएंगे।

एचडीएफसी बैंक में आप खाता ऑनलाइन खोल सकते हैं या फिर आप एचडीएफसी बैंक की ब्रांच में जाकर के खाता खुलवा सकते हैं।

अगर आपका एचडीएफसी बैंक में पहले से खाता है तो आप नीचे दिया गया प्रोसेस फॉलो कीजिए क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए

इस तरीके से आप आसानी से अपना क्रेडिट कार्ड अप्लाई कर सकते हैं-

Step No.1

सबसे पहले आप गूगल या ब्राउज़र में HDFC Bank टाइप करके सर्च कीजिए।

जैसे ही आप इतना सच करेंगे तब आपको एचडीएफसी की ऑफिशियल वेबसाइट दिखने लग जाएगी।

नीचे दिए गए पिक्चर में जो वेबसाइट दिख रही है उस पर आपको क्लिक करना है।

HDFC Credit Card kaise banwaye

Step No.2

एचडीएफसी की वेबसाइट पर जब आप क्लिक करते हैं तब आप इस पेज पर आ जाते हैं

जैसा कि आपको नीचे पिक्चर में दिख रहा है यहां पर आपको पे (Pay) करके एक ऑप्शन दिखेगा

जब आप उस पर क्लिक करेंगे तब आपको कार्ड्स का ऑप्शन दिखेगा कार्ड में क्रेडिट कार्ड का ऑप्शन दिखेगा

तब आपको क्रेडिट कार्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है

HDFC Credit Card kaise banwaye
HDFC Credit Card kaise banwaye

Step No.3

नीचे दिखाए पिक्चर में आप देख पाए होंगे एक ऑप्शन है कुछ इस तरीके से Check out your Best Credit Card Offer [Check Offer] इस वाले लिंक पर क्लिक करना है जैसे आप क्लिक करते हैं आपको कुछ इस तरीके का पेज देखने को मिल जाएगा जैसा कि आपको स्टेप नंबर 4 में दिख रहा है

HDFC Credit Card kaise Apply kare
HDFC Credit Card kaise Apply kare

Step No.4

यहां पर आपका अपना बैंक खाते के साथ लिंक मोबाइल नंबर एंटर करना है

और आप की डेट ऑफ बर्थ यानी की जन्म तिथि वह इंटर करनी है और उसके बाद आपको कुछ इस तरीके का पेज देखने को मिल जाएगा जैसा की स्टेप नंबर 5 में दिख रहा है

HDFC Credit Card kaise Apply kare
HDFC Credit Card kaise Apply kare

HDFC Credit Card kaise banwaye इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़िए जिससे आपको पूरी व सही जानकारी मिल सके।

Step No.5

मोबाइल नंबर और डेट ऑफ बर्थ एंटर करने के बाद Get OTP वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है

HDFC Credit Card kaise banwaye
HDFC Credit Card kaise banwaye

Step No.6

जैसे आप क्लिक करेंगे वैसे ही आपके बैंक खाते के साथ लिंक मोबाइल नंबर पर एक SMS आएगा

उसमें OTP होगा वो ओटीपी इसी पेज पर एंटर कर देना है ओटीपी एंटर कर देने के बाद View Your Card वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है

जैसे आप क्लिक करेंगे वैसे ही आपको कुछ इस तरीके का पेज देखने को मिल जाएगा जैसा कि स्टेप नंबर 7 में दिख रहा है

HDFC Credit Card kaise banwaye

Step No.7

यहां पर आपको Enter Now का ऑप्शन दिख रहा है इस पर क्लिक करना है

HDFC Credit Card kaise banwaye
HDFC Credit Card kaise banwaye

Step No.8

जैसे ही आप उस ऑप्शन पर क्लिक करते हैं वैसे ही

आपको कुछ इस तरीके का पेज देखने को मिल जाएगा जैसा कि स्टेप नंबर 8 में दिख रहा है।

यहां पर आपको वह सभी क्रेडिट कार्ड देखने को मिल जाएंगे

जिनके लिए आप अपने बैंक खाते के हिसाब से Eligible हैं।

यहां पर जो आपको कार्ड देखेंगे उस पर क्लिक करके आप उस कार्ड के बारे में पढ़ सकते हैं और उस कार्ड को सेलेक्ट भी कर सकते हैं।

आपको जो भी कार्ड चाहिए आप उस पर सेलेक्ट कर दीजिए और आगे का प्रोसेस स्टेप नंबर 9 में देखें

HDFC Credit Card kaise banwaye
HDFC Credit Card kaise banwaye

Step No.9

अब आपको उस ऑप्शन पर टिक करना है जहां पर यह लिखा है I confirm that I’ve read understood….

