ANM me kon kon se Subject hote hai

साथियों अगर आपका सवाल यह है कि ANM me kon kon se Subject hote hai

तो आज के इस आर्टिकल में हम इसी टॉपिक पर बात करने वाले हैं की

एएनएम में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं? के बारे में लेकिन उससे पहले आइए थोड़ी सी जानकारी ANM कोर्स के बारे में भी जान लेते हैं-

एएनएम फुल फॉर्म (ANM Full form kya hai)

ANM full form “Auxiliary Nurse Midwifery” होता है

जिसका अर्थ – सहायक नर्स दाई सेवा होता है। जिसके अंतर्गत लड़कियों को अपना करियर बनाने का मौका मिल जाता है

एएनएम कोर्स चिकित्सा से संबंधित एक Diploma Course है,

जो की सिर्फ महिला उम्मीदवारों के लिए यानी की यह कोर्स केवल महिला कैंडिडेट ही कर सकती हैं।

इस कोर्स की अवधि 2 वर्ष की होती है। इस कोर्स को 12वीं कक्षा के पश्चात किया जा सकता है।

जब आप इस कोर्स को पूरा कर लेते हैं तब आपको नर्सिंग में डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्राप्त होता है।

तो चलिए दोस्तों अब बात करते हैं ANM me kon kon se Subject hote hai

यानी की इस कोर्स में क्या पढ़ाया जाता है।

ANM me kon kon se Subject hote hai एएनएम में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं?

Community Health Nursing (सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग )

Health Promotion (स्वास्थ्य प्रचार)

Primary Health Care Nursing (प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल नर्सिंग) Prevention of diseases and Restoration of health

Child Health Nursing (बाल स्वास्थ्य नर्सिंग)

एएनएम 2 साल का डिप्लोमा कोर्स होता है। जिसमें आपको दोनों वर्षों में अलग-अलग सब्जेक्ट पढ़ाए जाते हैं-

First Year Subject

Community Health Nursing (सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग )

Health Promotion (स्वास्थ्य प्रचार)

Primary Health Care Nursing (प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल नर्सिंग) Prevention of diseases and Restoration of health

Child Health Nursing (बाल स्वास्थ्य नर्सिंग)

Second Year Subject

Midwifery (दाई का काम)
Health Center Management (स्वास्थ्य केंद्र प्रबंधन)

तो दोस्तों यह होते एएनएम कोर्स के 1st or 2nd ईयर के सब्जेक्ट जो कि

आपने ऊपर के आर्टिकल में जाना ANM me kon kon se Subject hote hai

अब आइए यह भी जान लेते हैं कि इसके अन्तर्गत क्या – क्या पढ़ाया जाता है?

ANM me kon kon se Subject hote hai

तो दोस्तों यह पाठ्यक्रम पूरी तरह से चिकित्सा के विषय पर आधारित होता है।

ANM Syllabus 2023

First Year Subjects : –

Community Health Nursing – फर्स्ट ईयर में जो सिलेबस हैं

इसमें कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग से संबंधित टॉपिक रहेंगे वह आपको डिटेल्स से पढ़ाए जाएंगे।

Health Promotion – तो इस में आपकों Nutrition, Human Body and Hygiene,

Environmental Sanitation, Mental Health आदि के बारे में पढ़ाया जाएगा।

Primary Health Care Nursing – प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल नर्सिंग के अंतर्गत

आपको मुख्य टॉपिक पढ़ने होंगे जैसे – Infection and Immunization, Community Health Problems, Communicable Diseases, Primary Medical Care, first Aid.

Child Health Nursing – इस में भी आपको चाइल्ड हेल्थ नर्सिंग से संबंधित टॉपिक के बारे में पढ़ा जाएगा.

Second Year Subjects : –

साथियों यदि बात करें सेकेंड ईयर में सिलेबस कैसा होगा तो इस में Midwifery से संबंधित टॉपिक आपको पढ़ाए जाएंगे

Health Center Management यानी की स्वास्थ्य केंद्र प्रबंधन के बारे भी जानकारी दी जाएगी

6 Months of Internship mandatory at the end of the second year

Midwifery, Community Health and health Centre Management and Child health

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं की अपना भारत देश एक कृषि प्रधान देश है

अधिकतर लोग गांवों में ही निवास करते हैं।

ANM की पोस्टिंग अधितर गांवो में ही होती है। तो इसमें यदि आपको गांव में जॉब मिलती है तो वहां पर एक छोटा सा Health Center होता है जो आपको उपलब्ध कराया जाएगा।

उसको किस प्रकार से मैनेज करना है. उसके बारे में

आपको विस्तार से Health Center Management में पढ़ाया जाएगा।

और उसके बाद जब यह सभी सिलेबस कंप्लीट हो जायेंगे

उसके बाद 6 महीने की इंटर्नशिप कराई जाएगी जिसके अन्तर्गत आपको हॉस्पिटल में बहुत कुछ सीखने को मिलता है।

तो चलिए साथियों यह भी जान लेते हैं कि एएनएम नर्स को जॉब के

दौरान कौन से कार्य करने होते हैं ? और कितना वेतन मिलता है ?

ANM ke Karya kya hote hain – एएनएम के कार्य क्या होते हैं?

एएनएम का मुख्य कार्य होता है – डॉक्टर द्वारा इलाज के दौरान

उनके कार्य में मदद करना, इसके साथ ही ANM मरीजों की देखभाल भी करती है,

साथ ही साथ मरीजों के रिकॉर्ड्स मेंटेन रखने का कार्य भी एएनएम के द्वारा ही किया जाता है।

आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए

बीएससी नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
जीएनएम नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
एएनएम नर्सिंग कोर्स

ANM की सैलरी कितनी होती है? (या मासिक वेतन कितना होता है)

तो साथियों हम आपको बता दें कि भारत में Private Sector में

एक एएनएम की Starting सैलरी प्रतिमाह लगभग 7000 से 12000 रुपये तक होती है।

Government Hospital में एक एएनएम की Starting सैलरी प्रतिमाह

लगभग 15000 से 16000 रुपये तक होती है।

Conclusion – ANM me kon kon se Subject hote hai

तो साथियों यह थी ANM me kon kon se Subject hote hai से संबंधित जानकारी

आपको पसन्द आई ह तो अपने उन दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जो कि

ANM me kon kon se Subject hote hai के बारे जानना चाहते हों या फिर एएनएम कोर्स करना चाहते हों।

और अगर आप का कोई सवाल अथवा हमारे लिए सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स कमेंट करके जरूर बताइए।

अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित महत्वपूर्ण

वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं.

धन्यवाद !

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने