साथियों क्या आप का सवाल है IAS ke liye ba me kaun sa subject le क्योंकि जो स्टूडेंट प्रशासनिक सेवा यानी कि सिविल सर्विसेज के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं
अर्थात जो आईएएस अधिकारी बनना चाहते हैं उनको IAS ke liye ba me kaun sa subject le के बारे में जरूर जानना चाहिए
UPSC की परीक्षा क्या होती है? – UPSC ki Pariksha kya hoti hai
IPS, IAS, IFS जैसे पदों के लिए यूपीएससी परीक्षा से गुजरना होता है।
जो कि हमारे देश में UPSC परीक्षा अत्यंत ही कठिन मानी जाती है ।
और जो भी कैंडिडेट इस परीक्षा को पास कर लेते हैं उन्हें देश की सेवा करने के साथ-साथ समाज में
मान सम्मान भी प्राप्त होता है।
इस परीक्षा को हर साल यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (Union Public Service Commission) के द्वारा आयोजित किया जाता है।
IAS की परीक्षा कुल तीन चरणों में होती है –
Prelims ( प्रारंभिक परीक्षा )
Mains ( मुख्य परीक्षा )
Interview ( साक्षात्कार )
यदि कोई भी उम्मीदवार तीनों चरणों को सफलता पूर्वक पास कर लेता है,
तो वह इस परीक्षा में उत्तीर्ण समझा जाता है। जिसके बाद वह IAS या IPS बन सकता है।
Post का विभाजन अभ्यर्थी के Rank के हिसाब से किया जाता है।
जिसकी जितनी अच्छी रैंक होती है। उसे उतना अच्छा पद दिया जाता है।
माना जाता है कि IAS सबसे अच्छा पद होता है।
इसलिए यह पद केवल टॉप रैंक में आने वाले उम्मीदवार को ही मिलता है।
तो साथियों आशा करते हैं की आप यह जान गए होंगे कि UPSC क्या है
यानी की IAS बनने के लिए कौन सी परीक्षा देनी होती है
चलिए अब जानते है कि IAS ke liye ba me kaun sa subject le के बारे में
IAS ke liye ba me kaun sa subject le
IAS ke liye BA me kaun sa Subject le तो वैसे तो आप किसी भी स्ट्रीम
जैसे आर्ट्स, कॉमर्स या साइंस स्ट्रीम लेकर ग्रेजुएशन करके आप आईएएस की पढ़ाई कर सकते हैं।
लेकिन यदि आप आर्ट स्ट्रीम से ग्रेजुएशन की पढ़ाई करते हैं तो य
ह आपके लिए बहुत ही ज्यादा हेल्पफुल रहेगा।
क्योंकि इसमें आप पहले से ही UPSC एग्जाम में आने वाले विषयों को पढ़ेंगे.
वैसे भी आप ने कई बार लोगों से इसके बारे में चर्चा सुनी होगी कि
UPSC परीक्षा की तैयारी के लिए Art विषय सबसे ज्यादा अच्छा रहता है
और हमारा भी मानना यही है कि यदि आपका सपना UPSC पास करना है तो
आपके लिए BA mein Art subject सबसे अच्छा रहेगा।
ऐसा इसलिए क्योंकि जब आप UPSC पास कर लेते हैं तो आपका काम प्रशासन संभालना होता है।
जो कि Art विषय में आपको भूगोल, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान जैसे विषय पढ़ने को मिलते हैं।
जो कि यदि आप UPSC की तैयारी करते हैं।
तो ना सिर्फ आपके प्रश्नों को हल करने में काफी मददगार सिद्ध होते हैं।
बल्कि साथ ही आपको Mains में उत्तर लिखने और Interview के समय अपनी बात तर्क सहित रखने में काफी मदद करते हैं ।
साथ ही यदि आप 11th और 12th में Art विषय लेकर चलते हैं तो
इससे आपको UPSC में आवेदन करने में किसी तरह ही समस्या देखने को नहीं मिलेगी।
हालांकि यदि आपका इंटरेस्ट किसी अन्य सब्जेक्ट में है तो आप उस विषय को ले सकते है.
लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि उस दौरान UPSC Exam की तैयारी भी करते रहें
जिससे कि आप इस एग्जाम को पास कर सकें।
चलिए साथियों सरल शब्दों में बात करें आईएएस बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए.
IAS Banne ke Liye Kaun sa Subject Lena padta hai
आईएएस की परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के मन में यह सवाल रहता है
कि ग्रेजुएशन में उनके पास एक ऐसा सब्जेक्ट होना चाहिए जिससे उनकी IAS की परीक्षा की तैयारी में मदद मिले।
अगर आप IAS बनने की सोच रहे हैं , तो आपको B.A यानी की ग्रेजुएशन में _
इतिहास,
राजनीतिक विज्ञान
भूगोल
अर्थशास्त्र
दर्शनशास्त्र तथा
सार्वजनिक प्रशासन
जैसे विषयों से ग्रेजुएशन करना चाहिए क्योंकि इन विषयों की पढ़ाई से आपकी आईएएस की तैयारी में काफी मदद मिलेगी।
आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए
1. यूपीएससी में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं?
2. यूपीएससी का सिलेबस क्या होता है?
3. सब इंस्पेक्टर कैसे बनें पूरी जानकारी
4. सॉफ्टवेयर इंजीनियर kaise bane
IAS क्या होता है?
साथियों यदि बात करें की IAS क्या होता है? तो आपने यह नाम उच्च पदों के अधिकारियों के लिए सुना ही होगा जैसे _ कलेक्टर या जिला अधिकारी.
IAS का पूरा नाम इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस ( Indian Administrative Services ) होता है।
जिसे हिंदी में “भारतीय प्रशासनिक सेवा” कहा जाता है
यह civil services यानी प्रशासनिक सेवा में ऊंचे पदों के लिए होता है।
एक आईएएस अधिकारी, या कलेक्टर का काम होता है जिले में सही व्यवस्था बनाए रखने का.
जिले का जिला अधिकारी ही प्रमुख होता है, जिले के development और साथ ही
समस्याओं का समाधान करना भी इनका कार्य होता है।
अगर सरल शब्दों में बात करें कि IAS officer बनने के लिए
आपको किस विषय को लेकर पढ़ाई करनी है, तो आप कोई भी विषय लेकर पढ़ाई कर सकते हैं।
उदाहरण के लिए बात करें तो डॉक्टर के लिए आपका बायोलॉजी होना जरूरी है
और इंजीनियर के लिए आपका maths और science जरूरी है, इन विषयों को पढ़े बिना आप डॉक्टर और इंजीनियर नहीं बन सकते।
और यदि बात करें IAS ऑफिसर बनने की, तो चाहे आप साइंस के विषय लेकर पढ़े,
या फिर कॉमर्स लेकर या फिर आर्ट्स स्ट्रीम का कोई विषय लेकर, ग्रेजुशन की पढ़ाई कर सकते हैं
और साथ ही साथ यह भी ध्यान रखें कि आईएएस बनने के लिए बैचलर डिग्री अनिवार्य है
Conclusion – IAS ke liye ba me kaun sa subject le
तो साथियों आज के इस आर्टिकल में आपने जाना कि IAS ke liye ba me kaun sa subject le
आपको यह जानकारी पसन्द आई हो तो अपने उन दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें
जो कि IAS ke liye ba me kaun sa subject le के बारे में जानना चाहते हो
और साथियों यदि आपका कोई सवाल या फिर हमारे लिए सुझाव हो तो
कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताइए।
अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित
महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं.
धन्यवाद !