इस ऑप्शन पर टिक करने के बाद Get This Card इस पर क्लिक करना है

जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपको कुछ

इस तरीके का पेज देखने को मिल जाएगा जैसा कि स्टेप नंबर 10 में दिख रहा है

HDFC Credit Card kaise banwaye
HDFC Credit Card kaise banwaye

Step No.10

जैसा कि नीचे दिए गए पिक्चर में आप देख पा रहे होंगे साइड में रजिस्टर्ड ऐड्रेस का ऑप्शन है

तो वहां पर आपका बैंक खाते के साथ रजिस्टर एड्रेस (पता) देखने को मिल जाएगा

नीचे आपको एड्रेस टाइप सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा

आप अपने हिसाब से उसको सेलेक्ट कर लीजिएगा उसके बाद आपको

कुछ इस तरीके का पेज देखने को मिल जाएगा जैसा कि स्टेप नंबर 11 में दिख रहा है

HDFC Credit Card kaise banwaye
HDFC Credit Card kaise banwaye

Step No.11

स्टेप नंबर 11 में नीचे दिए गए पेज में आप देख पा रहे होंगे एड्रेस और एंप्लॉयमेंट से संबंधित ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद

नीचे I have read, understood and agree to the consent terms and general terms and conditions का का ऑप्शन दिख रहा है तो

आपको सबसे पहले Terms and Conditions पर क्लिक करके इसके बारे में पढ़ लेना है

और तब अगर आप सहमत हैं तो टिक करके Submit & Verify वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपको कुछ इस तरीके का पेज देखने को मिल जाएगा जैसा कि स्टेप नंबर 12 में दिख रहा है

HDFC Credit Card kaise banwaye
HDFC Credit Card kaise banwaye

Step No.12

यहां पर आपको अपने डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के द्वारा Verify करने के लिए बोला जा रहा है तो

आप डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग की डीटेल्स फिल करके आगे का प्रोसेस कर सकते हैं।

स्टेप नंबर 13 वाले पिक्चर में आप देख पा रहे होंगे हमने Net Banking वाले ऑप्शन पर क्लिक किया है

HDFC Credit Card kaise banwaye

Step No.13

यहां पर आपको नेट बैंकिंग में लॉगिन करने के लिए अपना कस्टमर आईडी एंटर करना है

और नीचे जो Click here to accept terms and conditions का ऑप्शन है

उस पर टिक करके नीचे Continue पर क्लिक करना है

जैसे ही आप क्लिक करेंगे वैसे ही आपको कुछ इस तरीके का पेज देखने को मिल जाएगा जैसा कि आप स्टेप नंबर 14 में देख पा रहे हो

HDFC Credit Card kaise banwaye

Step No.14

इस पेज में आप देख पा रहे होंगे एचडीएफसी बैंक नेट बैंकिंग में लॉगइन करने के लिए कस्टमर आईडी

और पासवर्ड भरने के लिए कहा जा रहा है तो आपको अपने कस्टमर आईडी और पासवर्ड भरना है

और लॉगइन के ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसे ही आप Login पर क्लिक करते हैं वैसे ही आपको कुछ इस तरीके से पेज देखने को मिल जाएगा जैसा कि स्टेप नंबर 15 में दिख रहा है

HDFC Credit Card kaise banwaye
HDFC Credit Card kaise banwaye

Step No.15

अभी यहां पर आप देख पा रहे होंगे ऊपर Congratulations! लिखा होगा और उसके नीचे आपका नाम लिखा होगा

और नीचे आप देख पा रहे होंगे यह लिखकर आ रहा होगा Your Credit Card Application is Successful !!!

नीचे आपके इस आवेदन का यानि कि इस एप्लीकेशन का Reference Number दिख रहा होगा

आप उस Reference Number को लिख लीजिए भविष्य में उसकी जरूरत पड़ सकती है।

नीचे यह लिखा होगा You will receive your Credit Card on your confirmed address with in 7-10 working days

मतलब कि आपका जो क्रेडिट कार्ड है वह 7 से 10 कार्य दिवस के भीतर आपको आपके रजिस्टर्ड ऐड्रेस पर मिल जाएगा।

HDFC Credit Card kaise banwaye
HDFC Credit Card kaise banwaye

तो इस तरीके से अगर आप सभी स्टेप सही तरीके से फॉलो करते हैं

तो आपका भी क्रेडिट कार्ड आसानी से अप्लाई हो गया होगा।

Conclusion HDFC Credit Card kaise banwaye

तो साथियों उम्मीद करते हैं कि आज का यह आर्टिकल HDFC Credit Card kaise banwaye

आप लोगों को पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.

ताकि उन्हे भी HDFC Credit Card kaise banwaye जानकारी मिल सके.

और अगर आपके मन में आर्टिकल से संबंधित कोई भी सवाल या सुझाव हो तो कमेंट करके पूछ सकते हैं.

अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित महत्वपूर्ण

वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने