SSC GD Kya hota hai - योग्यता,एज,सैलरी पूरी जानकारी

साथियों क्या आप जानना चाहते हैं SSC GD Kya hota hai के बारे में तो आज हम इस आर्टिकल में

आपके साथ SSC GD Kya hota hai से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी

शेयर करने जा रहे हैं जिसकी जानकारी आप सभी को होना अत्यंत जरूरी है।

एसएससी जीडी फुल फॉर्म

SSC GD का फुल फॉर्म – Staff Selection Commission General Duty होता है।

जिसको हिंदी में “कर्मचारी चयन आयोग” – सामान्य कर्तव्य सिपाही कहा जाता है।

वैसे सामान्य रूप से इसे SSC GD के नाम से जाना जाता है।

SSC GD Kya hota hai

SSC GD पूरे भारत में होने वाली सरकारी परीक्षा है।

एसएससी जीडी कांस्टेबल, SSC द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक है।

जिसमें 4 चरण शामिल होते हैं और जो भी कैंडीडेट्स इन सभी चरणों में पास हो जाते हैं उन्हें कांस्टेबल पद पर सेलेक्ट किया जाता है।

जिसके द्वारा SSC विभिन्न विभागों जैसे – CRPF, BSF, CISF, ITBP, SSB, SSF, NIA

आदि पदों के लिए जीडी कांस्टेबल भर्ती आयोजित करता है।

जिसके लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10वीं तय की गयी है।

यानी कि जो भी विद्यार्थी हाई स्कूल की परीक्षा पास कर चुके है,

वह सभी स्टूडेंट्स इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं

साथियों आज के समय में सरकारी नौकरी तो हर कोई पाना चाहता है।

जिस वजह से उम्मीदवार SSC GD परीक्षा के लिए बड़ी संख्या में आवेदन करते है।

वहीं कुछ उम्मीदवार देश की सेवा करने के लिए जॉब पाना चाहते हैं।

तो दोस्तों अगर आप भी कांस्टेबल परीक्षा में शामिल होना चाहते है।

आप SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते है।

साथियों आशा करते हैं आप SSC GD Kya hota hai के बारे में अच्छे से समझ गए होंगे

अब आइए बात करते हैं इसके लिए क्या एजुकेशन क्वालिफिकेशन होनी चाहिए?

इसके लिए राष्ट्रीयता क्या होनी चाहिए ? एज लिमिट का क्राइटेरिया क्या है ? इन सभी चीजों के बारे में हम आपको बताते हैं

आप ये भी आर्टिकल पढ़ सकते हैं- 12वीं के बाद कौन-कौन सी जॉब कर सकते हैं

एसएससी जीडी क्या होता है?

एसएससी जीडी SSC द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक है।

SSC GD ke liye kya Qualification chahiye

दोस्तों बात करते हैं एजुकेशन क्वालीफिकेशन की अगर आप एसएससी जीडी

कांस्टेबल के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आप को मिनिमम 10th पास होना जरूरी है।

ध्यान देने योग्य बातें

वे कैंडिडेट जो इस बार 10th का एग्जाम देने वाले हैं वे

इसके लिए अप्लाई नहीं कर सकते बल्कि जिस स्टूडेंट ने 10वीं पास कर लिया है वहीं आवेदन कर सकते हैं।

Nationality

यदि आप एसएससी जीडी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आवेदक का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है। यानी कि इंडियन सिटीजन होना कंपलसरी है।

एसएससी जीडी का एज लिमिट क्या है

एज लिमिट की बात करें तो यदि आप इसके लिए अप्लाई करते हैं तो

इस पद के लिए उम्र सीमा 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए यानी

की न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 23 वर्ष होनी चाहिए।

और आरक्षित श्रेणियों के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दिया जाता है।

OBC को 3 साल SC/ ST को 5 साल की छूट , भूतपूर्व सैनिक (सामान्य )

को 3 साल OBC वर्ग के भूतपूर्व सैनिक को 6 साल SC/ST श्रेणी के

भूतपूर्व सैनिक को 8 साल की छूट मिलती है।

SSC GD ke liye Height kitni honi chahiye

साथियों एसएससी जीडी एग्जाम में पास होने के लिए Physical Standard Test

और physical efficiency Test क्वालीफाई करना बहुत ही जरूरी है।

इसका संचालन CAPF (Central Armed Police force ) द्वारा किया जाता है।

जो कैंडिडेट इस एग्जाम के लिए अप्लाई करना चाहते हैं

उन उम्मीदवारों के लिए कर्मचारी चयन आयोग ने फिजिकल मानक निर्धारित किए हैं उनके लिए फिजिकल एलिजिबिलिटी इस प्रकार हैं –

SSC GD Height for male –

Height –

सामान्य /अन्य पिछड़े वर्गों और अनुसूचित जातियों के पुरुषों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 170 सेंटीमीटर होना चाहिए।

अनुसूचित जनजाति के पुरुषों की न्यूनतम ऊंचाई 162. 5 सेंटीमीटर होनी चाहिए।

Chest

सामान्य /अन्य पिछड़े वर्गों और अनुसूचित जातियों के अभ्यर्थियों के लिए

सीने का माप बिना फुलाए 80 सेंटीमीटर और फुलाने पर 85 सेंटीमीटर होना चाहिए।

अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए सीने का माप मिनिमम 76 सेंटीमीटर और फूलाने के बाद 81 सेंटीमीटर हो.

2. SSC GD Height for female

जनरल और OBC तथा SC महिला उम्मीदवारों की लंबाई न्यूनतम 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए।

ST महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम ऊंचाई 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए।

3. Physical Efficiency (Male Constable) –

शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए कैडेट्स को दौड़ में भाग लेना पड़ता है-

पुरुष अभ्यर्थियों को 5 किलोमीटर की दौड़ 24 मिनट में पूरी करनी होती है।

4. Physical Efficiency (Female Constable) –

महिला उम्मीदवारों को 1.6 किलोमीटर की दौड़ अधिकतम 8.5 मिनट में पूरी करनी पड़ेगी।

SSC GD Constable Medical Eligibility क्या होता है?

चयनित उम्मीदवारों को उनके शारीरिक और चिकित्सीय फिटनेस की जांच

करने के लिए CAPF द्वारा गठित मेडिकल बोर्ड द्वारा जांच की जाती है

साथियों बात करें मेडिकल टेस्ट की तो आपकी आंख 6/6 और ठीक से रंगों को पहचानना आना चाहिए।

और कलर ब्लाइंडनेस ना हो।

साथ ही साथ प्लास्टिक सर्जरी की अनुमति नहीं है अगर कोई भी उम्मीदवार चश्मा लगाता है

तो उसको रिजेक्ट कर दिया जाएगा। और सुनने में किसी भी प्रकार की कोई प्रॉब्लम ना हो।

अगर उम्मीदवार को knock, Knee , flat, foot, varicose vein or squint in eyes

जैसी कोई समस्या हो तो मेडिकल में रिजेक्ट कर दिया जाएगा।

आइए साथियों बात करते हैं वह कौन-कौन से फोर्सेस हैं जिनमें कांस्टेबल और राइफलमैन के पोस्ट पर भर्ती होती है।

आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए

बीएससी नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
जीएनएम नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
एएनएम नर्सिंग कोर्स क्या होता है?

Forces For Recruitment of Constable (General Duty)

SSC GD me kon kon si post hoti hai

SSC GD परीक्षा के सभी चरणों में उत्तीर्ण होने वाले सभी उम्मीदवारों को

उनके द्वारा भरे गए विकल्पों के आधार पर निम्नलिखित Constable पदों पर सिलेक्ट किया जाता है।

अगर आप इसकी विस्तृत जानकारी चाहते है तो नीचे दी गयी सूची को देख सकते है।

1. Border Security Force (BSF)

2. Central Industrial Security Force (CISF)

3. Central Reserve Police Force (CRPF)

4. Indo Tibetan Border Police (ITBP)

5 . Sashastra Seema Bal (SSB)

6. National Investigation Agency (NIA)

7. Secretariat Security Force (SSF)

8. Narcotics Control Bureau (NCB)

9. Assam Rifles AR

इन सभी में आपकों कांस्टेबल की नौकरी मिल सकती है।

तो इन सभी में भर्ती के लिए एक्जाम कंडक्ट कराती है SSC GD

अब हम आपको बताते हैं इसका सिलेक्शन प्रोसेस क्या होता है ? यानी कि चयन प्रक्रिया क्या होती है.

SSC GD Constable सिलेक्शन प्रोसेस क्या होता है?

भर्ती SSC GD Kya hota hai की चयन प्रक्रिया चार चरणों में होती है जो की निम्नलिखित हैं –

1.Computer – Based Examination (CBE)

सबसे पहले उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE) में

उपस्थित होने के लिए बुलाया जाएगा यह एग्जाम objective type का होता है।

जिसमें कुल 80 प्रश्न पूछे जाते हैं। कुल अंक 160 होते हैं

एसएससी जीडी परीक्षा में General Intelligence & Reasoning, General Knowledge & General Awareness ,Elementary Mathematics ,English/ Hindi इन सभी विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं

2. Physical efficiency Test (PET) –

एसएससी जीडी कांस्टेबल शारीरिक दक्षता परीक्षा उन लोगों के लिए आयोजित की जाती है

जोकि CBE को सफलतापूर्वक पास कर लेते हैं।

3. Physical standard Test (PST) –

शारीरिक दक्षता परीक्षा PET और शारीरिक मानक परीक्षण PST, CRPF द्वारा

अंतिम रूप से संचालित विभिन्न केंद्रों में आयोजित किया जाता है

अगर आप फिजिकल टेस्ट में फेल हो गए और आपने अगर कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम क्लियर कर लिए हैं

तो भी आप इसके अगला एग्जाम नहीं दे सकते।

Medical exam [(Detailed Medical Exam (DME), Review Medical Exam)]

चिकित्सीय रूप से फिट उम्मीदवारों को ही Paramilitary Force में स्वीकार किया जाएगा।

उम्मीदवारों से आवश्यक पात्रता प्रमाण पत्र /दस्तावेजों का संग्रह और

उनका सत्यापन CAPF द्वारा Detailed Medical Examination (DME) के समय किया जाता है।

अगर हम बात करें Exam mode की तो यह जो एग्जाम है online कंडक्ट कराया जाता है।

साथियों यदि बात करें Exam आप किस भाषा में दे सकते हैं।

तो आप यह Exam Hindi और English दोनों लैंग्वेज में से किसी एक लैंग्वेज में दे सकते हैं।

SSC GD की सैलरी कितनी होती है?

एसएससी जीडी कॉन्सटेबल का वेतन उनके पद के अनुसार भिन्न होता है।

एक जीडी कांस्टेबल का वेतन शुरुआती तौर पर 23,527 प्रति माह होता है।

अगर बात की जाए इसके मूल वेतन (Basic Pay) की तो यह 21,700 से रु. 69,100 के बीच होता है।
जनरल ड्यूटी कांस्टेबल के पद पर कार्य करने वाले कर्मचारी का वार्षिक पैकेज 3,00,000 रुपये से 6,00,000 रुपये है।

और वेतन के साथ ही GD कर्मचारियों को परिवहन भत्ता, मकान किराया भत्ता, महंगाई भत्ता आदि भी दिया जाता है।

1.SSC GD Allowances and Benefits

उपर्युक्त वेतन के अलावा, SSC GD वेतन में कई अन्य लाभ और भत्ते शामिल हैं, जो निम्नलिखित हैं:

परिवहन भत्ता
चिकित्सा सुविधाएं
पेंशन स्कीम
वार्षिक पेड लीव
सुरक्षा भत्ता (Security allowances)
फील्ड अलाउंस (Field allowances)

Frequently Asked Questions

Q.1 एसएससी जीडी में कौन कौन सी नौकरी होती है?

BSF कांस्टेबल जीडी
CRPF कांस्टेबल जीडी
SSB कांस्टेबल जीडी
ITBP कांस्टेबल जीडी
CISF कांस्टेबल जीडी
SSF कांस्टेबल जीडी
NIA कांस्टेबल जीडी
AR कांस्टेबल जीडी
NCB कांस्टेबल जीडी

Q.2 SSC GD की सैलरी कितनी होती है?

SSC GD की सैलरी 23,527 रुपये प्रति माह मूल वेतन के साथ 21,700 से रु. 69,100 तक होती है। इसके अलावा उम्मीदवारों को महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता और परिवहन भत्ता भी प्रदान किया जाएगा।

Conclusion – SSC GD Kya hota hai

तो साथियों हमने इस आर्टिकल में SSC GD Kya hota hai से संबंधित पूरी जानकारी आप तक शेयर की है।
जो आपको सरकारी जॉब पाने के लिए तैयारी करने में मदद मिलेगी

तो साथियों हम उम्मीद करते हैं SSC GD Kya hota hai आपके लिए जानकारी

उपयोगी साबित हुई तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें

और अगर आपका SSC GD Kya hota hai से संबंधित कोई सवाल अथवा सुझाव हो तो

आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताइए हम जल्द ही आपके सवाल का जवाब देने का प्रयास करेंगे

अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित

महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं.

धन्यवाद !

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने